जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे
जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे ।
कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे ।
सुरा औ’ सुन्दरी के शौक़ में डूबे हुए रहबर,
ये दिल्ली को रँगीलेशाह का हम्माम कर देंगे ।
ये वन्देमातरम् का गीत गाते हैं सुबह उठकर,
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे ।
सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे,
ये अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे ।
(हम्माम=स्नानागार)
- परिचय- अटल बिहारी वाजपेयी
- आज सिन्धु में ज्वार उठा है- अटल बिहारी वाजपेयी
- जम्मू की पुकार- अटल बिहारी वाजपेयी
- कोटि चरण बढ़ रहे ध्येय की ओर निरन्तर- अटल बिहारी वाजपेयी
- गगन मे लहरता है भगवा हमारा- अटल बिहारी वाजपेयी
- उनकी याद करें- अटल बिहारी वाजपेयी
- मातृपूजा प्रतिबंधित- अटल बिहारी वाजपेयी
- कण्ठ-कण्ठ में एक राग है- अटल बिहारी वाजपेयी
Pingback: Adam Gondvi Hindi Poetry | अदम गोंडवी रचनाएँ – shayri.page