purane gane ke lyrics | purane gano ke lyrics bol hindi me

Article Contents

purane gane ke lyrics | purane gano ke lyrics bol hindi me

 

ये दिन क्या आये – Ye Din Kya Aaye (Mukesh, Chhoti Si Baat)

Movie Name /Album Name- छोटी सी बात (1975)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- मुकेश

ये दिन क्या आये
लगे फूल हँसने
देखो बसंती-बसंती
होने लगे मेरे सपने
ये दिन क्या आये…

सोने जैसी हो रही है, हर सुबह मेरी
लगे हर सांझ अब, गुलाल से भरी
चलने लगी महकी हुई
पवन मगन झूम के
आँचल तेरा चूम के
ये दिन क्या आए…

वहाँ मन बावरा, आज उड़ चला
जहाँ पर है गगन, सलोना साँवला
जा के वहीँ रख दे कहीं
मन रंगों में खोल के
सपने ये अनमोल से
ये दिन क्या आए…

जानेमन जानेमन – Jaaneman Jaaneman (Yesudas, Asha Bhosle, Chhoti Si Baat)

Movie Name /Album Name- छोटी सी बात (1975)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- येसुदास, आशा भोंसले

जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन
चोरी-चोरी ले के गए देखो मेरा मन
जानेमन-जानेमन-जानेमन
मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुम से ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन-जानेमन-जानेमन

तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
दिल, दिल से मिलने दे
अभी तो हुई है यारी, अभी से ये बेकरारी
दिन तो ज़रा ढ़लने दे
यही सुनते, समझते, गुज़र गए जाने कितने ही सावन
जानेमन-जानेमन तेरे…

संग-संग चले मेरे, मारे आगे-पीछे फेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे
दोष तेरा है ये तो, हर दिन जब देखो
करती हो झूठे वादे
तू न जाने दीवाने, दिखाऊँ कैसे तुझे मैं ये दिल की लगन
जानेमन-जानेमन तेरे…

छेड़ेंगे कभी न तुम्हें, ज़रा बतला दो हमें
कब तक हम तरसेंगे
ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं ना कहीं
बादल ये बरसेंगे
क्या करेंगे, बरस के, कि जब मुरझाएगा ये सारा चमन
जानेमन-जानेमन तेरे…

न जाने क्यूँ होता है – Na Jaane Kyun Hota Hai (Lata, Chhoti Si Baat)

Movie Name /Album Name- छोटी सी बात (1975)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

न जाने क्यों, होता है ये ज़िन्दगी के साथ
अचानक ये मन, किसी के जाने के बाद
करे फिर उसकी याद, छोटी-छोटी सी बात
न जाने क्यूँ…

जो अनजान पल, ढल गए कल
आज वो, रंग बदल-बदल
मन को मचल-मचल, रहे हैं छल
ना जाने क्यों, वो अन्जान पल
सजे भी ना मेरे, नैनों में
टूटे रे, हाय रे, सपनों के महल
ना जाने क्यूँ…

वो ही है डगर, वो ही है सफ़र
है नहीं, साथ मेरे मगर
अब मेरा हमसफ़र
इधर-उधर ढूंढें नज़र, वो ही है डगर
कहाँ गयी शामें, मदभरी
वो मेरे, मेरे वो दिन गए किधर
ना जाने क्यों…

मुझको मेरे बाद ज़माना – Mujhko Mere Baad Zamana (Md.Rafi, Ek Nari Do Roop)

Movie Name /Album Name- एक नारी दो रूप (1973)
Music Producer/Music By- गणेश
Lyrics Writer/Lyrics by- असद भोपाली
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा

लोग मेरे ख़्वाबों को चुरा के, ढालेंगे अफ़सानों में
मेरे दिल की आग बँटेगी, दुनिया के परवानों में
वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़…

साथी मुझको याद करेंगे, भीगी-भीगी शामों में
लेकिन इक मासूम सा दिल भी, इन सारे हँगामों में
छुप-छुप के रोने का बहाना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़…

