lyrics in hindi from bollywood old songs

Article Contents

lyrics in hindi from bollywood old songs

 

जय जय शिव शंकर – Jai Jai Shiv Shankar (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aap Ki Kasam)

Movie Name /Album Name- आप की कसम (1974)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

जय जय शिव शंकर, काँटा लागे न कंकर
जो प्याला तेरे नाम का पिया
ओ गिर जाऊँगी, मैं मर जाऊँगी
जो तूने मुझे थाम ना लिया
ओ सौं रब दी!

एक के दो, दो के चार, मुझको तो दिखते हैं
ऐसा ही होता है, जब दो दिल मिलते हैं
सर पे ज़मीं पाँव के नीचे है आसमां
हो सौं रब दी
जय जय शिव शंकर…

कंधे पे, सर रख के, तुम मुझको सोने दो
मस्ती में जो चाहे हो जाये होने दो
ऐसे में तुम हो गये हो बड़े बेईमान
हो सौं रब दी!
जय जय शिव शंकर…

रस्ते में हम दोनों, घर कैसे जायेंगे
घर वाले अब हमको खुद लेने आयेंगे
कुछ भी हो लेकिन मज़ा आ गया मेरी जां
हो सौं रब दी!
जय जय शिव शंकर..

चाँद चुरा के लाया हूँ – Chand Chura Ke Laya Hoon (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Devata)

Movie Name /Album Name- देवता (1978)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

चाँद चुरा के लाया हूँ
चल बैठें चर्च के पीछे
ना कोई देखे, ना पहचाने
बैठें पेड़ के नीचे
चाँद चुरा के लाया हूँ…

कल बापू जाग गये थे
मेरी लाज की सोचो
अरे जो होना था कल हुआ था
आज तो आज की सोचो
जाग गये तो? जागने दो ना!
अच्छा? हाँ
तो फिर चल बैठें…

चल दरिया पर कश्ती लेकर
दूर कहीं बह जाएँ
अरे ढूँढ न पाएं बस्ती वाले
साहिल से कह जाएँ
बोल दिया तो? बोलने दो ना!
अच्छा? हाँ
तो फिर चल बैठे…

तुमसे दूर रह के – Tumse Door Reh Ke (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Adalat)

Movie Name /Album Name- अदालत (1976)
Music Producer/Music By-कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलशन बावरा
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

तुमसे दूर रह के
हमने जाना प्यार क्या है
दिल ने माना यार क्या है

तुमको पाके ना पहलू में लगता था यूँ
जीते हैं किसलिए और ज़िंदा है क्यों
हम भी रहते थे बेचैन से हर घड़ी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िन्दगी
तुमसे दूर रह के…

दूरियाँ किसलिये, मिल गये हैं जो हम
अब तो होने दो अरमान पूरे सनम
वक़्त आने पे मिट जायेंगी दूरियाँ
जब न होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
तुमसे दूर रह के…

जीवन से भरी – Jeevan Se Bhari (Kishore Kumar, Safar)

Movie Name /Album Name- सफ़र (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- इन्दीवर
Singers/Performed By- किशोर कुमार

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए

तस्वीर बनाये क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझपे कविता
रंगों छंदों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुंदरता
इक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीवन से भरी…

मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है चेहरे पे
हिरणों की है तुझमें चंचलता
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी…

हम थे जिनके सहारे – Hum The Jinke Sahare (Lata Mangeshkar, Safar)

Movie Name /Album Name- सफ़र (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- इंदीवर
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल कि नैय्या, सामने थे किनारे

क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की है दीवारें, जो भी चाहे गिरा दे
हम थे जिनके सहारे…

है सभी कुछ जहां में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कम नसीबी, हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे…

यूँ तो दुनिया बसेगी, तन्हाई फिर भी डसेगी
जो ज़िन्दगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
हम थे जिनके सहारे…

चाँद अकेला जाये – Chand Akela Jaaye (Yesudas, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- राही मासूम रज़ा
Singers/Performed By- येसुदास

चाँद अकेला जाये सखी री
काहे अकेला जाये सखी री
मन मोरा घबराये री
सखी री, सखी री, ओ सखी री
चाँद अकेला जाए…

वो बैरागी वो मनभावन
कब आयेगा मोरे आँगन
इतना तो बतलाये री
सखी री, सखी री, ओ सखी री
चाँद अकेला जाए…

अंग अंग में होली दहके
मन में बेला चमेली महके
ये ऋतु क्या कहलाये री
भाभी री, भाभी री, ओ भाभी री
चाँद अकेला जाये…

काहे मनवा नाचे हमरा – Kaahe Manva Naache Hamra (Lata Mangeshkar, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- राही मासूम रज़ा
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

