old hindi songs lyrics

old hindi songs lyrics

 

अजी ठहरो ज़रा देखो – Aji Thahro Zara Dekho (Asha Bhosle, Amit Kumar, Shailendra Singh, Aarti Mukherjee, Parvarish)

Movie Name /Album Name- परवरिश (1977)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- आरती मुखर्जी, आशा भोंसले, अमित कुमार, शैलेन्द्र सिंह

अजी ठहरो ज़रा देखो
कुछ सोचो ज़रा समझो

हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना
ओ जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
हमको वहाँ ना बुलाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना

प्यार न जाने पापी दुनिया, तो आ चल कर यारा
रेल की पटरी पर सो जाएँ, मिल जाए छुटकारा
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी सुनिए ज़रा सुनिए
ऐसे नादाँ मत बनिए
ओ हम तो काट जाएँगे
अब गाड़ी के नीचे
वो आने वाली है दो घंटे के पीछे
ऐसा है तो हाथ लगाकर हमको उठाना
तो लेटे रहिए मौसन है सुहाना
आखिरी सलाम लेते…

प्यार हमारा सच है कितना, दिखला दें हम दोनों
तेल छिड़क कर आग लगा लें, जल जाएँ हम दोनों
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी दो पल रुक जाना
के हँसेगा ये ज़माना
ओ हमने तो कर ली है, जलने की तैय्यारी
डब्बे में पानी था, तेल नहीं था प्यारी
माचिस में भी आग नहीं है कैसा ज़माना
तो लाइटर से काम चलाना
आखिरी सलाम लेते…

इधर आओ बतलाएँ हम जानेमन
तुम्हें जान देने के लाखों जतन
हमें शौक मरने का कब है सनम
बस इक बार कह दो तुम्हारे हैं हम
हम उनके नहीं जिनकी आदत बुरी
मगर अब तो चोरी से तौबा मेरी
अब तौबा मेरी तौबा
तौबा तौबा मेरी तौबा
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना
हमको भी यार न भूलाना
यार का सलाम लेते जाना
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना

 

बाग़ों में कैसे ये फूल – Bagon Mein Kaise Ye Phool (Lata Mangeshkar, Mukesh, Chupke Chupke)

Movie Name /Album Name- चुपके चुपके (1975)
Music Producer/Music By- सचिन देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, मुकेश

बागों में कैसे ये फूल खिलते हैं, हो खिलते हैं
खिलते हैं भँवरों से जब फूल मिलते हैं, हो मिलते हैं
हो हो हो बागों में

रंगीली रुत आ के रंग देती है इनको
नहीं तुम सी कोई गोरी, चूम लेती है इनको
फूलों को, फूलों को होंठो से
रंगरूप मिलते हैं, हो मिलते हैं
हो हो हो बागों में

मौसम बहारों के लगते हैं क्यों प्यारे
हँसते हैं, रोते हैं, कलियों के संग सारे
कलियों के, कलियों के खिलने से
दिल भी खिलते हैं, हो खिलते हैं
बागो में

अच्छा अब तुम बोलो ऐसा कब होता है
बड़े वो हो मत छेड़ो ऐसा तब होता है
जब तेरे, जब तेरे नैनों से
मेरे नैन मिलते हैं, हो मिलते हैं
बागो में कैसे ये फूल…

 

चुपके चुपके चल री – Chupke Chupke Chal Ri (Lata Mangeshkar, Chupke Chupke)

Movie Name /Album Name- चुपके चुपके (1975)
Music Producer/Music By- सचिन देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

चुपके चुपके चल री पुरवैया
बाँसुरी बजाए रे
रास रचाये दैया रे दैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल…

पागल पवन से कैसे कोई बोले
गोरी के मुख से घुँघटा न खोले
डोले हौले से मन की नैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल…

ये क्या हुआ मुझको क्या है ये पहेली
ऐसे जैसे के कोई राधा की सहेली
मैं भी ढूँढू कदम की छैंया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल…

