List of Famous Old Songs Hindi Lyrics

Article Contents

List of Famous Old Songs Hindi Lyrics

 

मारा ठुमका – Maara Thumka (Lata Mangeshkar, Kranti)

Movie Name /Album Name-: क्रांति (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : सन्तोष आनंद
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

पिला दे साक़ी मिला के हमको
शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुझे भी
अज़ाब आधा सबाब आधा

मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई…

मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की हूँ मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के मुड़ी ना मुड़ी
मार डालूँगी, ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा…

कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा किया जाएगा
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा…

ओ मेरे सजन बरसात में आ – O Mere Sajan Barsaat Mein Aa (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Painter Babu)

Movie Name /Album Name-: पेंटर बाबू (1983)
Music Producer/Music By-: उत्तम-जगदीश
Lyrics Writer/Lyrics by- : मनोज कुमार, कमर जलालाबादी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

ओ सागर में कैसा है शोर
ओ छाई है घटा घनघोर
एक लहर है आती, एक लहर है जाती
आने जाने में लहर, एक ही गीत सुनाती

ओ मेरे सजन बरसात में आ
ओ मेरे सजन बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात…

ओ पानी रे
झूम के बरसा पानी रे, टूट के बरसा पानी रे
सावन की, सावन की अँधेरी रातों में
मैं क्या जानूँ क्या होता है
मैं रोती हूँ दिल रोता है
और साथ भी बादल रोता है
बरसात आई, बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात…

ओ पानी रे
पानी एक कहानी रे, आँख से बहता पानी रे
तुझसे तेरी याद ही अच्छी है
जो मुझसे शर्माती ही नहीं
तू जा के कभी आता ही नहीं
याद आ के कभी जाती ही नहीं
बरसात आई, बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात…

रॉकी मेरा नाम – Rocky Mera Naam (Kishore Kumar, Rocky)

Movie Name /Album Name-: रॉकी (1981)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

दोस्तों को सलाम, दुश्मनों को सलाम
हे राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम
दोस्तों को सलाम…

ये उमर है ऐसी तौबा, क्या पता कब क्या होगा
ज़रा सा बचपन, ज़रा सी जवानी
ज़रा सा मैं शरीफ़, ज़रा सा बदनाम
राॅकी मेरा नाम…

देख कर मुझे आते जाते, कहते हैं दुनिया वाले
वो आया झूम के, वो गया झूम के
दिलों का बादशाह, हसीनों का ग़ुलाम
राॅकी मेरा नाम…

मैं जिधर से गुज़र जाता हूँ, कुछ न कुछ कर जाता हूँ
चुराता हूँ मैं चैन, उड़ाता हूँ मैं नींद
सिखाता हूँ मैं प्यार, यही है मेरा काम
राॅकी मेरा नाम…

आ ज़रा मेरे हमनशीं – Aa Zara Mere Humnasheen (Md.Rafi, Poonam)

Movie Name /Album Name-: पूनम (1981)
Music Producer/Music By-: अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by- : हसरत जयपुरी
Singers/Performed By: मोहम्मद रफी

आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा मेरे हमनशीं…

अपनी हस्ती से खुद मैं परेशान हूँ
जिसकी मंज़िल नहीं ऐसा इंसान हूँ
मैं कहाँ था कहाँ से कहाँ आ गया
क्या से क्या हो गया मैं भी हैरान हूँ
आ ज़रा मेरे हमनशीं…

बुझ गया भी तो क्या अपने दिल का दीया
अब ना रोयेंगे हम रोशनी के लिये
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यूँ करें
दर्द काफ़ी है बस ज़िंदगी के लिये
आ ज़रा मेरे हमनशीं…

रात आती रही, रात जाती रही
मेरे ग़म का न लेकिन सवेरा हुआ
अपने-अपने नसीबों की बातें हैं ये
जो मिला हमको उसका बहुत शुक्रिया
आ ज़रा मेरे हमनशीं…

आज कोई नहीं अपना – Aaj Koi Nahin Apna (Lata Mangeshkar, Agni Pareeksha)