आस का सूरज साथ रहेगा, जब साँसों की राहों में
ग़म के अंधेरे छट जायेंगे, मंज़िल होगी बाँहों में
प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़…

 

रोज़ शाम आती थी – Roz Shaam Aati Thi (Lata Mangeshkar, Imtihan)

Movie Name /Album Name- इम्तिहान (1974)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

रोज़ शाम आती थी, मगर ऐसी न थी
रोज़ रोज़ घटा छाती थी, मगर ऐसी न थी
ये आज मेरी ज़िन्दगी में कौन आ गया
रोज़ शाम आती थी…

डाली में ये किसका हाथ, कर इशारे बुलाए मुझे
झूमती चंचल हवा, छू के तन गुदगुदाए मुझे
हौले-हौले, धीरे-धीरे कोई गीत मुझको सुनाए
प्रीत मन में जगाए, खुली आँख सपने दिखाए
ये आज मेरी ज़िन्दगी…

अरमानों का रंग है, जहाँ पलकें उठाती हूँ मैं
हँस-हँस के है देखती, जो भी मूरत बनाती हूँ मैं
जैसे कोई मोहे छेड़े, जिस ओर भी जाती हूँ मैं
डगमगाती हूँ मैं, दीवानी हुई जाती हूँ मैं
ये आज मेरी ज़िन्दगी…

काश ऐसा होता – Kaash Aisa Hota (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aahuti)

Movie Name /Album Name- आहुति (1978)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

दीवार जो इतनी ऊँची ना होती
छत पे अकेली तू जब, रात सोती
कंकर मार के तुझको मैं जगाता
काश ऐसा होता, काश ऐसा होता
तेरी गली में होता मेरा चौबारा
चौबारे से देखती/देखता तुझे दिन सारा
आँगन में तेरे खुलता मेरा झरोंखा
झाँक लेती/लेता नीचे मिलते ही मौका
काश ऐसा होता…

काश ऐसा होता
घर तेरा होता, सामने मेरे घर के
तू मेरी खिड़की के पास से गुज़र के
लिख के रोज़ चिट्ठी फेंक जाता
काश ऐसा होता…

काश ऐसा होता
जी-जान से तू मुझे प्यार करती
जब दरपन ले के तू श्रृंगार करती
मैं दूर से देखता मुस्कुराता
काश ऐसा होता…

हाँ सुन्दर ये सपना, मगर नसीब अपना
बहा के ये पसीना, हमें है यार जीना
करे गरीब उल्फ़त, किसे है इतनी फुर्सत
हमारी ज़िन्दगानी, तेरी-मेरी जवानी
इस तरह कटेगी, कमा के अपनी रोटी
न जाने तू कहाँ है, यहाँ-वहाँ धुंआ है
सोच के ये दिल को हम दे रहे हैं धोखा
काश ऐसा होता…

मतलब निकल गया है – Matlab Nikal Gaya Hai (Md.Rafi, Amaanat)

Movie Name /Album Name- अमानत (1977)
Music Producer/Music By- रवि
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं
हाय
यूँ जा रहे हैं जैसे हमें जानते नहीं

अपनी गरज थी जब तो, लिपटना क़ुबूल था
बाहों के दायरे में, सिमटना क़ुबूल था
हाय
अब हम मना रहे हैं मगर, मानते नहीं
यूँ जा रहे हैं…

हमने तुम्हें पसंद किया, क्या बुरा किया
रुतबा ही कुछ बलंद किया, क्या बुरा किया
हाय
हर एक गली की ख़ाक तो हम, छानते नहीं
मतलब निकल गया…

मुँह फेर कर न जाओ हमारे करीब से
मिलता है कोई चाहने वाला नसीब से
हाय
इस तरह आशिकों पे कमां, तानते नहीं
मतलब निकल गया…

