काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में
काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में
उतरा है रामराज विधायक निवास में
पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत
इतना असर है ख़ादी के उजले लिबास में
आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरह
जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में
पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें
संसद बदल गयी है यहाँ की नख़ास में
जनता के पास एक ही चारा है बगावत
यह बात कह रहा हूँ मैं होशो-हवास में
- ‘अदम’ सुकून में जब कायनात होती है- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
- टी०वी० से अख़बार तक ग़र सेक्स की बौछार हो- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
- ये अमीरों से हमारी फ़ैसलाकुन जंग थी- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
- हीरामन बेज़ार है उफ़्! किस कदर महँगाई से- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
- ये दुखड़ा रो रहे थे आज पंडित जी शिवाले में- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
- जिसके सम्मोहन में पाग़ल, धरती है, आकाश भी है- धरती की सतह पर अदम गोंडवी
Pingback: Samay Se Muthbhed Adam Gondvi | समय से मुठभेड़ अदम गोंडवी – shayri.page
Pingback: आप कहते हैं सरापा गुलमुहर है ज़िन्दगी- अदम गोंडवी – shayri.page