Best old bollywood songs lyrics
ज़ुल्मत कदे में मेरे – Zulmat Kade Mein Mere (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
ज़ुल्मत-कदे में मेरे, शब-ए-ग़म का जोश है
इक शम’आ है दलील-ए-सहर, सो ख़मोश है
ने मुज़्दा-ए-विसाल ना नज़्ज़ारा-ए-जमाल
मुद्दत हुई कि आश्ती-ए-चश्म-ओ-गोश है
दाग़-ए-फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-शब की जली हुई
इक शम’आ रह गई है, सो वो भी खामोश है
ज़ुल्मत-कदे में मेरे…
आते हैं ग़ैब से, ये मज़ामीं ख़याल में
ग़ालिब, सरीर-ए-ख़ामा नवा-ए-सरोश है
ज़ुल्मत-कदे में मेरे…
ये करें और वो करें – Ye Karen Aur Wo Karen (Jagjit Singh, Chitra Singh, Beyond Time)
Movie Name /Album Name-: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : नज़ीर बनारसी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
ये करें और वो करें
ऐसा करें वैसा करें
ज़िन्दगी दो दिन की है
दो दिन में हम क्या-क्या करें
ये करें और वो करें…
जी में आता है कि दें परदे से परदे का जवाब
हमसे वो पर्दा करें, दुनिया से हम पर्दा करें
ये करें और वो करें…
सुन रहा हूँ कुछ लुटेरे आ गए हैं शहर में
आप जल्दी बंद अपने घर का दरवाज़ा करें
ये करें और वो करें…
इस पुरानी बेवफ़ा दुनिया का रोना कब तलक
आइए, मिल-जुल के इक दुनिया नई पैदा करें
ये करें और वो करें…
मेरा दिल भी शौक़ से – Mera Dil Bhi Shauq Se (Chitra Singh, Beyond Time)
Movie Name /Album Name-: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मुराद लखनवी
Singers/Performed By: चित्रा सिंह
मेरा दिल भी शौक़ से तोड़ो
एक तजुर्बा और सही
लाख खिलौने तोड़ चुके हो
एक खिलौना और सही
मेरा दिल भी शौक़…
रात है ग़म की, आज बुझा दो
जलता हुआ हर एक चराग
दिल में अंधेरा हो ही चुका है
घर में अंधेरा और सही
मेरा दिल भी
दम है निकलता इक आशिक़ का
भीड़ है, आ कर देख तो लो
लाख तमाशे देखे होंगे
एक नज़ारा और सही
मेरा दिल भी
खंजर ले कर सोचते क्या हो
क़त्ल-ए-‘मुराद’ भी कर डालो
दाग हैं सौ दामन पे तुम्हारे
एक इज़ाफ़ा और सही
मेरा दिल भी…
कब से हूँ क्या बताऊँ – Kab Se Hoon Kya Bataaoon (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
क़ासिद के आते आते
ख़त एक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में
कब से हूँ, क्या बताऊँ, जहान-ए-ख़राब में
शब-हा-ए-हिज्र को भी रखूँ गर हिसाब में
मुझ तक कब उनकी बज़्म में, आता था दौर-ए-जाम
साक़ी ने कुछ मिला ना दिया हो शराब में
ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर
आने का अहद कर गये, आए जो ख़्वाब में
“ग़ालिब” छुटी शराब, पर अब भी कभी-कभी
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में
कब से हूँ…
लोग हर मोड़ पे – Log Har Mod Pe (Jagjit Singh, Beyond Time)
Movie Name /Album Name-: बियॉण्ड टाइम (1987)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : राहत इंदौरी
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सँभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे…
मैं न जुगनू हूँ, दीया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे…
नींद से मेरा त’आल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख़्वाब आ-आ के मेरी छत पे टहलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे…
मोड़ होता है जवानी का, सँभलने के लिए
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे…
सामने है जो उसे – Saamne Hai Jo Use (Jagjit Singh, Beyond Time)
Movie Name /Album Name-: बियॉण्ड टाइम (1987)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : सुदर्शन फ़ाकिर
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…
ज़िन्दगी को भी सिला कहते हैं कहने वाले
जीने वाले तो गुनाहों की सज़ा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…
फ़ासले उम्र के कुछ और बढ़ा देती है
जाने क्यूँ लोग उसे फिर भी दवा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…
चंद मासूम से पत्तों का लहू है ‘फ़ाकिर’
जिसको महबूब के हाथों की हिना कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं…
न था कुछ तो – Na Tha Kuch To (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