Movie Name /Album Name-: अग्नि परीक्षा (1981)
Music Producer/Music By-: सलिल चौधरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : योगेश
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएँ
आज कोई नहीं अपना…

सुलग-सुलग कर दिन पिघले
आँसुओं में भीगी-भीगी रात ढले
हर पल बिखरी तन्हाई में
यादों की शमा मेरे दिल में जले
तुम ही बतला दो हमें
हम क्या जतन करें, ये शमा कैसे बुझाएँ
आज कोई नहीं अपना…

न हमसफ़र कोई न कारवाँ
ढूँढें कहाँ तेरे क़दमों के निशां
जब से छूटा साथ हमारा
बन गई साँसें बोझ यहाँ
बिछड़ गए जो तुम
किस लिये माँगें हम, फिर जीने की दुआएँ
आज कोई नहीं अपना…

बेखुदी का बड़ा सहारा – Bekhudi Ka Bada Sahara (S.P.Balasubrahmanyam, Ek Hi Bhool)

Movie Name /Album Name-: एक ही भूल (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: एस.पी.बालासुब्रमण्यम

बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते हैं मौत आने से
हमको इस ज़िंदगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है…

आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
वक़्त ऐसा गुज़र नहीं सकता
वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है…

कितनी हल्की है, कितनी बोझिल है
कोई औरत नहीं ये बोतल है
बन्द इसमें जहान सारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है…

इस मुक़द्दर का ये सितम देखो
डूबते जा रहे हैं हम देखो
और वो सामने किनारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है…

आओ मिल जाएँ हम – Aao Mil Jayen Hum (Suresh Wadkar, Anuradha Paudwal, Prem Geet)

Movie Name /Album Name-: प्रेम गीत (1981)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : इंदीवर
Singers/Performed By: सुरेश वाडकर, अनुराधा पौडवाल

आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम…

दिल के मन्दिर में सजा रखी है मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी
रात दिन साथ रहो सीने में धड़कन की तरह
आओ मिल जाएँ हम…

एक जीवन की खुशी तुमने दी इक-इक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
प्यार का एक भी पल प्यारा है जीवन की तरह
आओ मिल जाएँ हम…

अहल-ए-दिल यूँ – Ahl-e-Dil Yun (Bhupinder Singh, Lata Mangeshkar, Dard)

Movie Name /Album Name-: दर्द (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : नक्श ल्यालपुरी
Singers/Performed By: भूपिंदर सिंह, लता मंगेशकर

अहल-ए-दिल यूँ भी निभा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं

भूपिंदर सिंह
ज़ख्म जैसे भी मिले ज़ख्मों से
दिल के दामन को सजा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

अपने क़दमों में मोहब्बत वाले
आसमानों को झुका लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

लता मंगेशकर
दिल की महफ़िल में उजालों के लिये
याद की शम्मा जला लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

जलते मौसम में भी ये दीवाने
कुछ हसीं फूल खिला लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

अपनी आँखों को बनाकर ये ज़ुबाँ
कितने अफ़साने सुना लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

जिनको जीना है मोहब्बत के लिये
अपनी हस्ती को मिटा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा…

ऐसी हसीन चांदनी – Aisi Haseen Chandni (Kishore Kumar, Dard)

Movie Name /Album Name-: दर्द (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : नक्श ल्यालपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चाँदनी…

ज़ुल्फ़ें हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
आँखों में नीली झील की गहराईयाँ सी हैं
लब हैं कली गुलाब की, रुखसार चम्पई
ऐसी हसीन चाँदनी…

कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिए
अपनी निग़ाह अपने तबस्सुम को रोकिए
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी
ऐसी हसीन चाँदनी…

तन्हाईयों का प्यार से दामन सजाइए
तड़पा लिया, सता लिया, अब आ भी जाइए
कब से है इन्तज़ार में, बाँहें खुली हुई
ऐसी हसीन चाँदनी…

वो मसीहा आया है – Wo Maseeha Aaya Hai (Lata Mangeshkar, Krodhi)

Movie Name /Album Name-: क्रोधी (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

हज़ारों साल से इन्साँ का दिल आँसू बहाता है
हज़ारों साल में कोई मसीहा बन के आता है
वो मसीहा आया है, आया है
वो मसीहा आया है, आया है
बहुत दिनों ग़म ने हमें तड़पाया है
वो मसीहा आया है…

काँटों में पर्वत पे देखो
महका है फूल बहारों का
वो एक अकेला है जिसके
दिल में दर्द हज़ारों का
वो एक अकेला मसीहा आया है
दवा सभी बीमारों की लाया है
वो मसीहा आया है…

लो वो आगे चल निकला है
तुम उसके पीछे हो जाओ
या पहुँचो अपनी मंज़िल पे
या इन रस्तों में खो जाओ
क़सम उठा के उसने क़दम उठाया है
वो मसीहा आया है…

डर ख़ौफ़ भरम सब हार गए
इंसान की हिम्मत जीत गई
जागो देखो खोलो आँखें
वो रात दुखों की बीत गई
उठो किसी ने नींद से तुम्हें जगाया है
वो मसीहा आया है…

चाँद अपना सफर – Chand Apna Safar (Lata Mangeshkar, Shama)

Movie Name /Album Name-: शमा (1981)
Music Producer/Music By-: ऊषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : जनाब ज़फ़र गोरखपुरी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

चाँद अपना सफ़र ख़त्म करता रहा
शमा जलती रही, रात ढलती रही
दिल में यादों के नश्तर से टूटा किए
एक तमन्ना कलेजा मसलती रही
चाँद अपना सफ़र…

बदनसीबी शराफ़त की दुश्मन बनी
सज संवर के भी दुल्हन न दुल्हन बनी
टीका माथे पे इक दाग़ बनता गया
मेहंदी हाथों से शोले उगलती रही
चाँद अपना सफ़र…

ख़्वाब पलकों से गिर कर फ़ना हो गए
दो क़दम चल के तुम भी जुदा हो गए
मेरी हारी थकी आँख से रात दिन
एक नदी आँसूओं की उबलती रही
चाँद अपना सफ़र…

सुबह मांगी तो ग़म का अंधेरा मिला
मुझको रोता सिसकता सवेरा मिला
मैं उजालों की नाकाम हसरत लिए
उम्र भर मोम बन कर पिघलती रही
चाँद अपना सफ़र…

चंद यादों की परछाईयों के सिवा
कुछ भी पाया न तनहाईयों के सिवा
वक़्त मेरी तबाही पे हँसता रहा
रंग तक़दीर क्या-क्या बदलती रही
चाँद अपना सफ़र…

बूंदें नहीं सितारे – Boonden Nahi Sitaare (Md.Rafi, Saajan Ki Saheli)

Movie Name /Album Name-: साजन की सहेली (1981)
Music Producer/Music By-: ऊषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: मोहम्मद रफी

बूँदें नहीं सितारे, टपके हैं कहकशां से
सदके उतर रहे हैं, तुम पर ये आसमां से
बूँदें नहीं सितारे…

मोती के रंग रुत के, क़तरे दमक रहे हैं
या रेशमी लटों में, जुगनू चमक रहे हैं
आँचल में जैसे बिजली, कौंधे यहाँ-वहाँ से
सदके उतर रहे हैं…

देखे तो कोई आलम, भीगे से पैरहन का
पानी में है ये शोला, या नूर है बदन का
अँगड़ाई ले रहे हैं, अरमां जवां-जवां से
सदके उतर रहे हैं…

पहलू में आ के मेरे, क्या चीज़ लग रही हो
बाहों के दायरे में, तस्वीर लग रही हो
हैरान हूँ के तुमको, देखूँ कहाँ-कहाँ से
सदके उतर रहे हैं…

दूरियाँ सब मिटा दो – Dooriyaan Sab Mitaa Do (Lata Mangeshkar, Saboot)

Movie Name /Album Name-: सबूत (1980)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अमित खन्ना
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन
तुम बुझा दो
जाने की बात, अब ना करो
जाने की बात, अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो…

तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो, ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात, तुम ना डरो
जाने की बात…

मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात…

एक बुत से मोहब्बत – Ek But Se Mohabbat (Yesudas, Maan Abhiman)

