वीरान को गुलज़ार बनाया जिस ने-ग़ज़लें-ख़याल लद्दाखी-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Khayal Ladakhi

वीरान को गुलज़ार बनाया जिस ने-ग़ज़लें-ख़याल लद्दाखी-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Khayal Ladakhi वीरान को गुलज़ार बनाया जिस ने हर बोझ ज़माने का उठाया जिस ने क्या मौत ने बख़्शा है बताएं उस को हर अहद में हर फ़र्ज़ निभाया जिस ने