पुराने हिट हिंदी गाने
चल मेरे भाई – Chal Mere Bhai (Amitabh Bachchan, Md.Rafi, Rishi Kapoor, Naseeb)
Movie Name /Album Name-: नसीब (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: अमिताभ बच्चन, मोहम्मद रफ़ी, ऋषि कपूर
चल मेरे भाई, चल-चल मेरे भाई
तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ, तेरे पाँव पड़ता हूँ
चल मेरे भाई…
चाँद हुआ आवारा, सुबह का निकला तारा
चल मेरे भाई…
तूने नहीं पी, हाँ मैंने पी है
जिसने भी पी ये आदत बुरी है
बहुत हो चुकी, दुनिया सो चुकी
अब मान जा नहीं, सर फोड़ता हूँ
चल मेरे भाई…
मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूँ
जिसका बड़ा भाई हो शराबी
छोटा पिए तो क्या है खराबी
भला या बुरा तुम ही समझना
तुमपे फ़ैसला ये मैं छोड़ता हूँ
चल मेरे भाई…
टैक्सीवाले ने भी ना बिठाया
टमटम वाले ने चाबुक दिखाया
अपने पीठ पर तुम्हें उठाकर
घोड़ा बनकर देख मैं दौड़ता हूँ
चल मेरे भाई…
बड़ा हो के छोटे पे रौब डालता है हाँ?
नहीं आता है ना? नहीं आता है ना?
तो जा, मैं भी नहीं जाता, कट्टी!
हो गया ना, कट्टी, कट्टी, कट्टी!
तू जान-ए-मन है जान-ए-जिगर है
तेरे लिए जान भी हाज़िर है
मुझसे इस क़दर प्यार है अगर
ला दे ये बोतल मैं तोड़ता हूँ
चल मेरे भाई…
समुंदर में नहा के – Samundar Mein Naha Ke (R.D.Burman, Pukaar)
Movie Name /Album Name-: पुकार (1983)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: राहुल देव बर्मन
जुली, जुली!
समुन्दर में नहा के और भी नमकीन हो गई हो
अरे लगा है प्यार का वो रंग के रंगीन हो गई हो
समुन्दर में नहा के…
देखा तुझको दिल में आया देखता ही रहूँ
भीगे-भीगे बदन को तेरे खिलता कमल कहूँ
मेरी नज़र की तुम भी शौक़ीन हो गई हो
समुन्दर में नहा के…
हँसती हो तो दिल की धड़कन हो जाये और जवाँ
चलती हो जब लहरा के तो दिल में उठे तूफ़ाँ
पहले थी बेहतर अब तो बेहतरीन हो गई हो
समुन्दर में नहा के…
तेरे नाम के हम दीवाने हैं – Tere Naam Ke Hum Deewane Hain (Amit, Anuradha, Shailendra, Chandrani, Judaai)
Movie Name /Album Name-: जुदाई (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: अमित कुमार, चंद्राणी मुखर्जी, अनुराधा पौडवाल, शैलेंद्र सिंह
तेरे नाम के हम दीवाने हैं
ये तेरे प्यार के दिन सुहाने हैं
होठों पे दिल के जो फ़साने हैं
जीने के मरने के ये बहाने हैं
तेरे नाम के हम…
तेरे बिन इतने दिन, हम थे बड़े अकेले
एक तेरे मिलने से खिलने लगे हैं मेले
अरमां हैं, वादे हैं, तराने हैं
तेरे नाम के हम…
आँखों ही आँखों में, अब तो कटेंगी रातें
कहने को सुनने को, जाने है कितनी बातें
ये किस्से, सुनने हैं, सुनाने हैं
तेरे नाम के हम…
लहरा के छाया है, कैसा समां ना जाने
कुछ हमसे मत पूछो, हम है कहाँ न जाने
कुछ ऐसी मस्ती में मस्ताने हैं
तेरे नाम के हम…
मेरे जैसे बन जाओगे – Mere Jaise Ban Jaaoge (Jagjit Singh, Chitra Singh, Ghazal)
Movie Name /Album Name-: एक्सटेसीज़ (1984)
Music Producer/Music By-: जगजीत सिंह
Lyrics Writer/Lyrics by- : सईद राही
Singers/Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
मेरे जैसे बन जाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
दीवारों से टकराओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे…