Movie Name /Album Name-: मान अभिमान (1980)
Music Producer/Music By-: रविन्द्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- : रविन्द्र जैन
Singers/Performed By: येसुदास

एक बुत से मोहब्बत कर के
मैंने यही जाना है
समझाये से जो न समझे
दिल ऐसा दीवाना है
एक बुत से मोहब्बत…

खूबसूरत है बला का
और बला से कम नहीं
उसका ग़म जी को लगे तो
जग का कोई ग़म नहीं
चले पाँव दिलों पे रख के
उसका ही ज़माना है
एक बुत से मोहब्बत…

फूल चम्पे का हसीं बेहद
मगर खुशबू नहीं
है मेरे महबूब में सब कुछ
वफ़ा की बू नहीं
कुछ भी हो मुझे घर अपना
उस गुल से सजाना है
एक बुत से मोहब्बत…

तुमको सलाम है – Tumko Salaam Hai (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Aasha)

Movie Name /Album Name-: आशा (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर

इक दिन बहार ने, फूलों से ये कहा
काँटों की नोक पर, खिलते हो तुम मगर
हँसते हो झूम कर, ज़ख़्मों को चूम कर
इनसानों के लिए दीवानों के लिए
मुश्क़िल ये काम है
तुमको सलाम है
तुमको सलाम है…

कहिए साहेबान ये दास्ताँ कैसी लगी
ये दास्ताँ नहीं हाँ-हाँ जी हाँ नहीं
कोई पयाम है
तुमको सलाम है…

अफ़सोस क्या दिल ख़ुशियों से था भरा
थोड़ा सा ये अगर छलका तो क्या हुआ
आधा छलक गया खाली नहीं हुआ
आधा भरा हुआ अभी ये जाम है
तुमको सलाम है…

तुमने तो बस मुझे जीना सिखा दिया
जलवा दिखा दिया, पर्दा उठा दिया
हर ज़ख़्म दाग़ है, हर गुल चिराग़ है
मालिक दिमाग है, दिल तो गुलाम है
तुमको सलाम है…

इस ज़िन्दगी को तुम थोड़ा सा प्यार दो
ग़म के भी रात दिन हँस कर गुज़ार दो
क्योंकि ये ज़िन्दगी ऐ मेरे हमनशीं
कोई सज़ा नहीं, ये इक इनाम है
तुमको सलाम है…

इन्हीं मुलाकातों में – Inhin Mulakaton Mein (Suresh Wadkar, Maan Abhiman)

Movie Name /Album Name-: मान अभिमान (1980)
Music Producer/Music By-: रविन्द्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- : रविन्द्र जैन
Singers/Performed By: सुरेश वाडकर

इन्हीं मुलाक़ातों में कोई मुलाक़ात
होगी ऐसी प्यारी मुलाक़ात
मिल के कभी फिर छुटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में…

यूँ ही मिलते जुलते, दोनों के दिल
मिल जायेंगे एक दिन
प्यार के तराने, दोनों मिल के
दोहरायेंगे एक दिन
होंगे ऐसे मीठे नग़मात
जिनको सुन के छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में…

मीठा हो के तीखा भूलता नहीं
दिन पहले मिलन का
वही इक दिन तो कारण है
हर दिन के मिलन का
मीठी तीखी कही सुनी बात
बढ़कर बोले छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में…

वो देखो पंछी साँझ ढले
अपने बसेरों को लौट चले
मेरी आँखें भी सपने बुने
एक ऐसे ही घर के
जहाँ राह मेरी देखेगा कोई
नित सज के सँवर के
समझे कोई मेरे जज़बात
कह दे कह दे छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में…

कभी तुमने किसी को – Kabhi Tumne Kisi Ko (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jwalamukhi)

Movie Name /Album Name-: ज्वालामुखी (1980)
Music Producer/Music By-: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

ये प्यार में सौदेबाज़ी
तमाशा है तमाशा
कभी तुमने किसी को फाँसा
कभी हमने किसी को फाँसा
ये प्यार में सौदेबाज़ी
तमाशा है तमाशा
क्यों प्यार में करना धोखा
क्यों यार को देना झाँसा
ये प्यार में सौदेबाज़ी…

