List of Popular Old Hindi Songs

Article Contents

List of Popular Old Hindi Songs

जब हम जवां होंगे – Jab Hum Jawaan Honge (Lata Mangeshkar, Shabbir Kumar, Betaab)

Movie Name /Album Name-: बेताब (1983)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार

जब हम जवां होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे, वहाँ फ़रियाद करेंगे
तुझे याद करेंगे

ये बचपन का प्यार अगर खो जाएगा
दिल कितना खाली खाली हो जाएगा
तेरे ख़यालों से इसे आबाद करेंगे
तुझे याद करेंगे…

ऐसे हँसती थी, वो ऐसे चलती थी
चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी
सबसे तेरी बातें, तेरे बाद करेंगे
तुझे याद करेंगे…

तेरे शबनमी ख्वाबों की तस्वीरों से
तेरी रेशमी ज़ुल्फों की ज़ंजीरों से
कैसे हम अपने आप को आज़ाद करेंगे
तुझे याद करेंगे…

जहर जुदाई का पीना पड़ जाए तो
बिछड़ के भी हमको जीना पड़ जाए तो
सारी जवानी बस यूँ ही बरबाद करेंगे
तुझे याद करेंगे…

सागर जैसी आँखों वाली – Saagar Jaisi Aankhon Waali (Kishore Kumar, Saagar)

Movie Name /Album Name-: सागर (1985)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : जावेद अख्तर
Singers/Performed By: किशोर कुमार

हो, चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या

तू क्या जाने तेरी खातिर, कितना है बेताब ये दिल
तू क्या जाने देख रहा है, कैसे कैसे ख्वाब ये दिल
दिल कहता है तू है यहाँ तो, जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते बहते, इस मंज़र में जम जाए
तूने दीवाना दिल को बनाया, इस दिल पर इल्ज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली…

हो आज मैं तुझसे दूर सही, और तू मुझसे अंजान सही
तेरा साथ नहीं पाऊं तो, खैर तेरा अरमान सही
ये अरमां है शोर नहीं हो, खामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो, हम दोनों ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ, और मेरा अब काम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली…

और क्या अहद-ए-वफ़ा – Aur Kya Ahad-e-Wafa (Asha Bhosle, Sunny)

Movie Name /Album Name-: सनी (1984)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: आशा भोंसले

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं

कब बिछड़ जाए हमसफ़र ही तो है
कब बदल जाए इक नज़र ही तो है
जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा…

बात निकली थी इस ज़माने की
जिसको आदत है भूल जाने की
आप क्यों हमसे खफ़ा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा…

जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब सता लेते हैं जी भर के हमें
तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा…

दिल लेना खेल है – Dil Lena Khel Hai (R.D.Burman, Zamaane Ko Dikhana Hai)

Movie Name /Album Name-: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: आर.डी.बर्मन

दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी झूठा, यार भी झूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का

वादों पे इनके न जाना, बातों में इनकी न आना
इनकी मीठी बातें, ये मतवाली आँखे
जहर है प्यार का
दिल लेना खेल है…

इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो
कुछ भी कर दीवाने, रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का
दिल लेना खेल है…

होगा तुमसे प्यारा कौन – Hoga Tumse Pyara Kaun (Shailendra Singh, Zamaane Ko Dikhana Hai)

Movie Name /Album Name-: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: शैलेन्द्र सिंह

होगा तुमसे प्यारा कौन
हम को तो तुम से है, हे कंचन (कांची) प्यार

ऊँचे घरवाली हो, या गलियों की रानी
कोई भी हो तुम रहती हो कहीं
तुमसे बढ़कर यारा कौन
हमको तो तुमसे…

देखो इन आँखों में, ये सूरत है किसकी
इक नजर तो देखो कम से कम
आखिर है हमारा कौन
हमको तो तुमसे…

कहते हो के जाओ, लेकिन बतलाओ
जाएँ भी तो जाएँ हम कहाँ
ऐसा दिल का मारा कौन
हमको तो तुमसे…

इन्तेहाँ हो गई इंतज़ार की – Intehaan Ho Gayi Intezaar Ki (Kishore, Asha, Sharaabi)