न था कुछ तो ख़ुदा था
कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझको होने ने
न होता मैं तो क्या होता
हुआ जब ग़म से यूँ बे-हिस
तो ग़म क्या सर के कटने का
न होता गर जुदा तन से
तो ज़ानों पर धरा होता
हुई मुद्दत के “ग़ालिब” मर गया
पर याद आता है
वो हर एक बात पे कहना
के यूँ होता, तो क्या होता
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है – Baazeecha-e-Atfaal Hai (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है
दुनिया है मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़
तमाशा मेरे आगे
होता है निहाँ गर्द में सहरा मेरे होते
घिसता है ज़बीं ख़ाक पे दरिया मेरे आगे
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग तेरा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है…
ईमान मुझे रोके है जो खींचे है मुझे कुफ़्र
काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है…
गो हाथ को जुम्बिश नहीं आँखों में तो दम है
रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है…
रिश्ते बनते हैं – Rishte Bante Hain (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)
Movie Name /Album Name-: दिल पड़ोसी है (1987)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले
रिश्ते बनते हैं, बड़े धीरे-से, बनने देते
कच्चे लम्हें को ज़रा शाख़ पे पकने देते
रिश्ते बनते हैं…
एक चिंगारी का उड़ना था कि पर काट दिये
आँच आई थी, ज़रा आग तो जलने देते
कच्चे लम्हें को…
एक ही लम्हें पे इक साथ गिरे थे दोनों
ख़ुद सँभलते या ज़रा मुझको सँभलने देते
कच्चे लम्हें को…
हाँ मेरे ग़म तो – Haan Mere Gham To (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)
Movie Name /Album Name-: दिल पड़ोसी है (1987)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले
हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
दिल ही तो है – Dil Hi To Hai (Jagjit Singh, Chitra Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: , जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
दिल ही तो है, न संग-ओ-ख़िश्त
दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताए क्यूँ
दिल ही तो है…
दैर नहीं, हरम नहीं, दर नहीं, आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम, ग़ैर हमें उठाए क्यूँ
दिल ही तो है…
हाँ वो नहीं खुदा-परस्त, जाओ वो बेवफ़ा सही
जिस को हो दीन-ओ-दिल अज़ीज़, उसकी गली में जाए क्यूँ
दिल ही तो है…
क़ैद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से निजात पाए क्यूँ
दिल ही तो है…
‘ग़ालिब”-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बन्द हैं
रोइए ज़ार-ज़ार क्या, कीजिए हाय-हाय क्यूँ
दिल ही तो है…
आया है राजा – Aaya Hai Raja (S.P.Balasubrahmanyam, Appu Raja)
Movie Name /Album Name-: अप्पू राजा (1989)
Music Producer/Music By-: इल्लयराजा
Lyrics Writer/Lyrics by- : प्रेम धवन
Singers/Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम
आया है राजा, लोगों रे लोगों
राजा के संग-संग, झूम लो झूम लो
शेरों का मैं हूँ शेर यारों
अरे कोई न मुझसा दलेर प्यारों
सच सच कहता मैं, डट के रहता मैं
आया है राजा…
अरे डर क्या है
धम-धम धमाधम धमाके से नाचो रे हो
जब तक ये दम है, कोई नहीं ग़म है
होगा जो होने दो
यारों, आगे भी, पीछे भी, मुड़ के ज़रा देखो
कोई चुपके से, छुप छुप के आ के न
मारे तुम को यहाँ
अजी वो है शिकारी तो हम भी खिलाड़ी
हार ना माने
पहलवान-वहलवान आएँ जो सामने
मार भगाएँ
खिलाड़ी कौन है? राजा हो राजा
बलवान कौन है? राजा
यूँ छुप के निशाने को रोका है
के धोखे में राजा तो ना आए
आया है राजा…
अजी प्यार में बन जाया करते हैं
हम भी ज़रा भोले हो
पर जब आ जाए सामने दुश्मन
तो बच के जाए ना
प्यारा कोई मिला तो उसे दिल दे डाला हो
कोई अकड़े-वकड़े तो, फिर छोड़े न उसकी जान
चोरों के चोर हैं, वीरों के वीर हैं, आज़मा लो
काटो तो काटेंगे, मारो तो मारेंगे, बाज़ी लगा लो
उस्ताद सबका, राजा हो राजा
और दादा सबका, राजा
अजी बन्दूक तो है खिलौना रे
दिल वाले डरते न गोली से
आया है राजा…
ये हवा ये फ़िज़ा – Ye Hawaa Ye Fiza (Asha Bhosle, Suresh Wadkar, Sadma)