हे दौलत से तौलकर, दिल का ना मोल कर
क़ीमत क्या प्यार की लोग चुकाएँगे
सौदा तो हो चुका, दिल से दिलदार का
सौदाई प्यार के हाथ न आएँगे
वो कैसे जीते बाज़ी, जो फेंके उल्टा पासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी…

सोने की धूप ये, चाँदी की चाँदनी
दुनिया में प्यार को रास नहीं आए
हीरे के नूर से, मोती की आब से
दीवाने प्यार की प्यास न बुझ पाए
है प्यास जिसे दौलत की, दुनिया में मरे वो प्यासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी…

ये शादी की बात क्या, गुड़ियों का खेल है
रूहों का मेल है, ये तो जान-ए-जाँ
ग़ैरों के हाथ में, दे दूँ ये हाथ क्यों
मानूँ वो बात क्यूँ, जो दिल माने ना
जो आप ही दिल का दुश्मन, दे उसको कौन दिलासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी…

जाने तुम कौन हो – Jaane Tum Kaun Ho (Mukesh, Sanjh Ki Bela)

Movie Name /Album Name-: साँझ की बेला (1980)
Music Producer/Music By-: रवि
Lyrics Writer/Lyrics by- : प्रेम धवन
Singers/Performed By: मुकेश

मेरी दुनिया को बहारों से सजाया तुमने
जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो
दिल के वीरानों को गुलज़ार बनाया तुमने
जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो

चल रहा था मैं अकेला कोई दमसाज़ न था
बात कहता किसे दिल की कोई हमराज़ न था
बन के हमराज़ भी ये राज़ छिपाया तुमने
जाने तुम कौन हो…

कोई सपना तो नहीं हो जिसे अपना समझा
जान-ए-जाँ समझा जिसे जान-ए-तमन्ना समझा
सामने आ के भी परदा न हटाया तुमने
जाने तुम कौन हो…

खो ना बैठूँ तुम्हें पा के ये ख्याल आता है
जब भी सोचूँ मेरे दिल में ये सवाल आता है
क्यूँ करीब आ के भी नज़रों को चुराया तुमने
जाने तुम कौन हो…

खाली प्याला धुंधला दर्पण – Khaali Pyala Dhundhala Darpan (Sulakshana Pandit, Sparsh)

Movie Name /Album Name-: स्पर्श (1980)
Music Producer/Music By-: कनू रॉय
Lyrics Writer/Lyrics by- : इंदु जैन
Singers/Performed By: सुलक्षणा पंडित

खाली प्याला धुँधला दर्पण
खाली खाली मन
बुझता सूरज जलता चन्दा
पतझारी सावन, पतझारी सावन
खाली प्याला…

पत्ते पीले काँटे फूले
रेगिस्तानी तन रातें सूनी
पीड़ा दूनी वीराना जीवन
खाली प्याला…

क्या है सवेरा तपी दुपहरी
गोधुलि निर्जन आँखें जागी
सोयी सिहरन खोया अपनापन
खाली प्याला…

किसी के वादे पे – Kisi Ke Vaade Pe (Asha Bhosle, The Burning Train)

Movie Name /Album Name-: द बर्निंग ट्रेन (1980)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : साहिर लुधियानवी
Singers/Performed By: आशा भोंसले

किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया
न आने वालों का क्यूँ इंतज़ार हमने किया
किसी के वादे पे…

न वो हमारे हुये और न हम रहे अपने
मुहब्बतों का अजब कारोबार हमने किया
किसी के वादे पे…

वो खेल खेल रहे थे, वो खेल खेल चुके
ख़ता हमारी थी क्यूँ उनसे प्यार हमने किया
किसी के वादे पे…

बिछड़ के उनसे न जब, दिल किसी तरह बदला
शराबख़ाने का रुख़ इख़्तियार हमने किया
न आने वालों का…

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ – Kya Likhun Kaise Likhun (Hemlata, Maan Abhiman)

Movie Name /Album Name-: मान अभिमान (1980)
Music Producer/Music By-: रविन्द्र जैन
Lyrics Writer/Lyrics by- : रविन्द्र जैन
Singers/Performed By: हेमलता

