Song Name Lyricist Singer

Article Contents

Song Name Lyricist Singer

मत रो मेरे दिल – Mat Ro Mere Dil (Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Aayee Milan Ki Raat)

Movie Name /Album Name- आई मिलन की रात (1991)
Music Producer/Music By- आनंद-मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by-मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण

मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी यार मेरे
वही तो हुआ

मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी गर साज़ मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल…

सुख में कटे या दुःख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
अमृत हो आँसू के, ज़हर हो
पीना तो हर हाल में होगा
ख्वाब एक टूटा तो टूटे
क्या हुआ ऐ दिल
साथ एक छूटा तो छूटे
क्या हुआ ऐ दिल
वो जो प्यार में होता है…

पोंछ के आँसू झाड़ के दामन
चल तो सही
मंज़िल है हज़ारों
हँस के ज़रा दुनिया पे नज़र कर
चाहत के काबिल हैं हज़ारों
और भी घर हैं जहां में
और भी गलियाँ
और भी गुल हैं जहां में
और भी कलियाँ
वो जो प्यार में होता है…

मार कटारी मर जाऊँ – Maar Katari Mar Jaaun (Kumar Sanu, Md.Aziz, Mere Meharban)

Movie Name /Album Name- मेरे मेहेरबान (1992)
Music Producer/Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics Writer/Lyrics by-अशोक वर्मा
Singers/Performed By: कुमार सानु, मोहम्मद अज़ीज़

मार कटारी मर जाऊँ
मैं तो यार बिन जी नहीं पाऊँ
मार कटारी मर जाऊँ…

यार के लिए मैं तो
बन जाऊँ जोगी
ठुकराऊँ जग सारा
जग ठुकराऊँ, जग ठुकराऊँ
मैं तो यार पे जग ठुकराऊँ
मार कटारी मर जाऊँ…

सीने पे सर रख
किया था जो वादा
वादा कभी न भूलो
वादा निभाऊँ, वादा निभाऊँ
मैं तो यार से वादा निभाऊँ
मार कटारी मर जाऊँ…

जितनी हैं बातें रब
वापस ले ले
यार बिन उम्र नहीं चाहूँ
उम्र नहीं चाहूँ, उम्र नहीं चाहूँ
मैं तो यार बिन उम्र नहीं चाहूँ
मार कटारी मर जाऊँ…

कभी-कभी यूँ भी – Kabhi Kabhi Yun Bhi (Jagjit Singh, Visions Vol.1)

Movie Name /Album Name- विज़न्स वॉल्यूम 1 (1992)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-निदा फ़ाज़ली
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

कभी-कभी यूँ भी हमने
अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे
औरों को समझाया है
कभी-कभी यूँ भी हमने…

हमसे पूछो इज़्ज़त वालों
की इज़्ज़त का हाल कभी
हमने भी इस शहर में रह कर
थोड़ा नाम कमाया है
कभी-कभी यूँ भी…

उससे बिछड़े बरसों बीते
लेकिन आज न जाने क्यूँ
आँगन में हँसते बच्चों को
बे-कारण धमकाया है
कभी-कभी यूँ भी…

कोई मिला तो हाथ मिलाया
कहीं गए तो बातें की
घर से बाहर जब भी निकले
दिन भर बोझ उठाया है
कभी-कभी यूँ भी…

 

दोस्ती जब किसी से – Dosti Jab Kisi Se (Jagjit Singh, In Search)

Movie Name /Album Name- इन सर्च (1996)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-राहत इंदौरी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
अब कहाँ जा के साँस ली जाए
दुश्मनों की…

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए
दुश्मनों की…

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
आज फिर कोई भूल की जाए
दुश्मनों की…

बोतलें खोल के तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
दुश्मनों की…

कौन आया रास्ते – Kaun Aaya Raaste (Jagjit Singh, Visions Vol.2)

Movie Name /Album Name- विज़न्स वॉल्यूम २ (1992)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-बशीर बद्र
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