शाम ढले जमुना किनारे – Shaam Dhale Jamuna Kinaare (Manna Dey, Lata Mangeshkar, Pushpanjali)

Movie Name /Album Name- पुष्पांजलि (1970)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मन्ना डे, लता मंगेशकर

शाम ढले जमुना किनारे, किनारे
आजा राधे आजा तोहे श्याम पुकारे
कभी रुके, कभी चले, राधा चोरी-चोरी
पिया कहे आ, पिया कहे नहीं गोरी
शाम ढले जमुना…

राधा शरमाये, मनवा घबराये
पनिया भरने को, जाये ना जाये
खड़ी सोचे बृजबाला बृज में है होरी
कान्हा रंग देंगे मोहे हाय बरजोरी
लोग करेंगे ये इशारे, इशारे
आजा राधे आजा…

कोई कहे श्याम से, न बांसुरी बजाये
चैन किसी का वो चितचोर न चुराये
डगमग डोले जिया की नईया
चले जब पुरवैया, छेड़े बंसी कन्हैया
जादू भरे नैना डारे, नैनवा की डोरी
सोये सारा जग, जागे एक चकोरी
रात कटे गिन-गिन के तारे, तारे
आजा राधे आजा…

पनघट पे सखियाँ, करती है बतियाँ
मोहन से लागी, राधा की अँखियाँ
जो भी मिले, यही पूछे, सुन ओ किशोरी
गई कहाँ निन्दिया रे, बिन्दिया तोरी
राम क़सम छेड़ेंगे सारे, सारे
आजा राधे आजा…

दूर रह कर ना करो बात – Door Reh Kar Na Karo Baat (Md.Rafi, Amaanat)

Movie Name /Album Name- अमानत (1977)
Music Producer/Music By- रवि
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

दूर रह कर ना करो बात, करीब आ जाओ
याद रह जायेगी ये रात, करीब आ जाओ

एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की
आज बस में नहीं जज़्बात, करीब आ जाओ
दूर रह कर…

सर्द झोंको से बढ़कते हैं बदन में शोले
जान ले लेगी ये बरसात, करीब आ जाओ
दूर रह कर…

इस कदर हमसे झिझकने की ज़रूरत क्या है
ज़िन्दगी भर का है अब साथ, करीब आ जाओ
दूर रह कर…

आओ तुम्हें मैं प्यार सिखा दूँ – Aao Tumhein Main Pyar Sikha Doon (Lata, Rafi, Upaasna)

Movie Name /Album Name- उपासना (1971)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- राजिंदर कृष्ण
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

प्यार सिखा दूँ, सिखला दो ना
आओ तुम्हें मैं प्यार सिखा दूँ, सिखला दो ना
प्रेम नगर की डगर दिखा दूँ, दिखला दो ना
दिल की धड़कन क्या होती है
ये अनजाना राज़ बता दूँ, बतला दो ना
आओ तुम्हें मैं प्यार…

पहले धीरे से पलकों की तिलमन ज़रा गिरा लो
कैसे, ऐसे
अब अपने रुखसारों पर ये ज़ुल्फ़ ज़रा बिखरा लो
हूँ ऐसे, हाँ ऐसे
देखो मुझको डर लागे, देखो मुझको डर लागे
जान क्या होगा आगे
सबर करो तो समझा दूँ, समझा दो ना
आओ तुम्हें मैं प्यार…

छोड़ के बेगानापन अब तुम मेरे पास आ जाओ
आ गई, लो आ गई
भूल के सारी दुनिया, इन बाहों में खो जाओ
ना ना ना ना, ना बाबा ना
प्यार नहीं होता ऐसे, प्यार नहीं होता ऐसे
होता है फिर वो कैसे
ठहरो तुमको समझा दूँ, समझा दो ना
आओ तुम्हें मैं प्यार…

फूल की खुशबू, पवन की सूरत कभी आँख से देखी
नहीं तो
तन तो देखा, मन की मूरत, कभी आँख से देखी
नहीं नहीं
प्यार नहीं कोई वासना, प्यार नहीं कोई वासना
ये तो एक उपासना
समझे? नहीं समझे?
आओ तुम्हें मैं समझा दूँ..

