भुखमरी की ज़द में है या दार के साये में है
अहले हिन्दुस्तान अब तलवार के साये में है
छा गई है जेहन की परतों पर मायूसी की धूप
आदमी गिरती हुई दीवार के साये में है
बेबसी का इक समंदर दूर तक फैला हुआ
और कश्ती कागजी पतवार के साये में है
हम फ़कीरों की न पूछो मुतमईन वो भी नहीं
जो तुम्हारी गेसुए खमदार के साये में है
धरती की सतह पर अदम गोंडवी | Dharti Ki Satah Par Adam Gondvi
Pingback: किसको उम्मीद थी जब रौशनी जवां होगी -अदम गोंडवी – shayri.page