नया साल-अहमद नदीम क़ासमी-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Ahmad Nadeem Qasmi,

नया साल-अहमद नदीम क़ासमी-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Ahmad Nadeem Qasmi,

रात की उड़ती हुई राख से बोझल है नसीम
यूँ असा टेक के चलती है कि रहम आता है
साँस लेती है दरख़्तों का सहारा ले कर
और जब उस के लिबादे से लिपट कर कोई
पत्ता गिरता है तो पत्थर सा लुढ़क जाता है

शाख़ें हाथों में लिए कितनी अधूरी कलियाँ
माँगती हैं फ़क़त इक नर्म सी जुम्बिश की दुआ
ऐसा चुप-चाप है सँवलाई हुई सुब्ह में शहर
जैसे माबद किसी मुरझाए हुए मज़हब का

सर पे अपनी ही शिकस्तों को उठाए हुए लोग
इक दोराहे पे गिरोहों में खड़े हैं तन्हा

यक-ब-यक फ़ासले ताँबे की तरह बजने लगे
क़दम उठते हैं तो ज़र्रे भी सदा देने लगे

दर्द के पैरहन-ए-चाक से झाँको तो ज़रा
मुर्दा सूरज पे लटकते हुए मैले बादल
किसी तूफ़ान की आमद का पता देते हैं!