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ
लिखने के भी क़ाबिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं पत्थर हूँ
मुझ में दिल नहीं, दिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ…

हर क़दम पर आपने समझा सही मैंने ग़लत
अब सफाई पेश कर के भी
कोई हासिल नहीं, हासिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं…

इस तरह बढ़ती गयी कुछ रास्ते की उलझनें
सामने मंज़िल थी, मैं कहती रही
मंज़िल नहीं, मंज़िल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ…

मैं ये मानूँ या न मानूँ, दिल मेरा कहने लगा
अब मेरी नज़दीकियों में
दूरियाँ शामिल नहीं, शामिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ…

जिन किलों में बंद थी मैं
मिट गए वो टूट कर
अब कोई बंदिश नहीं, पहरा नहीं
मुश्किल नहीं, मुश्किल नहीं

मनमानी से हरगिज़ – Manmani Se Hargiz (Kishore Kumar, Man Pasand)

Movie Name /Album Name-: मन पसंद (1980)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : अमित खन्ना
Singers/Performed By: किशोर कुमार

मनमानी से हरगिज़ ना डरो
कभी शादी ना करो
मनमानी से हरगिज़…

मरज़ी है, अरे आज कहीं बाहर खाना खायें
वो कहेंगी, नहीं साहब ठीक आठ बजे
घर वापस आ जायें
किताब लिये हाथ में आप चैन से बैठे हैं
मेमसाहब पूछेंगी
क्यों जी? हमसे रूठे हैं
कभी किसी भी नारी से कर लो, दो बातें
वो कहेंगी, क्या इन्हीं से होती हैं
क्या छुप के मुलाक़ातें
अजी तौबा बेवक़ूफ़ी की है शादी इन्तहाँ
हर औरत अपना सोचे, औरों की नहीं परवाह
क्यों ठीक नहीं कहा मैंने?
जो जी में आये वो करो
कभी शादी ना करो
मनमानी से हरगिज़…

ज़रा सोचिए, आराम से आप ये जीवन जी रहे हैं
पसन्द का खा रहे, पसन्द का पी रहे हैं
अच्छा भला घर है आपका, लेकिन क्या करें
आपसे जुदा है शौक बेगम साहब का
आते ही कहे सुनिए जी, हर चीज़ को बदलो
पहले पर्दे, फिर सोफा, फिर अपना हुलिया बदलो
अजी माना तन्हाई से कभी दिल घबराएगा
जीवनसाथी की ज़रूरत महसूस कराएगा
लेकिन इस घबराहट में जो शादी कर बैठे
वो उम्र भर पछताएगा
जीते जी अरे भाई न मरो
कभी शादी न करो
मनमानी से हरगिज़…

बिंदिया तरसे कजरा बरसे – Bindiya Tarse Kajra Barse (Lata Mangeshkar, Phir Wahi Raat)

Movie Name /Album Name-: फिर वही रात (1980)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर

बिंदिया तरसे, कजरा बरसे
आये ना साजना
ढल गई रैना, बुझ गई बाती
मैं खड़ी आँगना
बिंदिया तरसे…

मैं प्यासी पिया आवन की
कोयल सी बिन सावन की
भटकूँ रे साथी बिना
बिंदिया तरसे…

याद करूँ जब सूरतिया
और जलें भीगी अँखियाँ
कुछ मोहे सूझे ना
बिंदिया तरसे…

ढूँढ थकी सब द्वार गली
रात यूँ ही फिर बीत चली
आए पिया अजहुँ ना
बिंदिया तरसे…

बहुत खूबसूरत जवाँ – Bahut Khubsurat Jawaan (Kishore Kumar, Dostana)

Movie Name /Album Name-: दोस्ताना (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: किशोर कुमार

बहुत खूबसुरत जवाँ एक लड़की
सड़क पे अकेली चली जा रही थी
फ़कत नाम को उसने पहने थे कपड़े
अजंता की मूरत नज़र आ रही थी
कोई मनचला उससे टकरा गया
मेरे दोस्तों, तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दें हम सज़ा
मेरे दोस्तों…

