old is gold hindi songs list

Article Contents

old is gold hindi songs list

 

रोते हुए आते हैं सब – Rote Hue Aate Hain Sab (Kishore Kumar, Muqaddar Ka Sikandar)

Movie Name /Album Name- मुक़द्दर का सिकंदर (1978)
Music Producer/Music By- कल्याणजी आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- अनजान
Singers/Performed By- किशोर कुमार

रोते हुये आते हैं सब, हँसता हुआ जो जायेगा
वो मुकद्दर का सिकंदर, जान-ए-मन कहलायेगा

वो सिकंदर क्या था जिसने ज़ुल्म से जीता जहां
प्यार से जीते दिलों को, वो झुका दे आसमां
जो सितारों पर कहानी प्यार की लिख जायेगा
वो मुकद्दर का सिकंदर…

ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन ठुकरायेगी
मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जायेगी
मर के जीने की अदा जो दुनिया को सिखलायेगा
वो मुकद्दर का सिकंदर…

हमने माना ये ज़माना दर्द की जागिर है
हर कदम पे आँसुओं की इक नई ज़ंजीर है
साज़-ए-गम पर जो खुशी के गीत गाता जायेगा
वो मुकद्दर का सिकंदर…

हम बोलेगा तो बोलोगे के – Hum Bolega To Bologe Ke (Kishore Kumar, Kasauti)

Movie Name /Album Name- कसौटी (1974)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- किशोर कुमार

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है

एक मेमसाब है, साथ में साब भी है
मेमसाब सुन्दर-सुन्दर है, साब भी खूबसूरत है
दोनों पास-पास है, बातें खास-खास है
दुनिया चाहे कुछ भी बोले, बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो…

हमरा एक पड़ोसी है, नाम जिसका जोशी है
वो पास हमरे आता है, और हमको ये समझाता है
जब दो जवाँ दिल मिल जाएँगे, तब कुछ न कुछ तो होगा
जब दो बादल टकराएंगे, तब कुछ न कुछ तो होगा
दो से चार हो सकते है, चार से आठ हो सकते हैं, आठ से साठ हो सकते हैं
जो करता है पाता है, अरे अपने बाप का क्या जाता है
जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले, बोले
हम तो कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो…

मेरी बुढ़िया नानी थी, लेकिन वो बड़ी सयानी थी
गोदी में मुझे बिठाती थी और सच्ची बात सुनाती थी
जब साल सतरवां लागेगा, दिल धड़क-धड़क तो करेगा
किसी सुंदरी से नैनवा लड़ेगा, दिल खुसुर-फुसुर भी करेगा
जब आग से घी मिलेगा, फिर तो वो भी घी पिघलेगा
पिघलेगा जी पिघलेगा
न आग से न घी से, हमको क्या किसी से
नानी चाहे कुछ भी बोले, बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो…

समा है सुहाना सुहाना – Sama Hai Suhana Suhana (Kishore Kumar, Ghar Ghar Ki Kahani)

Movie Name /Album Name- घर घर की कहानी (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहां है
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवां है

कह रही है नज़र, नज़र से अफ़साने
हो रहा है असर के जिसको दिल जाने
देखो ये दिल की अजब दास्ताँ है
नज़र बोलती है, दिल बेज़ुबां है
समां है सुहाना सुहाना…

हो गया है मिलन, दिलों का मस्ताना
हो गया है कोई किसी का दीवाना
जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहाँ है
जिसे प्यार कहिये, वही दरमियाँ है
समां है सुहाना सुहाना…

वादा करो नहीं छोड़ोगे – Wada Karo Nahin Chhodoge (Kishore, Lata, Aa Gale Lag Ja)

Movie Name /Album Name- आ गले लग जा (1973)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ

सुनो मेरी जां हंसके मुझे ये कह दो
भीगें लबों की नर्मी मेरे लिए है
जवां नज़र की मस्ती मेरे लिए है
हसीं अदा की शोखी मेरे लिए है
मेरे लिए लेके आई हो ये सौगात
जहाँ तुम हो…

मेरे ही पीछे आखिर पड़े हो तुम क्यों
एक मैं जवां नहीं हूँ और भी तो हैं
मुझे ही घेरे आखिर खड़े हो तुम क्यों
मैं ही यहाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
जाओ जाके ले लो जो भी दे दे तुम्हें हाथ
जहाँ सब हैं, वहाँ मैं भी हूँ