Movie Name /Album Name-: शराबी (1984)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

इम्तेहां हो गई इंतज़ार की
आई ना कुछ खबर, मेरे यार की
ये हमें है यक़ीन, बेवफा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की
इम्तेहां हो गई…

बात जो है उसमें, बात वो यहाँ कहीं नहीं किसी में
वो है मेरी, बस है मेरी, शोर है यही गली गली में
साथ साथ वो है मेरे गम में, मेरे दिल की हर खुशी में
ज़िन्दगी में वो नहीं, तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी में
बुझ न जाए ये शमा, ऐतबार की
इन्तहां हो गई…

ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
ओ, लोगों ने तो दिए होंगे, बड़े बड़े नज़राने
लाई हूँ मैं तेरे लिए दिल मेरा
दिल यही माँगे दुआ हम कभी हो न जुदा
मेरा है मेरा ही रहे दिल तेरा
ये मेरी ज़िन्दगी है तेरी
ये मेरी ज़िन्दगी है तेरी
तू मेरा सपना, मैं तुझे पा गई
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई

ग़मों के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले
देखा तुझे तो दिलों में जान आई
होठों पे तराने जागे, अरमां दीवाने जागे
बाहों में आ के तू ऐसे शरमाई
छा गई, फिर वही बेखुदी
छा गई, फिर वही बेखुदी
ला ला, ला ला…

वो घड़ी खो गई इंतज़ार की
आ गई रुत हसीं, वस्ल-ए-यार की
ये नशा, ये खुशी, अब ना कम हो कभी
उम्र भर ना ढले, रात प्यार की
रात प्यार की, रात प्यार की

ठन्डे ठन्डे पानी से – Thande Thande Paani Se (Mahendra Kapoor, Asha Bhosle)

Movie Name /Album Name-: पति पत्नी और वो (1980)
Music Producer/Music By-: रविन्द्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: महेंद्र कपूर, आशा भोंसले

ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
ओ पुत्तरा
ठंडे ठंडे पानी से…

बेटा बजाओ ताली, गाते हैं हम क़व्वाली
बजने दो एक तारा, छोड़ो ज़रा फव्वारा
ये बाल्टी उठाओ, ढोलक इससे बनाओ
बैठे हो क्या ये लेकर, ये घर है या है थिएटर
पिक्चर नहीं है जाना, बाहर नहीं है आना
मम्मी को भी अंदर बुलाना चाहिये
तेरी, मम्मी को भी अंदर बुलाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
धत्त, अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिये

तुम मेरी हथकड़ी हो, तुम डोर क्यूं खड़ी हो
तुम भी ज़रा नहालो, दो चार गीत गा लो
दामन हो क्यूं बचाती, अरे दुख सुख के हम हैं साथी
छोड़ो हटो अनाड़ी, मेरी भिगोड़ी साड़ी
तुम कैसे बेशरम हो, बच्चों से कोई कम हो
मम्मी को तो लड़ने का बहाना चाहिये
चुप बे शैतान
मम्मी को तो लड़ने का बहाना चाहिये
गाना आये या ना…

लम्बी ये तान छोड़ो, तौबा है जान छोड़ो
ये गीत है अधूरा, करते हैं काम पूरा
अब शोर मत करो जी, सुनते हैं सब पड़ोसी
हे कह दो पड़ोसियों से
क्या
झाँकें ना खिड़कियों से
दरवाज़ा खटखटाया, लगता है कोई आया
अरे कह दो के आ रहे हैं, साहब नहा रहे हैं
मम्मी को तो डैडी से छुड़ाना चाहिये
अब तो मम्मी को डैडी से छुड़ाना चाहिये
गाना आये या ना…

पूछो ना यार क्या हुआ – Poocho Na Yaar Kya Hua (Asha, Rafi, Zamane Ko Dikhana Hai)

Movie Name /Album Name-: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा

आशा
हमको मिल गयी, दुनिया प्यार की
माना हो गए, तुम मेरे अपने
फिर भी ये सवाल, दिल में ये ख़याल
ना हो ये कहीं, दूर के सपने
ये अब के बार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ…

