मुझे क़दम-क़दम पर-चांद का मुँह टेढ़ा है -गजानन माधव मुक्तिबोध-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Gajanan Madhav Muktibodh
मुझे क़दम-क़दम पर-चांद का मुँह टेढ़ा है -गजानन माधव मुक्तिबोध-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Gajanan Madhav Muktibodh मुझे क़दम-क़दम पर चौराहे मिलते हैं बाँहे फैलाए!! एक पैर रखता हूँ कि सौ राहें फूटतीं, व मैं उन सब पर से गुज़रना चाहता हूँ; बहुत अच्छे लगते हैं उनके तज़ुर्बे और अपने सपने… सब …