Movie Name /Album Name-: सदमा (1983)
Music Producer/Music By-: इल्लयराजा
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडकर
ये हवा, ये फ़िज़ा दीवानों के मयख़ाने हैं
कभी ये, कभी वो, कभी वो जला
ये मिटा, ये गिरा और वो चला
आवारा परवाने दीवाने हैं, दीवाने हैं
ये हवा, ये फ़िज़ा…
हाँ मयख़ाना और ये उदासी क्यूँ
सागर किनारे रूह प्यासी क्यूँ
मयख़ाना महफ़िल है दीवानों की
दीवानों में ये सन्यासी क्यूँ
मौसम घुला है ज़रा गुनगुनाओ
जूड़ें बना के लटें ये झुलाओ
फिर ऐसा मौसम भी मिले न मिले दीवानों
ये हवा, ये फ़िज़ा…
जलने की सीने में तमन्ना है
शमा पे जाना और जलना है
दिल की ज़रा-सी चिंगारी पर
सारी उमर का पिघलना है
गर साथ हो जाओ तो साथ हो कर
रहना फ़िज़ा में बड़े ख़्वाब हो कर
फिर ऐसा मौसम भी मिले न मिले दीवानों
ये हवा, ये फ़िज़ा…
साँझ ढले गगन तले – Saanjh Dhale Gagan Tale (Suresh Wadkar, Utsav)
Movie Name /Album Name-: उत्सव (1984)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : वसंत देव
Singers/Performed By: सुरेश वाडकर
साँझ ढले गगन तले
हम कितने एकाकी
छोड़ चले नयनों को
किरणों के पाखी
साँझ ढले…
पाती की जाली से, झाँक रही थी कलियाँ
गंध भरी गुनगुन में, मगन हुई थी कलियाँ
इतने में तिमिर धँसा, सपनीले नयनों में
कलियों के आँसू का कोई नहीं साथी
छोड़ चले नयनों को…
जुगनू का पट ओढ़े, आयेगी रात अभी
जुगनू का पट ओढ़े, आयेगी रात अभी
निशिगंधा के सुर में, कह देगी बात सभी
कँपता है मन जैसे डाली अम्बुवा की
छोड़ चले नयनों को…
उनके देखे से – Unke Dekhe Se (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: जगजीत सिंह
और बाजार से ले आए
अगर टूट गया
साग़र-ए-जम से मेरा
जाम-ए-सिफ़ाल अच्छा है
उनके देखे से जो आ जाती है
मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं के
बीमार का हाल अच्छा है
देखिये पाते हैं उश्शाक़
बुतों से क्या फ़ैज़
इक बरहामन ने कहा है
के ये साल अच्छा है
हमको मालूम है
जन्नत की हक़ीक़त, लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को
ग़ालिब, ये ख़याल अच्छा है
हर एक बात पे – Har Ek Baat Pe (K.L.Saigal, Jagjit Singh, Vinod Sehgal, Chitra Singh, Mirza Ghalib)
Movie Name /Album Name-: ग़ैर फ़िल्मी ग़ज़ल, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music Producer/Music By-: “अज्ञात”, जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : मिर्ज़ा ग़ालिब
Singers/Performed By: कुन्दनलाल सहगल, जगजीत सिंह, विनोद सहगल, चित्रा सिंह
कुन्दनलाल सहगल
हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है
तुम्हीं बताओ ये अन्दाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है
रगों में दौड़ने-फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो वो लहू क्या है
पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो-चार
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है
हुआ है शाह का मुसाहिब, फिरे है इतराता
वगरना शहर में ग़ालिब की आबरू क्या है
जगजीत सिंह, विनोद सहगल, चित्रा सिंह
हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है
तुम्हीं कहो ये अन्दाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है
रगों में दौड़ते-फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन
हमारी जेब को अब हाजत-ऐ-रफू क्या है
जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है
रही न ताक़त ऐ गुफ्तार और अगर हो भी
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है
मतवाले यार तेरी – Matwale Yaar Teri (S.P.Balasubrahmanyam, Asha Bhosle, Appu Raja)
Movie Name /Album Name-: अप्पू राजा (1989)
Music Producer/Music By-: इल्लयराजा
Lyrics Writer/Lyrics by- : प्रेम धवन
Singers/Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम, आशा भोंसले
मतवाले यार तेरी जय
पहले-पहले प्यार तेरी जय
लूट लिया तूने नज़रों से
तीर ऐसा मारा कस के
मतवाली फूल-सी कोमल
आ लग भी जा आ के गले
मतवाले यार…
लाज मैंने छोड़ दी, हुई मदहोश-सी
तेरे लिए, तेरे लिए
रंग पे जवानी है, दिन आए प्यार के
मेरे लिए, तेरे लिए