यार जिन्हें तुम भूल गए हो – Yaar Jinhein Tum Bhool Gaye Ho (Rafi, Lata, Woh Din Yaad Karo)

Movie Name /Album Name- वो दिन याद करो (1971)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

यार जिन्हें तुम भूल गए हो
वो दिन याद करो

रफ़ी
चाँद गगन से झाँक रहा था
याद करो ये जब तुमने कहा था
जैसे ये सच है के, ये हैं सितारे
वैसे ये सच है के, हम हैं तुम्हारे
वो दिन याद करो…

बिखर गई अरमानों की कलियाँ
उजड़ गईं बस सपनों की गलियाँ
भूल गए हो तुम वादे कसमें
तोड़ दी सारी प्यार की रस्में
वो दिन याद करो…

लता
जैसे ये सच है के ये हैं सितारे
ऐसे ये सच है के हम हैं तुम्हारे
हाँ-हाँ तुम्हीं ने तो ये बात कही थी
जब भी हमारी मुलाकात हुई थी
वो दिन याद करो…

दिन के मुसाफिर, शाम के राही
कोई भी देगा मेरे गम की गवाही
सुनते सुनाते हुए प्यार की बातें
साथ गुज़ारी हमने कितनी ही रातें
वो दिन याद करो…

तेरी नीली नीली आँखों के – Teri Neeli Neeli Aankhon Ke (Rafi, Lata, Jaane Anjaane)

Movie Name /Album Name- जाने अनजाने (1971)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

तेरी नीली नीली आँखों के
दिल पे तीर चल गए

सूना था संसार हमारा, तूने आन बसाया
ओ शहज़ादी तुझको पा कर, मैंने सब कुछ पाया
मेरे खोये-खोये सपने भी
दिलबर आज मिल गए
तेरी नीली नीली आँखों…

मैंने अपने मन मंदिर में, साजन तुझको बसाया
तू मेरे नैनों का काजल, पलकों बीच सजाया
तेरी मीठी मीठी-बातों पे
हम तो हाय लुट गए
ये देख के दुनिया वालों के
दिल जल गए

जीवन भर हम साथ रहेंगे, करते हैं ये वादा
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
तेरे भोले-भाले मुखड़े पे
हम तो हाय मिट गए
तेरी नीली नीली आँखों…

छोटी उमर में – Choti Umar Mein (Kishore Kumar, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

छोटी उमर में
लम्बे सफ़र में
यूँ हमसफ़र थे
जेड़ा मुँह मोड़े
बेईमान होवे

अब गुस्से से काम न लेना
बेदर्दी का नाम न लेना
पर को ये इल्ज़ाम न लेना
हाय ऐसे दुःख में बैठे किसी का
जेड़ा दिल तोड़े
जेड़ा दिल तोड़े बेईमान होवे
छोटी उमर में…

ये बदमस्त हसीन नज़ारे
करते हैं हम तुमको इशारे
कहते हैं ले के नाम हमारे
मंदिर से पहले, अपने साथी का
जेड़ा संग छोड़े
जेड़ा संग छोड़े, बेईमान होवे
छोटी उमर में…

वो एक हसीन लड़की – Wo Ek Haseen Ladki (Kishore Kumar, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

अरे हमनशीं इक नाज़नीं आती है याद भूली नहीं
वो एक हसीन लड़की जो बस लाजवाब थी
अच्छी थी वो बड़ी अच्छी थी
वो मगर मेरी किस्मत खराब थी
वो एक हसीन लड़की…

जिस वक़्त वो गयी जी हुआ रंग से बोझल
उस वक़्त सामने पड़ी थी मेज़ पे बोतल
बोतल लगाई मुँह से, उसमें शराब थी हाय
अच्छी थी वो…