ऐसे समय पे कोई चुप भी रहे कैसे
बाँध लिए रुत ने पग में घुँघरु जैसे
नाचे मन ता-थैया ता-थैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल…

मुझे प्यार तुमसे नहीं है – Mujhe Pyar Tumse Nahin Hai (Runa Laila, Gharaonda)

Movie Name /Album Name- घरौंदा (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- नक्श ल्यालपुरी
Singers/Performed By- रुना लैला

तुम्हें हो ना हो, मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है

मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक न जाना
के क्यों प्यारी लगती हैं, बातें तुम्हारी
मैं क्यों तुमसे मिलने का ढूँढू बहाना
कभी मैंने चाहा, तुम्हें छू के देखूँ
कभी मैंने चाहा, तुम्हें पास लाना
मगर फिर भी, इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मुझे प्यार तुमसे…

फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साए
कोई ख्वाब ऊँचे मकानों से झाँके
कोई ख्वाब बैठा रहे सर झुकाए
कभी दिल की राहों में फैले अन्धेरा
कभी दूर तक रौशनी मुस्कुराए
मगर फिर भी…

 

दम मारो दम – Dum Maaro Dum (Asha Bhosle, Hare Rama Hare Krishna)

Movie Name /Album Name- हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- आशा भोंसले

दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

दुनिया ने हमको दिया क्या
दुनिया से हमने लिया क्या
हम सब की परवाह करें क्यूँ
सबने हमारा किया क्या
दम मारो दम…

चाहे जियेंगे मरेंगे
हम ना किसी से डरेंगे
हमको ना रोके ज़माना
जो चाहेंगे हम करेंगे
दम मारो दम…

बोले रे पपीहरा – Bole Re Papihara (Vani Jairam, Guddi)

Movie Name /Album Name- गुड्डी (1971)
Music Producer/Music By- वसंत देसाई
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- वाणी जयराम

बोले रे पपीहरा
नित मन तरसे, नित मन प्यासा
नित मन तरसे, नित मन प्यासा
बोले रे पपीहरा…

पलकों पर इक बूँद सजाए
बैठी हूँ सावन ले जाए
जाए पी के देस में बरसे
नित मन प्यासा, नित मन तरसे
बोले रे पपीहरा…

सावन जो संदेसा लाए
मेरी आँख से मोती आए
जान मिले बाबुल के घर से
नित मन प्यासा, नित मन तरसे
बोले रे पपीहरा…

हमको मन की शक्ति – Humko Mann Ki Shakti (Vani Jairam, Guddi)

Movie Name /Album Name- गुड्डी (1971)
Music Producer/Music By- वसंत देसाई
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- वाणी जयराम

हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति…

भेदभाव अपने दिल से, साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें
दूसरों की जय से…
हमको मन की शक्ति

मुश्किलें पड़ें तो हम पे, इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें
दूसरों की जय से…
हमको मन की शक्ति…

ये राखी बंधन है ऐसा – Ye Rakhi Bandhan Hai Aisa (Mukesh, Lata Mangeshkar, Beimaan)

Movie Name /Album Name- बेईमान (1972)
Music Producer/Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics Writer/Lyrics by- वर्मा मलिक
Singers/Performed By- मुकेश, लता मंगेशकर

ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा…

दुनिया की जितनी बहनें हैं
उन सबकी श्रद्धा इसमें है
है धरम करम भईया का ये
बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और किशन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा…

छोटी बहना चूम के माथा
भईया तुझे दुआ दे
सात जनम की उम्र मेरी
तुझको भगवन लगा दे
अमर प्यार है भाई-बहन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा…

आज खुशी के दिन भाई के
भर-भर आए नैना
कदर बहन की उनसे पूछो
जिनकी नहीं है बहना
मोल नहीं कोई इस बंधन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा…

Comments are closed.