छाए हो जी तुम ही तुम, सपनों में हाय रब्बा
चैन मिले ए जी कैसे
तुम ही तो हो प्यार मेरा, दिल का क़रार हो तुम
मत जाना दूर हम से
प्यार की कसम के तुमको प्यार दूँगी जी भर के
अरमान कर लो पूरे आज जान-ए-जाँ सारे
मन में जो बात है वो कह दे
के प्यास कभी दिल की बुझे
मतवाले यार…
और पास आओ जी, यूँ न तड़पाओ जी
मान जाओ मान जाओ
बाँहों में तेरी, मैं तो पिया सोई
खोई खोई खोई खोई
तुम ही तो हो जान मेरी
तुम ही तो बहार मेरी
छोडूंगा ना छोडूंगा तुम्हें
बोलो जी बोलो जी कैसे
अब हमें क़रार मिले
छुपा लो छुपा लो दिल में
बलखाए ऐसे कमरिया
बेल जैसे फूलों की
वार दिया सब कुछ मैंने
बन गई पिया तेरी
मतवाली फूल-सी कोमल
आ संग-संग रहें मिल के
मतवाले यार तेरी…
प्यार भरे दिल वाले हम तुम
न बिछड़ेंगे अब मिल के
मतवाले यार…
नज़र से फूल चुनती है – Nazar Se Phool Chunti Hai (Anwar, Asha Bhosle, Ahista Ahista)
Movie Name /Album Name-: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : निदा फ़ाज़ली
Singers/Performed By: अनवर, आशा भोंसले
नज़र से फूल चुनती है नज़र
नज़र से फूल चुनती है नज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर
मोहब्बत रंग लाती है मगर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
दुआएँ दे रहे हैं पेड़, मौसम जोगिया सा है
तुम्हारा साथ है जब से, हर एक मंज़र नया सा है
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर…
बहुत अच्छे हो तुम, बहुत अच्छे हो तुम
फिर भी हमें तुम से हया क्यों है
तुम्हीं बोलो हमारे दरमियाँ ये फासला क्यों है
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर…
हमेशा से अकेलेपन में कोई मुस्कुराता है
ये रिश्ता प्यार का है, आसमां से बन के आता है
मगर होती है दिल को ये खबर
मगर होती है दिल को ये खबर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर…
तेरा आसरा है – Tera Aasra Hai (Lata Mangeshkar, Dhuaan)
Movie Name /Album Name-: धुआँ (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है…
हो, तू जलसागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठा के
तेरे किनारे कब से खड़े हैं
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा फिर लगे ना दुबारा
तेरा आसरा है…
कैसी सभा ये तूने सजाई
सब एक दूजे से पराये
तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा न जाए
क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा
तेरा आसरा है…
आज अकेली मैं – Aaj Akeli Main (Asha Bhosle, Sweety)
Movie Name /Album Name-: स्वीटी (1981)
Music Producer/Music By-: हेमन्त भोंसले
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: आशा भोंसले
आज अकेली मैं और जहां के सितम
तू ही कहीं से, तोड़ के बंधन, अब तो आजा सनम
आज अकेली मैं…
काश हम आज़ाद पंछी बन के उड़ते साथ में
फिर किसी डाली के पीछे हाथ लेकर हाथ में
इस तरह बाहों में खिलते देखता सारा चमन
आज अकेली मैं…
या बिछड़ जाते कभी मौसम के तूफानों में हम
आंधियों का शोर होता ठोकरें खाते क़दम
गिरते-पड़ते फिर भी हम-तुम मिल ही जाते जानेमन
आज अकेली मैं…
ये भी मुमकिन था के घर से दूर सेहरा में कहीं
चलते-चलते, चलते-चलते शाम हो जाती वहीं
सो ही जाते रेत पर फिर नींद के मारे बदन
आज अकेली मैं…
शाम रंगीन हुई है – Shaam Rangeen Hui Hai (Usha Mangeshkar, Suresh Wadkar, Kanoon Aur Mujrim)
Movie Name /Album Name-: कानून और मुजरिम (1981)
Music Producer/Music By-: सी अर्जुन
Lyrics Writer/Lyrics by- : कैफ़ी आज़मी
Singers/Performed By: ऊषा मंगेशकर, सुरेश वाडकर
शाम रंगीन हुई है तेरे आँचल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
पास हो तुम मेरे दिल के मेरे आँचल की तरह
मेरी आँखों में बसे हो मेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है…
आसमाँ है मेरे अरमानों का दर्पण जैसे
दिल यूँ धड़के मेरा, खनके तेरे कंगन जैसे
मस्त हैं आज हवाएँ मेरी पायल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है…
मेरी हस्ती पे कभी यूँ कोई छाया ही न था
तेरे नज़दीक मैं पहले कभी आया ही न था
मैं हूँ धरती की तरह, तुम किसी बादल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है…
ऐसी रंगीन मुलाक़ात का मतलब क्या है