अपने पास क्या, अरमां के सिवा
यूँ तो मैं तुम्हें और क्या दूंगी
जो भी हैं मेरा, मैं और मेरा प्यार
तुमपे एक बार, सब लूटा दूंगी
चाहोगे तो मैं, देखूंगी तुम्हें
कह दोगे तो फिर, सर झूका लूंगी
हाय दिलदार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ…

रफ़ी
छोडो जाने जां, तुम भी हो कहाँ
घबराते नहीं, हम ज़माने से
देखो तो इधर, किसका है जिगर
उलझे आप के, इस दीवाने से
उलझे हजार क्या हुआ
ऐ मेरे प्यार क्या हुआ
अपनी खुशी होगी, ये ज़िन्दगी होगी
इसके सिवा और आगे क्या होगा

तुमने प्यार से हमको एक बार
कह डाला है यार तो निभा देना
इतना बेक़रार कोई भी नहीं
देखो मेरा हाल, देखते हो ना
देखो ना यार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ…

दिल पे था हमें, कितना ऐतबार
तुमसे क्या कहें, हम ये अफसाना
कोई गुलबदन, कोई नाज़नीं
कर सकता नहीं, हमको दीवाना
वो ऐतबार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ…

ग़ज़ब का है दिन – Gazab Ka Hai Din (Alka Yagnik, Udit Narayan, Qayamat Se Qayamat Tak)

Movie Name /Album Name-: क़यामत से क़यामत तक (1988)
Music Producer/Music By-: आनंद मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से
ग़ज़ब का है दिन…

देख लो हमको करीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
ये पल फिर कहाँ
और ये मंज़िल फिर कहाँ
ग़ज़ब का है दिन…

क्या कहूँ, मेरा जो हाल है
रात दिन, तुम्हारा खयाल है
फिर भी, जान-ए-जां
मैं कहाँ और तुम कहाँ
ग़ज़ब का है दिन…

ऐ मेरे हमसफ़र – Ae Mere Humsafar (Udit, Alka, Qayamat Se Qayamat Tak)

Movie Name /Album Name-: क़यामत से क़यामत तक (1988)
Music Producer/Music By-: आनंद मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार
सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र…

अब है जुदाई का मौसम, दो पल का मेहमां
कैसे ना जाएगा अंधेरा, क्यूँ ना थमेगा तूफां
कैसे ना मिलेगी, मंजिल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र…

प्यार ने जहाँ पे रखा है, झूम के कदम इक बार
वहीं से खुला है कोई रस्ता, वहीं से गिरी है दीवार
रोके कब रुकी है, मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र…

अकेले हैं तो क्या गम है – Akele Hain To Kya Gham Hai (Udit Narayan, Alka Yagnik)

Movie Name /Album Name-: क़यामत से क़यामत तक (1988)
Music Producer/Music By-: आनंद मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

अकेले हैं, तो क्या ग़म है
चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
बस इक ज़रा, साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम, कब से सनम
अकेले हैं…

अब ये नहीं सपना, ये सब है अपना
ये जहाँ, प्यार का
छोटा सा ये आशियाँ बहार का
बस इक ज़रा…

फिर नहीं टूटेगा, हम पे कोई तूफां
साजना, देखना
हर तूफ़ां का मैं करूंगी सामना
बस इक ज़रा…

अब तो मेरे साजन बीतेगा हर दिन
प्यार की, बाहों में
रंग जाएगी रुत तेरी अदाओं में
बस इक ज़रा…

किसकी सदाएँ मुझको बुलाएँ – Kiski Sadaein Mujhko Bulaaein (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Red Rose)

Movie Name /Album Name-: रेड रोज़ (1980)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : निदा फाज़ली
Singers/Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

किसकी सदाएँ मुझको बुलाएँ
अंजान सपने नींदें चुराएँ
तेरी अदाएं जादू जगाये
धरती सँवारे मौसम सजाये

ऐसी कहाँ थी ये रूत सुहानी
कबसे तुझे ढूंढे मेरी जवानी
आने से तेरे महकी हवाएँ
जागी हुई है सारी फिजाएँ
किसकी सदाएँ मुझको बुलाये…