कौन आया, रास्ते आईना-ख़ाने हो गए
रात रौशन हो गई, दिन भी सुहाने हो गए
कौन आया…

ये भी मुमकिन है कि मैंने उसको पहचाना न हो
अब उसे देखे हुए, कितने ज़माने हो गए
रात रौशन हो गई…

जाओ उन कमरों के आईने उठाकर फेंक दो
बे-अदब ये कह रहें हैं, हम पुराने हो गए
रात रौशन हो गई…

मेरी पलकों पर ये आँसू, प्यार की तौहीन हैं
उसकी आँखों से गिरे, मोती के दाने हो गए
रात रौशन हो गई…

शेख़ जी – Sheikh Ji (Jagjit Singh, Face To Face)

Movie Name /Album Name- फेस टु फेस (1994)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-सुदर्शन फ़ाकिर
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

शेख़ जी थोड़ी-सी पी कर आइए
मय है क्या शै फिर हमें बतलाइए
शेख़ जी थोड़ी…

आप क्यूँ हैं सारी दुनिया से जुदा
आप भी दुश्मन मेरे बन जाइए
शेख जी थोड़ी…

क्या है अच्छा क्या बुरा, बन्दा नवाज़
आप समझें तो हमें समझाइए
शेख जी थोड़ी…

जाने दीजे अक्ल की बातें जनाब
दिल की सुनिये और पीते जाइए
शेख जी थोड़ी…

उलझने दुनिया की सुलझा लेंगे हम
आप अपनी ज़ुल्फ़ तो सुलझाइए
शेख़ जी थोड़ी…

 

मेरी ज़िन्दगी किसी और की – Meri Zindagi Kisi Aur Ki (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie Name /Album Name- समवन समवेयर (1996)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-मुज़फ्फर वारसी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

मेरी ज़िन्दगी किसी और की
मेरे नाम का कोई और है
मेरा अक्स है सर-ए-आईना
पस-ए-आइना कोई और है

मेरी धड़कनों में है चाप-सी
ये जुदाई भी है मिलाप-सी
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता
मेरे साथ क्या कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की…

न गए दिनों को ख़बर मेरी
न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
तेरे देस में, मेरे भेस में
कोई और था कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की…

वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे
मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
मेरी आँख में कई सूरतें
मुझे चाहता कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की…

 

ना कह साक़ी – Na Keh Saaqi (Jagjit Singh, Visions Vol.1)

Movie Name /Album Name- विज़न्स वॉल् १ (1992)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-बेख़ुद देहलवी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

ना कह साक़ी, बहार आने के दिन हैं
जिगर के दाग़ छिल जाने के दिन हैं

अदा सीखो, अदा आने के दिन हैं
अभी तो दूर शरमाने के दिन हैं

गरेबाँ ढूँढ़ते हैं हाथ मेरे
चमन में फूल खिल जाने के दिन हैं
ना कह साकी…

तुम्हें राज़-ए-मोहब्बत क्या बताएँ
तुम्हारे खेलने-खाने के दिन हैं

घटाएँ ऊंदी-ऊंदी कह रही हैं
मय-ए-अंगूर खिंचवाने के दिन हैं
ना कह साकी…

देखा तो मेरा साया भी – Dekha To Mera Saaya Bhi (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie Name /Album Name- समवन समवेयर (1996)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-अयाज़ झांसवी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

देखा तो मेरा साया भी
मुझ से जुदा मिला
सोचा तो हर किसी से
मेरा सिलसिला मिला
देखा तो मेरा साया भी…

शहर-ए-वफ़ा में अब किसे
अहल-ए-वफ़ा कहें
हमसे गले मिला तो
वो ही बेवफ़ा मिला
देखा तो मेरा…

फ़ुर्सत किसे थी
जो मेरे हालात पूछता
हर शख़्स अपने बारे में
कुछ सोचता मिला
देखा तो मेरा…

उसने तो ख़ैर अपनों से
मोड़ा था मुँह ‘अयाज़’
मैंने ये क्या किया कि
मैं ग़ैरों से जा मिला
देखा तो मेरा…

आँख मारे ओ लड़का – Aankh Maare O Ladka (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy, Tere Mere Sapne)