दो चार मुलाकातों से मैं आगे न बढ़ सका
ऐसी थी कोई बात जिसे मैं न पढ़ सका
चेहरे पे उसके लिखी हुई एक किताब थी
अच्छी थी वो…

क़व्वाली गायेंगे – Qawwali Gaayenge (Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले, महेंद्र कपूर

बाग़ की रौनक बन नहीं सकता
कोई फूल अकेला
रंग बिरंगे फूलों से
लगता है यारों मेला

पंजाबी गाएँगे, मराठी गाएँगे
गुजरती गाएँगे, बंगाली गाएँगे
आज चलो मिलकर हम सब क़व्वाली गायेंगे

हँसी आती है हमको आजकल के नौजवानों पर
दवा दर्द-ए-जिगर की ढूंढते हैं जो दुकानों पर
तड़प के प्यार में सीने से बस इलज़ाम मिलता है
वतन की राह में मरने से ही आराम मिलता है
मौसम साल महिना झूठ, मरना सच है, जीना झूठ
इश्क वतन दा सच्ची बात, तेरा हुस्न हसीना झूठ
मौसम साल महिना झूठ, मरना सच है, जीना झूठ
शम्मे वतन पर बने के परवाने जल जाएँगे
आज चलो मिलकर…

यहाँ पैदा हुए हम या वहाँ, क्या फर्क पड़ता है
कोई हो रंग, कोई हो जुबां, क्या फर्क पड़ता है
जुबां है इसलिए कि आदमी मतलब है क्या समझे
न समझे इस से भी जो नासमझ उससे खुदा समझे
क्यूँ है बहज़ुबानों पर, अपनों और बेगानों पर
अब तक लहराते थे हम, झंडा सिर्फ मकानों पर
क्यूँ है बहज़ुबानों पर, अपनों और बेगानों पर
आज तिरंगा दिलों में अपने हम लहराएँगे
आज चलो मिलकर…

फौजी गया जब गाँव में – Fauji Gaya Jab Gaanv Mein (Kishore Kumar, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

फौजी गया जब गाँव में
पहन के रंग रूट, फुल बूट पाँव में
फौजी गया जब गाँव में…

पहले लोगों ने रखा था मेरा नाम निखट्टू
दो दिन में जग ऐसे घुमा, जैसे घुमे लट्टू, हो लट्टू
भरती हो कर करनैला करनैल सिंह बन बैठा
मेरा बापू साथ मेरे जरनैल सिंह बन बैठा
आते देखा मुझको तो सब करने लगे सलामी
आगे पीछे दौड़े चाचा-चाची मामा-मामी

यारों ने सामान उठा कर रखा अपने सर पे
दरवाज़े पर बैठे थे सब, जब मैं पहुँचा घर पे
कस कर पूरे ज़ोर से फिर मैंने सैल्यूट जो मारा
सबकी छुट्टी हो गयी फिर मैंने बूट से बूट जो मारा
फौजी गया जब गाँव में

घर के अंदर जा कर फिर जब मैंने खोला बक्सा
देख रहे थे सब यूँ जैसे देखे जंग का नक्शा
सबको था मालूम खुलेगी शाम को रम की बोतल
सब आ बैठे घर मेरे, घर मेरा बन गया होटल

बीच में बैठा था मैं, सब बैठे थे आजु-बाजु
इतने में बन्दुक चली भई गाँव में आए डाकू
उतर गयी थी सबकी, छुप गए सारे डर के मारे
मैं घर से बाहर निकला, सब मेरा नाम पुकारे
मार के लाठी ज़मीं पे जट ने, डाकुओं को ललकारा
वो थे चार, अकेला मैं, मैंने चारों को मारा
फौजी गया जब गाँव में…