जवां कई हैं, लेकिन जहां में कोई तुम सी हसीं नही हैं
हम क्या करें
तुम्हें मिलूं मैं, इसका तुम्हें यकीं हैं, हमको यकीं नही हैं
हम क्या करें
ऐसे नहीं भूलो ज़रा देखो औकात
किसी का तो देना होगा दे दो मेरा साथ
जहाँ तुम हो…

ये लाल रंग – Ye Lal Rang (Kishore Kumar, Prem Nagar)

Movie Name /Album Name- प्रेम नगर (1974)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा
मेरा गम कब तलक, मेरा दिल तोड़ेगा

किसी का भी लिया नाम तो
आयी याद तू ही तू
ये तो प्याला शराब का
बन गया ये लहू
ये लाल रंग…

पीने की कसम डाल दी
पिऊंगा किस तरह
ये ना सोचा तूने यार मैं
जिऊंगा किस तरह
ये लाल रंग…

चला जाऊं कहीं छोड़ के
मैं तेरा ये शहर
ना तो यहाँ अमृत मिले
पीने को ना ज़हर
ये लाल रंग…

ये जवानी है दीवानी – Ye Jawani Hai Deewani (Kishore Kumar, Jawani Diwani)

Movie Name /Album Name- जवानी दीवानी (1972)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार

ये जवानी, है दीवानी
हाँ मेरी रानी, रुक जा ओ रानी
देख ज़रा पीछे मुड के
चली कहाँ ऐसे उड़ के

बातें, मुलाकातें, करने की शाम है
ऐसे में है रुठना, दीवानों का काम है
ये जवानी, है दीवानी…

रूठी, चल झूठी, बस टूटी दोस्ती
शिकवा होठों पे, आँखों में प्यार भी
ये जवानी, है दीवानी…

मिल के, दिल दिल से, खिल जाता बन के फूल
पर तुझको ना भूली, छोटी सी मेरी भूल
ये जवानी, है दीवानी…

हम तो हैं राही दिल के – Hum To Hain Raahi Dil Ke (Kishore Kumar, Caravan)

Movie Name /Album Name- कारवाँ (1971)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आशा भोंसले

हम तो हैं राही दिल के, पहुंचेंगे रुकते-चलते
मंज़िल है किसको प्यारी हो
अरे हम तो हैं मन के राजा, राजा की चली सवारी
अरे हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही…

हम वो अलबेले हैं, सारी दुनिया झेले हैं
अपने तो सब लाखों, बस कहने को अकेले हैं
अरे सबका बोझा लेई के, चलती है अपनी लारी
अरे हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही…

जब तक चलते जाएँ सबका ही दिल अपनाएँ
जब रोए कोई दूजा, नैना अपने छलक आएँ
प्यारे काम आएगी, सुन ता जा बात हमारी
अरे हो सुनो ज़रा
हम तो हैं राही…

हरे हरे शंकर जय शिव शंकर भूषण वल्लभ जय महेश्वर
अल्लाह हु अकबर, अल्लाह हु अकबर

पंडित मुल्ला डाँटें, पर हम सबका दुख बाँटें
सारे हैं अपने प्यारे, बोलो किसका गला काटें
रामू या रमजानी, अपनी तो सबसे यारी
अरे ओ सुनो ज़रा
हम तो हैं राही…

अब जो मिले हैं – Ab Jo Mile Hain (Asha Bhosle, Caravan)

Movie Name /Album Name- कारवाँ (1971)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आशा भोंसले

अब जो मिले हैं तो
बाहों को बाहों में रहने दे ए साजना
सच्चे कि झूठे हैं
होंठों को होंठों से कहने दे ए साजना

यूँ ही नशा चढ़ता रहे
के तेरा प्यार बढ़ता रहे
ये झूमता साया तेरा
तन पे मेरे पड़ता रहे
तू आ गया जो होश में
क्या होगा फिर, ये भूल जा
अब जो मिले हैं…

तू है हवा, शोला हूँ मैं
मिलके भी जो मिल ना सके
बुझ ना सके तेरे बिना
तेरे बिना जल ना सके
मजबूर हूँ तेरी क़सम
झूठी नहीं मेरी वफ़ा
अब जो मिले हैं तो
मुझको निगाहों में रहने दे ए साजना
सच्चे कि झूठे हैं
नैनों को नैनों से कहने दे ए साजना

खाइके पान बनारस वाला – Khaike Paan Banaras Waala (Kishore Kumar, Don)

Movie Name /Album Name- डॉन (1978)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- अनजान
Singers/Performed By- किशोर कुमार

अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक
फिर लो पान चबाय
अरे ऐसा झटका लगे जिया पे
पुनर जनम होइ जाय

ओ खाइके पान बनारस वाला
खुल जाए बंद अकल का ताला
फिर तो ऐसा करे धमाल
सीधी कर दे सबकी चाल
ओ छोरा गंगा किनारे वाला
खाइके पान बनारस…

अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय
कहाँ जान फ़ँसाई, मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय
कैसा सीधा सादा, मैं कैसा भोला भाला, हाँ हाँ!
अरे कैसा सीधा सादा मैं कैसा भोला भाला
जाने कौन घड़ी में पड़ गया पढ़े-लिखों से पाला
मीठी छूरी से, मीठी छूरी से हुआ हलाल
छोरा गंगा किनारे वाला…

एक कन्या कुँवारी हमरी सूरत पे मर गई, हाय हाय हाय
एक मीठी कटारी, हमरे दिल में उतर गई हाय हाय
कैसी गोरी गोरी ओ तीखी तीखी छोरी, वाह वाह!
अरे कैसी गोरी गोरी ओ तीखी तीखी छोरी
करके जोरा-जोरी, कर गई हमरे दिल की चोरी
मिली छोरी तो, मिली छोरी तो हुआ निहाल
छोरा गंगा किनारे वाला…

ओ माझी रे – O Majhi Re (Kishore Kumar, Khushboo)

Movie Name /Album Name- खुशबू (1975)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- किशोर कुमार

ओ माझी रे, ओ माझी रे
अपना किनारा, नदियाँ की धारा है

साहिलों पे बहने वाले कभी सुना तो होगा कहीं
कागजों की कश्तियों का कहीं किनारा होता नहीं
ओ माझी रे, माझी रे
कोई किनारा जो किनारे से मिले वो अपना किनारा है
ओ माझी रे…

पानीयों में बह रहे हैं, कई किनारे टूटे हुये
रासतों में मिल गये हैं सभी सहारे छूटे हुये
कोई सहारा मझधारे में मिले जो अपना सहारा है
ओ माझी रे…

ये जो चिलमन है – Ye Jo Chilman Hai (Md.Rafi, Mehboob Ki Mehndi)

Movie Name /Album Name- महबूब की मेहँदी (1971)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

ये जो चिलमन है, दुश्मन हैं हमारी
कितनी शर्मीली दुल्हन है हमारी

दूसरा और कोई यहाँ क्यों रहे
हुस्न और इश्क के दरमियाँ क्यों रहे
ये यहाँ क्यों रहे, हाँ जी हाँ क्यों रहे
ये जो आँचल है, शिकवा है हमारा
क्यों छुपाता है, चेहरा ये तुम्हारा
ये जो चिलमन है…

कैसे दीदार आशिक तुम्हारा करे
रूख-ए-रोशन का कैसे नज़ारा करे
ओ इशारा करे, हाँ पुकारा करे
ये जो गेसू है, बादल हैं कसम से
कैसे बिखरे हैं गालों पे सनम के
ये जो चिलमन है…

रुख़ से परदा ज़रा जो सरकने लगा
उफ़ ये कमबख्त दिल क्यों धड़कने लगा
भड़कने लगा, दम अटकने लगा
ये जो धड़कन है, दुश्मन है हमारी
कैसे दिल संभले, उलझन है हमारी
ये जो चिलमन है..

पर्दा है पर्दा – Parda Hai Parda (Md.Rafi, Amar Akbar Anthony)

Movie Name /Album Name- अमर अकबर एन्थोनी (1977)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मो.रफी

शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा
किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा

पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है
पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं हैं

मैं देखता हूँ जिधर, लोग भी उधर देखे
कहाँ ठहरती हैं जाकर मेरी नज़र देखे
मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी
मैं हूँ अकबर इलाहबादी
मैं शायर हूँ हसीनों का
मैं आशिक मेहजबनीं को
तेरा दामन ना छोडूँगा
मैं हर चिलमन को तोडूंगा
ना डर ज़ालिम ज़माने से
अदा से या बहाने से
ज़रा अपनी सूरत दिखा दे
समां खूबसूरत बना दे
नहीं तो तेरा नाम लेके
तुझे कोई इल्जाम देके
तुझको इस महफ़िल में
रुसवा न कर दूं तो रुसवा
पर्दानशीं को बेपर्दा…

खुदा का शुक्र है, चेहरा नज़र तो आया है
हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म आती है
कोई आँसू बहाता है
तो कोई मुस्कुराता है
सताकर इस तरह अक्सर
मज़ा लेते हैं ये दिलबर
हाँ यही दस्तूर है इनका
सितम मशहूर है इनका
ख़फा होके चेहरा छुपा ले
मगर याद रख हुस्नवाले
जो है आग तेरी जवानी
मेरा प्यार है सर्द पानी
मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ
पर्दानशीं को बेपर्दा…

मैं तेरे इश्क में – Main Tere Ishq Mein (Lata Mangeshkar, Loafer)

Movie Name /Album Name- लोफर (1973)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

मैं तेरे इश्क में, मर ना जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू, तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश ना कर
मैं तेरे इश्क में…

शौक से तू मेरा इम्तिहान ले
तेरे क़दमों पे रख दी है जान ले
बेकदर, बेखबर मान जा ज़िद ना कर
तोड़कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं
इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू…

फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर
दिल के टुकड़े हुए टूट-टूट कर
क्या कहा दिलरुबा तू है मुझसे खफा
इक बहाने है, ये हकीकत नहीं
तू बहाने बनाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू…

कबसे बैठी हूँ में इंतज़ार में
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम, तेरे सर की कसम
याद चाहे न कर, तू, मुझे गम नहीं
हाँ, मगर भूल जाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू…

देखा ना हाय रे – Dekha Na Haay Re (Kishore Kumar, Bombay to Goa)

Movie Name /Album Name- बॉम्बे टू गोवा (1972)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- राजिंदर कृष्ण
Singers/Performed By- किशोर कुमार

देखा न हाय रे, सोचा न हाय रे, रख दी निशाने पे जान
कदमों में तेरे निकले मेरा दम, है बस यही अरमाँ

मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे
मर के भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ
देखा ना हाय रे…

क़ातिल है कौन, कहा नहीं जाये, चुप भी तो रहा नहीं जाये
बुलबुल है कौन, कौन सैय्याद, कुछ तो कहो रे मेरी जाँ
देखा ना हाए रे…

घर से चले खाके क़सम, छोड़ेंगे पीछा ना हम
सर पे कफ़न बांधे हुए, आया दीवाना यहाँ
देखा ना हाए रे…

जाने क्यों लोग मोहब्बत – Jaane Kyon Log Mohabbat (Lata Mangeshkar, Mehboob Ki Mehndi)

Movie Name /Album Name- महबूब की मेहँदी (1971)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

इस ज़माने में, इस मोहब्बत ने
कितने दिल तोड़े, कितने घर फूँके
जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है
दिल के बदले दर्द-ए-दिल लिया करते है

तनहाई मिलती है, महफ़िल नहीं मिलती
राह-ए-मोहब्बत में कभी मंज़िल नही मिलती
दिल टूट जाता है, नाकाम होता है
उल्फ़त में लोगों का यही अंजाम होता है
कोई क्या जाने, क्यों ये परवाने
यूं मचलते है, ग़म में जलते है
आहें भर-भर के दीवाने जिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत…

सावन मे आँखो को, कितना रूलाती है
फ़ुर्क़त में जब दिल को किसी की याद आती है
ये ज़िन्दगी यूं ही बर्बाद होती है
हर वक़्त होठों पे कोई फ़रियाद होती है
ना दवाओं का नाम चलता है
ना दुआओं से काम चलता है
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत…

महबूब से हर ग़म मनसूब होता है
दिन रात उल्फ़त में तमाशा खूब होता है
रातों से भी लंबे ये प्यार के किस्से
आशिक़ सुनाते हैं जफ़ा-ए-यार के किस्से
बेमुरव्वत है, बेवफा है वो
उस सितमगर का, अपने दिलबर का
नाम ले लेके दुहाई दिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत…

अनहोनी को होनी कर दे – Anhoni Ko Honi Kar De (Mahendra, Shailendra, Kishore, Amar Akbar Anthony)

Movie Name /Album Name- अमर अकबर एन्थनी (1977)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- महेंद्र कपूर, शैलेन्द्र सिंह, किशोर कुमार

अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों
अमर अकबर एन्थनी
अनहोनी को होनी…

एक एक से भले, दो दो से भले तीन
दूल्हा दुल्हन साथ नहीं, बाजा है बारात नहीं
कुछ डरने की बात नहीं
ये मिलन की रैना है, कोई ग़म की रात नहीं
यारों हँसो बना रखी है क्यूँ ये सूरत रोनी
एक जगह जब जमा…

एक एक से भले, दो दो से भले तीन
शम्मा के परवानों को इस घर के मेहमानों को
पहचानो अन्जानों को
कैसे बात मतलब की समझाऊँ दीवानों को
सपन सलोने ले के आई है ये रात सलोनी
एक जगह जब जमा…

Comments are closed.