तेरे सिवा दिल को कोई ना भाये
प्यार कहीं मेरा खो ना जाये
फूलों से रंगीं, तारों से उजली
सागर से गहरी मेरी वफ़ाएं
किसकी सदाएं मुझको बुलाये…

पिया बावरी पिया बावरी – Piya Bawri Piya Baawri (Asha Bhosle, Ashok Kumar, Khubsoorat)

Movie Name /Album Name-: ख़ूबसूरत (1980)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा बोंसले, अशोक कुमार

पिया बावरी, पिया बावरी
पिया बावरी, पिया बावरी
पी कहाँ, पी कहाँ
पिया पिया बोले रे
पिया बावरी, पिया बावरी
पिया बावरी

ता धिक ता ता धिक ता
ता टिक ता ता धिक ता
थिरकत नंदन बनछुम, छननननन
तच्छूं तच्छूं तक तिरकट धा
लिये मंग सब सखा संग
मन में उमंग अति उमंगता
खेलत भुज मेलत, लपट-झपट
राधा ललिता चन्‍द्रा
डली दियो भोर, रंग भोर, सरबोर
बनवारी
मैं हारी जा जा री -3

डारी डारी पिया फूलों की चादर बुनी
फूलों की चादर, रंगों की झालर बुनी
भई बावरी हुई बावरी
बावरी हाँ हाँ
पिया बावरी पिया बावरी…

काले-काले पिया सावन के बादल चुने
बादल चुन के आँखों में काजल घुले
हुई बावरी, हुई सांवरी
ह्म ह्म ह्म
पिया बावरी, पिया बावरी…

पापा कहते हैं – Papa Kehte Hain (Udit Narayan, Qayamat Se Qayamat Tak)

Movie Name /Album Name-: क़यामत से क़यामत तक (1988)
Music Producer/Music By-: आनंद मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: उदित नारायण

दोस्तों, हमारे लिए कॉलेज का ये आखिरी दिन है
और मैं जानते हूँ कि आने वाली ज़िन्दगी के लिए सभी ने कुछ न कुछ सोच रखा है
और आज मुझे बार बार एक ही ख्याल आ रहा है

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो, कोई ना जाने
के मेरी मंज़िल, है कहाँ

बैठे हैं मिल के, सब यार अपने
सबके दिलों में, अरमां ये है
वो ज़िन्दगी में, कल क्या बनेगा
हर इक नजर का, सपना ये है
कोई इंजिनियर का काम करेगा
बिज़नस में कोई अपना नाम करेगा
मगर ये तो…

मेरा तो सपना, है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
गालों में खिलती, कलियों का मौसम
आँखों में जादू, होठों में प्यार
बन्दा ये खूबसूरत काम करेगा
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा
मेरी नज़र से देखो तो यारों
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं…

मैंने पूछा चाँद से – Maine Poocha Chand Se (Md.Rafi, Abdullah)

Movie Name /Album Name-: अब्दुल्लाह (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: मो.रफ़ी

मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा, चाँदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं

मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शवाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं, ऐसा फूल है कहीं
बाग ने कहा, हर कली की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से…

चाल है के मौज की रवानी, ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कंवल के, आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से, फलक हो या ज़मीं, ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा, मयकशी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से…

खूबसुरती जो तूने पाई, लूट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं, या कहूँ ख़याम ही रुबाई
मैं जो पूछूँ शायरों से ऐसा दिलनशी कोई शेर है कहीं
शायर कहे, शायरी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से…

दो और दो पाँच – Do Aur Do Paanch (Kishore Kumar)

Movie Name /Album Name-: दो और दो पाँच (1980)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार

अरे तूने अभी देखा नहीं, देखा है तो जाना नहीं
जाना है तो माना नहीं, मुझे पहचाना नहीं
दुनिया दीवानी मेरी, मेरे पीछे पीछे भागी
किसमें है दम यहाँ, ठहरे जो मेरे आगे
मेरे आगे आना नहीं, देखो टकराना नहीं
किसी से भी हारे नहीं हम

जो सोचें, जो चाहें वो करके दिखा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें
तूने अभी देखा नहीं…