काहे मनवा नाचे हमरा
सखी री कोई इसे अब समझाये
काहे मनवा नाचे…

नयनन कजरा डालन बैठी
माथे पे सूरज पालन बैठी
बीच में आये देखो सपने कासे
काहे मनवा नाचे…

नस-नस में ये कौन उतरा है
दिल में किसका दिल धड़का है
नाबा नाम का निसदिन बासे
काहे मनवा नाचे…

नई री लगन – Nayi Ri Lagan (Kumari Faiyaz, Madhurani, Yesudas, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- राही मासूम रज़ा
Singers/Performed By- कुमारी फैय्याज़, मधुरानी, येसुदास

नई री लगन और मीठी बतियाँ
पिया जाने और जिया मोरा जाने सखी
किस किस बात पे धड़के छतियाँ
पिया जाने और जिया मोरा जाने सखी

बाल भी उलझे हैं, सपने भी
दूजे लागे हैं अपने भी
हो गये हम क्यों ऐसे दीवाने
पिया जाने और…

कागा जा, जा जा जा
जा रे कागा जा, जा जा जा, जा रे
ना दे मोरे पिया को संदेसवा
पिया नाहि आये
मोरे आली कैसे करे मन कब जाऊँ
पिया नाहि आये…

बरसे बदरिया सावन की
सावन में गुम क्यों मेरा मनवा
भनक सुनी पिया आवन की
उमड़ घुमड़ चहूँ दिश सो आयो
बिजुरी चमके झर लावन की
बरसे बदरिया सावन की…

ज़िन्दगी को सँवारना होगा – Zindagi Ko Sanwarna Hoga (Yesudas, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- राही मासूम रज़ा
Singers/Performed By- येसुदास

ज़िन्दगी को सँवारना होगा
दिल में सूरज उतारना होगा

ज़िन्दगी रात नहीं, रात की तसवीर नहीं
ज़िन्दगी सिर्फ़ किसी ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर नहीं
ज़िन्दगी बस कोई बिगड़ी हुई तक़दीर नहीं
ज़िन्दगी को निखारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा…

ज़िन्दगी धूप नहीं, साया-ए-दीवार भी है
ज़िन्दगी ज़ार नहीं, ज़िन्दगी दिलदार भी है
ज़िन्दगी प्यार भी है, प्यार का इक़रार भी है
ज़िन्दगी को उभारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा…

माता सरस्वती शारदा – Maata Saraswati Sharda (Lata, Yesudas, Dilraj, Madhurani, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- लोकगीत
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, दिलराज कौर, येसुदास, मधुरानी

माता सरस्वती शारदा
विद्या दानी, दयानी, दुःख हरिणी
जगत जननी ज्वालामुखी
माता सरस्वती शारदा

कीजे सुदृष्टि, सेवक जान अपना
इतना वरदान दीजे
तान, ताल और आलाप
बुद्धी अलंकार, शारदा
हे माता सरस्वती शारदा

कोई गाता मैं सो जाता – Koi Gaata Main So Jaata (Yesudas, Alaap)

Movie Name /Album Name- आलाप (1977)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- हरिवंश राय बच्चन
Singers/Performed By- येसुदास

कोई गाता मैं सो जाता

संसृति के विस्तृत सागर में
सपनों की नौका के अंदर
सुख-दुःख की लहरों पर उठ गिर
बहता जाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं…

आँखों में भरकर प्यार अमर
आशीष हथेली में भर कर
कोइ मेरा सिर गोदी में रख
सहलाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं…

मेरे जीवन का काराजल
मेरे जीवन का हालाहल
कोई अपने स्वर में मधुमय
कर बरसाता मैं सो जाता
कोई गाता मैं…

नव कल्पना नव रूप से – Nav Kalpana Nav Roop Se (Md.Rafi, Mrig Trishna)

Movie Name /Album Name- मृग तृष्णा (1975)
Music Producer/Music By- शम्भू सेन
Lyrics Writer/Lyrics by- शम्भू सेन
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

नव कल्पना नव रूप से
रचना रची जब नार की
सत्यम शिवम सुन्दरम से
शोभा बढ़ी संसार की

कला की दासी कामिनी
सोलह कला परिपूर्ण है
विश्व में विष कन्या के
ये नाम से प्रसिद्ध है
हाव भाव अनुभाव से
सेवा करे भगवान की
नव कल्पना नव रूप…

चँद्रमा सो मुख सलोनो
श्याम वरणा केश है
नैनों से मृगनयनी है
वाणी मधुर उच्चारती
नृत्य गान त्रिकधान पूजा
इनका धरम है आरती
नव कल्पना नव रूप…

नी रे गा, गा रे गा नी रे पा मा गा
सां नी पा मा गा रे, मा गा रे सा
देव लोक की देवदासी
सुन्दर रूप लुभावनी
पैंजन कंचुकी करधनी
सोलह श्रृंगार सुहावनी
शंख डमरू झाँझ झालर
नूपुर ध्वनि मनमोहनी
नव कल्पना नव रूप…

