raina beeti jaye bollywood ke bol lyrics
आपको पहले भी कहीं – Aapko Pehle Bhi Kahin (Rafi, Asha, Tum Haseen Main Jawan)
Movie Name /Album Name- तुम हसीं मैं जवाँ (1970)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, आशा भोंसले
आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ, मौज उड़ा लें, ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ…
आप में ऐसा जलवा नज़र आ गया
प्यार बनकर खयालात पर छा गया
अब तो कोई हसीं, मुझको जचता नहीं
अपनी मंज़िल को मैं खुद-ब-खुद पा गया
आपको पहले भी कहीं…
आपकी बात का कैसे कर लूँ यकीं
जिसने देखा मुझे हो गया मेहरबाँ
ये जवानी का शायद चमत्कार है
इस फ़साने में वरना हकीकत कहाँ
आपको पहले भी कहीं…
दिल के शीशे पे मुझको भरोसा तो है
झूठ बोले कभी ऐसा शीशा नहीं
आप माने न माने ख़ुशी आपकी
देख ले जिसको दिल भूलता ही नहीं
आपको पहले भी कहीं…
कुछ कहता है ये सावन – Kuch Kehta Hai Ye Sawan (Lata, Rafi, Mera Gaon Mera Desh)
Movie Name /Album Name- मेरा गाँव मेरा देश (1971)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, मो.रफ़ी
कुछ कहता है ये सावन
क्या कहता है
शाम-सवेरे दिल में मेरे
तू रहता है, तू रहता है
कुछ कहते है ये बदली
क्या कहती है
शाम-सवेरे दिल में मेरे
तू रहती है, तू रहती है
रिमझिम गाता है पानी
क्यूँ गाता है
प्रीत में साजन, गीत ये जीवन
बन जाता है, बन जाता है
फिर आई पुरवाई
क्यूँ आयी है
सजनी तेरा प्रेम संदेसा ये लाई है
भीगी-भीगी रातों में
क्या होता है
नींद न हाय, हमको हाय
जग सोता है, जग सोता है
खिलती है कब कलियाँ
कब खिलती हैं
तेरी अँखियाँ, मेरी अँखियाँ जब मिलती हैं
छम-छम बजती है पायल
कब बजती है
प्रेम के पथ पर, रूप को ठोकर
जब लगती है, जब लगती है
धक-धक करता है ये दिल
क्यूँ करता है
लोग न सुन लें, प्यार की बातें
मन डरता है
अरे जाते हैं परदेसी
क्यूँ जाते हैं
दूर अकेले, देस के मेले
याद आते हैं, याद आते हैं
झर-झर बहता है झरना
क्यूँ बहता है
आई जवानी, रुत मस्तानी
ये कहता है, ये कहता है
कुछ कहता है ये सावन…
ओ दीवानों दिल संभालो – O Deewanon Dil Sambhalo (Asha Bhosle, The Great Gambler)
Movie Name /Album Name- द ग्रेट गैम्बलर (1979)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
ओ दिल दीवानों दिल संभालो
दिल चुराने आई हूँ मैं
तुम न मानो
आग पानी में लगाने आई हूँ मैं
नरगिसी आँखों से, शबनमी गालों से, रेश्मी बालों से
ओ दीवानों दिल संभालो…
पास आते बड़े ही खूबसूरत बहानों से
मैं करूँगी यूँ ही दो-चार बातें दीवानों से
और शर्माऊँगी, लूट ले जाऊँगी, फिर नहीं आऊँगी
दिल चुराने आई हूँ मैं
ओ दीवानों दिल संभालो…
देख लेना अभी जादू चलेगा निगाहों का
दिल्लगी में खबर तुमको न होगी मोहब्बत क्या
बातों ही बातों में, इन मुलाकातों में, इन हसीं रातों में
तुम न मानो
आग पानी में लगाने आई हूँ मैं…
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार – Chori-Chori Solah Shringar (Asha Bhosle, Manoranjan)
Movie Name /Album Name- मनोरंजन (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार करुँगी
आज सारी रात इंतज़ार करुँगी
सोए हैं मेरे पिहरवा
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार…
लिपटे बदन से, शोले अगन के
तेरी लगन के, खेलो न मन से मेरे
कह दूँगी मैं ये सजन से
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
एक ये गिला सौ बार करुँगी
आज सारी रात…
नैनों के रस्ते, चुपके से आ के
सपनो में जा के, पायल बजा के छम से
रख दूँगी उनको जगा के
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
प्यार किया है मैंने, प्यार करुँगी
आज सारी रात…
एक बार जान-ए-जाना – Ek Baar Jaan-e-Jaana (Asha Bhosle, Kaala Sona)
Movie Name /Album Name- काला सोना (1975)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