हर बात गँवारा कर लोगे
मन्नत भी उतारा कर लोगे
ताबीज़ें भी बँधवाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
तन्हाई के झूले झूलोगे
हर बात पुरानी भूलोगे
आइने से तुम घबराओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
जब सूरज भी खो जायेगा
और चाँद कहीं सो जायेगा
तुम भी घर देर से आओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
बेचैनी जब बढ़ जायेगी
और याद किसी की आएगी
तुम मेरी गज़लें गाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे…
मार गयी मुझे – Maar Gayi Mujhe (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Judaai)
Movie Name /Album Name-: जुदाई (1980)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
मार गयी मुझे तेरी जुदाई
डस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो में
नींद नहीं आई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई…
लाज का घूँघट, चुप के ताले
मैंने आख़िर तोड़ ही डाले
होती है तो हो जाए
अब दुनिया में रुसवाई
मार गयी मुझे…
फिर ना कहीं ये गम मिल जाए
आज ही क्यों ना हम मिल जाएँ
क्या साथी क्या बाराती
क्या डोली क्या शहनाई
मार गयी मुझे…
हर मुश्किल आसाँ हो जाती
पहले अगर ये हाँ हो जाती
हमने हाँ करने में तौबा
कितनी देर लगाई
मार गयी मुझे…
नस-नस में काँटे चुभे
ली जब मैंने अंगड़ाई
दुःख सुख की – Dukh Sukh Ki (Chandrashekhar Gadgil, Kudrat)
Movie Name /Album Name-: कुदरत (1981)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : क़तील शिफ़ाई
Singers/Performed By: चंद्रशेखर गाडगील
दुःख-सुख की हर इक माला, कुदरत ही पिरोती है
हाथों की लकीरों में, ये जागती-सोती है
दुःख सुख की हर इक माला…
यादों का सफ़र ये करे, गुज़री बहारों में कभी
आने वाले कल पे हँसे, उड़ते नज़ारों में कभी
एक हाथ मे अंधियारा, एक हाथ में ज्योति है
दुःख सुख की हर इक माला…
सामना करे जो इसका, किसी में ये दम है कहाँ
इसका खिलोना बन के, हम सब जीते है यहाँ
जिस राह से हम गुज़रें, ये सामने होती है
दुःख सुख की हर इक माला…
आहों के जनाज़े दिल में, आँखों में चिताएँ गम की
नींदे बन गयी तिनका, चली वो हवाएँ गम की
इंसान के अंदर भी, आँधी कोई होती है
दुःख सुख की हर इक माला…
खुद को छुपाने वालों का, पल-पल पीछा ये करे
जहाँ भी हो मिटे निशां, वहीं जा के पाँव ये धरे
फिर दिल का हर एक घाव, अश्कों से ये धोती है
दुःख सुख की हर इक माला…
छोड़ो सनम काहे – Chhodo Sanam Kaahe (Kishore Kumar, Annette Pinto, Kudrat)
Movie Name /Album Name-: कुदरत (1981)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: किशोर कुमार, अनेट पिंटो
छोड़ो सनम काहे का गम
हँसते रहो खिलते रहो
मिट जाएगा सारा गिला
हमसे गले मिलते रहो
छोड़ो सनम काहे का…
मुस्कुराती हसीन आँखों से
देखो-देखो समां बदलता है कैसे
जान-ए-जहां चेहरे की रंगत
खुल जाती है ऐसे
छोड़ो सनम काहे का…
आओ मिलकर के यूँ बहक जाएँ
के महक जाए आज होठों की कलियाँ
झूमे फ़िज़ा, ये गलियाँ बन जाए
फूलों की गलियाँ
छोड़ो सनम काहे का…
सावन नहीं भादो नहीं – Sawan Nahin Bhadon Nahin (Asha Bhosle, Suresh Wadkar, Kudrat)
Movie Name /Album Name-: कुदरत (1981)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बरमन