छोड़ के अपने घोड़े डाकू, जान बचा कर भागे
मेरी वाह-वाह करते सुबह नींद से लोग जागे
मैं खेतों की सैर को निकला, मौसम था मस्ताना
रस्ते में वो मिली मेरा था, जिससे इश्क़ पुराना
खूब सुने और खूब सुनाये, किस्से अगले पिछले
निकला चाँद तो हम दोनों भी खेत से बाहर निकले
हाय हाय मच गया शोर सारे गाँव में
फौजी गया जब गाँव में…

देखो वीर जवानों अपने – Dekho Veer Jawanon Apne (Kishore Kumar, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

मेरी जान से प्यारे, तुझको तेरा
देश पुकारा जा
जा भैया, जा बेटा
जा मेरे यारा जा

देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आए
माँ ना कहे के मेरे बेटे, वक़्त पड़ा तो काम न आए
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आए
देखो वीर जवानों…

हम पहले भारतवासी
फिर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई
हम पहले भारतवासी
नाम जुदा है तो क्या
भारत माँ के सब बेटे हैं भाई
अब्दुल उसके बच्चों को पाले
जो घर वापस राम न आये
देखो वीर जवानों अपने…

अँधा बेटा युद्ध पे चला तो
ना जा, न जा उसकी माँ बोली
वो बोला कम कर सकता हूँ
मैं भी दुश्मन की एक गोली
ज़िक्र शहीदों का हो तो क्यों
उनमें मेरा नाम न आये
देखो वीर जवानों अपने…

अच्छा चलते हैं
कब आएँगे, ये कहना मुश्किल होगा
तुम कहती हो, ख़त लिखना
ख़त लिखने से क्या हासिल होगा
ख़त के साथ रणभूमि से
विजय का जो पैगाम न आये
देखो वीर जवानों अपने…

 

ये मौसम आया है – Ye Mausam Aaya Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aakraman)

Movie Name /Album Name- आक्रमण (1975)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा कि खो जाएँ ख्वाबों ख्यालों में

आँखों का मिलना खूब रहा है
ये दिल दिवाना डूब रहा है
मतवाले नैनों के
इन शरबती, नर्गिसी प्यालों में
आजा खो जाएँ…

कहना नहीं था कहना पड़ा है
प्यार का जादू सबसे बड़ा है
मेरा दिल ना आ जाये
इन प्यार की मदभरी चालों में
आजा खो जाएँ…

तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ – Tere Haathon Mein Pehna Ke Choodiyan (Asha Bhosle, Md.Rafi, Jaani Dushman)

Movie Name /Album Name- जानी दुश्मन (1979)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- आशा भोंसले, मो.रफ़ी

तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ, ओ चूड़ियाँ
हाथों में पहना के चूड़ियाँ
ओ तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
के मौज बंजारा ले गया
के मौज बंजारा ले गया, ले गया
तेरे हाथों में…

तूने दिल तक तो मेरा ले लिया, ले लिया
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया
के वो क्या बेचारा ले गया
के वो क्या बेचारा ले गया, ले गया
तूने दिल तक तो…

मेरे सामने ही कोई बेगाना
के रूप का नज़ारा ले गया
के रूप का नज़ारा ले गया, ले गया
तू जलता है क्यूँ रे दीवाने
के वो क्या तुम्हारा ले गया
के वो क्या तुम्हारा ले गया, ले गया
तेरे हाथों में…

इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
जवानी तेरे किस काम की
दिल लेगा कोई मेरा दिलवालाये बात नहीं तेरे बस की, बस की
आज हुस्न का जलवा दे-दे
तो कल से मैं तौबा कर लूँ
साल सत्रह सम्भाला इसे मैंनेरे ऐसे कैसे तुझे सौंप दूँ

तेरे हाथों में पहना के…

तेरे होंठों से लिपट जाऊँ सजनी
मैं सुर्ख़ी का रंग बन के

तेरे जैसे कई लुट गए कंवारे
पायल मेरी जब छनके, जब छनकेगोरा रंग ना किसी का होए
के सारा जग बैरी हो जाए
सारे जग से निपट लूँ अकेली
के पहले तू जो मेरा हो जाए