Movie Name /Album Name- तेरे मेरे सपने (1996)
Music Producer/Music By- विजू शाह
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: कुमार सानू, कविता कृष्णामूर्ति

आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
सिटी बजाये, सताये, सिटी बजाये
बीच सड़क में, हाय नाम मेरा पुकारे
ओ कर के इशारे
ओ लड़का आँख मारे

आँख मारे ओ लड़की आँख मारे
दिल धड़काये, पटाये, दिल धड़काये
बीच सड़क में, नखरे दिखाए वो सारे
ओ करके इशारे
वो लड़की आँख मारे
आँख मारे…

अरे आगे-आगे भागूँ मैं, ये पीछे-पीछे आये
कुछ ना देखे, कुछ ना सोचे, आँखें मीचे आये
हाय मज़ा आ जाये, ये गाड़ी के नीचे आये
ये पा पा पा पा पागल, स स स स सौदाई
दी दी दी दी दी दीवाना
तू ये तो बता, मैं किसका दीवाना
सुन ले ज़रा, ये सारा ज़माना
दिल धड़काये बीच सड़क…

मैं इम्पोर्टेन्ट आशिक़ हूँ, पर यू माय लव क्या जाने
लन्दन से अमरीका तक मेरे कितने दीवाने
आय कम इंडिया फॉर यू डार्लिंग, तू माने या ना माने
डी डी डिअर, कम नी नी नीअर
नो फि फि फि फि फियर
गो बैक यू (हाँ), हे तू अंग्रेज बाबू (ऐसा क्या)
हाँ मुझपे चलेगा ना तेरा जादू
सिटी बजाये सताये…

 

ये सफ़र बहुत है – Yeh Safar Bahut Hai (Shivaji Chattopadhyaya, 1942 A Love Story)

Movie Name /Album Name- 1942 अ लव स्टोरी (1994)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख़्तर
Singers/Performed By: शिवाजी चट्टोपाध्याय

दिल नाउम्मीद तो नहीं
नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम
मगर शाम ही तो है

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है…

ये सितम की रात है ढलने को
है अँधेरा ग़म का पिघलने को
ज़रा देर इसमें लगे अगर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है…

नहीं रहने वाली ये मुश्किलें
के हैं अगले मोड़ पे मंज़िलें
मेरी बात का तू यक़ीन कर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है…

कभी ढूँढ लेगा ये कारवाँ
वो नयी ज़मीं नया आसमाँ
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है…

उर्वशी उर्वशी – Urvashi Urvashi (A.R.Rahman, Noel James, Shankar Mahadevan, Humse Hai Muqabla)

Movie Name /Album Name- हमसे है मुक़ाबला (1994)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-पी.के.मिश्रा
Singers/Performed By: ए.आर.रहमान, नोएल जेम्स, शंकर महादेवन

मरहबा मरहबा

उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी उर्वशी
उंगली जैसी दुबली को नहीं चाहिए फार्मसी
उर्वशी, उर्वशी…
जीत का मंत्र है, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
चार दिन की चांदनी, ये जवानी फ़ैंटसी
उर्वशी, उर्वशी…

जानती हो, हिंदी में, प्यार के कितने अक्षर
बोल दो मेरी ख़ातिर, प्यार के दो ही अक्षर
जीत का मंत्र…

चित्रहार में बिजली उड़ गई, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
पढ़ने पर भी फेल हो गए, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
बाप ने बोला, अम्मा का दुश्मन, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
पाप करे और गंगा नहाये, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी उर्वशी

जानती हो, इतना तो, बदन में लाखों नाड़ी
बता दो मुझ को इतना, कहाँ है प्यार की नाड़ी
जीत का मंत्र…

नज़र के मिल जाने से ही, शील तो भंग नहीं होता
बिल्लियाँ ना शाकाहारी, हर कोई राम नहीं होता
भलाई कभी औरतों की, क्रांति के बिना नहीं होगी
ज़माना बदल गया प्यारे, पुरानी बात नहीं होगी

फ़िलम देखने वो नहीं आई, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
बगल सीट पर बुड्ढी हो तो, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
संडे को भी छुट्टी न हो, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
प्यार करे और नोट भी मांगे, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
उर्वशी, उर्वशी…

अगर लड़की को अंधेरे में, आँख मारी तो होगा क्या
अगर आज़ादी न हो तो, स्वर्ग मिलने से होगा क्या
क्लास में फिगर नहीं हो तो, वहाँ पढ़ने से होगा क्या
बीस की उमर का जो है खेल, साठ में खेल के होगा क्या

 

कहता है मेरा ये दिल – Kehta Hai Mera Ye Dil (Kavita Krishnamurthy, Jeans)

Movie Name /Album Name- जीन्स (1998)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख़्तर
Singers/Performed By: कविता कृष्णमूर्ति

कहता है मेरा ये दिल पिया
कोई है, कोई है ही नहीं
काया है तू, छाया हूँ मैं
तू न हो तो मैं भी नहीं
तू न हो तो मैं भी नहीं

चूड़ी जो खनके तो कहते हैं खन-खन
घुँघरू जो खनके तो कहते हैं छन-छन
खन-खन हो, या फिर छन-छन हो
मतलब इनका है जब तक हों दो
मैं भी हूँ तब तक, जब तक तुम हो
जो सच है, वो तुम मान ही लो
धिनक धिनक धिन…

सुबह के पल या शाम के दम
दिन तो सारा एक ही है
दो आँखों से देखें हम
फिर भी नज़ारा एक ही है
दिल हैं दो लेकिन सनम
प्यार की धारा एक ही है
कहता है मेरा…

सुनी कहानी है ये पुरानी
हंसों का राजा, हंसों की रानी
फ़िरते हैं एक संग हर पल ही
नैन में जब एक नीर भर आए
जुड़वा आँख भी नीर बहाए
प्यार की हो, मन में जल-थल भी
धिनक धिनक धिन…

कहने को दो जिस्म सही
लेकिन बस एक जान हैं हम
कहने को हम दो सपने हैं
लेकिन इक अरमान हैं हम
इतना प्यार हुआ कैसे
सोच के ख़ुद हैरान हैं हम
कहता है मेरा…

मुस्तफ़ा – Mustafa (A.R.Rahman, Duniya Dilwalon Ki)

Movie Name /Album Name- दुनिया दिलवालों की (1996)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-पी.के.मिश्रा, महबूब
Singers/Performed By: ए.आर.रहमान

ओ याह फ्रेंडशिप
फ्रेंडशिप इज़ व्हॉट वी आर लुकिंग फ़ॉर

मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा डोंट वरी मुस्तफ़ा
हम हैं तुम्हारे मुस्तफ़ा
डे बाय डे बढ़ता है, दिल दिल से मिल जाता है
जादू है ऐसा फ्रेंडशिप का
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा…

आँखों की राहों से दिल पे छा जाते हैं
अपने बन जाते हैं जो दिल हैं अनजाने
स्कूलों में यारी है, कॉलेज में यारी है
ये ज़िन्दगी है यारी, सुन ले दीवाने
मिलना मिलाना है, मस्ती लुटाना है
यारी के आगे क्या ये जल्दी सुनना है
खुशियों के सागर में, यारी की कश्ती है
न है किनारा यारा बढ़ते जाना है
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा…

ये आसमाँ है क्या एक पंछी के आगे
सागर ये क्या है यारा मछली के आगे
तू बस हँसते ही जा, हर पल मुस्काते जा
फिर ग़म की हस्ती क्या यारा तेरे आगे
जीवन तो गाड़ी है, इसको तो चलना है
राहों में स्टेशन तो आते हैं जाते हैं
ग़म तेरा स्टेशन है, इसको तो जाना है
चलता चल, खुशियों का भी स्टेशन आना है
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा…

 

जानाँ – Jaana (S.P.Balasubrahmanyam, Duniya Dilwalon Ki)

Movie Name /Album Name- दुनिया दिलवालों की (1996)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-पी.के.मिश्रा, महबूब
Singers/Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम

जानाँ जानाँ जानाँ जानाँ

देखा नहीं है तुझको कल से
पल पल कटे मेरा मुश्किल से
आ पूछ ले ज़रा इस दिल से, जानाँ
राहों को मैं तेरे तकता हूँ
जी जी के मैं यहाँ मरता हूँ
मैं प्यार बस, तुझे करता हूँ, जानाँ जानाँ
समझाऊँ मैं कैसे इस दिल को (जानाँ)
ये माने ना, (जानाँ) ये समझे ना
देखा नहीं है तुझको…

इक पल भी लगता है, इक साल जैसा
तेरे बिना ओ जान-ए-जाँ
तू साथ हो मेरे, इक साल इक पल
लगने लगेगा जानाँ
तू झूठ भी कह दे, है प्यार तुझको
मिल जाएगी सारी दुनिया ये मुझको
मैं बन गया हूँ दीवाना
देखा नहीं है तुझको…

तू जो नहीं है तो, लगता है ऐसे
कुछ भी नहीं है ये जहां
मिल के जुदा न हो, इक बार ऐसे
मुझको मेरी जाँ मिल जाना
देखूँ तो मैं देखूँ, तुझको ही जानम
सोचूँ तो मैं सोचूँ, तुझको ही जानम
मर जाऊँगा तेरे बिना
देखा नहीं है तुझको…

 

कोई दोस्त है न – Koi Dost Hai Na (Jagjit Singh, Ghazal)

Movie Name /Album Name- विज़न्स- वॉल्यूम 2 (1992 )
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-राना सहरी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह

कोई दोस्त है न रक़ीब है
तेरा शहर कितना अजीब है
कोई दोस्त है…

वो जो इश्क़ था वो जुनून था
ये जो हिज्र है ये नसीब है
कोई दोस्त है…

यहाँ किस का चेहरा पढ़ा करूँ
यहाँ कौन इतना करीब है
तेरा शहर कितना…

मैं किसे कहूँ मेरे साथ चल
यहाँ सब के सर पे सलीब है
कोई दोस्त है…

रोशन हुई रात – Roshan Hui Raat (Anuradha Sriram, Sapnay)

Movie Name /Album Name- सपने (1997)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख़्तर
Singers/Performed By: अनुराधा श्रीराम

रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया

दुनिया में वो महरबाँ साथ लाया
सच्चाई के उजाले
दुनिया में बन के मसीहा वो आया
कि हमको दुःखों से बचा ले
रोशन हुई रात…

वो आया सीने से उनको लगाने
जो हैं यहाँ बेसहारे
वो आया बाँहों में उनको छुपाने
जो हैं यहाँ ग़म के मारे
रोशन हुई रात, जब जगमगाया
पूरब गगन का सितारा
रोशन हुई रात, हुक़्म-ए-ख़ुदा से
मरियम ने येसू पुकारा
रोशन हुई रात…

सावन आया बादल छाए – Saawan Aaya Baadal Aaye (Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Saajan Ka Ghar)

Movie Name /Album Name- साजन का घर (1994)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: साधना सरगम, कुमार सानू

सावन आया बादल छाये
बुलबुल चहकी फूल खिले
आने वाले सब आये हैं
लेकिन तुम कब आओगे
सावन आया बादल छाये…

ओ मेरे ढोल सजना
मैं तुमसे प्यार करूँ
दिन रात तुम्हारा इन्तजार करूँ
दर्द बिछड़ने का बेदर्दी
अब तो सहा ना जाए
दूर तुम्हारी नज़रों से
एक पल भी रहा ना जाए
अब तो आजा सजना
करे क्यों मुझे बेक़रार
सावन आया बादल छाये…

ओ मेरी जिंद मेरिये, मैं दिल हार गया
घर में जो तुम्हारे पहली बार गया
जल्दी आऊँगा मैं ले के डोली और बारात
बना के दुल्हन ले जाऊँगा, तुमको अपने साथ
साजन के घर आने का
तुम कर लेना इन्तज़ार
सावन आया बादल छाये…