Lyrics Writer/Lyrics by- : मजरूह सुल्तानपुरी
Singers/Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडकर
ओ सावन नहीं भादो नहीं
सावन नहीं भादो नहीं
ओ बिंदिया वाली बता
बिन बादल बिजली किधर चमकी
तूने कभी देखा है क्या
तूने अभी देखा है क्या
पगले नज़र तो उठा
बिन बादल बिजली इधर चमकी
अरे सुनकर के मेले की धूम
हम आए हैं तुम्हरे गाँव
हाँ गोरी संभालो हमें
कर दो चुनरिया की छाँव
अरे दिल पे कहीं गिर ना पड़े
धड़के हमारा जिया
बिन बादल बिजली…
दिखती नहीं सर पे धूप
सावन के अंधे हो क्या
अरे बिजली कहाँ बावरे
गोरा बदन है मेरा
अरे थोड़ा सा मैं बल खा गयी
तो झूमा मेरा झुमका
हो बिन बादल बिजली इधर चमकी
ओ सावन नहीं भादो नहीं…
मैं तो हूँ सबका – Main To Hoon Sabka (Kirti Kumar, Hatya)
Movie Name /Album Name-: हत्या (1988)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : इन्दीवर
Singers/Performed By: कीर्ति कुमार
पहले तुमसे प्यार था
अब मुझे प्यार से प्यार
तुम ही नहीं मेरी बाहों में
अब सारा संसार
मैं तो हूँ सबका मेरा ना कोई
मेरे लिये कोई आँख ना रोई
मैं तो हूँ सबका…
ताज अगर मैं बनवा सकता
दिल ना किसी ने तोड़ा होता
मेरी ही मुमताज़ ने मुझको
यूँ ना अकेला छोड़ा होता
मैं तो हूँ सबका…
बड़े-बड़े ये महलों वाले
दिल के तो छोटे ही निकले
बहुत चमकने वाले सिक्के
परखा तो खोटे ही निकले
मैं तो हूँ सबका…
ऊपर वाले ने बन्दों से
कैसा ये इन्साफ किया है
रहना था पलकों पे जिनको
काँटों पे उनको छोड़ दिया है
मैं तो हूँ सबका…
चना जोर गरम – Chana Jor Garam (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Nitin Mukesh, Kranti)
Movie Name /Album Name-: क्रांति (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : संतोष आनंद
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, नितिन मुकेश
दुनिया के हों लाख धरम पर अपना एक करम
चना जोर गरम
चना जोर गरम, बाबू मैं लाई मज़ेदार
चना जोर गरम
चना जोर गरम, बाबू मैं लाया मज़ेदार
चना जोर गरम
मेरा चना बना है आला
जिसमें डाला गरम-मसाला
इसको खाएगा दिलवाला
चना जोर गरम…
मेरा चना खा गया गोरा
खा के बन गया तगड़ा घोड़ा
मैंने पकड़ के उसे मरोड़ा
मार के टंगड़ी उसको तोड़ा
चना जोर गरम…
मेरे चने की आँख शराबी, शराबी
इसके देखो गाल गुलाबी, गुलाबी
इसका कोई नहीं जवाबी
जैसे कोई कुड़ी पंजाबी
नाचे छनन-छनन, नाचे छनन-छनन
कोठे चढ़ के तैनू पुकाराँ सुन ले मेरे बलम
चना ज़ोर गरम…
मेरा चना खा गए गोरे, गोरे
जो गिनती में थे थोड़े
फिर भी मारें हमको कोड़े
लाखों कोड़े टूटे फिर भी टूटा न दम-खम
चना ज़ोर गरम…
मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
ये दुश्मन है ख़ुदगर्ज़ी का
सर क़फ़न बाँध के निकला है
दीवाना है ये पगला है
अपनों से नाता जोड़ेगा
ग़ैरों के सर को फोड़ेगा
अपना ये वचन निभाएगा
माटी का कर्ज़ चुकाएगा
मिट जाने को मिट जाएगा
आज़ाद वतन कर जाएगा
न तो चोरी है, न तो डाका है
बस ये तो एक धमाका है
धमाके में आवाज़ भी है
एक सोज़ भी है, एक साज़ भी है
समझो तो बात ये साफ़ भी है
और न समझो तो राज़ भी है
अपनी धरती अपना है गगन
ये मेरा है, मेरा है वतन
इस पर जो आँख उठाएगा
ज़िन्दा दफ़नाया जाएगा
मेरा चना है..