छोड़ो झगड़े मिला लो दिल को
न रहो ऐसे तन-तन के
तेरे घर में उजाला कर दे
तू ले जा इसे दूल्हा बन के, दूल्हा बन के

वो खेत में मिलेगा – Wo Khet Mein Milega (Mahendra Kapoor, Yaadgaar)

Movie Name /Album Name- यादगार (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- इन्दीवर
Singers/Performed By- महेंद्र कपूर

आये जहाँ भगवान से पहले, किसी धनवान का नाम
उस मंदिर के द्वार खड़े खुद, रोये कृष्ण को राम
धनवान को पहले मिले भगवान के दर्शन
दर्शन को तरसता रहे जो भक्त हो निर्धन
ये दक्षिणा की रीत, ये पंडो को छ्लावे
दुकान में बिकते हुए मंदिर के चढ़ावे
ऐसे ही अगर धरम का व्यापार चलेगा
भगवान का दुनिया में कोई नाम न लेगा
ऐसी जगह पे जा के तू कुछ भी न पाएगा
भगवान ऐसा मंदिर खुद छोड़ जाएगा
छोड़ जाएगा, छोड़ जाएगा

वो खेत में मिलेगा, खलिहान में मिलेगा
भगवान तो ऐ बन्दे, इन्सान में मिलेगा
वो खेत में मिलेगा…

धनवान जो है झूठा, शैतान के बराबर
निर्धन अगर है सच्चा, भगवान के बराबर
वो ढोंग में नहीं है, ईमान में मिलेगा
वो खेत में मिलेगा…

गंगा से भी है पावन, मजदूर का पसीना
पानी न कोई समझे, अनमोल ये नगीना
ऐसे ही पसीनों के निर्माण में मिलेगा
वो खेत में मिलेगा…

वो बड़े खुशनसीब होते हैं – Wo Bade Khushnaseeb Hote Hain (Mahendra Kapoor, Suman Kalyanpur, Saazish)

Movie Name /Album Name- साज़िश (1975)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- महेंद्र कपूर, सुमन कल्याणपुर

वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिसके करीब होते हैं
आप जिसके हबीब होते हैं
लोग उसके रक़ीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…

हमने दिल दे के तुमको पाया है
अपने-अपने नसीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…

दिल हमारा तुम्हीं से टकराया
हादसे क्या अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…

ऐसे अंदाज़ से मिटाते हैं
हुस्न वाले अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब…

जिसके सपने हमें रोज़ – Jiske Sapne Humein Roz (Mahendra Kapoor, Lata Mangeshkar, Geet)

Movie Name /Album Name- गीत (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर

जिसके सपने हमें रोज़ आते रहे, दिल लुभाते रहे
ये बता दो, बता दो
ये बता दो कहीं तुम, वही तो नहीं, वही तो नहीं

जब भी झरनों से मैंने सुनी रागिनी
मैं ये समझा तुम्हारी ही पायल बजी
ओ जिसकी पायल पे
ओ जिसकी पायल पे हम दिल लुटाते रहे, जां लुटाते रहे
ये बता दो कहीं तुम…

जिसके रोज़ रोज़ हम गीत गाते रहे, गुनगुनाते रहे
ये बता दो कहीं तुम, वही तो नहीं
वही तो नहीं

ये महकते-बहकते हुए रास्ते
खुल गए आप ही प्यार के वास्ते
दे रही है पता मद-भरी वादियाँ
जैसे पहले भी हम-तुम मिले हो यहाँ
ओ कितने जन्मों से
कितने जन्मों से जिसको बुलाते रहे, आज़माते रहे
ये बता दो कहीं तुम…

 

दिल की किताब कोरी है – Dil Ki Kitaab Kori Hai (Suman Kalyanpur, Md.Rafi, Yaar Mera)

Movie Name /Album Name- यार मेरा (1971)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- सुमन कल्याणपुर, मो.रफ़ी

ओ दिल की किताब कोरी है, कोरी ही रहने दो
हाय जो अब तक छोरी है, छोरी ही रहने दो
दिल को चुराना चोरी है, चोरी ही रहने दो
गर ये जोरा जोरी है, जोरी ही रहने दो

चंदा को लगे ग्रहण, सूरज को लगे ग्रहण
चंदा को लगे, सूरज को लगे
लगने दो, लगे ग्रहण
होय प्यार की चाँदनी गोरी है, गोरी ही रहने दो
ओ दिल की किताब कोरी है…

जब फूल कोई खिल जाये, लहरा के भँवरा आए
आने दो अगर, आता है इधर
फिर अपने आप उड़ जाये
हरजाई ये आदत तोरी है, तोरी ही रहने दो
दिल की किताब कोरी है…

चल दोगे मुस्कुरा के, नज़रों से तुम गिरा के
अच्छा?
जब प्यार किया, इक़रार किया
मानेंगे हम निभा के
हाय तेरी मेरी ये जोड़ी है, जोड़ी ही रहने दो
ओ दिल की किताब कोरी है…

 

ठाड़े रहियो ओ बाँके यार रे – Thaade Rahiye O Baanke Yaar Re (Lata Mangeshkar, Pakeezah)

Movie Name /Album Name- पाकीज़ा (1971)
Music Producer/Music By- ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आई है
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आई है
आज की रात वो आए हैं बड़ी देर के बाद
आज की रात बड़ी देर के बाद आई है

ठाड़े रहियो ओ बाँके यार रे
ठाड़े रहियो, ठाड़े रहियो

ठहरो लगाईया, नैनों में कजरा
चोटी में गूँध आऊँ फूलों का गजरा
मैं तो कर आऊँ सोलह श्रृंगार रे
ठाड़े रहियो…

जागे न कोई, रैना है थोड़ी
बोले छमाछम पायल निगोड़ी
अजी धीरे से खोलूँगी द्वार रे
सैयाँ धीरे से
मैं तो चुपके से
अजी हौले से खोलूँगी द्वार रे
ठाड़े रहियो…

नैनों में निंदिया है – Nainon Mein Nindiya Hai (Lata, Kishore, Joroo Ka Ghulam)

Movie Name /Album Name- जोरू का गुलाम (1972)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हाँ तो, नैनों में, निंदिया है
माथे पे, बिंदिया है
तो बालों में, गजरा है
आँखों में, कजरा है
ओह ओ
फिर कौन सी जगह है खाली, ओ मतवाली
मैं कहाँ रहूँगा, ओ बोलो कहाँ रहूँगा
ओ नैनों में निंदिया है…

तेरी गलियों का, मैं हूँ एक बंजारा
तेरे बिन दुनिया में, मेरा कौन सहारा
मेरी कब मर्ज़ी है, हममें हो ये दूरी
मैं तो जां भी दे दूँ, लेकिन है मजबूरी
पाँव में, पायल है
हाथों में, आँचल है
ज़ुल्फों में, खुशबू है
पलकों में, जादू है
फिर कौन सी जगह है खाली…

सीखे कोई तुमसे, झूठी बात बनाना
देखो दिल न तोड़ो, करके साफ़ बहाना
ऐसे सपनों का, कोई महल बनाओ
मेरे बेघर प्रेमी, मैं तुमको कहाँ बसाऊँ
सीने में, धड़कन है
बाहों में, कंगन है
कानों में, बाली है
होठों पे, लाली है
फिर कौन सी जगह है खाली
ओ मतवाली
मैं कहाँ रहूँगा
ओ बोलो-बोलो कहाँ रहूँगा
बस एक ही जगह है खाली
ये दिल वाली
तुम यहाँ रहोगे, अच्छा
तुम यहाँ रहोगे, अच्छा जी
तुम यहाँ रहोगे, ओके
तुम यहाँ रहोगे, Thank You