आदमी मुसाफिर है – Aadmi Musafir Hai (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Apnanpan)

Movie Name /Album Name- अपनापन (1977)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रस्ते में, यादें छोड जाता है

झोंका हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाये जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है
आदमी मुसाफिर है…

कब छोड़ता है, ये रोग जी को
दिल भूल जाता है जब किसी को
वो भूलकर भी याद आता है
आदमी मुसाफिर है…

क्या साथ लाये, क्या तोड़ आये
रस्ते में हम क्या-क्या छोड़ आये
मंजिल पे जा के याद आता है
आदमी मुसाफिर है…

जब डोलती है, जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता है खिवैय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है
आदमी मुसाफिर है…

साल मुबारक साहेब जी – Saal Mubarak Saheb Ji (Mukesh, Md.Rafi)

Movie Name /Album Name- दो जासूस (1975)
Music Producer/Music By- रविन्द्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- हसरत जयपुरी, रविन्द्र जैन
Singers/Performed By- मुकेश, मो.रफ़ी

साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो हँस के
दो घूंट सोमरस के
के साल भर इसका नशा रहेगा
जो आज पिये पिता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

अपने चेहरे से पर्दा हटाओ, रोशनी से निगाहें मिलाओ
चाँद की दूरियाँ तय हुई हैं, एक दूजे के नजदीक आओ
साल मुबाराज पापा जी, साल मुबारक काका जी
लो लो आज पियो…
और जो आज हँसे, हँसे जो
जो आज हँसे हँसता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

भूलकर अपने गम की कहानी, सब में मिल जाओ जैसे के पानी
ओ चार दिन की है ये जिंदगानी, इसमें भर लो रे भर लो जवानी
साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो…
जो आज मिले, मिले जो
जो आज मिले मिलता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

हमसे वाकिफ़ है सारा जमाना, नाम क्या है किसी ने ना जाना
काम लोगों के बिगड़े बनाना, यारों धंधा है अपना पुराना
काम बताना साहब जी, भूल ना जाना साहेब जी
लो लो आज पियो…
और जो आज गाये, गाता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

बेकरार-ए-दिल – Bekarar-e-Dil (Kishore Kumar, Sulakshana Pandit, Door Ka Raahi)

Movie Name /Album Name- दूर का राही (1971)
Music Producer/Music By- किशोर कुमार
Lyrics Writer/Lyrics by- ए.इरशाद
Singers/Performed By- किशोर कुमार, सुलक्षणा पंडित

बेकरार-ए-दिल तू गाये जा
खुशियों से भरे वो तराने
जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेकरार-ए-दिल तू…

राग हो कोई मिलन का
सुख से भरी सरगम का
युग-युग के बंधन का
साथ हो लाखों जनम का
ऐसे ही बहारें गाती रहें
और सजते रहें वीराने
जिन्हें सुन के…

रात यूँ ही थम जायेगी
रुत ये हसीं मुस्काएगी
बँधी कली खिल जायेगी
और शबनम शरमायेगी
प्यार के वो ऐसे नगमें
जो बन जाएँ अफ़साने
जिन्हें सुन के…

दर्द में डूबी धून हो
सीने में एक सुलगन हो
साँसों में हलकी चुभन हो
सहमी हुई धड़कन हो
दोहराते रहें बस गीत नये
दुनियाँ से रहें बेगाने
जिन्हें सुन के…

कोई होता जिसको अपना – Koi Hota Jisko Apna (Kishore Kumar, Mere Apne)

Movie Name /Album Name- मेरे अपने (1971)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलज़ार
Singers/Performed By- किशोर कुमार

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना

आँखों में नींद न होती
आंसू ही तैरते रहते
ख़्वाबों में जागते हम रात भर
कोई तो ग़म अपनाता
कोई तो साथी होता
कोई होता जिसको…

भूला हुआ कोई वादा
बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती है रात भर
कोई दिलासा होता
कोई तो अपना होता
कोई होता जिसको…

आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा – Aaja Re O Mere Dilbar Aaja (Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh, Noorie)

Movie Name /Album Name- नूरी (1979)
Music Producer/Music By- खैय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- जां निसार अख्तर
Singers/Performed By- लता मंगेशकर, नितिन मुकेश

आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
दिल की प्यास बुझा जा रे
ओ नूरी नूरी

उजला उजला नर्म सवेरा
रूह में मेरी झांके
प्यार से पूछे कौन बसा है
तेरे दिल में आ के
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
तू ही आके बता जा रे

दर्द जगाये मीठा मीठा
अरमां जागे जागे
प्यार की प्यासी मैं दीवानी
कुछ ना सोचूँ आगे
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे

शाम सुहानी महकी महकी
खुशबू तेरी लाये
पास कहीं जब कलियाँ चटके
मैं जानू तू आये
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
मुझमें आन समा जा रे

दूर नहीं मैं तुझसे साथी
मैं तो सदा से तेरी
एक नज़र जब तुझको देखूं
जागे किस्मत मेरी
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे

क़स्मे वादे निभाएंगे हम – Kasme Waade Nibhaenge Hum (Kishore, Lata)

Movie Name /Album Name- कसमे वादे (1978)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलशन बावरा
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

क़स्मे वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया, मैं हूँ बाती
आजा मेरे जीवन-साथी
क़स्मे वादे निभाएँगे…

चेहरों से हों अन्जाने हम
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है
पागल प्रेमी ही जाने
आ जाती है लब पे ख़ुद ही
भूली-बिसरी बात
क़स्मे वादे निभाएँगे…

तू है मेरे जीने का सहारा
सदियों पुराना है साथ हमारा
तू है दीया…

जिस दिल में प्यार बसा है
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी न बदले
बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे
जितने ये दिन रात
क़स्मे वादे निभाएँगे…

मिले जो कड़ी-कड़ी – Mile Jo Kadi Kadi (Kishore, Asha, Rafi)

Movie Name /Album Name- कसमे वादे (1978)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- गुलशन बावरा
Singers/Performed By- किशोर कुमार, आशा भोंसले, मो.रफ़ी

मिले जो कड़ी-कड़ी, एक ज़ंजीर बने
प्यार के रंग भरो, ज़िन्दा तस्वीर बने
ओ हमसफ़र बन के चलो, तो सुहाना है सफ़र
जो अकेला ही रहे, उसे ना मिले डगर

मार के मन को जीये तो क्या जीये
ज़िन्दगी है मुस्कराने के लिए
जो भी पल बीत गया, लौट के आता नहीं
जो भी है यहीं पे है, साथ कुछ जाता नहीं
मिले जो कड़ी-कड़ी…

चाहे और कुछ न मुझे यार दे
यार तू जी भर के मुझे प्यार दे
बड़ी मुश्क़िल से भला, यार मिलता है यहाँ
कोई हमराज़ न हो, तो है सूना ये जहां
मिले जो कड़ी-कड़ी…

जाने एक दिन ये कैसे हो गया
चलते-चलते मैं राहों में खो गया
सुबह का भूला हुआ, शाम घर लौट आए
उसे भूला न कहो, यही है अपनी राय
मिले जो कड़ी-कड़ी…

प्रेम के पुजारी – Prem Ke Pujari (S.D.Burman, Prem Pujari)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- एस.डी.बर्मन

प्रेम के पुजारी हम हैं रस के भिखारी
हम हैं प्रेम के पुजारी…

कहाँ रे हिमालय ऐसा, कहाँ ऐसा पानी
यही वो ज़मीं जिसकी दुनिया दीवानी
सुन्दर न ऐसी कोई जैसी धरती हमारी
प्रेम के पुजारी…

राजा गए, ताज गए, बदला जहां सारा
रोज मगर बढ़ता जाये कारवाँ हमारा
फूल हम हजारों लेकिन, खुशबू एक हमारी
प्रेम के पुजारी…

फूलों के रंग से – Phoolon Ke Rang Se (Kishore Kumar, Prem Pujari)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- किशोर कुमार

फूलों के रंग से, दिल की कलम से
तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ, किस किस तरह से
पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने, लेकर के सोया
तेरी ही यादों में जागा
तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ
जैसे के माला में धागा

हाँ, बादल, बिजली, चंदन, पानी
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें
कई कई बार
हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर
तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें
कई कई बार

साँसों की सरगम, धड़कन की वीना
सपनों की गीताँजली तू
मन की गली में, महके जो हरदम
ऐसी जुही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लम्बा सफ़र हो
सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए, भीड़ के बीच अकेला
हाँ, बादल, बिजली…

पूरब हो पच्छिम, उत्तर हो दक्खिन
तू हर जगह मुस्कुराए
जितना ही जाऊँ, मैं दूर तुझसे
उतनी ही तू पास आए
आँधी ने रोका, पानी ने टोका
दुनिया ने हँस कर पुकारा
तसवीर तेरी, लेकिन लिये मैं, कर आया सबसे किनारा
हाँ, बादल, बिजली…

शोखियों में घोला जाये – Shokhiyon Mein Ghola Jaaye (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- किशोर कुमार

शोखियों में घोला जाये, फूलों का शबाब
उसमें फिर मिलायी जाये, थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार, वो प्यार है