ज़ूबी ज़ूबी – Zooby Zooby (Alisha Chinai, Dance Dance)
Movie Name /Album Name-: डांस डांस (1987)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: अलीशा चिनाय
याद तुम्हारी जब-जब आये
गीत तुम्हारा याद दिलाये
यादों का ग़म जब दिल को सताये
मेरे लबों पे नगमा ये आये
ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी हे हे
मेरे दिल गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी
मस्ती में गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी
ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी…
दिन, बदलेंगे दिन ये हमारे
कल, चमकेंगे अपने सितारे
दिल, हमने जो मिल के सँवारे
कल, सच होंगे सपने वो सारे
तेरा दिन आएगा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी
मस्ती में गाये जा ज़ू ज़ू ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी
ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी…
ये, मस्ती में चूर अमीरी
है, बेबस मजबूर गरीबी
ये, पत्थर दिल दौलत वाले
ना, समझे जज़्बात हमारे
ज़ूबी ज़ूबी ज़ूबी…
दिल, अब कुछ ना कर पाएँगे
हम, घुट-घुट कर मर जायेंगे
ये, ग़म हँस कर सह जायेंगे
हम, मरते दम तक गायेंगे
मेरे दिल गाये…
यार मेरा खो गया – Yaar Mera Kho Gaya (Alisha Chinai, Dance Dance)
Movie Name /Album Name-: डांस डांस (1987)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: अलीशा चिनाय
यार मेरा खो गया
प्यार मेरा खो गया
दिल में है तू
जाँ में है तू
यार मेरा खो गया…
वो नज़र यार की
जब तक ना आवाज़ दे
प्यार का गीत वो
होठों पे कैसे सजे
यार मेरा खो गया…
रात दिन, अश्कों की
बरसात है ज़िन्दगी
बिन तेरे, दर्द की
सौगात है ज़िन्दगी
यार मेरा खो गया…
दर्द के दायरे
हद से गुज़रने लगे
पलकों से टूट के
नग्में बिखरने लगे
प्यार का रहनुमा
किस मोड़ पे खो गया
देखते देखते
सब कुछ धुआँ हो गया
यार मेरा खो गया…
दिल मेरा तोड़ो ना – Dil Mera Todo Na (Alisha Chinai, Dance Dance)
Movie Name /Album Name-: डांस डांस (1987)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अनजान
Singers/Performed By: अलीशा चिनाय
होठों पे ताज़े गुलाब की लाली सजाये
आँखों में सपनों के काजल रचाये
नर्म बदन में शोलों की गर्मी बसाये
मैं आई हूँ (सिर्फ) तुम्हारे लिए
दिल मेरा तोड़ो ना
खड़ी खड़ी खड़ी
मैं सज के हूँ खड़ी
ये आग दिल में दबाये
कब से ये दिल तड़पे यहाँ
कुछ तो करो जान-ए-जाँ
दिल मेरा तोड़ो ना
दिल मेरा तोड़ो ना…
बरसों से जल रही हूँ मैं
शोलों पे चल रही हूँ मैं
एक तुम हो जो बुझाये
आग दिल की जान-ए-जाँ
दिल मेरा तोड़ो ना…
यूँ हमसे दूर क्यूँ हो तुम
किस ग़म से यूँ चूर हो तुम
इस कदर हो क्यूँ परेशाँ
ऐसे खोये हो कहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना…
कभी मेरे पास आओ तो
मेरे दिल को आज़माओ तो
जो तुम्हें हो ना यकीं तो
ले के देखो इन्तेहाँ
ले के तराने दिल के जवाँ
आई तुम्हारे लिए मैं यहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना…
ले के अदाएँ ऐसी शोखियाँ
आई तुम्हारे लिए मैं यहाँ
दिल मेरा तोड़ो ना…
मोहब्बत है क्या चीज़ – Mohabbat Hai Kya Cheez (Suresh Wadkar, Lata Mangeshkar, Prem Rog)
Movie Name /Album Name-: प्रेम रोग (1982)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : संतोष आनंद
Singers/Performed By: सुरेश वाडेकर, लता मंगेशकर
ये दिन क्यूँ निकलता है, ये रात क्यूँ होती है
ये पीड़ कहाँ से उठती है, ये आँख क्यूँ रोती है