एक बार जान-ए-जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो
मेरा दिल रख दो
चाहे फिर तुम न आना
एक बार जाने जाना…
झूठी बातें भी यार की
लगती है बातें प्यार की
हम भी क्या करें
तुम भी क्या करो
देखो ना सनम, अरे हाँ
एक बार जान-ए-जाना…
तुम जो मिल जाओ एक बार
मैं भी फिसला दूँ वो बहार
भूले ना कभी सारी ज़िन्दगी
अल्लाह की कसम, अरे हाँ
एक बार जाने जाना…
हाथों में मेहँदी रचाई – Haathon Mein Mehndi Rachaai (Asha Bhosle, Kunwara Badan)
Movie Name /Album Name- कुँवारा बदन (1973)
Music Producer/Music By- घनश्याम वसवानी
Lyrics Writer/Lyrics by- राजेन्द्र कृष्ण
Singers/Performed By- आशा भोंसले
हाथों में मेहँदी रचाई जाएगी
माथे पे बिंदिया सजाई जाएगी
राजा के सहरे से, रानी के घूँघट की
आज रात जोड़ी मिलाई जाएगी
अँखियों में खेल रही आशा मिलन की
बरसों से आस थी जिया को इसी दिन की
दिल की मुराद पाई, आई वो घड़ी आई
डोली दुल्हन की उठाई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई…
फूलों की सेज पर सजना से मेल होगा
सोचो ज़रा गोरी कैसा प्यार भरा खेल होगा
झूमेंगी तन की कलियाँ
महकेंगी मन की गलियाँ
नजरिया न पिया से मिलाई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई…
बाबुल का घर छूट रहा है
कैसा बंधन टूट रहा है
गोदी में खिलाया जिसने
डोली में बिठाया उसने
जो अपनी सी हो के, पराई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई…
तुम मिले प्यार से – Tum Mile Pyar Se (Kishore, Asha, Apradh)
Movie Name /Album Name- अपराध (1972)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- इन्दीवर
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले
तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ
ज़िन्दगी जोड़ दी, मैंने तेरी ज़िन्दगी से
हम छुपाते रहे, था प्यार हमको तुझी से
जीवन सँवारा, तूने हमारा
तूने हमारा, जीवन सँवारा
दुनिया से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से…
तेरे साथी हैं हम, हर बात में साथ देंगे
ये किनारें है क्या, तूफाँ में संग-संग चलेंगे
ये जग सारा, तुझपे वारा
तुझपे वारा, ये जग सारा
प्यार से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से…
दो बातें प्यार भरी – Do Baatein Pyar Bhari (Kishore, Asha, Aankhon Aankhon Mein)
Movie Name /Album Name- आँखों आँखों में (1972)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले
ए, दो बातें प्यार भरी कर लूँ
कर लो जी
आँखों में आज तुझे भर लूँ
भर लो जी
चुनरी को समझा ले, मुखड़ा तेरा छिपाती है
लट तेरे गालों पर, झूम-झूम के आती है
नागन को ज़रा इधर कर लूँ
हाँ कर लो जी
आँखों में आज तुझे…
पूरब का संदेसा, जब पुरवाई लाती है
थम जाए धड़कन भी, नींद प्यार को आती है
काँधे पे सर अपना धर लूँ
धर लो जी
दो बातें प्यार भरी…
सोयी हुई बरसों की, जागी आज मोहब्बत है
आँखों को ना जाने, क्यूँ अब तेरी ज़रुरत है
इस दिल में दिल अपना धर लूँ
हाँ धर लो जी
आँखों में आज तुझे…
जब जब जो जो होना है – Jab Jab Jo Jo Hona Hai (Kishore, Lata, Vishwanath)
Movie Name /Album Name- विश्वनाथ (1978)
Music Producer/Music By- राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- विट्ठलभाई पटेल
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
अपना दर्द छुपाना है तो
गीत ख़ुशी के गाना
जब-जब जो-जो होना है
तब-तब सो-सो होता है
जब-जब जो-जो…
लता
ये महफ़िल और रंगीन नज़ारे
मन को चैन न आए क्यों
देखे सपने रोज़ सवेरे
सच वो हो न पाए क्यों
सोने चांदी के महलों से
खाली हाथ तो जाना है
जब-जब जो-जो होना…
किशोर
चलते-चलते थक जाए तो
दुनिया बोझल बन जाए तो
आस का सूरज ढल जाए तो
तूफाँ आंधी बादल बिजली
फिर ही चलते जाना
जब-जब जो-जो होना…