हम आते जाते राहों में कब कैसे क्या गुल खिलाएं
जो उलझें, वो समझें, हम क्या कमाल कर जाएँ
फूलों की राहों से काटों को हटा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें
जो सोचें जो चाहें…

हम आग लगा दें पानी में, पत्थर पे फूल खिलायें
बिन मौसम, बिन बादल, रिमझिम सावन बरसायें
पूरब के सूरज को पश्चिम से उगा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें
जो सोचें जो चाहें…

जब हम मनमौजी मस्ताने मस्ती के साज बजायें
तो झूमें ये धरती वो चाँद सितारे गाएँ
हम नाचें तो यारों को साथ नचा दें
हम वो हैं जो दो और दो पाँच बना दें
जो सोचें जो चाहें…

मंजिलें अपनी जगह – Manzilein Apni Jagah (Kishore Kumar, Sharaabi)

Movie Name /Album Name-: शराबी (1984)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार

मंज़िलों पे आ के लुटते, हैं दिलों के कारवाँ
कश्तियाँ साहिल पे अक्सर, डूबती है प्यार की

मंज़िलें अपनी जगह हैं, रास्ते अपनी जगह
जब कदम ही साथ ना दे, तो मुसाफिर क्या करे
यूं तो है हमदर्द भी और हमसफ़र भी है मेरा
बढ़ के कोई हाथ ना दे, दिल भला फिर क्या करे

डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत
दिल बहल जाए फ़क़त इतना इशारा ही बहुत
इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियाँ
कोई बतला दे ज़रा ये डूबता फिर क्या करे
मंजिलें अपनी जगह…

प्यार करना जुर्म है तो, जुर्म हमसे हो गया
काबिल-ए-माफी हुआ, करते नहीं ऐसे गुनाह
तंगदिल है ये जहां और संगदिल मेरा सनम
क्या करे जोश-ए-जुनूं और हौसला फिर क्या करे
मंज़िलें अपनी जगह…

तू मइके मत जइयो – Tu Maike Mat Jaiyo (Amitabh Bachchan, Pukaar)

Movie Name /Album Name-: पुकार (1983)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: अमिताभ बच्चन

तू मइके मत जइयो, मत जइयो मेरी जान
मत जइयो मेरी जान, तू मइके मत जइयो

जनवरी, फ़रवरी
जनवरी फ़रवरी के दो महीने लगती है मुझको सर्दी
तू क्या जाने, तू क्या जाने
तू क्या जाने सर्दी ने जो हालत पतली कर दी
तू मइके मत जइयो…

मार्च, अप्रैल में बहार कुछ ऐसे झूम के आये (कैसे?)
देख के तेरा, देख के तेरा
देख के तेरा गदरा बदन हाय जी मेरा ललचाये
तू मइके मत जइयो…

मई और जून का आता है जब रंगों भरा महीना
देख तेरा मलमल का कुरता, अरे छूटे मेरा पसीना
तू मइके मत जइयो…

जुलाई, अगस्त में सावन ऐसे रिमझिम रिमझिम बरसे

बन्द कमरे में, बन्द कमरे में!
बन्द कमरे में बैठेंगे हम निकलेंगे न घर से
तू मइके मत जइयो…

सेप्तम्बर, अक्तूबर का मौसम होता है प्यारा
सुनो मेरे लम्बू रे, सुनो मेरे मितवा
सुनो मेरा साथी रे
ऐसे में मैं, ऐसे में मैं
ऐसे में मैं रहूँ अकेला ये नहीं मुझे गंवारा
तू मइके मत जइयो…

हाय नवम्बर और दिसम्बर का तू पूछ न हाल
सच तो ये है, सच तो ये है
सच तो ये है पगली हम न बिछड़ें पूरा साल
तू मइके मत जइयो…

दे दे प्यार दे – De De Pyar De (Kishore Kumar, Sharaabi)

Movie Name /Album Name-: शराबी (1984)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार

मीना, अरे मीना
आ गया तेरा दीवाना
बता, बता, अरे कहाँ है तेरा ठिकाना?