मोहब्बत है क्या चीज़
मोहब्बत है क्या चीज़, हमको बताओ
ये किसने शुरू की, हमें भी सुनाओ
शाम तक था एक भँवरा, फूल पर मण्डला रहा
रात होने पर कमल की पंखड़ी में बंद था
क़ैद से छूटा सुबह तो हमने पूछा क्या हुआ
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़…
दहकता है बदन कैसे, सुलगती हैं ये साँसें क्यों
ये कैसी आग होती है, पिघलती है ये शम्मां क्यूँ
जल उठी शम्मां तो मचल कर परवाना आ गया
आग के दामन में अपने-आपको लिपटा दिया
हमने पूछा दूसरे की आग में रखा है क्या
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़…
नशा होता है कैसा, बहकते हैं क़दम कैसे
नज़र कुछ भी नहीं आता, ये मस्ती कैसी होती है
एक दिन गुज़रे जो हम, मयकदे के मोड़ से
एक मयकश जा रहा था, मय से रिश्ता जोड़ के
हमने पूछा किसलिये तू, उम्र भर पीता रहा
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़…
ज़माना तो है नौकर – Zamana To Hai Naukar (Kishore Kumar, Nishi Kohli, Naukar Biwi Ka)
Movie Name /Album Name-: नौकर बीवी का (1983)
Music Producer/Music By-: बप्पी लहरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : अंजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार, निशि कोहली
हे संभल
अरे लोग मुझे क्यूँ देते हैं ताना
हाँ मैं हूँ बीवी का दीवाना
अरे तो क्या हुआ
ज़माना तो है नौकर बीवी का
सारे शहर को आँख दिखाए
सबकी उड़ाए खिल्ली
शौहर बाहर शेर बने
पर घर में भीगी बिल्ली
घर-घर का दस्तूर यही है
बम्बई हो या दिल्ली
क्या
ज़माना तो है नौकर…
जय हो पत्नी रानी
हर पूजा से बढ़ कर देखी
मैंने पत्नी पूजा
प्यार में डूबा बीवी के तो
और नहीं कुछ सूझा
दुनिया में खुश रहने का
कोई और न रास्ता दूजा
क्यूँ
क्योंकि ज़माना तो है नौकर…
बीवी ऐसी कहाँ दूसरी महूँ महूँ महूँ
करूँगा सारी उम्र नौकरी महूँ महूँ महूँ
दूँगा मैं दिन रात सलामी
करूँगा मैं दिन रात गुलामी
प्यार मुझे तू सच्चा दे दे
क्या
दे दे बस एक बच्चा दे दे
ओ डोंट बी सिली शट अप
मैं तो बोलूँगा, मैं तो बोलूँगा
कोई कुँवारा माने न माने
शादी जो कर ले, ये वो ही जाने
ज़माना तो है नौकर…
ज़िन्दगी महक जाती है – Zindagi Mahak Jaati Hai (Lata Mangeshkar, Yesudas, Hatya)
Movie Name /Album Name-: हत्या (1988)
Music Producer/Music By-: बप्पी लाहिरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : इन्दीवर
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, येसुदास
ज़िन्दगी महक जाती है, हर नज़र बहक जाती है
ना जाने किस बगिया का फूल है तू मेरे प्यारे
आ रा रु…
तुझे पास पा के मुझको, याद आया कोई अपना
मेरी आँखों में बसा था, तेरे जैसा कोई सपना
मेरे अंधियारे मन में, चमकाए तूने तारे
आ रा रु…
जमीं पे रहूँ या फ़लक पर
तेरे आस-पास हूँ मैं
दुआओं का साया बनकर
तेरे साथ-साथ हूँ मैं
सारे जग में ना समाये, आँखों में है प्यार इतना
तन्हाँ हूँ मैं भी उतना, तन्हाँ है तू जितना
तेरा मेरा दर्द का रिश्ता, देता है दिल को सहारे
आ रा रु…
ज़िन्दगी महक जाती है…
तेरे जैसा यार कहाँ – Tere Jaisa Yaar Kahan (Kishore Kumar, Yaarana)
Movie Name /Album Name-: याराना (1981)
Music Producer/Music By-: राजेश रोशन
Lyrics Writer/Lyrics by- : अंजान
Singers/Performed By: किशोर कुमार
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ…
मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के
बैठा दिया फ़लक पे, मुझे ख़ाक से उठा के
यारा तेरी यारी को, मैंने तो ख़ुदा माना
