Quotes in Hindi & English, Inspiring, नाम शायरी स्टेटस saying, Massages, Name Shayari Status 2023,
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है….
सुकून मिलता है अगर कोई किसी के काम आ जायें,
बहक जाते है लोग अगर हाथ में जाम आ जायें,
तू बता क्यों ना ये दिल जलकर खाक हो जायें,
अगर किसी गैर के लबों पर तेरा नाम आ जायें।
===============================================
दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान,
धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम।
=========================
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
=========================
ऊँचें कुल में जन्म लेने से नाम बड़ा नही होता है,
बड़ी प्रसिद्धि नही मिलती है। ऊँचें कर्म करने से
बड़ा नाम होता है और बड़ी प्रसिद्धि मिलती है।
=========================
इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग,
कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां,
कई तकलीफें और दुख है।
काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानी
और इक ही तकलीफ और दुख होता।
=========================
धूमधाम से तो नामकरण होता है,
नाम बनाने का सिलसिला तो खामोशी
से ही मुकम्मल होता है.
=========================
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता….
===============================================
बुरे काम करने वाला बदनाम होगा ही,
अच्छे काम करने वाले का नाम होगा ही।
===============================================
आपके कर्म ही आपके पहचान है,
वरना एक ही नाम के हजारों इंसान है।
===============================================
होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है,
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलके झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है.
===============================================
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी.