Welcome To (Romantic शायरी) Youtube Channel.
#Romanticshayari
जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है? ..
याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो?
दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो?
दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे.
खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे?
Music Info: AShamaluevMusic – Nostalgy.
Music Link: https://youtu.be/_DA0mdtL-jI
Social Media Links.
Facebook Page: https://www.facebook.com/RomanticIShayari
#Shayari #Intezaar
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,💕💖!!#02 !! Intezaar Shayari Hindi
#य #महबबत #भ #कय #चज #ह #यर02 #Intezaar #Shayari #Hindi
Youtube shayari