#😷 Covid-19 अपडेट
शुक्रवार को राजस्थान में 164 लोगों को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. राज्य के 25 जिलों में कोरोना से मौतें हुई. इनमें सर्वाधिक 48 की मौत जयपुर में हुई.
इन जिलों में दर्ज हुए नए संक्रमित
कोरोना के जयपुर से 4902, जोधपुर से 2602, उदयपुर 1002, श्रीगंगानगर 835, अलवर 805, भीलवाड़ा 778, बीकानेर 621, चूरू 611, चित्तौड़गढ़ 511, कोटा 503, सीकर 491, अजमेर 450, बाड़मेर 411, राजसमंद 405, झालावाड़ 289, डूंगरपुर 234, बारां 221, जैसलमेर 211, पाली 208, सिरोही 203, दौसा 202, सवाईमाधोपुर 202, प्रतापगढ़ 201, हनुमानगढ़ 201, झुंझुनूं 156, करौली 145, भरतपुर 131, बूंदी 128, जालौर 123, बांसवाड़ा 121, नागौर 121, धौलपुर 105, टोंक से 102 नए मरीज मिले.
25 जिलों में मौतें
जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर 18, कोटा 9, बीकानेर 8, अजमेर 7, अलवर 7, पाली 7, सीकर 6, राजसमंद 5, भीलवाड़ा 4, भरतपुर 3, नागौर 3, बांसवाड़ा 2, बाड़मेर 2, चित्तौड़गढ़ 2, श्रीगंगानगर 2, करौली 2, सिरोही 2, टोंक 2, जैसलमेर, झालावाड़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
😷 Covid-19 अपडेट Images Priya Sharma – ShareChat
#Covid19 #अपडट #Images #Priya #Sharma #ShareChat
More on Sharechat