हम बन्दे हैं प्यार के मांगें सबकी खैर
अपनी सबसे दोस्ती, नहीं किसी से बैर

दे दे प्यार दे, प्यार दे, प्यार दे दे, हमें प्यार दे
दुनिया वाले कुछ भी समझें हम हैं प्रेम दीवाने
जहाँ भी जाएँ तुझे पुकारें गा के प्रेम तराने
दे दे प्यार दे…

अरे आने को तो रोज़ हैं आते सूरज, चाँद, सितारे
हाँ फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखा रे
प्रेम, प्यार, सुख, चैन की बरखा तेरी नज़र से बरसे
ये दुख-दर्द की आग में भी कोई दिल ना प्यासा तरसे
दे दे प्यार दे…

अरे यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे
हाँ दिल में सोई-सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे
प्यार हो दिल में तो लगती है सारी दुनिया प्यारी
हम सारी दुनिया के हैं, सारी दुनिया हमारी
दे दे प्यार दे…

प्यार हमें किस मोड़ पे – Pyar Humein Kis Mod Pe (Kishore, Bhupinder, R.D.Burman, Satte Pe Satta)

Movie Name /Album Name-: सत्ते पे सत्ता (1982)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, आर.डी.बर्मन

तुमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना
हमको नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना
प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये
तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
जब कोई गिनता है रातों को तारे
तब समझो उसे प्यार हो गया प्यारे

प्यार (तुम्हें) हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई तो (ये) बताए क्या होगा

बत्तियाँ बुझा दो
अरे बत्ती तो बुझा दे यार
बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है
बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी
बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी
श! श! श!
शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी
प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमें किस मोड़ पे…

आखिर क्या है (थी) ऐसी भी मजबूरी
मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी
अरे, दम है तो (उनसे) उनको छीन के ले आयेंगे
दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा

सारा ज़माना हसीनों का दीवाना – Sara Zamana Haseenon Ka Deewana (Kishore Kumar, Yaarana)

Movie Name /Album Name-: याराना (1981)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार

हे सारा ज़माना, सारा ज़माना
हसीनों का दीवाना, हसीनों का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यों, ज़माना कहे फिर क्यों
बुरा है दिल लगाना, बुरा है दिल लगाना

ये कौन कह रहा है, तू आज प्यार कर ले
जो कभी भी ख़त्म न हो, वो एतबार कर ले
मान ले, मान ले मेरी बात, मेरी बात
सारा ज़माना, सारा ज़माना
हसीनो का दीवाना, हसीनो का दीवाना…

जब हुस्न ही नहीं तो, दुनिया में क्या कशिश है
दिल, दिल वही है जिसमें, कहीं प्यार की खलिश है
मान ले, मान ले मेरी बात, मेरी बात
हे सारा ज़माना, सारा ज़माना
हसीनो का दीवाना, हसीनो का दीवाना…

सोलह बरस की बाली – Solah Baras Ki Baali (Anup Jalota, Lata Mangeshkar, Ek Duje Ke Liye)

Movie Name /Album Name-: एक दूजे के लिए (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: अनूप जलोटा, लता मंगेशकर

कोशिश कर के देख ले दरिया सारे नदिया सारी
दिल की लगी नहीं बुझती, बुझती है हर चिंगरी

सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम

दुनिया में सब से पहले जिसने ये दिल दिया
दुनिया के सबसे पहले दिलबर को सलाम
दिल से निकलने वाले रस्ते का शुक्रिया
दिल तक पहुँचने वाली डगर को सलाम
ऐ प्यार तेरी पहली…

जिसमें जवान हो कर, बदनाम हम हुए
उस शहर, उस गली, उस घर को सलाम
जिसने हमें मिलाया, जिसने जुदा किया
उस वक़्त, उस घड़ी, उस गजर को सलाम
ऐ प्यार तेरी पहली…

मिलते रहे यहाँ हम, ये है यहाँ लिखा
उस लिखावट की ज़ेरो-जबर को सलाम
साहिल के रेत पे यूँ लहरा उठा ये दिल
सागर में उठने वाली हर लहर को सलाम
यूँ मस्त गहरी गहरी आँखों की झील में
जिसने हमें डुबोया उस भँवर को सलाम
घूँघट को छोड़ कर जो, सर से सरक गयी
ऐसी निगोड़ी धानी चुनर को सलाम
उल्फ़त के दुश्मनों ने कोशिश हज़ार की
फिर भी नहीं झुकी जो, उस नज़र को सलाम
ऐ प्यार तेरी पहली…