अब के बरसात की रुत – Ab Ke Barsaat Ki Rut (Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie Name /Album Name- समवन समवेयर (1990)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-मुज़फ़्फ़र वारसी
Singers/Performed By: चित्रा सिंह

अब के बरसात की रुत और भी भड़कीली है
जिस्म से आग निकलती है, क़बा गीली है
अब के बरसात की…

सोचता हूँ के अब अंजाम-ए-सफ़र क्या होगा
लोग भी काँच के हैं, राह भी पथरीली है
अब के बरसात की…

पहले रग-रग से मेरी ख़ून निचोड़ा उसने
अब ये कहता है के रंगत ही मेरी पीली है
अब के बरसात की…

मुझ को बे-रंग ही कर दे न कहीं रंग इतने
सब्ज़ मौसम है, हवा सुर्ख़, फ़िज़ा नीली है
अब के बरसात की…

किसने भीगे हुए – Kisne Bheege Hue (Jagjit Singh, Pankaj Udhas, Visions, Naqoosh)

Movie Name /Album Name- विज़न्स (1991), नक़ूश (2009)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह, पंकज उदास
Lyrics Writer/Lyrics by-आरज़ू लखनवी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह, पंकज उदास

जगजीत सिंह
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा, टूट के बरसा पानी

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
झूम के आई घटा…

टिक-टिकी बांधे वो फिरते हैं, मैं इस फ़िक्र में हूँ
कहीं खाने लगे चक्कर न ये गहरा पानी
झूम के आई घटा…

बात करने में वो उन आँखों से अमृत टपका
‘आरज़ू’ देखते ही मुँह में भर आया पानी
झूम के आई घटा…

पंकज उदास
किसने भीगे हुए बालों से, ये झटका पानी
झूम कर आई घटा, टूट के बरसा पानी

रो लिया फुट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो
आग पिघला के निकाला है ये जलता पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

ये पसीना वही आँसू हैं, जो पी जाते थे तुम
‘आरज़ू’ लो, वो खुला भेद, वो फूटा पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

तुम तो धोखेबाज़ हो – Tum To Dhokhebaaz Ho (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Saajan Chale Sasural)

Movie Name /Album Name- साजन चले ससुराल (1996)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तुम तो धोखेबाज़ हो
वादा कर के भूल जाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो हाथ मलोगे

आहा तुम भी बड़ी चालाक हो
मुस्कुरा के दिल जलाती हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो आहें भरोगे
तुम तो धोखेबाज़ हो…

पहले मिलन की ये अपनी पहली रात है
हमको तुमसे करनी कुछ ज़रूरी बात है
क्या हसीं समां है, क्या सुहानी घड़ी है
थोड़ी देर ठहरो जी क्या जल्दी पड़ी है
आओ आ के चूम लो
प्यास ऐसे क्यूँ बढ़ाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम…

छोड़ो गिले शिकवे हमसे प्यार करो जी
आया अभी आया इंतज़ार करो जी
तुमको है कसम ना बेक़रार करो जी
थोड़ा-सा हमारा ऐतबार करो जी
समझो दिल की बेबसी
इस तरह क्यूँ आजमाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम…

राम नारायण बाजा बजाता – Ram Narayan Baaja Bajata (Udit Narayan, Saajan Chale Sasural)

Movie Name /Album Name- साजन चले ससुराल (1996)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण

राम नारायण बाजा बजाता
झूम-झूम झूम-झूम ठुमका लगाता
सब लोगों का दिल बहलाता
राम नारायण बाजा बजाता…

वो किसी शोख़ नदी की है रवानी देखो
मेरे महबूब की मदमस्त जवानी देखो
जा के उलझा मैं अनाड़ी जो उसके झुमके से
वो मुझे लूट गई, मार गई ठुमके से
हो बम्बई हिले, दिल्ली हिले, कलकत्ता हिलेला
कि उसकी लचके जब कमरिया, तो सारी दुनिया हिलेला
राम नारायण बाजा बजाता…

