धरती की सतह पर अदम गोंडवी
Dharti Ki Satah Par Adam Gondvi
मानवता का दर्द लिखेंगे, माटी की बू-बास लिखेंगे
मानवता का दर्द लिखेंगे, माटी की बू-बास लिखेंगे ।
हम अपने इस कालखण्ड का एक नया इतिहास लिखेंगे ।
सदियों से जो रहे उपेक्षित श्रीमन्तों के हरम सजाकर,
उन दलितों की करुण कहानी मुद्रा से रैदास लिखेंगे ।
प्रेमचन्द की रचनाओं को एक सिरे से खारिज़ करके,
ये ‘ओशो’ के अनुयायी हैं, कामसूत्र पर भाष लिखेंगे ।
एक अलग ही छवि बनती है परम्परा भंजक होने से,
तुलसी इनके लिए विधर्मी, देरिदा को ख़ास लिखेंगे ।
इनके कुत्सित सम्बन्धों से पाठक का क्या लेना-देना,
लेकिन ये तो अड़े हैं ज़िद पे अपना भोग-विलास लिखेंगे ।
हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये- अदम गोंडवी
गर चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे – अदम गोंडवी
मैं चमारों की गली में ले चलूंगा आपको-अदम गोंडवी
पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल-अदम गोंडवी
Samay Se Muthbhed Adam Gondvi | समय से मुठभेड़ अदम गोंडवी
बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को-अदम गोंडवी
Pingback: कविता हिंदी में – shayri.page
Pingback: Best Hindi Good Morning Shayari, Good Morning Shayari – shayri.page