Tum Bin Jaon Kaha Lyrics

Tum Bin Jaon Kaha Lyrics

गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी-(Majrooh Sultanpuri)
प्रोडूसर / Producer: Nasir Hussain
निदेशक /Director: Nasir Hussain
Hindi: प्यार का मौसम/
Tum Bin Song details :
गाना / Title: तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आके – tum bin jaauuN kahaaN (Pyar Ka Mausam)
रिलीज़ डेट / Release: 1969
चित्रपट / Film: Pyaar Ka Mausam
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman) , Homi Mullan
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar), मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)

Kishore da part in this song tum bin : 
 
तुम बिन जाऊँ कहाँ,  के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा कभी, तुमको चाहके, तुम बिन …
 
रह भी सकोगे तुम कैसे, हो के मुझसे जुदा
ढह जाएंगी दीवारें, सुन के मेरी सदा
आना ही होगा तुम्हें मेरे लिये
साथी मेरे, सूनी राह के …
 
कितनी अकेली सी पहले, थी यही दुनिया 
तुमने नज़र जो मिला ली, बस गई दुनिया
दिल को मिली जो तुम्हारी लगन
दिये जल गए, मेरी आह से …
 
देखो मेरे ग़म की कहानी, किसीसे मत कहना
कहीं मेरी बात चले तो, सुनके चुप रहना
मेरा क्या है कट जाएगी कहीं
ये ज़िंदगी, तुमको चाह के …
 
 
Rafi sahab part in this tum bin song 
 
तुम बिन जाऊँ कहाँ,  के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा कभी तुमको चाहके, तुम बिन …
 
देखो मुझे सर से कदम तक, सिर्फ़ प्यार हूँ मैं
गले से लगालो के तुम्हारा बेक़रार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा
मैं किस गली, तुमको चाह के …
 
अब है सनम हर मौसम, प्यार के काबिल
पड़ी जहाँ छाओं हमारी, सज गयी महफ़िल
महफ़िल क्या तनहाई में भी
लगता है जी, तुमको चाह के …