यार आँखों में नया ख़्वाब अधूरा लाया
ले के हाथों में अपना ताल तम्बूरा आया
छेड़ के साज़ नये गीत बना देता हूँ
छोरी कैसी भी हो मैं उसको पटा लेता हूँ
हे चल रे सजनी सजन घर जी, हो जिया अब ना जला
डोली कब ले के आऊँ मैं, हो दिलजानी बता
राम नारायण बाजा बजाता…

इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ – Is Duniya Mein Prem Granth (Alka Yagnik, Vinod Rathod, Prem Granth)

Movie Name /Album Name- प्रेम ग्रन्थ (1996)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: अलका याग्निक, विनोद राठोड़

इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ जब लिखा जायेगा
तेरा मेरा नाम सबसे ऊपर आयेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ…

बंद कली से फूल बनी मैं
आज पिया ने अंग लगाया
गोरी के गोरे मुखड़े पर
प्रेम ने अपना रंग लगाया
अब मैं सजनी, तू मेरा साजन कहलायेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ…

एक अनोखी अनजानी सी
मेरे मन में प्यास जगी है
बाहर है फूलों का मौसम
दिल के अन्दर आग लगी है
अपने प्यार का सावन अब ये आग बुझाएगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ…

रोक सके तो रोक ले दुनिया
रुकने वाली बात नहीं है
ये कोई तूफ़ान नहीं है
ये कोई बरसात नहीं है
ये है प्यार का जादू, ये जादू चल जायेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ…

पायल मेरी जादू जगाती है – Payal Meri Jaadu Jagaati Hai (Udit Narayan, Alka Yagnik, Rajkumar)

Movie Name /Album Name- राजकुमार (1996)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

पायल मेरी जादू जगाती है
तुमको बुलाती है ओये ओये ओये
मैं क्या करूँ
पागल समां पागल बनाता है
तुमको बुलाता है ओ हो हो
मैं क्या करूँ
पायल मेरी जादू जगाती…

अंग-अंग में हाय क्या दर्द-सा जागा
बिच्छु प्रेम का मुझे डस के भागा
आजा सजन, आ किसने रोका है
फुर्सत है मौका है
बाहों में मर जाने दे
पागल ना बन, जादू है धोखा है
मस्ती का झोंका है
इसको गुज़र जाने दे

क्या हो गया है तुझको, कर होश ज़रा-सा
होने लगा हूँ मैं भी मदहोश ज़रा-सा
समझा नहीं, कैसा अनाड़ी है
भोला शिकारी है
तू मेरे किस काम का
समझा तो हूँ, पर मैं दीवाना हूँ
तेरा परवाना हूँ
आशिक़ नहीं नाम का
पायल मेरी जादू जगाती..

क्या अदा क्या जलवे – Kya Adaa Kya Jalwe (Udit Narayan, Shastra)

Movie Name /Album Name- शस्त्र (1996)
Music Producer/Music By- आदेश श्रीवास्तव
Lyrics Writer/Lyrics by-श्याम राज
Singers/Performed By: उदित नारायण

क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो
दिल के टुकड़े हो गए हज़ारों
जाएगी अब जान भी मेरी, आँख ना मारो
क्या अदा क्या जलवे…

तौबा तेरा रूप मेरे होश उड़ा ले जाये
कातिल तेरी जवानी हाय, कौन तुझे समझाए
उफ़ ये आँखें, उफ़ ये बाहें
तेरा होना दिल ये चाहे
क्या अदा क्या जलवे…

आना चाहूँ पास तेरे क्यों तू मुझसे भागे
तुझको तो बस पाना है, जो अंजाम हो आगे
ज़िन्दगी का तू खज़ाना
ज़िन्दगी से तू ना जाना
क्या अदा क्या जलवे…

तेरे मेरे सपने खिले – Tere Mere Sapne Khile (Hema Sardesai, Udit Narayan, Vinod Rathod, Tere Mere Sapne)

Movie Name /Album Name- तेरे मेरे सपने (1996)
Music Producer/Music By- विजू शाह
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: हेमा सरदेसाई, उदित नारायण, विनोद राठोड़

तेरे मेरे सपने खिले
यारों के दिल मिले
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही है यार ज़िन्दगी के सिलसिले
तेरे मेरे सपने…

मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहां
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहां
मैं भी खुश हो गया, तू भी खुश हो गया
हो गए दूर हम दोनों के सब गिले
तेरे मेरे सपने…

अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूंढते हैं, वो हम आप हैं
किस कदर दूर है, किस कदर पास है
मंज़िलें रास्ते और ये फासले
तेरे मेरे सपने…

कुछ मेरे दिल ने कहा – Kuchh Mere Dil Ne Kaha (Sadhana Sargam, Hariharan, Tere Mere Sapne)

Movie Name /Album Name- तेरे मेरे सपने (1996)
Music Producer/Music By- विजू शाह
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: साधना सरगम, हरिहरन

कुछ मेरे दिल ने कहा
कुछ तेरे दिल ने कहा
अब हम क्या कहें क्या सुनें
जब दिल बातें करने लगे

ये दिल बेजुबां था
आज इसको जुबां मिल गयी
मेरी ज़िन्दगी को
एक हसीं दास्तां मिल गयी
जीने का, मरने का
आएगा अब मज़ा
कुछ मेरे दिल ने…

तुझसे मिल के जाना
कितनी तन्हाँ थी मैं तेरे बिन
पल-पल कैसी हलचल
ज़िन्दगी में है अब रात दिन
मैं कहूँ और क्या
बस तेरा शुक्रिया
कुछ मेरे दिल ने…

झाँझरिया – Jhaanjhariyaa (Alka Yagnik, Abhijeet, Krishna)

Movie Name /Album Name- कृष्णा (1996)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद राज आनंद
Singers/Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

अल्का याग्निक
झाँझरिया मेरी छनक गयी
चुनरी भी सर से सरक गयी
उनसे नज़र ऐसी मिली कि
मेरी नज़र शरमाके झुक गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी…

किस्सा अजीब था पहली मुलाकात का
आलम गज़ब हुआ मेरे दिल के हाल का
इक पल तो ऐसा लगा
जैसे मेरी धड़कन रुक गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी…

उनसे नज़र मिली बीच बाज़ार में
दिल गया लुट नज़रों की तकरार में
मुड़-मुड़ के मैं देखूँ उसे
जैसे कि मैं खुद ही मचल गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी…

अभिजीत
झाँझरिया उसकी छनक गयी
चुनरी भी सर से सरक गयी
मेरी नज़र उससे मिली तो
उसकी नज़र शरमा के झुक गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी…

उससे नज़र मिली बीच बाज़ार में
दिल गया लुट नज़रों की तकरार में
मुड़-मुड़ के वो देखे मुझे
जैसे कि वो खुद भी मचल गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी…

किस्सा अजीब था पहली मुलाकात का
आलम गज़ब हुआ मेरे दिल के हाल का
इक पल मुझे ऐसा लगा
जैसे मेरी धड़कन रुक गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी…

सागर से गहरा है – Sagar Se Gehra Hai (Alka Yagnik, S.P.Balasubrahmanyam, Majhdhaar)

Movie Name /Album Name- मझधार (1996)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: एस.पी. बालासुब्रमण्यम, अल्का याग्निक

सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जायेंगे, जी नहीं पायेंगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
सागर से गहरा है प्यार…

सीने में दिल, दिल में धड़कन
धड़कन में तू है समाया
कितने दिनों तड़पी हूँ मैं
तब जा के तुझको है पाया
मेरे दिल पे मेरे यार
अब है तेरा इख़्तियार
सागर से गहरा है प्यार…

ऐ मेरे दोस्त किस्मत मेरी
देखो है क्या रंग लायी
अपने मिलन की रुत हसीं
बरसों के है बाद आयी
दूरियों को अब मिटा
आ गले से लग जा
सागर से गहरा है प्यार…

शाम-ओ-सहर मेरी नज़र
करती है दीदार तेरा
तेरे बिना क्या ज़िन्दगी
तू ही है संसार मेरा
अब ना चाहत होगी कम
मैंने ली है ये कसम
सागर से गहरा है प्यार…