हुआ हादसा जो, वो कैसे ना होता
के बन के क़यामत वो निकली थी घर से
ना देखे कोई तो शराफ़त है उसकी
जो देखे तो कुछ भी छुपे ना नज़र से
कोइ दिलजला मुफ़्त मारा गया
मेरे दोस्तों…

हसीं तो हमेशा हसीं थे मगर
कभी रास्तों पे निकलते ना थे
बदलते थे वो भी कई रूप लेकिन
नये रोज़ फ़ैशन बदलते ना थे
गया एक तो दूसरा आ गया
मेरे दोस्तों…

बंसी बजाओ बंसी बजैया – Bansi Bajao Bansi Bajaiya (Kishore Kumar, Anuradha Paudwal, Judaai)

Movie Name /Album Name-: जुदाई (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल

बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारों तरफ़ गोपियाँ, बीच में कन्हैया
अच्छे फँसे तुम ता थैया, ता थैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…

पहले तो आई राधा अकेली
फिर चम्पा आई फिर चमेली
अब आप अपना देखो तमाशा
रास रचाओ रास रचैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…

सच कहते आए ये दुनिया वाले
दो कश्तियों में जो पाँव डाले
क्या हाल हो उसका कुछ न पूछो
नीचे हो माँझी, ऊपर हो नैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…

अच्छा लगाया तुमने ये मेला
तुम तीन हो मैं हूँ अकेला
जो खींच के ले जाए मैं उसका
ज़ोर लगाओ हैया रे हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…

नारी कुछ ऐसन – Naari Kuchh Aisan (Kishore Kumar, Swayamvar)

Movie Name /Album Name-: स्वयंवर (1980)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: किशोर कुमार

नारी कुछ ऐसन आगे निकल रही है
मर्दन के पाँव तले धरती फिसल रही है
नारी कुछ ऐसन…

वो दिन गए की घर के चूल्हे मा सर खपाया
एक पैर अब जमीं पर एक चाँद पर जमाया
बदली है जब से औरत, दुनिया बदल रही है
मर्दन के पाँव तले…

मर्दन को दे के पेनशन, लड़ती है अब इलेक्शन
कहते थे जिसको सिस्टर, अब हुई गई मिनिस्टर
मर्दन की मोमबत्ती टप-टप पिघल रही है
मर्दन के पाँव तले…

चाबी का छल्ला खोला, आँचल से नारियों ने
बन्दूक भी उठई ली, अब फ़ौजी नारियों ने
हर देश औरतन की, पल्टन निकल रही है
मर्दन के पाँव तले…

अपनों को जो ठुकराएगा – Apnon Ko Jo Thukrayega (Md.Rafi, Judaai)

Movie Name /Album Name-: जुदाई (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: मोहम्मद रफी

अपनों को जो ठुकराएगा
ग़ैरों की ठोकरें खाएगा
इक पल की ग़लतफ़हमी के लिए
सारा जीवन पछताएगा
अपनों को जो ठुकराएगा…

तूने समझा है जीत जिसे
वो बन जाएगी हार कभी
ये मान तेरा अभिमान तेरा
तुझपे ही करेगा वार कभी
ये चोट सही ना जाएगी
ये दर्द सहा ना जाएगा
अपनों को जो ठुकराएगा…

शादी दो दिन का मेल नहीं
गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं
ये प्यार है दो इन्सानों का
ये इश्क़ नहीं दीवानों का
इसमें ज़िद का कुछ काम नहीं
ये जीवन है संग्राम नहीं
भूलोगे तो खो जाओगे
तुम दूर बहुत हो जाओगे

(तो क्या हुआ, हम बच्चों के सहारे जियेंगे)
बच्चों के साथ गुज़र कब तक
ये देंगे साथ मगर कब तक
जब वो भी हो जाएँगे बड़े
तुम सोचोगे ये दूर खड़े
क्या सच है और क्या सपना है
अब दुनिया में क्या अपना है
(क्या है अपना, अपना क्या है, क्या है अपना)
इसलिए ये बंधन मत तोड़ो
अपनी मर्यादा मत छोड़ो
इसलिए ये बंधन मत तोड़ो
अपनी मर्यादा मत छोड़ो
आपस में जो टकराओगे
तो टूट के बस रह जाओगे
अपनों को जो ठुकराएगा…