याद करेगी दुनिया…
मेरे दिल की ये दुआ है, कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना, वो दिन कभी न आए
तेरे संग जीना यहाँ, तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनिया…
नैनों में सपना – Nainon Mein Sapna (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Himmatwala)
Movie Name /Album Name-: हिम्मतवाला (1983)
Music Producer/Music By-: बप्पी लहरी
Lyrics Writer/Lyrics by- : इंदीवर
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
ता थैया ता थैया ओ ओ
नैनों में सपना, सपनो में सजना
सजना पे दिल आ गया
कि सजना पे दिल आ गया
कई अलबेले देखे, जवानी के रेले देखे
हसीनों के मेले देेखे
दिल पे, तू ही छा गया
नैनों में सपना, सपनो में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
कि सजनी पे दिल आ गया
तू नहीं आ, मैं नहीं आ, अब दिल एक है
दो तन इक प्राण, दो दिल इक जान
मंज़िल एक है
अंग से आ, अंग मिले आ, अरमां खिल गए
पूरब पश्चिम से, पश्चिम पूरब से
कैसे मिल गए
प्यार के ज़माने मिले, हुस्न के ख़ज़ाने मिले
जीने के बहाने मिले
मन में, जो तू आ गया
नैनो मैं सपना…
साँचे में आ, तेरे ही आ, मैं तो ढल गयी
तूने तोड़ा है, ऐसा मोड़ा है
हो गयी मैं नयी
साँसों में आ, होठों पे आ, तेरा ही नाम है
लेना देना है, क्या मुझे दुनिया से
तुझसे काम है
रंगीं नज़ारे मिले, तूफाँ में किनारे मिले
दिल के सहारे मिले
दिल में, जो तू आ गया
नैनो में सपना…
मुखड़ा चाँद का टुकड़ा – Mukhda Chand Ka Tukda (Alka Yagnik, Kudrat Ka Kanoon)
Movie Name /Album Name-: कुदरत का कानून (1987)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : फारूक कैसर
Singers/Performed By: अलका याग्निक
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का…
गालों पे मेरे जो तिल का निशान है
आशिकों की चाहत है, शायरों की जान है
मेरे होठों का रंग गुलाबी
मेरी चाल है यारों शराबी
जब चलती हूँ मैं बलखा के
दिल संभले ना किसी के संभाले
हो मुखड़ा चाँद का…
देखा ना होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ
मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ
मेरे सर से जो चुनरी सरके
तो दीवानों का दिल धड़के
जब कभी देखूँ यहाँ मुस्का के
खुले बंद दिलों के ताले
हो मुखड़ा चाँद का…
तुझे इतना प्यार करें – Tujhe Itna Pyaar Karen (Shabbir Kumar, Lata Mangeshkar, Kudrat Ka Kanoon)
Movie Name /Album Name-: कुदरत का कानून (1987)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : समीर
Singers/Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर
तुझे इतना प्यार करें
तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना
हम तुझे उतना प्यार करें
तुझे इतना प्यार करें…
जब हम अपनी आँखें खोलें
तेरा चेहरा सामने आये
जब हम पलकें बंद करें
ख़्वाबों में तू मुस्काये
दुनिया की हर एक शै में
तेरा दीदार करें
तुझे इतना प्यार करें…
हर मौसम हमको तेरी
यादों का मौसम लगता है
तुझको जितना प्यार करें
उतना ही कम लगता है
ये प्यार ना होगा कम
आ जा इकरार करें
तुझे इतना प्यार करें…
फूलों और बहारों से
हम डोली तेरी सजायेंगे
याद तेरी जब आयेगी
दिल को कैसे समझायेंगे
ममता से दुआओं से
आ दामन तेरा भरें
तुझे कितना प्यार करें…
कितने भी तू कर ले सितम – Kitne Bhi Tu Kar Le Sitam (Kishore Kumar, Sanam Teri Kasam)
Movie Name /Album Name-: सनम तेरी कसम (1982)