टिक टिक टिक मेरा दिल डोले – Tik Tik Tik Mera Dil Dole (Lata, Rafi, Humjoli)
Movie Name /Album Name- हमजोली (1970)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर,मो.रफ़ी
टिक टिक टिक, मेरा दिल डोले
टिक टिक टिक, दिल से दिल बोले
तुने हाँ-हाँ तुने, तुने-तुने, ओ सनम
जाने मुझे ऐसे, देखा तुने कैसे
के होने लगी दिल में
टिक-टिक-टिक-टिक…
किसने मेरे दिल को चुराया
चुपके-चुपके ख़्वाबों में आया
कुछ निशानी? वो हसीं था
कौन था वो? मैं नहीं था
लेकिन मेरे होठों पे नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने…
किसने दिल की बातें सुनाई
चोरी, चोरी आँखें मिलाईं
कुछ निशानी? वो हसीं थी
कौन थी वो? मैं नहीं थी
लेकिन हो न हो, ये तो काम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने…
कर ले चाहे कोई बहाना
तू ही तो है मेरा दीवाना
कुछ निशानी? तुने मेरी
नींद लूटी, तू है झूठी
लेकिन बदनाम बड़ा ही नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने..
मुझको ठण्ड लग रही है – Mujhko Thand Lag Rahi Hai (Asha, Kishore, Main Sundar Hoon)
Movie Name /Album Name- मैं सुन्दर हूँ (1971)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले, किशोर कुमार
मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ
मुझको ठण्ड लग रही है…
आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो
नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो
जो बदनामी का डर था, तो फिर प्यार क्यों किया
मुझको ठण्ड लग रही है…
दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में
क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में
होश में रहने दे, मदहोश न बना
आग दिल में लगी है…
क्या करूँ होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए
दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए
लोग सुनते हैं सारे, आहिस्ता-आहिस्ता
मुझको ठण्ड लग रही है…
सा रे ग म प ध म रे – Sa Re Ga Ma Pa Dha Ma Re (Kishore, Lata, Abhinetri)
Movie Name /Album Name- अभिनेत्री (1970)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
सा-सा रे-रे ग-ग म-म प-प हाँ!
सा रे ग म प
प प प प प, ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना
ध म ध, तू मेरा
म रे म, मैं तेरी
चल गा रे मेरे संग मेरे साजना
सा रे ग म प…
मैं हूँ बहार, छोड़ो ना बईयाँ
आज गीतों से, रंग दूँगी सईयाँ
ध म ध, तू काला
म रे म, मैं गोरी
अरे ले-ले मेरा रंग मेरे साजना
सा रे ग म प…
साजन मज़ा तब है जीने में
साँस हो मेरी तेरे सीने में
ध म ध, मरते हैं
म रे म, जीते हैं
अरे छू के तेरा अंग तेरे साजना
सा रे ग म प…
गा रहे हैं संग तेरे साजना
अपना भी हाल तेरे जैसा है
क्या करें हम भी मौसम ऐसा है
ध म ध, पागल से
म रे म, फिरते हैं
अरे ले के तेरा ढंग तेरे
सा रे ग म प…
आज की रात कोई आने को है – Aaj Ki Raat Koi Aane Ko Hai (Asha Bhosle, Anamika)
Movie Name /Album Name- अनामिका (1973)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
आज की रात कोई आने को है
रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा
इंतज़ार और थोड़ा इंतज़ार
आज की रात कोई आने…
उसे आने तो दे, ओ दिल-ए-बेक़दर
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू…
तू तो ना आया, आया कोई और साजन
मुझे आकर बचा ले, तू-तू ही तू बचा ले
लुटे है मुझको मेरी जवानी का दुश्मन
कोई कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले
ऐसा न हो लुट जाए रे तेरा प्यार
आज की रात कोई आने को…
आजा, अब तो आ जाना, आजा
आज की रात कोई आने को है…
तेरी मेरी यारी बड़ी पुरानी – Teri Meri Yaari Badi Purani (Asha Bhosle, Charitraheen)
Movie Name /Album Name- चरित्रहीन (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही तेरी दीवानी
हो, हो जानी, जानी, जानी, हो जानी
