मांग की सिंदूर रेखा-यों गाया है हमने तुमको -कुमार विश्वास-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Kumar Vishwas
मांग की सिंदूर रेखा-यों गाया है हमने तुमको -कुमार विश्वास-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Kumar Vishwas मांग की सिंदूर रेखा, तुमसे ये पूछेगी कल, “यूँ मुझे सर पर सजाने का तुम्हें अधिकार क्या है ?” तुम कहोगी “वो समर्पण, बचपना था” तो कहेगी, “गर वो सब कुछ बचपना था, तो कहो फिर …