Music Producer/Music By-: राहुल देव बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलशन बावरा
Singers/Performed By: किशोर कुमार
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम…
जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं सच है सनम
सनम तेरी कसम…
नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता, गुस्सा इकरार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुल्म
सनम तेरी कसम…
हम बने तुम बने – Hum Bane Tum Bane (Lata Mangeshkar, S P Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)
Movie Name /Album Name-: एक दूजे के लिए (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्शी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए
उसको क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिए
हम बने, तुम बने…
आई डोंट नो व्हॉट यू से
तुम हो बुद्धू मान लो, यू आर हैंडसम जान लो
सब बातों को छोड़ के, आँखों को पहचान लो
आँखों ने आँखों से वादे यही किए
उसको क़सम लगे…
आई डोंट नो व्हॉट यू से
बट आई वॉन्ट टु डांस एंड प्ले
आई वॉन्ट टु प्ले द गेम ऑफ़ लव
आई वॉन्ट यू इन द नेम ऑफ़ लव
हे, कम हियर
नॉट हियर देयर अप इन द स्काइ
कम विद मी आई वॉन्ट टु फ्लाइ
डोंट स्टॉप, लेट द होल वर्ल्ड नो
कम फ़ास्ट कम फ़ास्ट, डोंट बी स्लो
लाइफ़ इज़ फ़ायर, लव इज़ स्नो
इश्क़ पर ज़ोर नहीं
ग़ालिब ने कहा है इसीलिये
उसको क़सम लगे…
आई डोंट नो व्हॉट यू से
वी आर मेड फॉर ईच अदर समझे
शायद मेरी शादी का ख्याल – Shayad Meri Shaadi Ka Khayal (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Souten)
Movie Name /Album Name-: सौतन (1983)
Music Producer/Music By-: ऊषा खन्ना
Lyrics Writer/Lyrics by- : सावन कुमार
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी, तुम्हें चाय पे बुलाया है
क्या कहा फिर से दोहराओ
शायद मेरी शादी…
पंछी अकेला देख मुझे, ये जाल बिछाया है
इसीलिए मम्मी ने तेरी, मुझे चाय पे बुलाया है
क्यों है ना
नहीं नहीं
ठीक तुम चार बजे घर चले आना
मेरा हाथ मांग लेना ज़रा ना शरमाना
सात फेरे मेरे संग, सपने देख रही हो
खिली हुई धूप में, तारे देख रही हो
अरे नहीं नहीं बाबा, चाय नहीं पीना
क्यों क्यों
तौबा-तौबा मेरी तौबा, माफ़ कर देना
इन्हीं अदाओं पर तो हाय, अपना दिल आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी…
ना ना ना ना
पंछी अकेला देख…
दिल्लगी न करो, छेड़ो न हमको सनम
हाँ कहो, घर चलो, तुमको मेरी क़सम
जान-ए-मन माना हम, तुमपे मरते हैं
प्यार तो ठीक है, शादी से डरते हैं
शादी से पहले तो, सब अच्छा लगता है
सारी उम्र को फिर, रोना पड़ता है
इन्हीं अदाओं पर तो हाय, अपना दिल आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी…
अरे पंछी अकेला देख…
तुम्हें मेरी क़सम आओगे न
नहीं बिलकुल नहीं
हाँ तेरी क़सम आऊँगा
मेरे नसीब में तू है के नहीं – Mere Naseeb Mein Tu Hai Ki Nahi (Lata Mangeshkar, Naseeb)
Movie Name /Album Name-: नसीब (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर
मेरे नसीब में तू है के नहीं
तेरे नसीब में मैं हूँ के नहीं
ये हम क्या जानें, ये वो ही जाने
जिसने लिखा है सबका नसीब
एक दिन ख्वाब में वो मुझे मिल गया
देखकर जो मुझे फूल सा खिल गया
शर्मा गयी मैं (हाय हाय), घबरा गयी मैं (हाय हाय हाय)
कहने लगा वो आकर करीब
मेरे नसीब में…
बात ये ख़्वाब की सच मगर हो गयी
नौजवां मैं तुझे, देखकर खो गयी
आँखे मिली हैं (हाय हाय), दिल भी मिले है (हाय हाय हाय)