तू इस तरह से – Tu Iss Tarah Se (Md.Rafi, Manhar Udhas, Hemlata, Aap To Aise Na The)

Movie Name /Album Name-: आप तो ऐसे ना थे (1980)
Music Producer/Music By-: उषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : इन्दीवर
Singers/Performed By: मो.रफ़ी, मनहर उदास, हेमलता

तू इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है

ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
हर एक चीज़ हैं अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से
ये ज़िन्दगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊँ…

तेरे बगैर जहां में, कोई कमी सी थी
भटक रही थी जवानी अँधेरी राहों में
सुकून दिल को मिला आके तेरी बाहों में
मैं एक खोयी हुई मौज हूँ तू साहिल है
जहाँ भी जाऊँ…

तेरे जमाल से रोशन है कायनात मेरी
मेरी तलाश तेरी दिलकशी रहे बाकी
खुदा करे के ये दीवानगी रहे बाकी
तेरी वफ़ा ही मेरी हर ख़ुशी का हासिल है
जहाँ भी जाऊँ…

हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुई फिजायें है
ये सब्ज़ पेड़ हैं, या प्यार की दुआएं है
तू पास हो के नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है
जहाँ भी जाऊँ…

हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो, ज़िन्दगी अधूरी है
रह-ए-वफ़ा में, कोई हमसफ़र ज़रूरी है
ये रास्ता कहीं तन्हाँ कटे तो मुश्किल है
जहाँ भी जाऊँ…

आई एम अ डिस्को डांसर – I Am A Disco Dancer (Vijay Benedict, Disco Dancer)

Movie Name /Album Name-: डिस्को डांसर (1982)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: विजय बेनेडिक्ट

विल यू सिंग विथ मी?
से डी, से आई, से एस, सी, ओ
डिस्को डिस्को डिस्को डिस्को

आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

दोस्तों मेरी ये ज़िन्दगी गीतों की अमानत है
मैं इसिलिये पैदा हुआ हूँ
ये लोग कहते हैं मैं तब भी गाता था
जब बोल पाता नहीं था
ये पाँव मेरे तो तब भी थिरकते थे
जब चलना आता नहीं था
नगमों की मस्ती है मेरी जवानी में
है डांस मेरे लहू की रवानी में
यहाँ मेरी हार, यहाँ मेरी जीत, यहीं मेरे गीत
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

डी से क्या होता है?
डार्लिंग.. आहाँ
दीवाना… आहाँ
डिस्को… आहाँ
‘डी’से होता है डांस
‘आई’ से होता है आइटम
‘एस’ से होता है सिंगर
‘सी’ से होता है कोरस
‘ओ’ से ऑर्केस्ट्रा

हेलो ब्यूटीफुल! व्हाट्स यौर नेम?
निशा
तुम्हें मालूम जवानी क्या होती है?
नहीं मालूम
हा हा हा
जवानी एक लहर है, जवानी एक नशा है
जवानी जिस पे आये, वो ही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में, सदियों की मस्ती है
बिन्दास बागी जवानी
दिल प्यासे मिलते हैं, ऐसे जवानी में
जैसे मिले आग पानी
इस उम्र में क्यूँ ना मनमानी कर जाएँ
मस्ती की राहों में हद से गुज़र जाएँ
हा हा हा
जहाँ मिले प्यार, वहीं मेरे यार, हो जाएँ निसार
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

आज रपट जायें तो – Aaj Rapat Jaaein To (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Namak Halaal)

Movie Name /Album Name-: नमक हलाल (1982)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

आज रपट जायें तो हमें ना उठइयो
आज फिसल जायें तो हमें ना उठइयो
हमें जो उठइयो तो ख़ुद भी रपट जइयो
हाँ ख़ुद भी फिसल जइयो
आज रपट जायें…

बरसात में थी कहाँ कभी बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
कैसी ये हवा चली, पानी में आग लगी
जाने क्या प्यास जगी रे
भीगा ये तेरा बदन, जगाये मीठी चुबन
नशे में झूमें ये मन रे
कहाँ हूँ मैं, मुझे भी ये होश नहीं रे
आज बहक जायें तो होश न दिलइयो
होश जो दिलइयो तो ख़ुद भी बहक जइयो
आज रपट जाएँ…

बादल में बिजली बार-बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
हसीना डरी-डरी, बाँहों में सिमट गई
सीने से लिपट गई रे
तुझे तो आया मज़ा, तुझे तो सूझी हँसी
मेरी तो जान फँसी रे
जान-ए-जिगर किधर चली नज़र चुरा के
बात उलझ जाये तो आज न सुलझइयो
बात जो सुलझइयो तो ख़ुद भी उलझ जइयो
आज रपट जाएँ…

बादल से छम-छम शराब बरसे
सांवरी घटा से शबाब बरसे
बूँदों की बजी पायल, घटा ने छेड़ी गज़ल
ये रात गई मचल रे
दिलों के राज़ खुले, फ़िज़ाँ में रंग घुले
जवाँ दिल खुल के मिले रे
होना था जो हुआ वही अब डरना क्या
आज डूब जायें तो हमें बचइयो
हमें जो बचइयो तो ख़ुद भी डूब जइयो
आज रपट जायें…

ऐ खुदा हर फ़ैसला – Aye Khuda Har Faisla (Kishore Kumar, Abdullah)

Movie Name /Album Name-: अब्दुल्ला (1980)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

ऐ खुदा, हर फ़ैसला तेरा मुझे मंजूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है

हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गयी
बेअसर होकर मेरी फ़रियाद वापस आ गयी
इस ज़मीं से आसमां शायद बहुत ही दूर है
ऐ खुदा, हर फ़ैसला…

एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
क्या हुआ तूने बुझा डाला मेरे घर का चिराग
कम नहीं है रोशनी, हर शय में तेरा नूर है
ऐ खुदा, हर फ़ैसला…

मन क्यूँ बहका री – Mann Kyun Behka Ri (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Utsav)

Movie Name /Album Name-: उत्सव (1986)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : वसंत देव
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

मन क्यों बहका री बहका, आधी रात को
बेला महका री महका, आधी रात को
किसने बंसी बजाई, आधी रात को
जिसने पलकें चुराई, आधी रात को

झांझर झमके सुन झमके, आधी रात को
उसको टोको ना रोको, रोको ना टोको, टोको ना रोको, आधी रात को
लाज लागे री लागे, आधी रात को
देना सिंदूर क्यों सोऊँ आधी रात को
मन क्यों बहका री…

बात कहते बने क्या, आधी रात को
आँख खोलेगी बात, आधी रात को
हमने पी चाँदनी, आधी रात को
चाँद आँखों में आया, आधी रात को
मन क्यों बहका री…

रात गुनती रहेगी, आधी बात को
आधी बातों की पीर, आधी रात को
बात पूरी हो कैसे, आधी रात को
रात होती शुरू है, आधी रात को
मन क्यों बहका री…

जब छाये मेरा जादू – Jab Chhaye Mera Jaadu (Asha Bhosle, Loot Maar)

Movie Name /Album Name-: लूट मार (1980)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : अमित खन्ना
Singers/Performed By: आशा भोंसले

जब छाये मेरा जादू
कोई बच न पाये, हाय!

फूलों की नरमी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
तूफ़ानों की हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूँढे वो पाये
फिर भी हाथ न आये, हा!
जब छाये मेरा जादू…

कभी मैं दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मैं राज़ छुपाती हूँ
कभी ख़ुद राज़ बन जाती हूँ
दुल टूटे, हाँ साथ छूटे
फिर भी तू पीछे आये, हा!
जब छाए मेरा जादू…

मुझसे तुम टकराना ना
आके यहाँ पछताना ना
मेरा बदन पिघला सोना
जान भी जाये खबर हो न
ये मस्ती, नहीं सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाये, हाय!
जब छाए मेरा जादू…