तेरी-मेरी हाँ मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी
आँखों ने देखा दिल मचल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
कितने मौसम आये निकल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही भूली कहानी
हो, हो जानी…
सूरत वो लेकिन वो नज़र नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
कोई शिकवा कर लो मगर नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही सपनों की रानी
हो, हो जानी…
मेरो गाम काठा पारे – Mero Gaam Kaatha Paare (Preeti Sagar, Manthan)
Movie Name /Album Name- मंथन (1976)
Music Producer/Music By- वनराज भाटिया
Lyrics Writer/Lyrics by- नीति सागर
Singers/Performed By- प्रीती सागर
मेरो गाम काठा पारे
जहाँ दूध की नदियाँ बाहे
जहाँ कोयल कू कू गाये
म्हारे घर अंगना न भूलो ना
म्हारे गामड़ नीला लेर
जहाँ नाचे मोर नडेल
जहाँ दूध की रेलम छेल
जहाँ वड़ती पल्ली छैय्याँ
माँ सुत्ती जाती गैय्याँ
आवो रे
आओ-आओ म्हारे गाम
सबसे प्यारो म्हारो धाम
याद रखियो मेरो श्याम
म्हारे घर अंगना न भूलो ना
कभी रुकना म्हारे गाम
ओ परदेसिया
तुम्हीं रहनुमा हो – Tumhi Rehnuma Ho (Asha Bhosle, Do Raha)
Movie Name /Album Name- दो राह (1971)
Music Producer/Music By- सपन जगमोहन
Lyrics Writer/Lyrics by- इन्दीवर
Singers/Performed By- आशा भोंसले
तुम्हीं रहनुमा हो, मेरी ज़िन्दगी के
बिगाड़ो मुझे या संवारो मुझे
मुझे शर्म कैसी, मेरे साथ तुम हो
किसी रास्ते से गुज़ारो मुझे
तुम्हीं रहनुमा हो मेरी…
तुम्हारे लिए तो मैं मर के भी जी लूँ
शराबें तो क्या है, ज़हर भी मैं पी लूँ
लगे डगमगाने, कदम आज मेरे
सहारा तो दो ऐ सहारों मुझे
मुझे शर्म कैसी…
मैं हूँ लाज घर की, तुम्हारी आरती हूँ
मगर महफ़िलों की शम्मा बन गयी हूँ
मेरा अब यहाँ से, पलटना है मुश्किल
भले ही कहीं से पुकारो मुझे
तुम्हीं रहनुमा हो मेरी…
शोर मच गया शोर – Shor Mach Gaya Shor (Kishore Kumar, Badla)
Movie Name /Album Name- बदला (1974)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार
एक दो तीन चार
राजू दादा के चेले होशियार
शोर मच गया शोर
हो देखो, आया माखन चोर
गोकुल की गलियों की ओर
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर…
देखी जो ग्वालों की टोली, टोली
कोई गुजरिया बोली बोली
किसकी बारात है ये,
किसकी है डोली, डोली-डोली
जमुना के तट की ओर चला निकला
ओ चला चला चला
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर…
ग्वालन के पीछे दौड़े, दौड़े
कंकर से मटकी फोड़े, फोड़े
मारे यशोदा माँ, चोरी ना छोड़े, छोड़े-न छोड़े
देखे नजर की डोर
चला निकला माखन चोर, नन्दकिशोर
शोर मच गया शोर…
एक के ऊपर एक, एक
देख तमाशा देख, देख
तोड़ मटकी तोड़
और ऊँचा और, और
एक दो तीन चार
राजू बड़ा होशियार
गिर न जाना मेरे यार
एक के ऊपर एक…
सुन नीता मैं तेरे प्यार – Sun Neeta Main Tere Pyar (Kishore Kumar, Dil Diwana)
Movie Name /Album Name- दिल दीवाना (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार
सुन नीता, सुन नीता
मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूँ
महफ़िल को
अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…
तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
गुज़री हुई वो रातें तेरी
भूली हुई वो बातें तेरी
तुझको याद दिलाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…
तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ
शर्माने घबराने लगी
तू उठ कर क्यूँ जाने लगी
महफ़िल से मैं जाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…
जो तुम हँसोगे तो दुनिया – Jo Tum Hansoge To Duniya (Kishore Kumar, Kathputli)
Movie Name /Album Name- कठपुतली (1971)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- किशोर कुमार
जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
तेरे आँसुओं को समझ ना सकेगी
तेरे आँसुओं पे हँसेगी ये दुनिया
सूरज की किरणों ने जग में किया सवेरा
दीपक जो हँसने लगा तो हो गया दूर अँधेरा
जगमगाते रहो, गुनगुनाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया…
कली हँसी तो फूल खिला, फूल से हँसे नज़ारे
लेकर हँसी नज़ारों की, हँस दिए चाँद-सितारे
तुम सितारों की तरह, तुम नज़ारों की तरह
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया…
एक कलि दो पत्तियाँ – Ek Kali Do Pattiyan (Bhupen Hazarika, Main Aur Mera Saya)
Movie Name /Album Name- मैं और मेरा साया (1970)
Music Producer/Music By- भूपेन हज़ारिका
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- भूपेन हज़ारिका
एक कलि दो पत्तियाँ
नाज़ुक नाज़ुक उँगलियाँ
तोड़ रही हैं कौन ये
एक कलि दो पत्तियाँ
रतनपुर बागीचे में
खुल के खिलखिलाती
सावन बरसाती
हँस रही हैं कौन ये
मोगरे जगाती, मोगरे जगाती
एक कलि दो पत्तियाँ…
जुगनू और लक्ष्मी की
लगन ऐसी आई
डाली डाली झूमी
ले के अंगड़ाई, हो ले के अंगड़ाई
एक कलि दो पत्तियाँ…
जुगनू और लक्ष्मी की
प्रीत रंग लाई
नन्हें से एक मुन्ने से
झुमकी जगमगाई, हो झुमकी जगमगाई
एक कलि दो पत्तियाँ…
एक कलि दो पत्तियाँ
खिलने भी न पाई थी
तोड़ने उस बागीचे में
दानव आया रे, हो दानव आया
दानव की परछाई में
काँप रही थी पत्तियाँ
बुझने लगी मासूम कलि
दानव की परछाई में, दानव की परछाई में
साए से बेदार हुए,
तामबरन सी बाहों के
ढोल मादल बजने लगी
मादल ऐसे बाजे रे
लाखों मिल के नाचे रे
आया एक तूफ़ान नया
दानव डर के भाग गया
मादल ऐसे गरजा रे
दानव डर के भागा रे
एक कलि दो पत्तियाँ…
हंगामा हो गया – Hungama Ho Gaya (Asha Bhosle, Anhonee)
Movie Name /Album Name- अनहोनी (1973)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- आशा भोंसले
हाँ हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है
अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है
सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है
खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ
मगर मगर
मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया
मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया…
दिन को कसमें खाते हैं, तौबा-तौबा करते हैं
शाम होती है तो फिर प्याले भरते हैं
रात को सब पीते हैं, सुबह को सब डरते हैं
क्या कशिश हैं, सब इसपे मरते हैं
कैसे ये लोग हैं, पता नहीं क्या करते हैं
कौन सी बात है इसमें, सब इसको अपनाते हैं
देखो ना, सबको तमाशा दिखाते हैं
गिरते हैं, लड़खड़ाते हैं, शोर मचाते हैं
उनको तो आप कुछ नहीं कहते
मगर मगर
मुझे हिचकी जो आई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया…
क्यूँ घबरा गई, शर्मा गई, या गुस्सा खा गई
हाथ लगाने से इतना तिलमिला गए
अरे हुस्न वाले तो आग लगा देते हैं
फ़ना कर देते हैं, होश उड़ा देते हैं
दिल, जिगर, चैन, आराम, रातें
सुबह, दोपहर और शाम छीन ले जाते हैं
और आँख चुरा लेते हैं
सामने होते हैं और आप बोल नहीं पाते हैं
देखो ना दर्द, ठेस और ज़ख्म दे जाते हैं
पर आप कुछ नहीं कहते
मगर मगर
मैंने आँख जो मिलाई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया…
ता थई, तत थई – Ta Thai Ta Ta Thai (Asha Bhosle, Tere Mere Sapne)
Movie Name /Album Name- तेरे मेरे सपने (1971)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- आशा भोंसले
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
जाने ना हुआ मुझे क्या
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
महकती राहों तक, बहकती चाहों तक
पिया की बाहों तक, मुझे है जाना
घटा आये झुक-झुक के
हवा चले रुक-रुक के
करे दिल धुक-धुक रे, गली मारे ताना
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…
न सोयी अँखियाँ रे, रुलाये रतियाँ रे
सताये सखियाँ रे, करूँ हाय मैं क्या
ज़रा बलखा के आ, ज़रा घबरा के आ
ज़रा लहरा के आ, दिल है प्यासा
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…
कह दो सितारों से, कह दो बहारों से
कह दो नज़ारों से, हमे वो देखे ना
रिझाऊँगी पी को, मनाऊँगी पी को
सुलाऊँगी पी को, बिछा के नैना
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…
तू मुंगड़ा मैं गुड़ की डली – Tu Mungda Main Gud Ki Dali (Usha Mangeshkar, Inkaar)
Movie Name /Album Name- इनकार (1977)
Music Producer/Music By- राजेश रौशन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- उषा मंगेशकर
तू मुंगड़ा-मुंगड़ा, मैं गुड़ की डली
मंगता है तो आजा रसिया
नाहीं तो मैं ये चली
तू मूंगड़ा, हाँ मूंगड़ा…
ले बैयां थाम गोरी गुलाबी
दारू की बोतल छोड़
ओ रे अनाड़ी शराबी
मुंगड़ा-मुंगड़ा-मुंगड़ा मैं गुड़ की डली
ज़रा मेरा नशा भी चख ले
आया जो मेरी गली
आफत की चाल देखे सो लुट जाए
दूँ जिस पे नैना डाल
हाथों से प्याला सटक जाए
मूंगड़ा-मूंगड़ा-मूंगड़ा मैं गुड़ की डली
कैसा मुलगा है रे शर्मीला
तुझसे तो मुलगी भली
तू मूंगड़ा मुंगड़ा…
आपका चेहरा माशा अल्लाह – Aapka Chehra Masha Allah (Rafi, Asha, Rootha Na Karo)
Movie Name /Album Name- रूठा ना करो (1970)
Music Producer/Music By- सी.रामचंद्र
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, आशा भोंसले
आपका चेहरा माशा अल्लाह
ज़ुल्फ़ का पहरा सुभान अल्लाह
आप की बातें वल्लाह वल्लाह
इतनी मोहब्बत अल्लाह अल्लाह
ज़ुल्फ़ का सावन, गाल की बिजली
दोनों का दिवाना हूँ
मेरा हक है ओ शहज़ादी
चाहत का परवाना हूँ
आपका चेहरा माशा अल्लाह…
प्यार का सागर इतना गहरा
दो दिल जिसमें डूब चुके हैं
दुनिया वाले भेद ना जाने
डूब के हम तो पार हुए हैं
आप का चेहरा माशा अल्लाह…
इन बाहों के हार तो डालो
अपने गले से मुझे लगा लो
ऐसा नशा है बहकी जाऊँ
आज मुझे तुम खुद ही संभालो
आप का चेहरा माशा अल्लाह…
मेरे प्यासे मन की बहार – Mere Pyase Man Ki Bahaar (Kishore, Asha, Honeymoon)
Movie Name /Album Name- हनीमून (1973)
Music Producer/Music By- उषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- आशा भोंसले, किशोर कुमार
मेरे प्यासे मन की बहार
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार
ओ मेरे प्यार
समां कितना प्यारा है
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
समां से भी प्यारा है
क्या सनम, क्या सनम, क्या सनम
तुम्हारा फूल सा, ये चेहरा दिलनशीं
छोड़ो हम जो भी है, तुम भी तो कम नहीं
मेरे प्यासे मन की बहार…
ये दिल गुनगुनाता है
क्या सनम, क्या सनम, क्या सनम
मेरे गीत गाता है?
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
तो छोड़ो ये अदा, गले तो मिलने दो
जल्दी है ऐसी क्या, ये दिन तो ढलने दो
मेरे प्यासे मन की बहार…
यूँ ही दूर रहना है
ना सनम, ना सनम, ना सनम
कहूँ जो भी कहना है?
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
तेरी बाँहों में है, मेरे दोनों जहां
कहने को हम हैं दो, लेकिन है एक जां
मेरे प्यासे मन की बहार…
कोई आया आने भी दे – Koi Aaya Aane Bhi De (Asha Bhosle, Kala Sona)
Movie Name /Album Name- काला सोना (1975)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आशा भोंसले
कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे
तुझको तो है मस्ती में जीना, जी ले
कोई आया, कोई आया…
तू तो है दीवाना, बहके जा, महके जा
ख़ुशी के नशे में, ऐसे ही मज़े में, आहा
महफ़िल में रंग भरता जा सुबह तलक रंगीले
कोई आया, आने भी दे…
झूमे जा मस्ताने, छेड़े जा तराने
कल क्या हो क्या जाने, जाने ये तुम्हारी बला
आगे भी होने दे अँधेरा, सपने तो हैं चमकीले
कोई आया, आने भी दे..
Comments are closed.