देखें मिले कब अपने नसीब
मेरे नसीब में…
हम कहीं फिर मिले इक हसीं रात में
बात ये आ गयी फिर किसी बात में
अब के हुआ ये (हाय हाय), मैंने कहा ये (हाय हाय हाय)
मुझको बता दे मेरे हबीब
मेरे नसीब में…
दो नैना और एक कहानी – Do Naina Aur Ek Kahani (Aarti Mukherji, Masoom)
Movie Name /Album Name-: मासूम (1983)
Music Producer/Music By-: आर.डी. बर्मन
Lyrics Writer/Lyrics by- : गुलज़ार
Singers/Performed By: आरती मुख़र्जी
दो नैना और एक कहानी
थोड़ा-सा बादल, थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
छोटी सी दो, झीलों में वो, बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने, कहती रहती है
कुछ लिख के और कुछ ज़ुबानी
थोड़ा सा बादल…
थोड़ी सी है जानी हुई, थोड़ी सी नयी
जहाँ रुके आँसू वहीं, पूरी हो गयी
है तो नयी फिर भी है पुरानी
थोड़ा सा बादल…
इक ख़त्म हो तो दूसरी, रात आ जाती है
होठों पे फिर भूली हुई, बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी
थोड़ा सा बादल…
तेरे मेरे बीच में – Tere Mere Beech Mein (Lata Mangeshkar, S P Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)
Movie Name /Album Name-: एक दूजे के लिए (1981)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : आनंद बक्षी
Singers/Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम
तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना
मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना
एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये
कच्चे धागे में, बंधा चला आये
ऐसे जैसे कोई दीवाना
मैंने नहीं जाना…
पहनूँगी मैं तेरे, हाथों से कंगना
जाएगी मेरी डोली, तेरे ही अंगना
चाहे कुछ कर ले ज़माना
मैंने नहीं जाना…
इतनी ज़ुबानें बोले, लोग हमजोली
दुनिया में प्यार की, एक है बोली
बोले जो शमा परवाना
मैंने नहीं जाना…
मेरी किस्मत में तू नहीं – Meri Qismat Mein Tu Nahin (Suresh Wadkar, Lata Mangeshkar, Prem Rog)
Movie Name /Album Name-: प्रेम रोग (1982)
Music Producer/Music By-: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics Writer/Lyrics by- : अमीर क़ज़लबाश
Singers/Performed By: सुरेश वाडेकर, लता मंगेशकर
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद, क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था, मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
आज समझी हूँ प्यार को शायद, आज मैं तुझ को प्यार करती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था तुझ को, आज मैं इंतज़ार करती हूँ
सोचता हूँ कि मेरी आँखों ने, क्यों सजाये थे प्यार के सपने
तुझसे माँगी थी एक खुशी मैंने, तूने ग़म भी नहीं दिये अपने
ज़िंदगी बोझ बन गयी अब तो, अब तो जीता हूँ और न मरता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार…
अब न टूटे ये प्यार के रिश्ते, अब ये रिश्ते संभालने होंगे
मेरी राहों से तुझको कल की तरह, दुःख के काँटे निकालने होंगे
मिल न जाये खुशी के रस्ते में, गम की परछाइयों से डरती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था…
दिल नहीं इख्तियार में मेरे, जान जायेगी प्यार में तेरे
तुझसे मिलने की आस है आ जा, मेरी दुनिया उदास है आ जा
प्यार शायद इसी को कहते हैं, हर घड़ी बेक़रार रहता हूँ
रात दिन तेरी याद आती है, रात दिन इंतज़ार करती हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं…