मुंबई-रात पश्मीने की-गुलज़ार-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Gulzar
मुंबई-रात पश्मीने की-गुलज़ार-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Gulzar रात जब मुंबई की सड़कों पर अपने पंजों को पेट में लेकर काली बिल्ली की तरह सोती है अपनी पलकें नहीं गिराती कभी,– साँस की लंबी लंबी बौछारें उड़ती रहती हैं खुश्क साहिल पर!