yaaden bollywood ke gano ki | Lyrics bol bollywood songs purane dino ki yade
तेरे हमसफ़र गीत हैं – Tere Humsafar Geet Hain (Mukesh, Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dharam Karam)
Movie Name /Album Name- धरम करम (1975)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- मुकेश, किशोर कुमार, आशा भोंसले
तेरे हमसफ़र गीत हैं तेरे
गीत ही तो जीवन मीत हैं तेरे
हो नग़में प्यार के तू गाए जा
गाए जा और मुस्कराए जा
तेरे हमसफ़र गीत…
सुंदरता की ओ शहज़ादी, हुस्न की देवी
ऐ मूरत ख़ामोशी की
इतनी प्यारी सूरत ले के, काश के तू भी
मेरे सुर में गा सकती
हर दिल को दीवाना तू बना देती जान-ए-मन
तेरे हमसफ़र गीत…
मेरे हमदम, मेरे साथी
तेरी धुन में क्या जादू है क्या जाने
गुनगुनाने लगे दिल के वीराने, देखो ना
तेरे हमसफ़र गीत…
गीत सुना के, साज़ बजा के
पल दो पल को, दुखियों का दिल बहला दें
कोई काम कर गए, हम, तो ये जानें दुनिया में
तेरे हमसफ़र गीत…
तू कहाँ गई थी – Tu Kahan Gayi Thi (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Dharam Karam)
Movie Name /Album Name- धरम करम (1975)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
तू कहाँ गई थी, तेरा मर जाए साँवरिया
चिड़िया जैसी उड़ती-फिरती क्या मस्तानी गुड़िया
तू कहाँ गई थी…
तू कहाँ गया था, तेरी मर जाए साजनिया
उल्टा चोर कुतवाल को डाँटे, हो गई कैसी दुनिया
तू कहाँ गया था…
कहाँ मैं गया था
मैं तो गया था करने सैर चमन में
खड़ी थी वहाँ पे हाय एक हसीना, मस्ती भर के बदन में
मैं भी ज़रा फिर उसके गले से, लिपटा पागलपन में
आगे इसके कुछ भी नहीं, तू पड़ गई किस उलझन में
तो बाकी रहा क्या, यही सोचूँ मैं बावरिया
तू कहाँ गई थी…
कहाँ मैं गई थी
मैं तो गई थी करने सैर गली में
एक रंगीला मिल गया ऐसा, उसकी ओर चली मैं
पकड़ी जो उसने मेरी कलाई, क्या कहूँ कैसे खिली मैं
आगे इसके कुछ भी नहीं, तू पड़ गया किस उलझन में
तो बाक़ी रहा क्या, हो बोलो मेरी गुल-बदनिया
तू कहाँ गया था…
तेरी क़सम है, मैं तो गया था, प्यारी बातें करने
और क़सम है, मैं भी गई थी, तेरे ही पीछे मरने
आगे-पीछे कुछ भी नहीं, हम पड़ गए किस उलझन में
हम कहाँ गए थे
जाने है सारी नगरिया…
दीवाने हैं दीवानों को – Deewane Hain Deewanon Ko (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Zanjeer)
Movie Name /Album Name- ज़ंजीर (1973)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलशन बावरा
Singers/Performed By- मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
आप के दिल में जो थोड़ी-सी जगह मिल जाए
अपने अरमानों की बेताब कली खिल जाए
दीवाने हैं, दीवानों को न घर चाहिए, न दर चाहिए
मुहब्बत भरी इक नज़र चाहिए, नज़र चाहिए
जवानी में जवानी के सहारे हो जवाँ, मेरे मेहरबाँ
मुझे तू ही तू हमसफ़र चाहिए, हमसफ़र चाहिए
दीवाने हैं, दीवानों को…
है सर पे हमारे खुला आसमाँ, खुला आसमाँ
हमारे लिए है यही आशियाँ, यही आशियाँ
बिना प्यार के ज़िन्दगी कुछ नहीं
जहाँ प्यार है, हर ख़ुशी है वहीं
हो फूलों भरी चाहे, चाहे काँटों भरी
चले जिस पे तू, वो डगर चाहिए, डगर चाहिए
दीवाने हैं, दीवानों को…
निगाहों में ऐसे इशारे हुए, इशारे हुए
के दिल ने कहा, हम तुम्हारे हुए, तुम्हारे हुए
नज़र बन गई है ज़ुबाँ प्यार में
मज़ा आ गया जीत का हार में
मिलेगा वही माँगोगे जो दिलदार से, मगर प्यार से
दुआओं में अपनी असर चाहिए
दीवाने हैं, दीवानों को…
दिलजलों का दिल जला – Diljalon Ka Dil Jala (Asha Bhosle, Zanjeer)
Movie Name /Album Name- ज़ंजीर (1973)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलशन बावरा
Singers/Performed By- आशा भोंसले
दिलजलों का दिल जला के
क्या मिलेगा दिलरुबा
दिल ने मेरे दिल से तेरे
हाल-ए-दिलबर कह दिया
दिलजलों का दिल जला के
क्या मिलेगा दिलरुबा
दिल ही तो है, दिल का क्या
कभी इधर, कभी उधर
यहाँ से दिल वहाँ गया
मगर तुझे ना हुई ख़बर
दिल किसी को दो तो जानू
क्या गुज़रती है दिल पर
दिल का देना, दिल का लेना
काम है दिलदार का
दिल ने मेरे…
दिल के बिना ये ज़िन्दगी
ये ज़िन्दगी है दिल्लगी
दिल की लगी ओ बेरहम
ओ बेरहम है वल्लाह बुरी
दिल से मेरे चाहे खेलो
चाहे ले लो, है आपका
दिल है शीशा, दिल है पत्थर
सुन ले दिल की तू सदा
दिल ने मेरे…
यारा ओ यारा – Yaara O Yaara (Narendra Chanchal, Benaam)
Movie Name /Album Name- बेनाम (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- नरेंद्र चंचल
यारा ओ यारा, इश्क़ ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
तेरी अदाएँ, तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार
अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है
ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्धार
अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है
मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा…
काजल धुल जाए, आँसू से
और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने मिलकर
उस दिलबर जानी से
सूरत मेरी, रूप है उसका
बन गया, बन गया, मेरा काम
मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा…
एक दिन हँसाना – Ek Din Hansaana (Lata Mangeshkar, Benaam)
Movie Name /Album Name- बेनाम (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर
सो जा रे नींद सुहानी
एक दिन हँसाना, एक दिन रुलाना
जीवन की रीत पुरानी
फिर तेरी पलकें, काहे को छलकें
एक दिन हँसाना…
सो जा रे नींद सुहानी
सनन सनन पवन कहे, सो जा मिलेगा
तुझको कोई नया खिलौना
मगन मगन सपन में गुम हो जा मिलेगा
दूजा साथी कोई सलोना
दिन कल का, नया दिन होगा
फिर कैसी ये परेशानी
एक दिन हँसाना…
निकलेंगे अभी बहुत, जिया के अरमान
जीवन सारा अभी पड़ा है
टुकुर टुकुर नयन लिये, न हो रे हैरान
ऊपरवाला बहुत बड़ा है
फिर काहे तू पड़ा जागे
अँखियों में लिये पानी
एक दिन हँसाना…
दाल रोटी खाओ – Daal Roti Khaao (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)
Movie Name /Album Name- ज्वार भाटा (1973)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- राजेंद्र कृष्ण
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
ये समझो और समझाओ, थोड़ी में मौज मनाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
अजी लालच में ना आओ, ना दिल का चैन गँवाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
ये समझो और…
तन पे लंगोटी, पेट में रोटी, सोने को एक खटिया
मतलब तो है नींद से, चाहे बढ़िया हो या घटिया
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
नफ़रत को दूर हटाओ और सबको गले लगाओ
दाल-रोटी खाओ…
चाँदी की थालीवाले को क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्यों न खा लें फिर आपस में बाँट के आधा-आधा
बाँट के आधा-आधा
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
भूखे की भूख मिटाओ, दुनिया में नाम कमाओ
दाल-रोटी खाओ…
सब से सस्ती चीज़ है क्या
(बोलो बोलो)
चोरी, डाका, बेईमानी
तो फिर महँगी क्या होगी
(सोचो सोचो)
किसी की ख़ातिर क़ुर्बानी
छोटे को पास बिठाओ, भूले को राह दिखाओ
दाल-रोटी खाओ…
रूठा है तो – Rootha Hai To (Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)
Movie Name /Album Name- ज्वार भाटा (1973)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- राजेंद्र कृष्ण
Singers/Performed By- लता मंगेशकर
वो तो लूठा है, मना लेंगे
वो तो बिगला है, बना लेंगे
वो तो लोता है, हँसा लेंगे
रूठा है तो मना लेंगे
बिगड़ा है तो बना लेंगे
रोता है तो हँसा लेंगे
फिर भी न माना तो
फिर भी न माना तो
न माना तो
दे के खिलौना बहला लेंगे
रूठा है तो…
प्यार में ग़ुस्सा है, ग़ुस्से में प्यार है
झूठे इनकार में सच्चा इकरार है
नादान को समझा लेंगे
हम जाल में फ़ँसा लेंगे
बेईमान को फुसला लेंगे
फिर भी न…
दिल का मीठा है, कड़वा ज़ुबान का
बनता है सियाना, बुद्धू जहान का
हम धोखे से बहला लेंगे
तक़रार से मनवा लेंगे
एक प्याल ते ताटा मालेंगे
फिर भी न…
भली-भली सी एक सूरत – Bhali-Bhali Si Ek Soorat (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Buddha Mil Gaya)
Movie Name /Album Name- बुड्ढा मिल गया (1971)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले
भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की, सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत…
कौन है वो दिलरुबा, अरे कहो ना हम से ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत…
हुई मेरे भी जिया की चोरी (अच्छा?)
अरे हाँ, उस चोर की शकल है गोरी (तो क्या हुआ?)
हो गया मिलना बहुत ज़रूरी (चल पगली!)
फिर सुनो तो आगे हमारी, दिल की मजबूरी
वो जो मेरे करीब आया (ओ हो)
मेरे तन पे पड़ा जो साया (फिर क्या हुआ?)
यूँ समझो न गले लगाया (छी छी छी)
तब से सोती हूँ, जागती हूँ, ले के उसका नाम
कौन है वो दिलरुबा, कहो न हमसे ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत…
हाय, मुश्क़िल है मेरा भी जीना (हम्म?)
सोचूँ तो आता है पसीना (बाप रे!)
कल मैंने देखी अजब हसीना (ऊँहूँ!)
प्यार मे उसके धड़के मेरा दिल
जलता है सीना (धक धक धक)
पास वो आई बड़ी अदा से (हा!)
बोली क्यूँ हो खफ़ा-खफ़ा से (हाय मर जाऊँ)
हम भी थे एक नज़र के प्यासे (क्यूँ नहीं?)
दिल पे उसने जो हाथ रखा, आ गया आराम
कौन है वो दिलरुबा, कहो न हमसे ज़रा
ओई लो,ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत..
आयो कहाँ से घनश्याम – Aayo Kahan Se Ghanshyam (Manna Dey, Archana, Buddha Mil Gaya)
Movie Name /Album Name- बुड्ढा मिल गया (1971)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- मन्ना डे, अर्चना
आयो कहाँ से घनश्याम
रैना बिताई किस धाम
हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम…
रात की जागी रे
अँखियाँ हैं तोरी
हो रही गली गली जिया की चोरी
हो नहीं जाना बदनाम, हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम…
सज धज तुमरी का कहूँ रसिया
(ध न ध ध, ध न ध ध, म ध प, ग प म, र म ग, म ग स, ऩ स ऩ ध़ ऩ,
स ग म ग, स ग म प न ग म, प न सं गं मं गं सं, न न प म ग स प)
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया
जैसे कटारी लियो थाम, हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम…
मैं ना कहूँ कछु मोसे ना रूठो
तुम ख़ुद अपने जियरा से पूछो
बीती कहाँ पे कल शाम
आयो कहाँ से घनश्याम…
गोया के चुनांचे – Goya Ke Chunanche (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Manna Dey, Manoranjan)
Movie Name /Album Name- मनोरंजन (1974)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मन्ना डे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे
हो नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे…
कितना प्यारा गीत है, ये गोया के चुनाँचे
गोया के चुनाँचे, गोया के चुनाँचे
किया मैंने प्यार यूँ तो कई बार
दिल का सौदा तुझसे पहली बार किया
अंधेरा खो गया, सवेरा हो गया
मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो गया
बन गई मेरी ज़िन्दगी, बस गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे
लब पे तेरा नामm दिल में तेरी याद
आँखो में तेरी तस्वीर बसी
ये दिल क्यूँ हो गया दीवाना, क्या कहूँ
दीवाने दिल का मैं फ़साना क्या कहूँ
मुझको अपना होश नहीं, बस गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे
आशिक़ उसका नाम, हाथ जो ले थाम
दुनिया छोड़े यार, यारी ना तोड़े
ख़ुशी के दिन हो या ग़मों की शाम हो
उसी की याद हो, उसी का नाम हो
सौ बातों की एक बात, ये गोया के चुनांचे
नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे
आया हूँ मैं तुझको – Aaya Hoon Main Tujhko (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Manoranjan)
Movie Name /Album Name- मनोरंजन (1974)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले
आया हूँ मैं तुझको ले जाऊँगा
अपने साथ, तेरा हाथ थाम के
नहीं रे नहीं, मैं नहीं जाऊँगी
तेरे साथ, तेरा हाथ थाम के
ऐसे न रूठ बातों-बातों में
वादे न तोड़ ऐसी रातों में
देखा है चंद मुलाक़ातों में
धोखा है यार तेरी बातों में
हमें इस तरह न ठुकरा ज़ालिम
आशिक़ हैं हम तेरे नाम के
नहीं रे नहीं…
आया हूँ मैं तुझको…
ये माना तू मेरा दीवाना है
तू हर एक शमा का परवाना है
वो अपना और ये बेगाना है
मेरी जाँ, ख़ूब पहचाना है
जा रे जा रे तेरे जैसे
बेईमान-बेवफ़ा मेरे किस काम के
आया हूँ मैं तुझको…
मैं तस्वीर उतारता हूँ – Main Tasveer Utaarta Hoon (Kishore Kumar, Heera Panna)
Movie Name /Album Name- हीरा पन्ना (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार
(हाँ, ज़रा हँस के
ज़रा और खिलखिला के
स्टेडी प्लीज़)
मैं तस्वीर उतारता हूँ
बिखरी हुई हसीनों की
ज़ुल्फ़ें सँवारता हूँ
फिर ज़ुल्फ़ों के साये में
मैं रातें गुज़ारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ…
कोई हसीना कितनी भी मग़रूर हो
हुस्न की दुनिया में कितनी मशहूर हो
मस्ती में चूर हो, पास हो के दूर हो
दौड़ी चली आती है
मैं जिसको पुकारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ…
चाँद की भी ना पड़ी जिन पे किरण
मैंने देखे उन हसीनों के बदन
मेरा ऐसा है चलन
जान-ए-जाँ, ओ जान-ए -मन
तोड़ के सारे परदे
मैं सब को निहारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ…
थक के साहिल पे समन्दर सो गया
याद तेरी आ गयी मैं खो गया
ये गया, मैं वो गया
ये मुझे क्या हो गया
नाम तेरा लेता हूँ
मैं जिसको पुकारता हूँ
पन्ना की तमन्ना है – Panna Ki Tamanna Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Heera Panna)
Movie Name /Album Name- हीरा पन्ना (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है…
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
किसी की, मदभरी, आँखों में खो चुका
यादों की, बस धूल, बन चुका दिल का फूल
सीने पे मैं रख दूँ जो हाथ फिर खिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…
दिल तो देते हैं, लेते हैं लोग कई बार
हुआ क्या, किसी से, किया था, तुमने प्यार
यादों को, छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…
भूला ना मेरे दिल को कभी जिस का ख़याल
हो सके, तो उसे, मेरे दिल से तू निकाल
ना करूँ, मैं ये काम, तो नहीं मेरा नाम
बातों से ये ज़ख़्म-ए-जिगर कैसे सिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…
एक पहेली है तू – Ek Paheli Hai Tu (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Heera Panna)
Movie Name /Album Name- हीरा पन्ना (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले
एक पहेली है तू (हाँ?)
नार नवेली है तू (हाँ, कुछ कहा?)
जितना मैँ सुलझाऊँ
और उलझती जाए (सच?)
एक पहेली है तू…
(यहाँ आओ ना)
एक पहेली है तू…
(ओहो, दीवाने)
दीवाना होने लगा हूँ (तार रा रम)
मैं इनमें खोने लगा हूँ (तार रा रम)
ओ नैना तेरे ऐसे-जैसे भूल-भुलैया
बड़ी अलबेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ
और उलझती जाए
(ओ हो, कब तक पीछा करोगे?)
ये प्रेमी आँखों को मिचे (ते रे रम)
चलता जाए तेरे पीछे (ला ला ला ला)
ए, खिंचा चला जाए कच्चे धागे से सैयाँ
खेल वो खेली है तू, (जा) नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए
जादू कोई है के धोखा (तार रा रम)
क़दमों को जाए न रोका (तार रा रम)
जाने कहाँ ले के चली थाम के बैयाँ (आते जाइए)
आज अकेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए
एक पहेली है तू
मितवा बोले मीठे बैन – Mitwa Bole Meethe Bain (Bhupinder Singh, Parichay)
Movie Name /Album Name- परिचय (1972)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- भूपिंदर सिंह
मितवा मितवा बोले मीठे बैन
साँवरे कजरारे नैन
मितवा बोले मीठे बैन
सोएँ तो साँझ बुलाये
जागें तो भोर करें
साँसे लेते नैन
मितवा तेरे नैन
मितवा बोले मीठे बैन
प्यासा आज भी तरसे
बरसों सावन बरसे
छलके तेरे नैन
मितवा बोले मीठे बैन…
दिल में जो बातें – Dil Mein Jo Baatein (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Joshila)
Movie Name /Album Name- जोशीला (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोसले
दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें
हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें
आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा
पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई
दिल की कहानी दिल में रही तो
मिट ना सकेगी कभी तन्हाई
हो, ख़्वाबों में तुमको हर बात कह दी
ऐसे बताते हुए शरमाई
दिल में जो बातें हैं…
जी ना जलाओ, नज़दीक आओ
हम चाहते हैं तुम्हें अपनाना
बढ़ने लगी है, सीने की धड़कन
आगे न आना, वहीं रूक जाना
हो, ना तुम परायी, ना हम पराये
अपनों से कैसा भला, शर्माना
मिलते ही मुझको अपने लगे तुम
कब मैंने जाना तुम्हें बेगाना
दिल में जो बातें हैं…
कुछ भी कर लो – Kuchh Bhi Kar Lo (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Joshila)
Movie Name /Album Name- जोशीला (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
कुछ भी कर लो
एक दिन तुम को मेरी होना होगा
हमारा-तुम्हारा, ओ दिलबर-दिलारा
न होगा गुज़ारा (अरे होगा)
कुछ भी कर लो…
बालों की महक मेरे लिए है
अरेरे, गालों की चमक मेरे लिए है
ला, हाथ ला
ऐसे न बहक, मैं न मिलूँगी
तारारम, और कोई तक, मैं न मिलूँगी
पीछे न आ
हमारा-तुम्हारा…
होना है तुझे यूँ भी किसी की
अरेरे, ऐसी भी है क्या मेरे में कमी
ये तो बता
होना होगा जब, मुझे किसी की
तारारम, सोच लूँगी तब तेरे लिए भी
जल्दी है क्या
हमारा-तुम्हारा…
फिर कहीं कोई फूल – Phir Kahin Koi Phool (Manna Dey, Anubhav)
Movie Name /Album Name- अनुभव (1971)
Music Producer/Music By- कनु रॉय
Lyrics Writer/Lyrics by- कपिल कुमार
Singers/Performed By- मन्ना डे
फिर कहीं कोई फूल खिला
चाहत ना कहो उसको
फिर कहीं कोई दीप जला
मंदिर ना कहो उसको
फिर कहीं
मन का समंदर प्यासा हुआ
क्यूँ किसी से माँगे दुआ
लहरों का लगा जो मेला
तूफ़ाँ ना कहो उसको
फिर कहीं कोई फूल…
देखें क्यूँ सब वो सपने
खुद ही सजाए जो हमने
दिल उनसे बहल जाए तो
राहत ना कहो उसको
फिर कहीं कोई फूल…
मेरा दिल जो मेरा – Mera Dil Jo Mera (Geeta Dutt, Anubhav)
Movie Name /Album Name- अनुभव (1971)
Music Producer/Music By- कनु रॉय
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- गीता दत्त
मेरा दिल जो मेरा होता
पलकों से पकड़ लेती
होंठों पे उठा लेती
हाथों में ख़ुदा होता
मेरा दिल जो मेरा…
सूरज को मसल कर मैं
चन्दन की तरह मलती
सोने-सा बदन ले कर
कुन्दन की तरह जलती
इस गोरे से चेहरे पर
आईना फ़िदा होता
मेरा दिल जो मेरा…
बरसा है कई बरसों
आकाश समंदर में
इक बूँद है चन्दा की
उतरी न समुन्दर में
दो हाथों के ओक में ये
गिर पड़ता तो क्या होता
हाथों में ख़ुदा होता
मेरा दिल जो मेरा..
मेरी जाँ मुझे जाँ – Meri Jaan Mujhe Jaan (Geeta Dutt, Anubhav)
Movie Name /Album Name- अनुभव (1971)
Music Producer/Music By- कनु रॉय
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- गीता दत्त
मेरी जाँ, मुझे जाँ न कहो
मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ
जाँ न कहो अंजान मुझे
जान कहाँ रहती है सदा
अंजाने, क्या जाने
जान के जाए कौन भला
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ…
सूखे सावन बरस गए
कितनी बार इन आँखों से
दो बूँदें ना बरसे
इन भीगी पलकों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ…
होंठ झुके जब होंठों पर
साँस उलझी हो साँसों में
दो जुड़वाँ होंठों की
बात कहो आँखों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ…
कोई चुपके से आ – Koi Chupke Se Aa (Geeta Dutt, Anubhav)
Movie Name /Album Name- अनुभव (1971)
Music Producer/Music By- कनु रॉय
Lyrics Writer/Lyrics by- कपिल कुमार
Singers/Performed By- गीता दत्त
कोई चुपके से आ के, सपने सुला के
मुझको जगा के बोले, कि मैं आ रहा हूँ
कौन आये, ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से आ के…
दूर कहीं बोले पपीहा
पिया आ, मौसम सुहाना
तरसे है कोई यहाँ
आ भी जा, कर के बहाना
कौन सा बहाना, कैसा बहाना
कितना मुश्किल है ये बताना
देखो फिर भी कोई भा रहा है
कौन भाये ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से से आ के…
प्यासा है दिल का गगन
प्यार की अग्नि जलाये
पलकों में क़ैद है सावन
होंठों तक बात न आये
बात आते-आते रात हो गयी
चाहों की बारात छोड़ गयी साथ
बात आते-आते हो गयी रात
इतनी रात गये कैसे गाऊँ?
देखो फिर भी कोई गा रहा है
कौन गाये ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से आ के..
एक डाल पर तोता बोले – Ek Daal Par Tota Bole (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Chor Machaye Shor)
Movie Name /Album Name- चोर मचाये शोर (1974)
Music Producer/Music By- रविंद्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- इंद्रजीत सिंह तुलसी
Singers/Performed By- मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं, लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया, तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले
ये क्या मुझको हो गया साजन, कभी रोऊँ कभी गाऊँ
पेड़ से लिपटी बेल जो देखूँ, लाज से मर-मर जाऊँ
ये पागलपन कैसा, कब से हो गया ऐसा
बिन बतलाए समझो साजन, आज नहीं कुछ कहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले
आंधी आए, तूफ़ाँ आए या बरसे बरसातें
इक दूजे में खो जाएँ हम, ख़त्म न हो दिन-रातें
ख़त्म न हो दिन-रातें, मीठी प्यार की बातें
होंठ अगर ख़ामोश रहे तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले
जनम जनम की प्यास, रे साजन, पल में बुझेगी कैसे
जीवन भर ये संग न छूटे, अंग लगा लो ऐसे
आ मिल जाएँ ऐसे, सागर-नदिया जैसे
सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िंदा रहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले…
ले जाएँगे ले जाएँगे – Le Jaayenge Le Jaayenge (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Chor Machaye Shor)
Movie Name /Album Name- चोर मचाये शोर (1974)
Music Producer/Music By- रविंद्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- इंद्रजीत सिंह तुलसी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले, वृंद
ले जाएँगे, ले जाएँगे
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएँगे
अरे, रह जाएँगे, रह जाएँगे
पैसे वाले देखते रह जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…
तुम हो कली तो गुलाब हम हैं
(हो गुलाब हम हैं)
होंठों से लगा लो तो शराब हम हैं
(जी, शराब हम हैं)
कहते हैं लोग कि ख़राब हम हैं
तेरी हर बात का जवाब हम हैं
लाजवाब हम हैं
हो हो हो हो
अपने दो हाथों से कमाया हुआ खाने वाले
हक़ न पराया कभी खाएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी सोन-मछरिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…
मैं भी तेरे साथ हूँ, दिल भी तेरे साथ
(सजना, दिल भी तेरे साथ)
चाहे जब आजा चन्ना ले के बारात
(छेती-छेती आजा चन्ना ले के बारात)
मेरे पास कोठी है न कार सजनी
(न कार सजनी)
कड़का है तेरा दिलदार सजनी
(हो दिलदार सजनी)
कोठी बंगला न मुझे कार चाहिए
दिल चाहिए, दिलदार चाहिए
(हो दिलदार चाहिए)
हो हो हो हो
चल, फिर चलिए, सोणिए नी बलिए
दिल की ही दुनिया बसाएँगे, हो बुलबुल
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरे बाग़ की बुलबुल ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…
दर पे खड़े हैं, कल्याण कर दो
(कल्याण कर दो)
काम कोई एक तो महान कर दो
(हो, महान कर दो)
खर्चा दहेज़ का भी बच जाएगा
लगे हाथों कन्या का दान कर दो
(कन्यादान कर दो)
हो हो हो हो
कभी कभी तेरे घर तीर्थ समझ कर
दर्शन को हम आएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी बाँकी किरणिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…
चैन से हमको कभी – Chain Se Humko Kabhi (Asha Bhosle, Pran Jaye Par Vachan Na Jaye)
Movie Name /Album Name- प्राण जाए पर वचन न जाए (1974)
Music Producer/Music By- ओ.पी.नय्यर
Lyrics Writer/Lyrics by- एस.एच.बिहारी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी
चांद के रथ में रात की दुल्हन जब-जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जाएगी
आपने जो है दिया, वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी…
आपका ग़म जो इस दिल में, दिन-रात अगर होगा
सोच के ये दम घुटता है, फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई, मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी, रूह तो पा जाती
इक पल हँसना कभी, दिल की लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी…
मुझसे भला ये – Mujhse Bhala Ye (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, The Train)
Movie Name /Album Name- द ट्रेन (1970)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
मुझसे भला ये काजल तेरा
नैन बसे दिन-रैन
नि सोनिए, नि सोनिए
ओ छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
हो गई मैं बेचैन
वे सोनेया, वे सोनेया
नाम की तू है मेरी सजनिया, नाम का मैं हूँ तेरा पिया
रेशमी लट से खेले ये गजरा, दूर से तरसे मेरा जिया
ना ना, हाँ हाँ
तौबा, तौबा कैसी
नाम है प्रेमी पागल तेरा, तो संग लागे नैन
वे सोनेया, वे सोनेया
मुझसे भला ये…
प्रेम-गली में होगा न बलमा, तुझसा दीवाना और कोई
चैन उड़ाना, नींद चुराना, सीखे ये तुझसे चोर कोई
ना ना, हाँ हाँ
गोरी, क्या है सैंया
हाँ, आप हूँ मैं तो घायल तेरा, तड़पूँ सारी रैन
नि सोनिए, नि सोनिए
छोड़ बेदर्दी आँचल…
चाहे पवन हो, चाहे किरण हो, छूने न दूँगा तेरा बदन
जलता है मन तो, मन में छुपा के, रख ले मुझे तू मेरे सजन
ना ना, हाँ हाँ
रानी, क्या है राजा
हाँ रूप, बरसता बादल तेरा, प्यासे मेरे नैन
नि सोनिए, नि सोनिए
छोड़ बेदर्दी आँचल…
हाय बिछुआ डस गयो रे – Haay Bichhua Dass Gayo Re (Asha Bhosle, Jheel Ke Us Paar)
Movie Name /Album Name- झील के उस पार (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
हाय बिछुआ डस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी
मेरे तन-मन में जलन
मुझको बचा ले मेरे सजन
जल्दी से कर तू कोई जतन
हाय, मेरी माँ, मेरी माँ
मैं तो यूँ ही बनी दीवानी
तूने मेरी कदर नहीं की
कभी भूले से भी दिलजानी
तूने मेरी ख़बर नहीं ली
नस-नस में सजन, हुई ऐसी चुभन
लगी ऐसी लगन, टूटे मेरा बदन
मैं मर गई दर्द से
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस…
ना तो मारा, ना ज़िंदा छोड़ा
डंक ऐसा लगाया है
प्यार तेरे पे थोड़ा-थोड़ा
मुझे ग़ुस्सा भी आया है
अरे ओ बेवफ़ा, आँखें ना चुरा
कर कोई दवा या कोई दुआ
पछताएगा बाद में
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस…
चल चलें ऐ दिल – Chal Chalein Ae Dil (Lata Mangeshkar, Jheel Ke Us Paar)
Movie Name /Album Name- झील के उस पार (1973)
Music Producer/Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल…
शायद कोई परदेसी आ जाए सूने देस में
मिल जाए भगवान मुझको आदमी के भेस में
क्या हो जाए क्या है ऐतबार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल…
जो इस पार नहीं कोई क्या जाने वो उस पार हो
परबत के पीछे इक सुंदर सपनों का संसार हो
आई हो बहारों पे बहार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल…
जिस दिन से मैंने – Jis Din Se Maine (Md.Rafi, Asha Bhosle, Parwana)
Movie Name /Album Name- परवाना (1971)
Music Producer/Music By- मदन मोहन
Lyrics Writer/Lyrics by- कैफ़ी आज़मी
Singers/Performed By- मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
जिस दिन से मैंने तुमको देखा है
इस दिल में इक सपना-सा जागा है
इजाज़त हो तो सुना दूँ
इस दिल ने जब से तुमको पाया है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो तो बता दूँ
शोख़ी है नज़ाक़त है, नज़रों में शरारत है
ऐसा भी शरमाना क्या, कह दो के मुहब्बत है
कहने की ज़रूरत क्या, बातों की हक़ीक़त क्या
छलके ना निगाहों से, ऐसी भी मुहब्बत क्या
कुछ खोया-खोया दिल भी रहता है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो…
ज़ुल्फ़ों को सँवारा भी, चेहरे को निखारा भी
अब तो दे दो जान-ए-जाँ, बाँहों का सहारा भी
मस्ती का ज़माना भी, ख़ुशिओं का खज़ाना भी
पाया तो तुम्हें पाया, जीने का बहाना भी
अब दुनिया कितनी रंगीं दुनिया है
इस दिल में इक सपना-सा जागा है
इजाज़त हो तो सुना दूँ
दिल को ना सम्भालूँ तो, सीने से लगा लूँ तो
होठों की जो लाली है, उसको मैं चुरा लूँ तो
यूँ नज़रें न डालो तुम, अब दिल को सम्भालो तुम
देखे न हमें दुनिया, सीने में छुपा लो तुम
क्या जाने मुझको डर क्यूँ लगता है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो…
जिस दिन से मैंने…
उल्फ़त में ज़माने की – Ulfat Me Zamaane Ki (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Call Girl)
Movie Name /Album Name- कॉल गर्ल (1974)
Music Producer/Music By- सपन-जगमोहन
Lyrics Writer/Lyrics by- नक़्श लायलपुरी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
किशोर कुमार
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की…
कदमों को ना रोकेगी, ज़ंजीर रिवाजों की
हम तोड़ के निकलेंगे, दीवार समाजों की
दूरी पे सही मंज़िल, दूरी से न घबराओ
उल्फ़त में ज़माने की…
मैं अपनी बहारों को, रंगीन बना लूँगा
सौ बार तुम्हें अपनी, पलकों पे उठा लूँगा
शबनम की तरह मेरे, गुलशन पे बिखर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की…
आ जाओ के जीने के, हालात बदल डालें
हम मिल के ज़माने के, दिन-रात बदल डालें
तुम मेरी वफ़ाओं की, एक बार क़सम खाओ
उल्फ़त में ज़माने की…
लता मंगेशकर
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की…
दुनिया से बहुत आगे, जिस राह पे हम होंगे
ये सोच लो पहले से, हर मोड़ पे ग़म होंगे
है ख़ौफ़ ग़मों से तो, रुक जाओ, ठहर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की…
मैं टूटी हुई कश्ती, ख़ुद पार लगा लूँगी
तूफाँ की मौजों को, पतवार बना लूँगी
मझधार का डर हो तो, साहिल पे ठहर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की…
दिल और कहीं दे कर, तुम चाह बदल डालो
बेहतर तो यही होगा, ये राह बदल डालो
दो चार क़दम चल कर, मुमकिन है बहक जाओ
उल्फ़त में ज़माने की…
उलझन सुलझे ना – Uljhan Suljhe Na (Asha Bhosle, Dhund)
Movie Name /Album Name- धुंध (1973)
Music Producer/Music By- रवि
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
उलझन सुलझे ना, रस्ता सूझे ना
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना…
मेरे दिल का अँधेरा, हुआ और घनेरा
कुछ समझ न पाऊँ, क्या होना है मेरा
खड़ी दो राहे पर, ये पूछूँ घबरा कर
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना…
जो साँस भी आए, तन चीर के जाए
इस हाल से कोई, किस तरह निभाए
न मरना रास आया, न जीना मन भाया
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना…
रुत ग़म की गले ना, कोई आस फले ना
तक़दीर के आगे, मेरी पेश चले ना
बहुत की तदबीरें, न टूटी ज़ंजीरें
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना…
हाल-चाल ठीक-ठाक है – Haal Chaal Theek Thaak Hai (Kishore Kumar, Mukesh, Mere Apne)
Movie Name /Album Name- मेरे अपने (1971)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- किशोर कुमार, मुकेश
हाल-चाल ठीक-ठाक है
सब कुछ ठीक-ठाक है
बीए किया है, एमए किया
लगता है वो भी एँवे किया
काम नहीं है, वरना यहाँ
आपकी दुआ से सब ठीक-ठाक है
हाल-चाल ठीक-ठाक है…
आबो-हवा देश की बहुत साफ़ है
कायदा है, क़ानून है, इंसाफ़ है
अल्लाह-मियाँ जाने कोई जिए या मरे
आदमी को ख़ून-वून सब माफ़ है
और क्या कहूँ
छोटी-मोटी चोरी, रिश्वतखोरी
देती है अपना गुज़ारा यहाँ
आपकी दुआ से बाक़ी ठीक-ठाक है
हाल-चाल ठीक-ठाक है…
बाज़ारों के भाव मेरे ताऊ से बड़े
मकानों पे पगड़ी वाले ससुर खड़े
बुड्ढी भूख मरती नहीं, ज़िंदा है अभी
कोई इन बुज़ुर्गों से कैसे लड़े
और क्या कहूँ
रोज़ कोई मीटिंग, रोज़ कोई भाषण
भाषण पे राशन नहीं है यहाँ
आप की दुआ से बाकी ठीक-ठाक है
हाल-चाल ठीक-ठाक है…
गोल-मोल रोटी का पहिया चला
पीछे-पीछे चाँदी का रुपैया चला
रोटी को बेचारी को चील ले गई
चाँदी ले के मुँह, काला कौवा चला
और क्या कहूँ
मौत का तमाशा, चला है बेतहाशा
जीने की फ़ुरसत नहीं है यहाँ
आपकी दुआ से बाक़ी ठीक-ठाक है
हाल-चाल ठीक-ठाक है…