इन छलकते हुए जज़्बात का मतलब क्या है
आज हर दर्द भुला दो किसी पागल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है…
क़ुबूल कीजिये – Qubool Kijiye (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dard)
Movie Name /Album Name-: दर्द (1981)
Music Producer/Music By-: खय्याम
Lyrics Writer/Lyrics by- : नक्श लायलपुरी
Singers/Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम आँखों का
फिर आप चाहें तो
फिर आप चाहें तो, हाज़िर है जाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
दिलों में शम्मा सी रोशन हुई मोहब्बत की
हुआ है आँखों से
हुआ है आँखों से, जब भी कलाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
निगाह-ए-नाज़ से बहला के लूट लेती है
खबर है आपको
खबर है आपको, ये भी है काम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ, ले लीजे मुझको बाहों में
खुली किताब है
खुली किताब है, जाना पयाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम…
मुहब्बत के इशारों में – Mohabbat Ke Ishaaron Mein (Lata Mangeshkar, Dushman Dost)
Movie Name /Album Name-: दुश्मन दोस्त (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर
मुहब्बत के इशारों में
अकेले में हज़ारों में
हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा
मुहब्बत के इशारों में…
मिलन की तमन्ना लिए
हो नज़र यूँ भटकती रही
जुदाई की दीवार से
वफ़ा सर पटकती रही
जवानी की पुकारों में
अकेले में हज़ारों में…
तेरा नाम लेता है दिल
हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं
मुझे क्यों सताए ना तू
तुझे प्यार करती हूँ मैं
निगाहों में नज़ारों में
अकेले में हज़ारों में…
मुहब्बत के इशारों में…
मौसम भीगा भीगा – Mausam Bheega Bheega (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Gehra Zakhm)
Movie Name /Album Name-: गहरा ज़ख्म (1981)
Music Producer/Music By-: आर.डी.बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : विट्ठल भाई पटेल
Singers/Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
हो मौसम भीगा-भीगा
बालम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हे मौसम भीगा-भीगा
जानम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हो मौसम भीगा-भीगा…
बैरी ये जवानी मेरी आज नहीं बस में
बिजली सी चमके नस-नस में हो
छाया नशा सा, ज़रा ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा…
हो बहके कदम तेरे नैन हैं नशीले
जुल्फें घटायें लब रसीले
दर्द-ए-दिल ये, ज़रा-ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा…
हम भी जवाँ हैं – Hum Bhi Jawaan Hain (Dilraj Kaur, Bhupinder Singh, Poonam)
Movie Name /Album Name-: पूनम (1981)
Music Producer/Music By-: अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by- : अंजान
Singers/Performed By: भूपिंदर सिंह, दिलराज कौर
आ हम भी जवाँ हैं सनम
दिल भी जवाँ है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं…
वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवाँ दिल से कैसे शरारत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं…
दिल आएगा महजहाँ
वो न रोके रुकेगा जाने-जाँ
ये होता रहा है यहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देखेंगे हम भी कभी
दिल पे हमारी तेरी
कैसे इनायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं…
मोहब्बत की बातों में, कुछ दम नहीं है
मोहब्बत कयामत से, कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है, कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई ग़म नहीं है
जो होना था वो हो गया
हे वो रंज-ओ-ग़म भूल जा
दिल फिर किसी से लगा
वो है प्यार ग़म की दवा
आ दे दे मुझे दिल के ग़म
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी कयामत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं…
मोहब्बत है धोखा, दग़ा आशनाई
वफ़ा का सिला है, यहाँ बेवफाई
यहाँ पूजते हम, सनम पत्थरों की
इबादत मोहब्बत की कब रास आई
हाँ ना बेवफा हैं सभी
आ मेरे दिल में कभी
फिर से शिकायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं सनम..