Old – Hindi Songs Lyrics in hindi fonts
आशिक़ी में हर आशिक़ – Aashiqui Mein Har Aashiq (Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Dil Ka Kya Kasoor)
Movie Name /Album Name- दिल का क्या कसूर (1992)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानू, साधना सरगम
आशिक़ी में हर आशिक़
हो जाता है मजबूर
इसमें दिल का, मेरे दिल का
इसमें दिल का क्या कुसूर
आशिक़ी में हर आशिक़…
निगाहें ना मिलती ना ये प्यार होता
ना मैं तुझसे मिलती ना इज़हार होता
मेरे आशिक़, मेरे दिलबर, मेरे(मेरी) जानेजां
अब तेरे बिन इक पल ना जीना यहाँ
तुझसे मिल के जाने कैसा छाया है सुरूर
इसमें दिल का क्या कुसूर…
न पूछो कि कैसी है ये बेकरारी
मोहब्बत की प्यासी है ये दुनिया सारी
ना जाने दिल किसका कब खो जाये
बिन सोचे बिन समझे प्यार हो जाये
हाँ यही चाहत का अक्सर होता है दस्तूर
इसमें दिल का क्या कुसूर…
मिलने की तुम कोशिश करना – Milne Ki Tum Koshish Karna (Asha Bhosle, Kumar Sanu, Dil Ka Kya Kasoor)
Movie Name /Album Name- दिल का क्या कसूर (1992)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-मदन पाल
Singers/Performed By: आशा भोंसले, कुमार सानू
मिलने की तुम कोशिश करना
वादा कभी ना करना
वादा तो टूट जाता है
जब भी तेरा जी चाहे
तू पास मेरे आ जाना
मेरा प्यार बस तेरे लिए है
तू ना कभी घबराना
लेकिन सपनों में मिलने की
कभी ना कोशिश करना
सपना तो टूट जाता है
होती है बेदर्द बहुत ही
इस दुनिया की रस्में
मुश्किल कर देती हैं निभाना
प्यार वफ़ा की कसमें
शीशे जैसे अरमां लेकर
राहों से ना गुज़रना
शीशा तो टूट जाता है
मिलने की तुम कोशिश…
गा रहा हूँ इस महफ़िल में – Gaa Raha Hoon Is Mehfil Mein (Kumar Sanu, Dil Ka Kya Kasoor)
Movie Name /Album Name- दिल का क्या कसूर (1992)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-अनवर सागर
Singers/Performed By: कुमार सानू
गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी मोहब्बत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
गा रहा हूँ…
ज़िन्दगी से कैसा शिकवा खुद से ही शिकायत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी इनायत है
गा रहा हूँ…
प्यार की वो सौगातें किस तरह भुला दूँ मैं
आपका हर एक आँसूँ पलकों पे उठा लूँ मैं
आपके ही दम से तो ये आज मेरी शोहरत है
आज हूँ मैं जो कुछ…
कितने रंग है जीवन के ये अजब कहानी है
कुछ मिले तो कुछ खो जाये रीत ये पुरानी है
किसको क्या मिला यहाँ सब अपनी-अपनी किस्मत है
आज हूँ मैं जो कुछ…
काश फिर कोई नगमा इस फ़िज़ा में लहराये
दूर से सही लेकिन आपकी सदा आये
मेरे दिल की हर धड़कन अब आपकी अमानत है
आज हूँ मैं जो कुछ…
मेरा सनम सबसे प्यारा है – Mera Sanam Sabse Pyara Hai (Asha Bhosle, Kumar Sanu, Dil Ka Kya Kasoor)
Movie Name /Album Name- दिल का क्या कसूर (1992)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: आशा भोंसले, कुमार सानू
मेरा सनम सबसे प्यारा है
सबसे प्यारा है, सबसे प्यारा है
वो जाँ जिगर दिल हमारा है
सबसे प्यारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…
इतने दिनों मैंने मांगी दुआ
तब जा के हमदर्द तुझसा मिला
अब हर कदम साथ चलना मेरे
कुछ भी नहीं ज़िन्दगी बिन तेरे
तुझे नज़र में उतारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…
लब पे मेरे तेरा नाम ना हो
ऐसी सुबह ऐसी शाम ना हो
दो जिस्म एक जान हो जाऊँ मैं
है आरज़ू तुझमें खो जाऊँ मैं
तुझपे सब कुछ वारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…
दिल जिगर नज़र क्या है – Dil Jigar Nazar Kya Hai (Kumar Sanu, Dil Ka Kya Kasoor)
Movie Name /Album Name- दिल का क्या कसूर (1992)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-नवाब आरज़ू
