Bhadrapada Amavasya 2020
Bhadrapad Amavasya 2020: धार्मिक दृष्टि के अनुसार, भाद्रपद अमावस्या का बड़ा महत्व है। इसे भादों अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस साल यह तिथि 18 अगस्त को पड़ रही है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि भाद्रपद अमावस्या कहलाती है। मान्यता के अनुसार, भाद्रपद अमावस्या के दिन दान-पुण्य एवं पितरों की शांति के लिए तर्पण एवं व्रत करने का महत्व है। शास्त्रों में भाद्रपद अमावस्या कालसर्प दोष मुक्ति के लिए भी श्रेष्ठ मानी गयी है। इस दिन पितरों की शांति के लिए कुछ विशेष कार्य करने चाहिए।
पितरों की शांति के लिए पिण्डदान
भाद्रपद अमावस्या का दिन पितृ तर्पण के लिए बहुत उत्तम रहता है। इसलिए इस दिन किसी नदी के तट पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और दान करें। इससे आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी। पूर्वजों को पिंड दान अर्पित करें और गरीबों को दान करें। कहते हैं कि ऐसा करने सा पूर्वजों को शांति और मोक्ष प्राप्त होता है।
👍Like
➡️Share
➡️Subscribe my channel 🙏😊
#JAYA111#jaya111
#Bhadrapad Amavasya
#Best motivational video
#Indian festival
#Best bhakti bhajan
#motivational quotes
#Amavasya tithi
Bhadrapada Amavasya 2020
#Bhadrapada #Amavasya
Youtube Channel