हँसता हुआ बचपन वो, बहका हुआ मौसम है
छेड़ो तो इक शोला है, छूलो तो बस शबनम है
गाँव में, मेले में, राह में, अकेले में
आता जो याद बार-बार वो, प्यार है
शोखियों में घोला जाये…

रंग में पिघले सोना, अंग से यूं रस झलके
जैसे बजे धुन कोई, रात में हल्के हल्के
धूप में, छाँव में, झूमती हवाओं में
हर दम करे जो इन्तज़ार वो, प्यार है
शोखियों में घोला जाये…

याद अगर वो आये, कैसे कटे तनहाई
सूने शहर में जैसे, बजने लगे शहनाई
आना हो, जाना हो, कैसा भी ज़माना हो
उतरे कभी ना जो खुमार वो, प्यार है
शोखियों में घोला जाये…

रंगीला रे तेरे रँग में – Rangeela Re Tere Rang Mein (Lata Mangeshkar, Prem Pujari)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

रंगीला रे, तेरे रँग में
यूँ रँगा है मेरा मन
छलिया रे, ना बुझे है
किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे…

पलकों के झूले से सपनों की डोरी
प्यार ने बाँधी जो तूने वो तोड़ी
खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दीया तो झूमें है, रोये है बाती
कहीं भी जाये रे, रोये या गाये रे
चैन न पाये रे हिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में…

दुःख मेरा दुल्हा है, बिरहा है डोली
आँसू की साड़ी है, आहों की चोली
आग मैं पियूँ रे, जैसे हो पानी
नारी दिवानी हूँ, पीड़ा की रानी
मनवा ये जले है, जग सारा छले है
साँस क्यों चले है पिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में…

मैंने तो सींची रे, तेरी ये राहें
बाहों में तेरी क्यूँ औरों की बाहें
कैसे तू भूला वो, फूलों सी रातें
समझी जब आँखों ने आँखों की बातें
गाँव भर छूटा रे, सपना हर टूटा रे
फिर भी तू रूठा रे पिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में…

यारों नीलाम करो सुस्ती – Yaaron Nilaam Karo Susti (Kishore, Bhupinder, Prem Pujari)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह

गम पे धूल डालो, कहकहा लगा लो
अरे काँटों की डगरिया जिंदगानी है
तुम जो मुस्कुरा दो राजधानी है
ये होंठ सूखे सूखे, ये बाल रूखे रूखे
बोलो छायी उदासी क्यूँ यारों?
यारों नीलाम करो सुस्ती
हमसे उधार ले लो मस्ती
अरे हँसती का नाम तंदरुस्ती

नदी गीत गाये, झरना गुनगुनाये
कोई गीत तुम भी साथ गा दो ना
दीप एक राह पर जला दो ना
अरे हवा सीधी सीधी, सांझ पीरी पीरी
समा सुहाना कैसा देखो
यारों नीलाम करो सुस्ती…

आँख ना चुराओ, रूठ कर न जाओ
अरे फूल जल उठेंगे, इन बहारों में
धुंआ सा उड़ेगा सब नजारों में
अरे तीर मार गोरी, अरे हाँ चोरी चोरी
मेरा दिल निशाना बना यारों

ताकत वतन की हमसे है – Taaqat Watan Ki Humse Hai (Rafi, Manna Dey, Prem Pujari)

Movie Name /Album Name- प्रेम पुजारी (1970)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, मन्ना डे

ताकत वतन की हमसे है
हिम्मत वतन की हमसे है
इज्ज़त वतन की हमसे है
इंसान के हम रखवाले

पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
ताकत वतन की हमसे है…

सीना है फौलाद का अपना, फूलों जैसा दिल है
तन में विन्ध्याजल का बल है, मन में ताजमहल है
ताक़त वतन की हमसे है…

देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी
बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी
ताकत वतन की हमसे है…

आकर हमको कसम दे गई, राखी किसी बहन की
देंगे अपना शीश, न देंगे मिट्टी मगर वतन की
ताक़त वतन की हमसे है…

खतरे में हो देश अरे तब लड़ना सिर्फ धरम है
मरना है क्या चीज़ आदमी लेता नया जनम है
ताकत वतन की हमसे है…

एक जान है, एक प्राण है सारा देश हमारा
नदियाँ चल कर थकी रुकी पर कभी न गंगा धरा
ताक़त वतन की हमसे है…

अरे राफ्ता राफ्ता देखो – Are Rafta Rafta Dekho (Kishore Kumar, Rekha, Kahani Kismat Ki)

Movie Name /Album Name- कहानी किस्मत की (1973)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- राजेंद्र कृशन
Singers/Performed By- किशोर कुमार, रेखा

अरे सुन्नो सुन्नो, अरे सुन्नो सुन्नो, ऐ भाइय्यों बहनों
अरे मगन भाई, ओ छगन भाई, साम्भलो रे साम्भलो
ओ रागोबा, ओ धोंदिबा, आईगा बे आईगा
ओ कर्नल सिंह, ओ जनरल सिंह
ओ तुस्सी भी सुनो पाप्पे!

अरे राफ्ता राफ्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
मुझे जानती है जबसे, ये मरती है तबसे
मैं भी इससे चोरी छुपी, चाहता हूँ तबसे
दिल में ये मेरे बस गयी
ऐ कुड़ी फँस गयी
(अरे ये क्या कह रहे हो? मैंने ऐसा तो नहीं कहा था!)
ऐ ऐ! अरे राफ्ता राफ्ता देखो…

मुझे प्यार सिखाया किसने? इसने!
मुझे प्यार सिखा के दीवाना बनाया किसने? इसने!
ये प्यार का कमाल है, शराब का सुरूर नहीं
होना था सो हो गया, किसी का भी कुसूर नहीं
साँसों में मेरे रस गयी
ऐ कुड़ी फँस गयी!
(ओफ्फो, ये क्या कह रहे हो? मैंने ऐसा तो नहीं कहा था!)
अरे राफ्ता राफ्ता देखो…

अरे पहले शरारत किसने की? इसने की!
अरे पहले शरारत करके मोहब्बत किसने की? इसने की!
इसको पसंद मैं, मुझे ये पसंद है
दिल से मिला है दिल, बात यहाँ बंद हैं
बात भी है ये असली
ओ पांडूबा, पोरगी फँस ली रे फँस ली
(अरे पागल हो गए हो क्या? मैंने ऐसा तो नहीं कहा था!)

अग ये जवळ ये लाजू नको..

दिल आज शायर है – Dil Aaj Shayar Hai (Kishore Kumar, Gambler)

Movie Name /Album Name- गैम्बलर (1971)
Music Producer/Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- नीरज
Singers/Performed By- किशोर कुमार

दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
शब ये ग़ज़ल है सनम
गैरों के शेरों को ओ सुनने वाले
हो इस तरफ़ भी करम

आ के ज़रा देख तो तेरी खातिर
हम किस तरह से जिये
आँसू के धागे से सीते रहे हम
जो ज़ख्म तूने दिये
चाहत की महफ़िल में ग़म तेरा लेकर
क़िस्मत से खेला जुआ
दुनिया से जीते पर तुझसे हारे
यूँ खेल अपना हुआ…

ये प्यार हमने किया जिस तरह से
उसका न कोई जवाब
ज़र्रा थे लेकिन तेरी लौ में जलकर
हम बन गए आफ़ताब
हमसे है ज़िंदा वफ़ा और हम ही से
है तेरी महफ़िल जवाँ
हम जब न होंगे तो रो रोके दुनिया
ढूँढेगी मेरे निशां…

दे प्यार कोई खिलौना नहीं है
हर कोई ले जो खरीद
मेरी तरह ज़िन्दगी भर तड़प लो
फिर आना इसके करीब
हम तो मुसाफ़िर हैं कोई सफ़र हो
हम तो गुज़र जाएँगे ही
लेकिन लगाया है जो दांव हमने
वो जीत कर आएँगे ही…

बहुत दूर मुझे चले जाना है – Bahut Door Mujhe Chale Jaana Hai (Lata, Kishore)

Movie Name /Album Name- हीरा पन्ना (1973)
Music Producer/Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- किशोर कुमार, लता मंगेशकर

बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

किसी को इस जगह पे नहीं आना है
किसी को इस जगह से नहीं जाना है
तेरी बाहों में…

जाने मिले या ना मिले फ़िर ऐसी तन्हाई
दिल की लगी लेने लगी सीने में अंगड़ाई
हो मुझको छुपा ले, दिल में बसा ले
देख बुरा ये ज़माना है
किसी को इस जगह…

क्या ज़िंदगी कट जाएगी बस तेरी यादों में
ये रात भी ढल जाएगी क्या यूं ही वादों में
हो अरमान निकले, या जान निकले
प्यार मेरा दीवाना है
किसी को इस जगह…

मेरे बदन में ओ सजन जागी इक चिंगारी
रुक जाएगी जल जाएगी इसमें दुनिया सारी
इसको बुझा दे, शोला बना दे
कहता ये परवाना है
बहुत दूर मुझे…

आएगी किसी को हमारी याद – Aayegi Kisi Ko Hamari (Lata Mangeshkar)

Movie Name /Album Name- जानेमन (1976)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन में
छाएगी, छाएगी, छाएगी
कभी कोई बदली छाएगी
आएगी आएगी आएगी…

दुनिया में कौन हमारा है, उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी-टूटी और कितनी दूर किनारा है
माँझी न सही कोई मौज कभी साथ हमें भी ले जाएगी
आएगी आएगी आएगी…

इन ग़म की गलियों में कब तक, ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते, हमदर्द कोई रुक जाएगा
फ़रियाद मेरी दुनिया की दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी…

तुमसे कहूँ इक बात – Tumse Kahoon Ek Baat (Md.Rafi, Dastak)

Movie Name /Album Name- दस्तक (1970)
Music Producer/Music By- मदन मोहन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी

तुमसे कहूँ इक बात परों सी हल्की-हल्की
रात मेरी है छाँव तुम्हारे ही आँचल की
तुमसे कहूँ इक बात…

सोई गलियाँ बाँह पसारे आँखें मीचे
मैं दुनिया से दूर घनी पलकों के नीचे
देखूँ चलते ख़्वाब लकीरों पर काजल की
तुमसे कहूँ इक बात…

धुंधली-धुंधली रैन मिलन का बिस्तर जैसे
खुलता छुपता चाँद सेज के ऊपर जैसे
चलती फिरती खाट हवाओं पर बादल की
तुमसे कहूँ इक बात…

है भीगा सा जिस्म तुम्हारा इन हाथों में
बाहर नींद भरा पंछी भीगी शाखों में
और बरखा की बूंद बदन से ढलकी-ढलकी
तुमसे कहूँ इक बात…

हम हैं मता-ए-कूचा – Hum Hain Mata-e-Koocha (Lata Mangeshkar, Dastak)

Movie Name /Album Name- दस्तक (1970)
Music Producer/Music By- मदन मोहन
Lyrics Writer/Lyrics by- मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

हम हैं मता-ए-कूचा-ओ-बाज़ार की तरह
उठती है हर निगाह खरीदार की तरह

वो तो कहीं हैं और मगर दिल के आस पास
फिरती है कोई शह निगाह-ए-यार की तरह
हम हैं मता-ए-कूचा…

मजरूह लिख रहे हैं वो अहल-ए-वफ़ा का नाम
हम भी खड़े हुए हैं गुनहगार की तरह
हम हैं मता-ए-कूचा…

खुदा करे के मोहब्बत में – Khuda Kare Ke Mohabbat Mein (Mehdi Hassan, Afshaan)

Movie Name /Album Name- अफशान (1971)
Music Producer/Music By- नाशाद
Lyrics Writer/Lyrics by- तसलीम फाज़ली
Singers/Performed By- मेहदी हसन

खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
किसी का नाम लूँ, लब पे तुम्हारा नाम आये

कुछ इस तरह से जिये, ज़िन्दगी बसर ना हुई
तुम्हारे बाद किसी, रात की सहर ना हुई
सहर नज़र से मिले, ज़ुल्फ़ ले के शाम आई
किसी का नाम लूँ…

खुद अपने घर में वो, मेहमान बन के आई हैं
सितम तो देखिये, अनजान बन के आये हैं
हमारी दिल की तड़प आज कुछ तो काम आये
किसी का नाम लूँ…

वही है साज़, वही गीत है, वही मंज़र
हर एक चीज़ वही है, नहीं हो तुम वो मगर
उसी तरह से निगाहें, उठें सलाम आये
किसी का नाम लूँ…

रजनीगंधा फूल तुम्हारे – Rajnigandha Phool Tumhare (Lata Mangeshkar, Rajnigandha)

Movie Name /Album Name- रजनीगंधा (1974)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

रजनीगंधा फूल तुम्हारे, महके यूँ ही जीवन में
यूँ ही महके प्रीत पिया की, मेरे अनुरागी मन में

अधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बँधी, ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे…

हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की, एक प्यार भरी बदली बनके
बरसूँ उनके आँगन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे…

कई बार यूँ भी देखा है – Kai Baar Yun Bhi Dekha Hai (Mukesh, Rajnigandha)

Movie Name /Album Name- रजनीगंधा (1974)
Music Producer/Music By- सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- योगेश
Singers/Performed By- मुकेश

कई बार यूँ भी देखा है
ये जो मन की सीमा रेखा है
मन तोड़ने लगता है
अनजानी प्यास के पीछे
अनजानी आस के पीछे
मन दौड़ने लगता है

राहों में, राहों में, जीवन की राहों में
जो खिले हैं फूल, फूल मुस्कुरा के
कौन सा फूल चुरा के
रखूँ लूँ मन में सज़ा के
कई बार यूँ भी…

जानूँ ना, जानूँ ना, उलझन ये जानूँ ना
सुलझाऊँ कैसे कुछ समझ ना पाऊँ
किसको मीत बनाऊँ
किसकी प्रीत भुलाऊँ
कई बार यूँ भी…

आजा तेरी याद आई – Aaja Teri Yaad Aayi (Lata, Rafi, Charas)

Movie Name /Album Name- चरस (1976)
Music Producer/Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- आनंद बक्षी
Singers/Performed By- मो.रफ़ी, लता मंगेशकर, आनंद बक्षी

दिल इंसान का एक तराजू जो इंसाफ़ को तौले
अपनी जगह पर प्यार है क़ायम धरती-अम्बर डोले
सबसे बड़ा सच एक जगत में भेद अनेक जो खोले
प्रेम बिना जीवन सूना ये पागल प्रेमी बोले

के आजा तेरी याद आई
ओ बालम हरजाई
के आजा तेरी…

ज़ालिम कितनी देर लगा दी, तुमने आते-आते
अब आए हो, अब न आते तो हम जान से जाते
दिल दीवाना दीवाने को हम कैसे समझाते
कहते राम-दुहाई
के आजा तेरी याद…

फ़ुरसत भी है, मौसम भी है, मन है रंगरलियों में
छुप गई है तू ख़ुश्बू बनके शायद इन कलियों में
मैंने तुझको कितना ढूँढा आवारा गलियों में
ये आवाज़ लगाई
के आजा तेरी याद…

मस्त हवा ने बात कोई ऐसी कह दी कानों में
जैसे कोई मदिरा भर दे खाली पैमानों में
तड़पाया आज मचलते दिल के अरमानों ने
रुत ने ली अंगड़ाई
के आजा तेरी याद…

तू चंदा मैं चांदनी – Tu Chanda Main Chandni (Lata Mangeshkar, Reshma Aur Shera)

Movie Name /Album Name- रेशमा और शेरा (1971)
Music Producer/Music By- जयदेव
Lyrics Writer/Lyrics by- बालकवि बैरागी
Singers/Performed By- लता मंगेशकर

तू चंदा मैं चांदनी, तू तरुवर मैं शाख रे
तू बादल मैं बिजुरी, तू पंछी मैं पात रे

ना सरोवर, ना बावड़ी, ना कोई ठंडी छांव
ना कोयल, ना पपीहरा, ऐसा मेरा गांव रे
कहाँ बुझे तन की तपन, ओ सैयां सिरमोड़
चंद्र-किरन को छोड़ कर, जाए कहाँ चकोर
जाग उठी है सांवरे, मेरी कुँवारी प्यास रे
(पिया) अंगारे भी लगने लगे, आज मुझे मधुमास रे

तुझे आंचल मैं रखूँगी ओ सांवरे
काली अलकों से बाँधूँगी ये पांव रे
गल बैयाँ वो डालूं की छूटे नहीं
तेरा सपना साजन अब टूटे नहीं
मेंहदी रची हथेलियाँ, मेरे काजर-वारे नैन रे
(पिया) पल पल तुझे पुकारते, हो हो कर बेचैन रे

ओ मेरे सावन साजन, ओ मेरे सिंदूर
साजन संग सजनी बनी, मौसम संग मयूर
चार पहर की चांदनी, मेरे संग बिता
अपने हाथों से पिया मोहे लाल चुनर उढ़ा
केसरिया धरती लगे, अम्बर लालम-लाल रे
अंग लगा कर साहेबा रे, कर दे मुझे निहाल रे
तू चंदा मैं चांदनी…

नफरत करने वालों के – Nafrat Karne Waalon Ke (Kishore Kumar, Johny Mera Naam)

Movie Name /Album Name- जॉनी मेरा नाम (1970)
Music Producer/Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- इन्दीवर
Singers/Performed By- किशोर कुमार

नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं
अरे मैं वो परवाना हूँ, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों…

(फिर आप क्या हैं? हैं?
आख़िर तो आप फूल हैं, फौलाद नहीं हैं
अजी बुलबुल हैं किसी बाग के, सैय्याद नहीं हैं!)

बुलबुल के तड़पने से सैय्याद पिघलता है
आहों में असर हो तो फौलाद पिघलता है
फौलाद के भी दिल में उलफत की आग भर दूँ
अरे मैं वो परवाना हूँ…

(शर्म-ओ-हया का परदा दुश्वार नहीं है
अजी हल्का-सा एक परदा है, दीवार नहीं है!)

आँचल की ये दीवार तो दीवार नहीं हैं
फिर आप के भी दिल में इनकार नहीं हैं
इनकार जिन लबों में इकरार उनमें भर दूँ
अरे मैं वो परवाना हूँ…

(हम वो हैं
जिंदगी में कभी साथ ना छोड़ेंगे,
थामेंगे अगर हाथ तो फिर हाथ ना छोड़ेंगे!!)

हम हाथ ना छोड़ेंगे, तूफां से किनारों तक
हम साथ ना छोड़ेंगे धरती से सितारों तक
चाहत के सितारों से, धरती की मांग भर दूं
नफ़रत करने वालों के…