मैं ज़िन्दगी में आज पहली बार घर नहीं गया – Tehzeeb Hafi – main zindagi me aaj pehli baar ghar nahi gaya
मैं ज़िन्दगी में आज पहली बार घर नहीं गया
मगर तमाम रात दिल से माँ का डर नहीं गया
बस एक दुःख जो मेरे दिल से उम्र भर न जायेगा
उसको किसी के साथ देख कर मैं मर नहीं गया
Tehzeeb Hafi