Singers/Performed By: कुमार सानू
दिल जिगर नज़र क्या है
मैं तो तेरे लिए जाँ भी दे दूँ
ओ मेरी जानेजाँ, तू है मेरा जहां
मैं तो तेरे लिए जाँ भी दे दूँ
दिल जिगर नज़र…
मैंने तुझको चाहा इसमें मेरी खता क्या
दिल ने तुझको अपना माना इसकी सज़ा क्या
ओ मेरे हमकदम चलेंगे साथ हम
मैं तो तेरे लिए…
सुन मस्ती में डूबे ये मेरे तराने
दिल है तेरा दीवाना लेकिन तू ना जाने
ओ मेरे हमनशीं कर ले मेरा यकीं
मैं तो तेरे लिए…
दिल में लाखों अरमाँ आँखों में है सपने
तुम हो अजनबी पर लगते हो मुझको अपने
तू मेरी हर ख़ुशी तू मेरी ज़िन्दगी
मैं तो तेरे लिए…
जा सजना तुझको – Jaa Sajna Tujhko (Udit Narayan, Alka Yagnik, Raja)
Movie Name /Album Name- राजा (1995)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
जा सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हँसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको…
तोड़ के सारी कसमों को
तूने दगा दिया
जा सजना तुझको…
पत्थर है तेरा दिल, दिल नहीं
इस प्यार के तू काबिल नहीं
तेरी रगों में बहती जफा
तू क्या करेगा मुझसे वफ़ा
मुझको दिए हैं तूने वो गम
भूलूँगी ना मैं तेरे सितम
क्या है तेरी हकीकत
ये तूने बता दिया
जा सजना तुझको…
कैसी हालत है मेरी, आ तुझे मैं बताऊँ
क्या कहानी है मेरी, आ तुझे मैं सुनाऊँ
सबकी नज़र में ये प्यार था
मैं रास्ते की दीवार था
किसने यहाँ पे की है खता
किसको मिली है उसकी सज़ा
सच क्या है ये जब जानेगी तू
मेरी वफ़ा को मानेगी तू
मैंने तेरी नफ़रत को
दिल से लगा लिया
जा सजना तुझको…
हमको इश्क़ ने मारा – Humko Ishq Ne Mara (Title Track)
Movie Name /Album Name- हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music Producer/Music By- आदेश श्रीवास्तव
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: मनोहर शेट्टी, पृथा मजुमदार, अजेय त्रिवेदी, चन्द्र भूषण, मेधा परांजपे, चिंतामणि सोहणी, अमृता सामंत
हमको इश्क़ ने मारा
क्या उम्र है, क्या है नशा, हो जाएगी कोई खता
हम तो खुद को रोक न पाए
बेख़ुदी में झूमते जाएँ
हम आशिक़ी क्यूँ ना करें
क्यूँ हम डरें हे हे
दिन है जवानी के मस्ती में झूम लो वाह रे वाह
आओ लबों को लबों से चूम लो दिलरुबा
हमको इश्क़ ने मारा…
आँखों में हैं सपने जवाँ
तुम हो कहाँ ओ जानेजाँ
आओ कर लें मिलके दो बातें
जाने कब हो ऐसी मुलाकातें
कुछ तो सुनो, कुछ तो कहो
चुप न रहो हो हो
कोई खयालों में अब न होश है जानेमन
इसमें हमारा न कोई दोष है जानेमन
हमको इश्क़ ने मारा…
दीवाने तुम, दीवाने हम
नज़रें मिली बहके कदम
दीवानी धड़कन दिल है आवारा
यार हमको इश्क़ ने मारा
नज़दीकियाँ कुछ दूरियाँ
मजबूरियाँ हो हो
सुबह है हसीन जवाँ हर शाम है अब यहाँ
होठों पे दिलबर यार का नाम है जानेजाँ
हमको इश्क़ ने मारा…
हमने कभी सोचा ना था
ऐसा यहाँ हो जायेगा
मिले थे हम-तुम अजनबी बन के
बज उठे क्यूँ साज़ धड़कन के
हम तो तेरे होने लगे
खोने लगे हे हे
सीने पे सर को रख के सो गए दिलरुबा
इक दूजे के दीवाने हो गए दिलरुबा
हमको इश्क़ ने मारा…
आपसे प्यार है – Aapse Pyaar Hai (Manohar Shetty, Pritha Majumdar, Humko Ishq Ne Mara)
Movie Name /Album Name- हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music Producer/Music By- आदेश श्रीवास्तव
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: मनोहर शेट्टी, पृथा मजुमदार
कब से बेक़रार थे सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है, प्यार है
सुबह-ओ-शाम आपको देखते रहे
सिर्फ आपको सनम चाहते रहे
हम थे बेचैन सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है…
बेख्याल से ज़रा हम ज़रूर थे
आपके करीब थे फिर भी दूर थे
हम थे बेचैन सुनाने, को बताने को
आपसे प्यार है…
दिल ले गई तेरी बिंदिया – Dil Le Gayi Teri Bindiya (Udit Narayan, Sapna Mukherjee, Amit Kumar, Mohd. Aziz, Vishwatma)
Movie Name /Album Name- विश्वात्मा (1992)
Music Producer/Music By- विजू शाह
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: उदित नारायण, सपना मुख़र्जी, अमित कुमार, मोहम्मद अज़ीज़
दिल ले गयी तेरी बिंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
मैं कहीं भी रहूँ इस जहान में
मेरा दिल है हिंदुस्तान में
तू ले गया मेरी निंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
बस जा मेरे जी जान में
मेरा घर है हिंदुस्तान में
हम दोनों हिन्दुस्तानी
ये अपनी प्रेम कहानी
इक दूजे को दे बैठे
हम दिल ओ दिलबर जानी
इक प्यार भरी मुस्कान में
मैं कहीं भी रहूँ…
जो बात है तेरे दिल में
वो बात है मेरे दिल में
होठों पर आ ना जाये
ये बात भरी महफ़िल में
इस बात को रखना ध्यान में
बस जा मेरे जी जान में…
नैनों से नैन मिला दूँ
परदेस में देस दिखा दूँ
कुर्बान तेरे हो जाऊँ
दिल क्या मैं जान गँवा दूँ
तेरी चाहत के इम्तहान में
मैं कहीं भी रहूँ…
सात समुन्दर पार – Saat Samundar Paar (Sadhana Sargam, Vishwatma)
Movie Name /Album Name- विश्वात्मा (1992)
Music Producer/Music By- विजू शाह
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्शी
Singers/Performed By: साधना सरगम
सात समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी
ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार…
ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम
सीधी तेरे पास
मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गयी
सात समुन्दर पार…
मैंने अपने चौबारे से दी तुझको आवाज़
नीचे गली में खड़ा रहा तू ऐसा था नाराज़
तू ऊपर न आया
तो मैं खुद ही नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार…
मैंने तेरी यादों के ज़ुल्फों में लगाये फूल
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल
छोड़ के मैं अपने
बाबुल के बाग़-बगीचे आ गयी
सात समुन्दर पार…
शिकवा नहीं किसी से – Shikwa Nahin Kisi Se (Kumar Sanu, Naseeb)
Movie Name /Album Name- नसीब (1997)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानू
शिकवा नहीं किसी से, किसी से गिला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं
शिकवा नहीं किसी से…
तू मिल सका न हमको तसल्ली तो मिल गई
आयी बहार शाख पे कली भी खिल गई
अरमां था हमको जिसका वो गुल खिला नहीं
नसीब में नहीं था…
यादों की झिलमिलाती परछाईयों के दिन
कटते नहीं हैं तन्हाँ तन्हाईयों के दिन
है चाहतों का दिलकश अब सिलसिला नहीं
नसीब में नहीं था…
एक शरारत होने को है – Ek Shararat Hone Ko Hai (Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu, Duplicate)
Movie Name /Album Name- डुप्लीकेट (1998)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख्तर
Singers/Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, कुमार सानू
एक शरारत होने को है
एक क़यामत होने को है
होश हमारे खोने को है
हमको मोहब्बत होने को है
ल लाइ ल लाइ ला लाइ…
एक शरारत होने को है…
चलते हैं गाते-गाते, सोचा न जाते-जाते
जायेंगे दोनों हम कहाँ
आँखों में हल्के-हल्के, सपने हैं झलके कल के
सब इश्क़ के हैं ये निशाँ
हो, तुम अब ये मानो, या ना मानो मेरी जाँ
एक शरारत होने को है…
तुम तो हो भोले-भोले, अब तक जो बोले-बोले
आगे ना कहना दास्ताँ
दुनिया में कैसे-कैसे, हैं लोग ऐसे-वैसे
दुश्मन हैं दिल के सब यहाँ
हो, तुम अब ये जानो, या ना जानो मेरी जाँ
एक शरारत होने को है…
तुम नहीं जाना – Tum Nahin Jaana (Alka Yagnik, Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Duplicate)
Movie Name /Album Name- डुप्लीकेट (1998)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख्तर
Singers/Performed By: अल्का याग्निक, शंकर महादेवन, उदित नारायण
कह रही है, हे कह रही है
ये नशीली, ये रंगीली, ये सजीली शाम
कह रहे हैं, हाँ कह रहे हैं
ये नशीले, ये छलकते, ये ढलकते जाम
तुम नहीं जाना, तुम नहीं जाना
सुन लो ऐ जाना, तुम नहीं जाना
कह रही है…
आज दरवाज़े के बाहर सिर्फ हैं मुश्किल
मिट गये सब रास्ते और खोई हर मंज़िल
आस्तीनों में छुपाये ज़हर के खंजर
घूमते हैं, ढूँढते हैं, तुमको ही कातिल
तुम नहीं जाना…
जानता हूँ आज ज़हरीली हवाएँ हैं
जानता हूँ मेरी दुश्मन सब दिशायें हैं
जो भी हो लेकिन मुझे मंज़िल को पाना है
मैं मुसाफ़िर हूँ, मेरी भी कुछ अदायें हैं
ऐ हसीना, महजबीं तू, दिलनशीं तू
दिल है तेरे नाम
ऐ हसीना, मैं मुसाफ़िर, आऊँगा फिर
आज है कुछ काम
मुझको है जाना, मुझको है जाना
तुम नहीं जाना…
कत्थई आँखों वाली – Katthai Aankhon Waali (Kumar Sanu, Duplicate)
Movie Name /Album Name- डुप्लीकेट (1998)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख्तर
Singers/Performed By: कुमार सानू
कत्थई आँखों वाली एक लड़की
एक ही बात पर बिगड़ती है
तुम मुझे क्यों नहीं मिले पहले
रोज़ ये कह कर मुझसे लड़ती है
कत्थई आँखों वाली…
गुस्से की वो तेज़ है लेकिन, दिल की बेहद अच्छी है
वो कलियों से भी नाज़ुक है, और शहद से मीठी है
चेहरे पर है नर्म उजाले, बालों में काली रातें
हँस दे वो तो मोती बरसे, फूलों जैसी हैं बातें
कत्थई आँखों वाली…
मुझको तुमसे प्यार नहीं है, रूठ के मुझसे कहती है
लेकिन हर कागज़ पर मेरा, नाम वो लिखती रहती है
मैं भी उसका दीवाना हूँ, कैसे उसको समझाऊँ
मुझसे मिलना छोड़ दे वो तो, मैं एक दिन में मर जाऊँ
कत्थई आँखों वाली…
मेरा पिया घर आया – Mera Piya Ghar Aaya (Kavita Krishnamurthy, Yaraana)
Movie Name /Album Name- याराना (1995)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-माया गोविन्द
Singers/Performed By: कविता कृष्णमूर्ति
लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
तेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरी पायल छनके छन-छन
मेरी बिंदिया चमके चमचम
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
दीवानी मैं दीवानी, शर्म को छोड़ दूँगी
मैं अब नाचूँगी इतना, कि घुंघरू तोड़ दूँगी
नज़र का वार होगा, जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे, मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
लाया बारात लाया…
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
मुझे लगता है ये पल-पल
हो जाऊँगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उनसे, कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा-वुस्सा, कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा, न जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी, न जाने क्यूँ डरूँ मैं
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
लाया बारात लाया…
ओले ओले – Ole Ole (Abhijeet, Yeh Dillagi)
Movie Name /Album Name- ये दिल्लगी (1994)
Music Producer/Music By- दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य
जब भी कोई लड़की देखूँ
मेरा दिल दीवाना बोले
ओले-ओले-ओले ओले-ओले-ओले
गाऊँ ताराना यारा
झूम-झूम के हौले-हौले
ओले-ओले-ओले ओले-ओले-ओले
मुझको लुभाती हैं जवानियाँ
मस्ती लुटाती ज़िन्दगानियाँ
माने ना कहना पागल मस्त पवन-सा दिल ये डोले
ओले-ओले…
कोई माने या ना माने, मैं हूँ आशिक़ आवारा
मैं सौदाई दीवाना, मुझको चाहत ने मारा
ये चिकने-चिकने चेहरे, ये गोरी-गोरी बाहें
बेचैन मुझे करती हैं, ये चंचल शोख अदायें
मुझको मिली हैं ये बेचैनियाँ
लिखूँ खयालों में कहानियाँ
देखूँ जहाँ कोई शम्मा, संग उसी के होले-होले
ओले-ओले…
मैं तो डूबा रहता हूँ, यादों की रंगरलियों में
मेरे सपनों का घर है, महबूबा की गलियों में
दीदार जो हो परियों का, मैं बेकाबू हो जाऊँ
रंगीन लगे ये दुनिया, मैं ख़्वाबों में खो जाऊँ
माँगूँ हसीनों से निशानियाँ
बहके शबाबों की ये रवानियाँ
हुस्न का जलवा मेरी इन आँखों का पर्दा खोले
ओले-ओले…
होंठों पे बस – Honthon Pe Bas (Lata Mangeshkar, Kumar Sanu, Yeh Dillagi)
Movie Name /Album Name- ये दिल्लगी (1994)
Music Producer/Music By- दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, कुमार सानू
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम आई लव यू, यू लव मी
होंठों पे बस तेरा नाम है…
ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ…
ठंडी हवाएँ, जादू जगाये
मेरी निगाहें हैं, प्यासी-प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें, तुझको बुलायें
आजा मिटा दूँ, दूरी ज़रा-सी
हो ना कोई फ़ासला
दिल का यही पैगाम है
तू चैन है, आराम है
तेरे प्यार में पागल हूँ…
तुम जो मिले तो – Tum Jo Mile To (Suresh Wadkar, Drohi)
Movie/ Album: द्रोही (1992)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख़्तर
Singers/Performed By: सुरेश वाडकर
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली ज़िन्दगी
जाती कहाँ है ये राहें, जिनपे चली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो…
इतना मुझको कब था पता, ऐसा भी इक गाँव है
रस्ता तकती मेरा जहां, इन पलकों की छाँव है
हो मेरी तो थी धूप में ही, अब तक पली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो…
तुमको पा के ऐसा लगा, जितने थे ग़म खो गए
सदियों से हम पत्थर के थे, अब मोम के हो गए
कितने हसीं रूप में है, देखो ढली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो…
जीने को जीते थे मगर, इतनी ख़बर थी किसे
दिल में ऐसी गलियाँ भी हैं, जिनमें हैं सपने बसे
हो सपने मिले तो खिली है, बन के कली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो…
चाक-ए-जिगर के – Chak-e-Jigar Ke (Jagjit Singh, Love is Blind)
Movie Name /Album Name- लव इज़ ब्लाइंड (1998)
Music Producer/Music By- जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by-नदीम परमार
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
चाक-ए-जिगर के सी लेते हैं
जैसे भी हो जी लेते हैं
चाक जिगर के…
दर्द मिले तो सह लेते हैं
अश्क मिले तो पी लेते हैं
चाक-ए-जिगर के…
आप कहें तो मर जाएँ हम
आप कहें तो जी लेते हैं
चाक-ए-जिगर के…
बेज़ारी के अंधियारे में
जीने वाले जी लेते हैं
चाक जिगर के…
हम तो हैं उन फूलों जैसे
जो काँटों में जी लेते हैं
चाक जिगर के…
दिल दीवाने का डोला – Dil Deewane Ka Dola (Kumar, Anuradha, Babla, Tahalka)
Movie Name /Album Name- तहलका (1992)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-संतोष आनंद
Singers/Performed By: कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल
दिल दीवाने का डोला, दिलदार के लिए
मैंने रंगा बसंती चोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला…
ये प्यार भी है बीमारी
मेरी लाज शर्म गई है मारी
मुझे पगली कहे दुनिया सारी
मेरा तनमन ले हिचकोला
मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला…
ओ रब्बा कुछ करवा दे
कोई ऐसा जतन बता दे
मेरे यार से मुझे मिला दे
मैंने अंग-अंग मन घोला
मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला…
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
इस दिल मे सिवा तेरे कोई और ना आएगा
तू साथ ना दे मेरा, चलना मुझे आता है
हर आग से वाकिफ हूँ, जलना मुझे आता है
ये जीवन का पुतला, जल जाए भी तो क्या
मरने के लिए ऐसा, कोई दौर ना आएगा
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
थोड़े दिन की ज़िन्दगानी
आती जाती है जवानी
कहीं उतर न जाए पानी
ये राज़ अमर ने खोला
मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला…
Sad
ऐ भारत माँ तेरे चरणों में शीश चढ़ाने आए हैं
जितनी भी अपने पास बची, वो साँस चढ़ाने आए हैं
ये जान हथेली पर लेकर, कुछ कर दिखलाने आए हैं
है कफ़न का नापा जेबों में, हम मर मिट जाने आए हैं
लो मौत से प्राण को तोला
दिलदार के लिए
दिल दीवानों का डोला…
मेरा रंग दे बसंती चोला…
जाने जाँ – Jaane Jaan (Sadhna Sargam, Udit Narayan, Anari)
Movie Name /Album Name- अनाड़ी (1993)
Music Producer/Music By- आनंद-मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: साधना सरगम, उदित नारायण
साधना सरगम
जाने जाँ, जाने जाँ
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
जाने जाँ, जाने जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
खून जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जाँ…
तेरे लिए गम सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना
खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा
कहता है मेरा जिया, मेरा तनमन पिया, है तेरा, है तेरा
माने या माने कोई, जाने या न जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा
बाँध के जिसे तोड़े, ऐसा नहीं है ये बंधन
तेरे नाम लिख डाला, मैंने तो ये मेरा जीवन
बिन तेरे न जी पाऊँ, घुट-घुट के न मर जाऊँ
जाने जाँ…
सारी ज़िन्दगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ, प्यार की, प्यार की
कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी, यार की, यार की
रस्में जहां की सब, कसमें जहां की सब, तोड़ दूँ, तोड़ दूँ
तेरे लिए साथी मेरे, हँस के मैं सारा जग, छोड़ दूँ, छोड़ दूँ
ज़ुल्मों की सलाखों में, मुझको नहीं है अब रहना
दर्द ये बिछड़ने का, मुझको नहीं है अब सहना
कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है
जाने जाँ…
उदित नारायण
जाने जाँ, जाने जाँ
बिन तेरे क्या जीना
सूने हैं नज़ारे
दिल तुझको पुकारे
मेरी तो ख़ुशी तेरी, है ये ज़िन्दगी तेरी
जाने जाँ, जाने जाँ…
ऐसे कैसे होंगे पूरे, मेरे सपने अधूरे, साथिया, साथिया
जान भी दे दूँ तुझे, तेरे लिए जीना मुझे, ओ प्रिया, ओ प्रिया
तन्हाँ अकेले कहीं, मैं न तुझे जाने दूँगा, प्रियतमा, प्रियतमा
कसमें निभाऊँगा मैं, तुझपे लुटाऊँगा मैं, दो जहां, दो जहां
ना कोई अड़चन है, ना है कोई भी अब मुश्किल
कह रही है ये राहें, नज़दीक है मेरी मंज़िल
दुनिया से न हारेंगे, किस्मत को सँवारेंगे
जाने जाँ…
सदियों पुरानी है ये, अपनी कहानी है ये, दिलरुबा, दिलरुबा
गीतों की ज़ुबानी है तू, साँसों की रवानी है तू, ओ जिया, ओ जिया
नगमें लुटाता रहूँ, तेरे लिए गाता रहूँ, उम्र भर, उम्र भर
वादे कभी न तोडूँ ना मैं, संग तेरा छोडूँ ना मैं, हमसफ़र, हमसफ़र
ले के तेरे सब आँसू, तुझको सनम हँसी दे दूँ
भर के अपनी बाहों में, मैं दर्द तेरे सब ले लूँ
तू मेरी खुदाई है, नस-नस में समाई है
जाने जाँ…
पहले प्यार की पहली ये बरसात – Pehle Pyar Ki Pehli Ye Barsaat (Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Dil Hai Betaab)
Movie Name /Album Name- दिल है बेताब (1993)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by-के.के.वर्मा
Singers/Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों एक दूजे के साथ हैं
भीगेंगे हम-तुम, तुम-हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की…
हमारे मिलने से मौसम सजा है
रंगीन फ़िज़ा है, ठण्डी हवा है
ऐसे में मेरा दिल कह रहा है
मुझको तो जाने कुछ होने लगा है
आज की मुलाक़ात क्या बात है
क्या बात है
पहले प्यार की…
बाहों में आजा चाहत की अर्ज़ी है
हम तुम कैसे ना मिलते कुदरत की मर्ज़ी है
मर्ज़ी तो है लेकिन, इतनी क्या जल्दी है
मैंने तो ज़िन्दगी नाम तेरे कर दी है
दिल से मिली दिल को ये सौगात है
सौगात है
पहले प्यार की…
एलो जी सनम हम आ गए – Elo Ji Sanam Hum Aa Gaye (Vicky, Behroz, Andaaz Apna Apna)
Movie/ Album: अंदाज़ अपना अपना (1994)
Music Producer/Music By- तुषार भाटिया
Lyrics Writer/Lyrics by-मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: विकी मेहता, बहरोज़ चेटर्जी
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गए
आज फिर दिल लेके
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया-खोया मौसम, पवन दिवानी
हो, कहीं उड़ा ले न यारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम…
ऐसे जादूगर हैं, बहार के ये दिन
जान ही न ले ले, ख़ुमार के ये दिन
देखो जान-ए-जाना, बहक न जाना
आजा मैं दे दूँ सहारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम…
माथे पे तो बल है, लबों पे मुसकान
छब है ग़ज़ब की, मैं तेरे कुर्बान
बल्ले बल्ले मेरी जान (मेरी जान, मेरी जान)
हाए मर जाऊँगा, जीने नहीं पाऊँगा
ऐसे न मारो नज़ारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम…
चलो जी चलो जी
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिकायत पे गौर करूँगी
क्या है मेरी मंज़िल, समझ गया दिल
ज़्यादा करो न इशारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम…
बाबुल जो तुमने सिखाया – Babul Jo Tumne Sikhaya (Hum Aapke Hain Koun)
Movie Name /Album Name- हम आपके हैं कौन (1994)
Music Producer/Music By- राम-लक्ष्मण
Lyrics Writer/Lyrics by-रविन्द्र रावल
Singers/Performed By: शारदा सिन्हा
बाबुल जो तुमने सिखाया, जो तुमसे पाया
सजन घर ले चली, सजन घर मैं चली
यादों के लेकर साये, चली घर पराये
तुम्हारी लाडली
कैसे भूल पाऊँगी मैं बाबा
सुनी जो तुमसे कहानियाँ
छोड़ चली आँगन में मैय्या
बचपन की निशानियाँ
सुन मेरी प्यारी बहना, सजाये रहना
ये बाबुल की गली
सजन घर मैं चली…
बन गया परदेस घर जनम का
मिली है दुनिया मुझे नयी
नाम जो पिया से मैंने जोड़ा
नए रिश्तों से बंध गयी
मेरे ससुर जी पिता हैं
पति देवता हैं
देवर छवि कृष्ण की
सजन घर मैं चली…
वो मेरी नींद – Wo Meri Neend (Sadhna Sargam, Hum Hain Rahi Pyar Ke)
Movie Name /Album Name- हम हैं राही प्यार के (1993)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: साधना सरगम
वो मेरी नींद, मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार, मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैंने खोयी है
चैन जितना भी मैंने खोया है
वो मेरी नींद…
एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मोहब्बत के सिवा और भी ग़म हैं कितने
मेरे इश्क का इम्तेहाँ यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जाँ यूँ न लो
ख़्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख़्वाब, मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद…
ये मेरी भूल थी जो मैंने तुझे प्यार किया
न मिलने वाली मोहब्बत का इंतज़ार किया
ये क्या रंग लायी है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिए ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास, वो उम्मीद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद…
तू ही तू – Tu Hi Tu (M.G.Sreekumar, K.S.Chithra, A.R.Rahman, Kabhi Na Kabhi)
Movie/ Album: कभी न कभी (1998)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख़्तर
Singers/Performed By: एम जी श्रीकुमार, के.एस.चित्रा, ए.आर.रहमान
मेरी सारी सुबहों में, शामों में तू ही तू
मेरे दिन के हर पल में, रातों में तू ही तू
तू ही मेरी नींदों में, ख़्वाबों में तू ही तू
तू मेरे ख़यालों में, यादों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में…
तू ही मेरा सागर, और तू ही मेरा साहिल
तू ही मेरा रहबर, और तू ही मेरी मंज़िल
बस तू ही तू है राहों में, बस तू ही तू निगाहों में
है ज़िन्दगी तू ही मेरी, तुझसे कैसे ये मैं कहूँ
तू ही तू नज़ारों में, आँखों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में…
तू ही है मेरा दिल, और तू ही मेरा अरमाँ
तू ही मेरी महफ़िल, और तू ही मेरा मेहमाँ
बस तू ही तू है धड़कन में, बस तू ही तू मेरे मन में
तेरे सिवा, तू ही बता, इक भी कैसे मैं रहूँ
तू ही तू है साँसों में, आहों में तू ही तू
मेरी सारी सुबहों में…
तुम्हें देखें मेरी आँखें – Tumhen Dekhen Meri Aankhen (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Rang)
Movie Name /Album Name- रंग (1993)
Music Producer/Music By- नदीम- श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
तुम्हें देखें मेरी आँखें, इसमें क्या मेरी ख़ता है
हाल क्या है मेरे दिल का, ये तो बस मुझको पता है
तुम्हें देखें मेरी आँखें…
दिल मेरा संभल जाये दुआ करना
पागल ना मचल जाये दुआ करना
ये पूछता है तुझसे दिल दीवाना बेक़रार
वो कौन सी अदा है जिसे तू करेगा प्यार
किसी से दिल ना लगाऊँ, यही धड़कन की सदा है
हाल क्या है…
मैं तेरे सपनों को सजा दूँगी
दिल तेरे क़दमों में बिछा दूँगी
मैं क्या बताऊँ तुझको कैसे हैं मेरे हालात
मजबूरियों के हाथ बिक गए मेरे जज़्बात
जिस पे मैं लुट गई दिलबर, यही वो तेरी अदा है
हाल क्या है…
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा – Ae Mere Dost Laut Ke Aaja (Mohammed Aziz, Swarg)
Movie Name /Album Name- स्वर्ग (1990)
Music Producer/Music By- आनंद-मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: मुहम्मद अज़ीज़
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
आ के तो देख मेरी हालत को
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा…
बन के हमदर्द मेरा हमसाया
तू मेरी ज़िन्दगी में आया था
प्यार अपनों से भी ज़्यादा किया मुझे तूने
लोग कहते हैं तू पराया था
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा…
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे
भूल के भी ना भूला पाऊँ मैं तुझे हमदम
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा…
याद आते हैं जब करम तेरे
मेरी आँखों से अश्क बहते हैं
तेरे अहसानों का बदला मैं चुकाऊँ कैसे
बहते आँसू ये मुझसे कहते हैं
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा…
मुझे रंग दे – Mujhe Rang De (Asha Bhosle, Takshak)
Movie Name /Album Name- तक्षक (1999)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-महबूब
Singers/Performed By: आशा भोंसले
मुझे रंग दे, हाँ रंग दे
हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे
मैं बण के सवेरा जाग उठी
मैं जाग उठी, जी जाग उठी
मैं बण के मोरणी नाच उठी
मैं नाच उठी, चन्नो नाच उठी
तेरे नैना, मेरे नैना
मेरे नैनो में रंग दे
हाँ रंग दे…
तेरे सपनों के आँगन में चम-चम चलूँ
मैं चलूँ, मैं चलूँ, तेरे संग-संग चलूँ
आजा-आजा वे आजा, तू बन के हवा
तेरे सद के जावां, तेरे वारे जावां
मुझे रंग दे, मुझे रंग दे…
मैं भी तनहाँ हूँ, तू भी है तनहाँ कहीं
मैं अधूरी यहाँ, तू अधूरा कहीं
एक आहट सी होती है मुझको यहाँ
तू कहाँ है, कहाँ है, कहाँ है, कहाँ
मुझे ले चल, तू ले चल, तू ले चल, वहाँ
जहाँ तक आसमां, आसमां, आसमां
हो मोहब्बत की दुनिया नशेमन जहाँ
मुझे ले चल…
मुझे रंग दे…
Comments are closed.