Sapnon Ki Dor Bandhi Lyrics-Asha Bhosle, Ghar Sansar
Title : सपनों की डोर बंधी
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले
सपनों की डोर बंधी, पलकों का पालना
सोजा मेरी रानी, मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी…
परियों के देश तोहे निंदिया पुकारे
देख रहे राह तेरी चँदा सितारे
झूम रही अँखियों में निंदिया दीवानी
मीठी-मीठी बतियों का जादू न डालना
सोजा मेरी रानी मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी…
जल्दी जो सोये और जल्दी जो जागे
जीवन की दौड़ में वो सबसे रहे आगे
प्यारा है बच्चा वही कहना जो माने
जुग-जुग जिए झूले सोने के पालना
सोजा मेरी रानी मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी…