Taste the best old Bollywood songs

Article Contents

Taste the best old Bollywood songs

दिखाई दिए यूँ – Dikhayee Diye Yun (Lata Mangeshkar, Bazaar)

Movie Name /Album Name-: बाज़ार (1982)
Music Producer/Music By-: खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर तकी मिर
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

दिखाई दिए यूँ कि बेखुद किया
हमें आप से भी जुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ…

जबीं सजदा करते ही करते गई
हक़-ए-बंदगी हम अदा कर चले
दिखाई दिए यूँ…

परस्तिश किया तक कि ऐ बुत तुझे
नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले
दिखाई दिए यूँ…

बहुत आरज़ू थी गली की तेरी
सो यास-ए-लहू में नहा कर चले
दिखाई दिए यूँ…

करोगे याद तो – Karoge Yaad To (Bhupinder, Bazaar)

Movie Name /Album Name-: बाज़ार (1982)
Music Producer/Music By-: खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : बशर नवाज़
Singers/Performed By: भूपिंदर

करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
करोगे याद तो…

ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
भटकते अब्र में, चेहरा कोई बना होगा
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी
करोगे याद तो…

बरसता भीगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा
पिघलती शम्मों पे दिल का मेरे ग़ुमां होगा
हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलायेगी
करोगे याद तो…

गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी
करोगे याद तो…

ये क्या जगह है दोस्तों – Ye Kya Jagah Hai Doston (Asha Bhosle, Umrao Jaan)

Movie Name /Album Name-: उमराव जान (1981)
Music Producer/Music By-: खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : शहरयार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौन सा दयार है
हद-ए-निगाह तक जहाँ गुबार ही गुबार है
ये क्या जगह है दोस्तों…

ये किस मकाम पर हयात, मुझको लेके आ गई
ना बस खुशी पे जहाँ, ना ग़म पे इख़्तियार है
ये क्या जगह है…

तमाम उम्र का हिसाब मांगती है ज़िन्दगी
ये मेरा दिल कहे तो क्या, ये खुद से शर्मसार है
ये क्या जगह है…

बुला रहा क्या कोई चिलमनों के उस तरफ़
मेरे लिये भी क्या कोई उदास बेक़रार है
ये क्या जगह है…

न जिसकी शकल है कोई, न जिसका नाम है कोई
इक ऐसी शै का क्यों हमें अज़ल से इन्तज़ार है
ये क्या जगह है…

ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म – Zindagi Jab Bhi Teri Bazm (Talat Aziz, Umrao Jaan)

Movie Name /Album Name-: उमराव जान (1981)
Music Producer/Music By-: खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : शहरयार
Singers/Performed By: तलत अज़ीज़

ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

सुर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें
ज़िन्दगी जब भी तेरी…

याद तेरी कभी दस्तक, कभी सरगोशी से
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
ज़िन्दगी जब भी तेरी…

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
ज़िन्दगी जब भी तेरी…

जुस्तजू जिसकी थी – Justjoo Jiski Thi (Asha Bhosle, Umrao Jaan)

Movie Name /Album Name-: उमराव जान (1981)
Music Producer/Music By-: खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : शहरयार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने

तुझको रुसवा न किया, खुद भी पशेमाँ न हुये
इश्क़ की रस्म को इस तरह निभाया हमने
जुस्तजू जिसकी थी…

कब मिली थी कहाँ बिछड़ी थी, हमें याद नहीं
ज़िंदगी तुझको तो, बस ख़्वाब में देखा हमने
जुस्तजू जिसकी थी…

ऐ अदा और सुनाये भी तो क्या हाल अपना
उम्र का लम्बा सफ़र तय किया तन्हा हमने
जुस्तजू जिसकी थी…

जहाँ तेरी ये नज़र है – Jahan Teri Ye Nazar Hai (Kishore Kumar)

Movie Name /Album Name-: कालिया (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आये कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है…

क्यों नहीं जानी, तू ये समझता
काम नहीं ये, है तेरे बस का
कुकुड़ु कुकू!
होश में आ जा, ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है…

मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
सामने आये किसका जिगर है
जहाँ तेरी ये नज़र है…

चाल ये बन्दा ऐसी भी चल जाये
बन्द हो मुट्ठी और चीज़ निकल जाये
ये भी करिश्मा देख इधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है…

देखो होली आई रे – Dekho Holi Aayi Re (Kishore, Mahendra, Lata, Mashaal)

Movie Name /Album Name-: मशाल (1984)
Music Producer/Music By-: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics Writer/Lyrics by- : जावेद अख्तर
Singers/Performed By: किशोर कुमार, महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर

ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे
खेलो खेलो रंग है
कोई अपने संग है
भीगा भीगा अंग है
ओ होली आई रे…
बहकी बहकी चाल है
चेहरा नीला लाल है
दीवाने क्या हाल है
मस्तों पर है मस्ती छाई
देखो होली आई रे…

जो लाये रंग जीवन में
उसे होली में पाया है
बताऊँ क्या तुम्हें यारों
किसे मैंने बुलाया है
या मत बुला, या बता दे दिल की बातें
ना छुपा दुनिया से चोरी है क्या
ये लड़की है या काली माई
देखो होली आई रे…

यही दिन था यही मौसम
ज़ुबान जब हमने खोली थी
कहाँ अब खो गए वो दिन
की जब अपनी भी होली थी
तुम हो तो हर रात दिवाली
हर दिन मेरी होली है
अरे ये क्या चक्कर है भाई
देखो होली आई रे…

हमारा कौन दुनिया में
यहाँ जो है पराया है
मगर अपना लगा कोई
ये ऐसा कौन आया है
इतना क्या मजबूर है
दिल क्यों गम से चूर है
तु ही सबसे दूर है
दिलों के पास बहुत ले आई
देखो होली आई रे…

मेरी पहले ही तंग थी चोली – Meri Pahle Hi Tang Thi Choli (Kishore, Anuradha, Souten)

Movie Name /Album Name-: सौतन (1983)
Music Producer/Music By-: उषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : सावन कुमार
Singers/Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौड़वाल

रंग लाल पीला नीला हरा नीला
ओ मेरी पहले ही तंग थी चोली
ऊपर से आ गई बैरन होली
ज़ुल्म तूने कर डाला
प्यार में रंग डाला
मैं तो सरम से पानी पानी हो ली

हो तुझको सिलवा दूंगा नई चोली
के अब तू सोलह बरस की हो ली
ज़ुल्म तूने कर डाला
प्यार में रंग डाला
ओ हो बिना बन्दूक चल गई गोली
मेरी पहले ही तंग थी…

रंगीला रंगीला मौसम, रंगीला मौसम आया
तेरे मेरे प्यार के चर्चे होने लगे हैं गली गली
दुनिया वाले करने लगे हैं
बातें अब तो जली जली
ज़ुल्म तूने कर डाला…

साजन अब तो तुम बिन
हमसे रहा न जाएगा
जल्दी ही दीवाना तेरा
डोली लेकर आएगा
ज़ुल्म तूने कर डाला…

 

मल दे गुलाल मोहे – Mal De Gulaal Mohe (Lata, Kishore, Kaamchor)

Movie Name /Album Name-: कामचोर (1982)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : इन्दीवर
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

मल दे गुलाल मोहे
आई होली आई रे
चुनरी पे रंग सोहे
आई होली आई रे

सात रंग, सात सुर, आज मिले साथ रे
बजने लगी बाँसुरी, जमने लगी बात रे
भीगी-भीगी पवन सारी
के आई होली आई रे
मल दे गुलाल मोहे…

आज कोई उनको भी भेज दे संदेश रे
राह तके दुल्हनिया जाने को परदेस रे
आई-आई रे याद आई
के आई होली आई रे
चुनरी पे रंग सोहे…

प्यार से गले मिलो भेद-भाव छोड़ दो
लोक-लाज की दीवार आज सनम तोड़ दो
रहे दामन न कोई खाली
के आई होली आई रे
मल दे गुलाल मोहे…

सात रंग में खेल रही है – Saat Rang Mein Khel Rahi Hai (Anuradha, Amit, Aakhir Kyon)

Movie Name /Album Name-: आखिर क्यों (1985)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : इन्दीवर
Singers/Performed By: अमित कुमार, अनुराधा पौड़वाल

सात रंग में खेल रही है
दिल वालों की टोली रे
भीगे दामन चोली रे
अरे अपने ही रंग में रंग ले मुझको
याद रहेगी होली रे

लाल-गुलाबी नीले-पीले
रंग है दुनिया वालों के
प्यार के रंग में डूब गए दिल
देखो हम मतवालों के
अरे उजला मुखड़ा देख के तेरा
रंग उड़े है उजालों के
सात रंग में खेल…

हौंदा है इक बार साल विच
फागुन दा महीना
नहा के रंग में निखर गयी है
आज हर इक हसीना
अरे इस मौसम में जो ना भीगे
क्या है उसका जीना
सात रंग में खेल…

उस मोड़ से शुरू करें – Us Mod Se Shuru Karein (Jagjit Singh, Chitra Singh)

Movie Name /Album Name-: द लेटेस्ट (1982)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : सुदर्शन फ़ाकिर
Singers/Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िन्दगी
हर शय जहाँ हसीन थी, हम तुम थे अजनबी

लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे
फूलों के ख़्वाब थे वो मुहब्बत के ख़्वाब थे
लेकिन कहाँ है इनमें वो, पहली सी दिलकशी
उस मोड़ से शुरू…

रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में
उलझे हुए हैं आज सवालों की भीड़ में
आने लगी है याद वो फ़ुर्सत की हर घड़ी
उस मोड़ से शुरू…

शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगो में ढल गया
अश्कों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
उस मोड़ से शुरू…

चंदा रे मेरे भईया से – Chanda Re Mere Bhaiya Se (Lata Mangeshkar, Chambal Ki Kassam)

Movie Name /Album Name-: चम्बल की कसम (1980)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

चंदा रे मेरे भईया से कहना
बहना याद करे
चँदा रे मेरे भईया…

क्या बतलाऊँ कैसा है वो
बिलकुल तेरे जैसा है वो
तू उसको पहचान ही लेगा
देखेगा तो जान ही लेगा
तू सारे सँसार में चमके
हर बस्ती हर गाँव में दमके
कहना अब घर वापस आ जा
तू है घर का गहना
बहना याद करे
चंदा रे…

राखी के धागे सबलाएँ
कहना अब न राह दिखाए
माँ के नाम की कसमें देना
भेंट मेरी के रसमें देना
पूछना उस रूठे भाई से
भूल हुई क्या माँ-जाई से
बहन पराया धन है कहना
उस संग सदा नहीं रहना
बहना याद करे
चंदा रे मेरे भईया..

तू तू है वही दिल – Tu, Tu Hai Wahi (Kishore Kumar, Asha Bhosle)

Movie Name /Album Name-: ये वादा रहा (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: आशा भोंसले

तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
जहां से निराला मनमीत मेरा
मिल जाएँ इस तरह…

किसी मोड़ पे भी ना, ये साथ टूटे
मेरे हाथ से तेरा, दामन न छूटे
कभी ख्वाब में भी तू मुझसे न रूठे
मेरे प्यार की कोई खुशियाँ न लूटे
मिल जाएँ इस तरह…

तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ
कभी ज़िंदगी में पड़े मुश्किलें तो
मुझे तू संभाले, तुझे मैं संभालूँ
मिल जाएँ इस तरह…

कतरा कतरा मिलती है – Katra Katra Milti Hai (Asha Bhosle, Ijaazat)

Movie Name /Album Name-: इजाज़त (1987)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

कतरा कतरा मिलती है
कतरा कतरा जीने दो
ज़िंदगी है, बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो

कल भी तो कुछ ऐसा ही हुआ था
नींद में थी तुमने जब छुआ था
गिरते गिरते बाहों में बची मैं
सपने पे पाँव पड़ गया था
सपनों में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है…

तुमने तो आकाश बिछाया
मेरे नंगे पैरों में ज़मीं है
बाकी भी तुम्हारी आरज़ू हो
शायद ऐसे ज़िन्दगी हंसीं है
आरज़ू में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है…

हलके हलके कोहरे के धुंए में
शायद आसमां तक आ गयी हूँ
तेरी दोनों बाहों के सहारे
देखो कहाँ तक आ गयी हूँ
कोहरे में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है…

 

मेरा कुछ सामान – Mera Kuch Saamaan (Asha Bhosle, Ijaazat)

Movie Name /Album Name-: इजाज़त (1987)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है
सावन के कुछ भीगे-भीगे दिन रखे हैं
और मेरे इक खत में लिपटी राख पड़ी है
वो राख बुझा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
मेरा कुछ सामान…

पतझड़ में कुछ पत्तों के, गिरने की आहट
कानों में इक बार पहन के लौटाई थी
पतझड़ की वो शाख अभी तक कांप रही है
वो शाख गिरा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

इक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे
आधे सूखे, आधे गीले, सुखा तो मैं ले आयी थी
गीला मन शायद बिस्तर के पास पड़ा हो
वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

एक सौ सोलह चांद की रातें, एक तुम्हारे कांधे का तिल
गीली मेंहदी की खुशबू, झुठमूठ के शिकवे कुछ
झूठमूठ के वादे भी सब याद करा दूँ
सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

एक इजाज़त दे दो बस, जब इसको दफ़नाऊँगी
मैं भी वहीं सो जाऊंगी, मैं भी वहीं सो जाऊंगी

मैं और मेरी आवारगी – Main Aur Meri Awargi (Kishore Kumar)

Movie Name /Album Name-: दुनिया (1984)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : जावेद अख्तर
Singers/Performed By: किशोर कुमार

फिरते हैं कब से दरबदर
अब इस नगर, अब उस नगर
एक दूसरे के हमसफ़र
मैं और मेरी आवारगी
ना आशना हर रहगुज़र
ना मेहरबाँ सबकी नज़र
जायें तो अब जायें किधर
मैं और मेरी आवारगी

इक दिन मिली एक महजबीं
तन भी हसीं, जां भी हसीं
दिल ने कहा हमसे वहीँ
ख़्वाबों की है मंजिल यहीं
फिर यूँ हुआ वो खो गयी
तू मुझको जिद सी हो गयी
लाएँगे उसको ढूँढकर
मैं और मेरी आवारगी…

ये दिल ही था जो सह गया
जो बात ऐसी कह गया
कहने को फिर क्या रह गया
अश्कों का दरिया बह गया
जब कहके वो दिलबर गया
तेरे लिये मैं मर गया
रोते हैं उसको रात भर
मैं और मेरी आवारगी…

हम भी कभी आबाद थे
ऐसे कहाँ बरबाद थे
बेफिक्र थे, आज़ाद थे
मसरूर थे, दिलशाद थे
वो चाल ऐसी चल गया
हम बुझ गये दिल जल गया
निकले जला के अपना घर
मैं और मेरी आवारगी…

लम्बी जुदाई – Lambi Judaai (Hero, Reshma)

Movie Name /Album Name-: हीरो (1983)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: रेशमा

बिछड़े अभी तो हम, बस कल परसों
जियूंगी मैं कैसे, इस हाल में बरसों
मौत ना आई तेरी याद क्यों आई
हाय, लम्बी जुदाई
चार दिनों दा प्यार, हो रब्बा
बड़ी लम्बी जुदाई, लम्बी जुदाई
होंठों पे आई, मेरी जान, दुहाई
हाय, लम्बी जुदाई

इक तो सजन मेरे पास नहीं रे
दूजे मिलन दी कोई आस नहीं रे
उसपे ये सावन आया आग लगाई
लम्बी जुदाई…

टूटे ज़माने तेरे हाथ निगोड़े
दिल से दिलों के तूने शीशे तोड़े
हिज्र की ऊँची दीवार बनायी
लम्बी जुदाई…

बाग उजड़ गये खिलने से पहले
पंछी बिछड़ गये मिलने से पहले
कोयल की कूक ने हूक उठायी
लम्बी जुदाई…

 

आ देखें ज़रा – Aa Dekhein Zara (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Rocky)

Movie Name /Album Name-: रॉकी (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम मेरे साथिया
आ देखें ज़रा

आगे निकल आये हम वो पीछे रह गये
ऊपर चले आये हम वो नीचे रह गये
वो हमसे हारेंगे, हम बाज़ी मारेंगे
हम उनसे क्या हैं कम, नाचेंगे ऐसे हम
नाचेंगे ऐसे हम नाचेंगे वो क्या
आ देखें ज़रा…

सारे शहर में हमीं हैं, हमसा कौन है
देखो इधर हम यहीं हैं, हमसा कौन है
देखेंगे देखा है जादू क्या ऐसा है
यारों से जलने का, काँटों पे चलने का
काँटों पे चलने का क्या है फ़ायदा
आ देखें ज़रा…

क्या यही प्यार है – Kya Yahi Pyar Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Rocky)

Movie Name /Album Name-: रॉकी (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है

पहले मैं समझा, कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना, कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी, चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है…

कैसे भूलूँगी, तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से, जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई, ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है…

जैसे फूलों के, मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी, ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं
रुत बदले, दुनिया बदले, प्यार बदलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है…

मेघा रे मेघा रे – Megha Re Megha Re (Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar, Pyaasa Sawan)

Movie Name /Album Name-: प्यासा सावन (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : संतोष आनंद
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, सुरेश वाडेकर

मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे

कहाँ से तू आया, कहाँ जायेगा तू
कि दिल की अगन से, पिघल जायेगा तू
धुआं बन गयी है ख्यालों की महफ़िल
मेरे प्यार की जाने, कहाँ होगी मंज़िल
मेघा रे मेघा रे
मेरे गम की, तू दवा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे..

बरसने लगीं हैं बूँदें, तरसने लगा है मन
ज़रा कोई बिजली चमकी, नरजने लगा है मन
और ना डरा तू मुझको, ओ काले काले घन
मेरे तन को छू रही है, प्रीत की पहली की पवन
मेघा रे मेघा रे
मेरी सुन ले तू सदा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे..

मन का मयूरा आज, मगन हो रहा है
मुझे आज ये क्या सजन हो रहा है
उमंगों का सागर उमड़ने लगा है
बाबुल का आँगन, बिछड़ने लगा है
न जाने कहाँ से , हवा आ रही है
उड़ा के ये हमको, लिए जा रही है
ये रुत भीगी भीगी भिगोने लगी है
कि मीठे से नश्तर चुभोने लगी है
चलो और दुनिया बसायेंगे हम तुम
ये जन्मों का नाता, निभाएंगे हम तुम
मेघा रे मेघा रे
दे तू हमको दुआ रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे..

 

अपनी तो जैसे-तैसे – Apni To Jaise Taise (Kishore Kumar, Laawaris)

Movie Name /Album Name-: लावारिस (1981)
Music Producer/Music By-: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

अपनी तो जैसे-तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे
कट जाएगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे, ना कोई ऊपर-नीचे
रोने वाला
ना कोई रोने वाली जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा

आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ, हम अनसुनी फ़रियाद हैं
वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ही ईजाद हैं
गाली हज़ूर की तो, लगती दुआओं जैसी
हम दुआ भी दें तो लगे है गाली
आपका क्या होगा…

आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं
आसमाँ हिलने लगे और काँप उट्ठे ये ज़मीं
आपका तो ये पसीना ख़ून से भी क़ीमती
और अपने ख़ून की क़ीमत यहाँ कुछ भी नहीं
अपना तो ख़ून पानी, जीना-मरना बेमानी
वक़्त की हर अदा है अपनी देखी-भाली
आपका क्या होगा…

 

मेरे अंगने में – Mere Angne Mein (Amitabh Bachchan, Laawaris)

Movie Name /Album Name-: लावारिस (1981)
Music Producer/Music By-: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- : हरिवंश राय बच्चन
Singers/Performed By: अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
जो है नाम वाला वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

जिसकी बीवी लम्बी उसका भी बड़ा नाम है
कोठे से लगा दो सीढ़ी का क्या काम है
मेरे अंगने में…

जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है
बिस्तर पे लिटा दो गद्दे का क्या काम है
मेरे अंगने में…

जिसकी बीवी काली उसका भी बड़ा नाम है
आँखों में बसा लो सुरमे का क्या काम है
मेरे अंगने में…

जिसकी बीवी गोरी उसका भी बड़ा नाम है
कमरे में बिठा लो बिजली का क्या काम है
मेरे अंगने में…

जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है
गोद में बिठा लो बच्चे का क्या काम है
मेरे अंगने में…

कबके बिछड़े हुए – Kabke Bichhde Hue (Kishore Kumar, Asha Bhosle)

Movie Name /Album Name-: लावारिस (1981)
Music Producer/Music By-: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

कबके बिछड़े हुए हम आज कहाँ आ के मिले
जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले
कबके बिछड़े हुए…
जैसे सावन से कहीं प्यासी घटा छा के मिले
कबके बिछड़े हुए…

बाद मुद्दत के रात महकी है
दिल धड़कता है साँस बहकी है
प्यार छलका है प्यासी आँखों से
सुर्ख़ होंठों पे आग दहकी है
महकी हवाओं में, बहकी फ़िज़ाओं में, दो प्यासे दिल यूँ मिले
जैसे मयकश कोई साक़ी से डगमगा के मिले
कबके बिछड़े हुए…

दूर शहनाई गीत गाती है
दिल के तारों को छेड़ जाती है
यूँ सपनों के फूल यहाँ खिलते हैं
यूँ दुआ दिल की रंग लाती है
बरसों के बेगाने, उल्फ़त के दीवाने, अनजाने ऐसे मिले
जैसे मनचाही दुआ बरसों आजमा के मिले
कबके बिछड़े हुए…

अगर तुम न होते – Agar Tum Na Hote (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Agar Tum Na Hote)

Movie Name /Album Name-: अगर तुम ना होते (1983)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

तुम्हें देखके तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
दिखाई न देती अंधेरों में ज्योती
अगर तुम न होते…

हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता
भंवर में ही रहते किनारा न मिलता
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम न होते…

तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
मैं आशा की लड़ियां, न रह-रह पिरोती
अगर तुम न होते…

हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे न शिकवा कभी भी किसी से
जहां मुझपे हंसता, खुशी मुझपे रोती
अगर तुम न होते…

न जाने क्यों दिल से ये आवाज़ आई
मिलन से है बढ़ के तुम्हारी जुदाई
इन आँखों के आँसू, न कहलाते मोती
अगर तुम न होते…

रोज़ रोज़ आँखों तले – Roz Roz Aankhon Tale (Asha Bhosle, Amit Kumar)

Movie Name /Album Name-: जीवा (1986)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले, अमित कुमार

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
रोज़ रोज़ आँखों तले…

छोटी सी दिल की उलझन है, ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
रोज़ रोज़ आँखों तले…

आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबों की नींद उड़ा दी है
रोज़ रोज़ आँखों तले…

 

कहाँ से आए बदरा – Kahan Se Aaye Badra (Yesudas, Haimanti Shukla, Chashme Buddoor)

Movie Name /Album Name-: चश्मे बद्दूर (1981)
Music Producer/Music By-: राज कमल
Lyrics Writer/Lyrics by- : इंदु जैन
Singers/Performed By: येसुदास, हेमंती शुक्ला

कहाँ से आए बदरा
घुलता जाए कजरा

पलकों के सतरंगे दीपक
बन बैठे आँसू की झालर
मोती का अनमोलक हीरा
मिट्टी में जा फिसला
कहाँ से आए बदरा…

नींद पिया के संग सिधारी
सपनों की सूखी फुलवारी
अमृत होठों तक आते ही
जैसे विष में बदला
कहाँ से आए बदरा…

उतरे मेघ या फिर छाये
निर्दय झोंके अगन बढ़ाये
बरसे हैं अब तोसे सावन
रोए मन है पगला
कहाँ से आये बदरा…

 

ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे – Zindagi Milke Bitaenge (Kishore, Bhupinder, Sapan, R.D.Burman, Satte Pe Satta)

Movie Name /Album Name-: सत्ते पे सत्ता (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, सपन चक्रबर्ती, आर.डी.बर्मन

ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे
हाल-ए-दिल गा के सुनायेंगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहां रंगीं बनायेंगे

सरगम हम से बने
नगमें हम से जवां
झूमे आसमां
हम ही तो दुनिया के सात अजूबे है
हमसे है जहां
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे…

खुशियाँ बाटेंगे हम
हर ग़म मिल के सहें
फिर क्यों आँसू बहें
अरे बन के सहारा इक दूजे का
यूँ ही चलते रहे
ज़िन्दगी मिल के बिताएँगे…

जीवन के दिन छोटे सही – Jeevan Ke Din Chhote Sahi (Kishore Kumar, Bade Dil Wala)

Movie Name /Album Name-: बड़े दिल वाला (1983)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

जीवन के दिन, छोटे सही, हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें, फ़ुर्सत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले

जीने का रँगीन मौसम, ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल हैं, आगे है क्या किसने जाना
जीना जिसे आता है वो, इनमें ही मौज मना ले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ…

ये ज़िन्दगी दर्द भी है, ये ज़िन्दगी है दवा भी
दिल तोड़ना ही न जाने, जाने ये दिल जोड़ना भी
इस ज़िन्दगी का शुक्रिया, सदके मैं ऊपरवाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ…

ज़िन्दगी प्यार का गीत है – Zindagi Pyar Ka Geet Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Souten)

Movie Name /Album Name-: सौतन (1983)
Music Producer/Music By-: उषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : सावन कुमार
Singers/Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…

ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…

ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है..

 

दिल चीज़ क्या है – Dil Cheez Kya Hai (Asha Bhosle, Umrao Jaan)

Movie Name /Album Name-: उमराव जान (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : शहरयार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

दिल चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिये
बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये

इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार
दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिये
दिल चीज़ क्या है…

माना के दोस्तों को नहीं दोस्ती का पास
लेकिन ये क्या के गैर का अहसान लीजिये
दिल चीज़ क्या है…

कहिये तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये
दिल चीज़ क्या है…

इन आँखों की मस्ती के – In Aankhon Ki Masti Ke (Asha Bhosle, Umrao Jaan)

Movie Name /Album Name-: उमराव जान (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : शहरयार
Singers/Performed By: आशा भोंसले

इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं
इन आँखों से वाबस्ता अफ़साने हज़ारों हैं

इक तुम ही नहीं तन्हाँ, उल्फ़त में मेरी रुसवा
इस शहर में तुम जैसे दीवाने हज़ारों हैं
इन आँखों की…

इक सिर्फ़ हम ही मय को, आँखों से पिलाते हैं
कहने को तो दुनिया में मयख़ाने हज़ारों हैं
इन आँखों की…

इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ को, आँधी से डराते हो
इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ के परवाने हज़ारों हैं
इन आँखों की…

याद आ रही है – Yaad Aa Rahi Hai (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Love Story)

Movie Name /Album Name-: लव स्टोरी (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार

याद आ रही है, तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से, जान जा रही है

पहले ये न जाना, तेरे बाद ये जाना प्यार में
जीना मुश्किल कर देगा, ये दिल दीवाना प्यार में
जाने कैसे, साँस ये ऐसे, आ जा रही है
याद आ रही है…

ये रुत की रंग-रलियां, ये फूलों की गलियां रो पड़ीं
मेरा हाल सुना तो, मेरे साथ ये कलियां रो पड़ीं
एक नहीं तू, दुनिया आँसू, बरसा रही है
याद आ रही है…

बनते-बनते दुल्हन, प्रीत, हमारी उलझन बन गई
मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान की दुश्मन बन गई
कुछ कह-कहके, मुझे रह-रहके, तड़पा रही है
याद आ रही है…

 

सलाम करता चलूँ – Salaam Karta Chaloon (Jagjit Singh)

Movie Name /Album Name-: ईकोज़ (1985)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

हुजूर आपका भी एहतराम करता चलूँ
इधर से गुज़रा था, सोचा सलाम करता चलूँ

निगाह-ओ-दिल की यही आखरी तमन्ना है
तुम्हारी ज़ुल्फ़ के साये में शाम करता चलूँ

उन्हें ये जिद के मुझे देख कर किसी को न देख
मेरा ये शौक के सबसे कलाम करता चलूँ

ये मेरे ख़्वाबों की दुनिया नहीं सही लेकिन
अब आ गया हूँ तो दो दिन कयाम करता चलूँ