ख़ूब रोका शिकायतों से मुझे-ज़ौक़ -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Kavita Zauq
ख़ूब रोका शिकायतों से मुझे-ज़ौक़ -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Kavita Zauq ख़ूब रोका शिकायतों से मुझे तू ने मारा इनायतों से मुझे वाजिब-उल-क़त्ल उस ने ठहराया आयतों से रिवायतों से मुझे कहते क्या क्या हैं देख तो अग़्यार यार तेरी हिमायतों से मुझे क्या ग़ज़ब है कि दोस्त तू समझे दुश्मनों की रिआयतों से मुझे …