पुराने हिट हिंदी गाने hit-old-songs पुराने हिट हिंदी गाने hit-old-songs Lyrics
ऐ मेरे हमसफ़र – Ae Mere Humsafar (Vinod Rathod, Alka Yagnik, Baazigar)
Movie Name /Album Name- बाज़ीगर (1993)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-रानी मलिक
Singers/Performed By: विनोद राठोड़, अलका याग्निक
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र ऐ मेरे जान-ए-जां
बन गए आज हम दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र…
भीगा भीगा आँचल, आँखों का ये काजल घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल पल, पागल ना कर दे मुझे
पागल जो हम हो गए, बन जाएगी दास्ताँ
आहिस्ता बोलो सनम, सुन लेगा सारा जहां
मेरी मंजिल है तू…
सांसो के ये शोले, सांसो में तू घोले, पल में पिघल जाएँ हम
होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाएँ हम
ये प्यार वो आग है, जिसमें नहीं है धुंआ
लगती है जब ये अगन, जल जाते हैं जिस्म-ओ-जां
बन गए आज हम…
ये काली काली आँखें – Ye Kaali Kaali Aankhen (Kumar Sanu, Anu Malik, Baazigar)
Movie Name /Album Name- बाज़ीगर (1993)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-रानी मलिक
Singers/Performed By: कुमार सानू, अनु मलिक
ये काली काली आँखें ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें ये हिरनी जैसी चाल
देखा जो तुझे जानम हुआ है बुरा हाल
ये काली काली आँखें…
मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला
मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला, दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे तुझपे मरेंगे, धक धक दिल ये करे
उफ़ तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे नखरें दिखाने लगी
गैरों की बाहों में इठला के जाने लगी
ये तेरी बेरुखी मुझको सताने लगी
छोड़ो जी छोड़ो सनम, ज़िद अपनी छोड़ो सनम
नाज़ुक है दिल ये मेरा, दिल को न तोड़ो सनम
ये लम्बी लम्बी रातें, आ कर ले मुलाकातें
जाने क्यों दिल ये मेरा, तेरा ही होना चाहे
गुस्से में लाल ना कर, ये गोरे गोरे गाल
ये काली काली आँखें…
न तू कर खटपट, कर प्यार झटपट
मेरे आजा तू निकट, काटूँ प्यार का टिकट
न तू जुल्फें झटक, न तू पैर पटक
अरे ऐसे न मटक, दिल गया है भटक
चेहरे पे तेरे सनम, लैला की हैं शोखियां
हीर से बढ़के हैं, आँखों की ये मस्तियां
जूलियट की तरह होंठों पे हैं सुर्खियां
देख ले खुद को तू, नज़र से मेरी जान-ए-जां
देखी जो तेरी अदा, मैं फ़िदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा, जीने का आए मज़ा
ये बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें, ये झुकी झुकी पलकें
ये गोरी गोरी बाहें, हम क्यों न तुम्हें चाहें
ऐसा तो हमने पहले, देखा नहीं कमाल
ये काली काली आँखें…
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर – Baazigar O Baazigar (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Baazigar)
Movie Name /Album Name- बाज़ीगर (1993)
Music Producer/Music By- अनु मालिक
Lyrics Writer/Lyrics by-आरजू लखनवी
Singers/Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
ओ मेरा दिल था अकेला, तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद मे जागूं रात भर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर, दिलवालों का मैं दिलबर
ओ दिल लेके दिल दिया है, सौदा प्यार का किया है
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर
चुपके से आँखों के रस्ते, तू मेरे दिल में समाया
चाहत का जादू जगा के मुझको दीवाना बनाया
पहली नज़र में बनी है, तू मेरे सपनों की रानी
याद रखेगी ये दुनिया, अपनी वफ़ा की कहानी
ओ मेरा चैन चुरा के, मेरी नींदें उड़ा के
खो न जाना किसी मोड़ पर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर…
धक धक धड़कता है ये दिल, बोलो ना क्या कह रहा है
पास आओ बता दूं, ना बाबा डर लग रहा है
मुझको गलत ना समझना, मैं नहीं बादल आवारा
दिल की दीवारों पे मैंने, नाम लिखा है तुम्हारा
ओ तेरे प्यार पे क़ुरबान, मेरा दिल मेरी जान
तुझे लग जाये मेरी उमर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर…
धक धक करने लगा – Dhak Dhak Karne Laga (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Beta)
Movie Name /Album Name- बेटा (1992)
Music Producer/Music By- आनंद मिलिंद
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल
धक-धक करने लगा, हो मोरा जियरा डरने लगा
सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ ना
दिल से दिल मिल गया, मुझसे कैसी ये हया
तु है मेरी दिलरुबा, क्या लगती है, वाह रे वाह
धक धक करने लगा…
अपना कहा जो पिया तूने मुझे, मैं मीठे-मीठे सपने सजाने लगी
देखा मेरी रानी जब मैंने तुझे, मेरी सोई-सोई धड़कन गाने लगी
जादू तेरा छाने लगा, मेरी नस-नस में समाने लगा
ख़ुद को मैं भुलाने लगा, तुझे साँसों में बसाने लगा
रिश्ता, अब ये रिश्ता, साथी टूटेगा न तोड़े कभी
दिल से दिल मिल गया…
उलझी है काली-काली लट तेरी, ज़रा इन ज़ुल्फ़ों को सुलझाने तो दे
इतनी भी क्या है जल्दी तुझे, घड़ी अपने मिलन की तु आने तो दे
ऐसे न बहाने बना, मेरी रानी, अब तो बाहों में आ
ऐसे न निगाहें मिला, कोई देखेगा तो सोचेगा क्या
मस्ती छाई है मस्ती, आके लग जा गले से अभी
धक-धक करने लगा…
नहीं ये हो नहीं सकता – Nahin Ye Ho Nahin Sakta (Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Barsaat)
Movie Name /Album Name- बरसात (1995)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानू, साधना सरगम
नहीं ये हो नहीं सकता
के तेरी याद ना आये
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरे
अब चैन ना पाये
तुझे भूलने से पहले
मेरी जान चली जाये
नहीं ये हो नहीं सकता…
अगर मुझपे यकीन ना हो
मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
जहाँ चाहे बुला लेना
तोडूंगा ना ये वादे वफा
मैं आशिक़ हूँ, दीवाना हूँ
कोई क्या मुझको समझाये
नहीं ये हो नहीं सकता…
मोहब्बत की हदों से हम
चलो आगे निकल जायें
बसा लें घर दिलों में हम
ना दुनिया को नज़र आयें
चुपके सुनें धडकनों की सदा
मेरी दीवानगी दिलबर
तेरे सर की कसम खाये
नहीं ये हो नहीं सकता…
सातों जनम में तेरे – Saaton Janam Mein Tere (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dilwaale)
Movie Name /Album Name-दिलवाले (1994)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानु, अलका याग्निक
सातों जनम में तेरे, मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझके भूल न जाना ओ दिलवाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार
सातों जनम में तेरे…
सुन मेरी शहज़ादी मैं हूँ तेरा शहज़ादा
बाहों में लेके तुझे मैं करता हूँ वादा
ऐ जान-ए-तमन्ना मेरी, मैं खाके कसम तेरी
ये करता हूँ इकरार
मर भी गया तो…
एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूंगी तुझे पागल चाहूंगी सनम इतना
दामन न कभी छूटे, तोड़े न कभी टूटे
जो रिश्ता जुड़े एक बार
मर भी गया तो…
जीता हूँ/था जिसके लिए – Jeeta Hoon/Tha Jiske Liye (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dilwaale)
Movie Name /Album Name- दिलवाले (1994)
Music Producer/Music By- नदीम-श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: अलका याग्निक , कुमार सानू
जीता हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ
तेरा ही चर्चा, तेरी ही बातें, लब पे तेरा नाम है
दिलबर कसम से, तेरे ही दम से, मेरी सुबह शाम है
हमारी वफा के गवाह है, ज़मीन आसमान
बस तू ही वो लड़का है…
मेरी बहारें, मेरी मोहब्बत, तू ही मेरी आरजू
देखूं जिसे मैं, आँखों मे भर के, है वो हसीं ख्वाब तू
मैं कैसे जियूंगी तेरे बिन, तू है मेरी जान
बस तू ही वो लड़की है…
जीता था जिसके लिए
जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था
कितनी मुहब्बत है मेरे दिल में, कैसे दिखाऊँ उसे
दीवानगी ने पागल किया है, कैसे बताऊँ उसे
मिटाने से भी न मिटेगी मेरी दास्ताँ
इक ऐसी लड़की थी…
मेरी नज़र में, मेरे जिगर में, तस्वीर है यार की
मेरी ख़ुशी क्या, ये ज़िन्दगी क्या, सौगात है प्यार की
उसी के लिए है मेरे तो, ये दोनों जहां
इक ऐसा लड़का था…
जां से भी ज्यादा, चाहा था जिसको, उसने ही धोखा दिया
नादान थी जो कुछ भी न समझी, चाहत को रुसवा किया
बना के उसी ने उजाड़ा, मेरा आशियाँ
वो कैसी लड़की थी…
अपनी धुन में रहता हूँ – Apni Dhun Mein Rehta Hoon (Ghulam Ali, Ghazal)
Movie Name /Album Name- रंग तरंग (1999)
Music Producer/Music By- गुलाम अली
Lyrics Writer/Lyrics by-नासिर काज़मी
Singers/Performed By: गुलाम अली
अपनी धुन में रहता हूँ
मैं भी तेरे जैसा हूँ
ओ पिछली रुत के साथी
अब के बरस मैं तनहा हूँ
अपनी धुन में…
तेरी गली में सारा दिन
दुख के कंकर चुनता हूँ
अपनी धुन में…
मेरा दीया जलाये कौन
मैं तेरा खाली कमरा हूँ
अपनी धुन में…
अपनी लहर है अपना रोग
दरिया हूँ और प्यासा हूँ
अपनी धुन में…
आती रुत मुझे रोयेगी
जाती रुत का झोँका हूँ
अपनी धुन में…
मुसु मुसु हासी – Musu Musu Haasi (Shaan, Pyar Mein Kabhi Kabhi)
Movie Name /Album Name- प्यार में कभी कभी (1999)
Music Producer/Music By- विशाल शेखर
Lyrics Writer/Lyrics by-विशाल ददलानी
Singers/Performed By: शान
मुसू मुसू हासी देओ मलाय लाय, मुसू मुसू हासी देओ
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे, ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी
ग़म बाँट ले तू अपने, हमसे तू ले हँसी
हो गये अब हम तेरे, तू हो गयी अपनी
मुसू मुसू हासी…
जवां दिल की राहों में, जैसे खिलती है कली
तेरे होंठों पे बसी, ऐसी हलकी सी हँसी
फिर क्यों छुप रही हो दिल की बातें तो बताओ
गुमसुम सी ना रहो तुम, अब जाना मुस्कुराओ
मुसू मुसू हासी…
माना हमसे हो गयी, इक छोटी सी ख़ता
हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको तुम सज़ा
तुम जो हँस पड़े तो, अब हम भी मुस्कुराये
आओ मिलके साथ गायें, दिल से दिल भी मिलायें
मुसू मुसू हासी…
ओ ओ जाने जाना – O O Jaane Jaana (Kamaal Khan, Pyar Kiya To Darna Kya)
Movie Name /Album Name- प्यार किया तो डरना क्या (1998)
Music Producer/Music By- जतिन ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कमाल खान
I Love You All
दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है
फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से
शायद जिसकी तलाश है
वही साथी है, वही मंज़िल है
ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना (सनम)
मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी
ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली
प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना
सपनों में रोज़ आये…
किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी
सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे
दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना
ओ ओ जाने जाना…
संदेसे आते हैं – Sandese Aate Hain (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Border)
Movie Name /Album Name- बॉर्डर (1998)
Music Producer/Music By- अनु मलिक
Lyrics Writer/Lyrics by-जावेद अख्तर
Singers/Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़
संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है
किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है
संदेसे आते हैं…
मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है
संदेसे आते हैं…
कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है
संदेसे आते हैं…
ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे
वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू, उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा, मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे
मैं वापस आऊंगा, घर अपने गाँव में
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा…
तू मिले दिल खिले – Tu Mil Dil Khile (Kumar Sanu, Criminal)
Movie Name /Album Name- क्रिमिनल (1995)
Music Producer/Music By- एम.एम.क्रीम
Lyrics Writer/Lyrics by-इन्दीवर
Singers/Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक
तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले…
चन्दा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं, इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, इक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले…
प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं
जितनी अदा, उतनी वफ़ा, जितनी अदा, उतनी वफ़ा
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले..
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए – Zindagi Maut Na Ban Jaaye (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Sarfarosh)
Movie Name /Album Name- सरफ़रोश (1999)
Music Producer/Music By- जतिन-ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-इसरार अंसारी
Singers/Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन, खो रहा चैन-ओ-अमन
मुश्किलों में है वतन, मुश्किलों में है वतन
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
एक तरफ प्यार है, चाहत है, वफादारी है
एक तरफ देश में धोखा है, गद्दारी है
बस्तियां सहमी हुई, सहमा चमन सारा है
ग़म में क्यूं डूबा हुआ आज सब नज़ारा है
आग पानी की जगह अब्र जो बरसाएंगे
लहलाते हुए सब खेत झुलस जायेंगे, जायेंगे, जायेंगे
खो रहा चैन-ओ-अमन…
चन्द सिक्कों के लिए, तुम ना करो काम बुरा
हर बुराई का सदा होता है अंजाम बुरा
जुर्म वालों की कहाँ उम्र बड़ी है यारों
इनकी राहों में सदा मौत खड़ी है यारों
ज़ुल्म करने से सदा ज़ुल्म ही हासिल होगा
जो न सच बात कहे वो कोई बुज़दिल होगा
सरफरोशों ने लहू दे के जिसे सींचा है
ऐसे गुलशन को उजड़ने से बचा लो यारों
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों यारों यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए…
झोंका हवा का आज भी – Jhonka Hawa Ka Aaj Bhi (Hariharan, Hum Dil De Chuke Sanam)
Movie Name /Album Name- हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music Producer/Music By- इस्माईल दरबार
Lyrics Writer/Lyrics by-महबूब
Singers/Performed By: हरिहरन
झोंका हवा का आज भी, ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना
तेरा दुपट्टा, आज भी तेरे, सर से सरकता होगा ना
बालों में तेरे आज भी, फूल कोई सजता होगा ना
ठण्डी हवाएं रातों में, तुझको थपकियाँ देती होंगी ना
चाँद की ठण्डक ख़्वाबों में, तुझको लेके तो जाती होगी ना
सूरज की किरणें, सुबह को तेरी, नींदें उड़ाती होंगी ना
मेरे ख़यालों में सनम, खुद से ही बातें करती होगी ना
मैं देखता हूँ, छुप-छुप के तुमको, महसूस करती होगी ना
झोंका हवा का…
काग़ज़ पे मेरी, तसवीर जैसी, कुछ तो बनाती होगी ना
उलट-पलट के, देख के उसको, जी भर के हँसती होगी ना
हँसते-हँसते आँखें तुम्हारी, भर-भर आती होंगी ना
मुझको ढका था धूप में जिससे, वो आँचल भीगोती होगी ना
सावन की रिमझिम, मेरा तराना, याद दिलाती होगी ना
इक इक मेरी बातें तुमको, याद तो आती होगी ना
क्या तुम मेरे इन सब सवालों का कुछ तो जवाब दोगी ना
हम दिल दे चुके सनम – Hum Dil De Chuke Sanam (Kavita Krishnamurthy, Mohammad Salamat)
Movie Name /Album Name- हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music Producer/Music By- इस्माईल दरबार
Lyrics Writer/Lyrics by-महबूब
Singers/Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, मोहम्मद सलामत
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम
तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम
तुझपे मिटेंगे हम
तेरी कसम
हम दिल दे चुके सनम…
उम्मीदें तुम्हीं से हैं मेरे सनम
थामा है तुम्हारा ही ये दामन
भूलेंगे कभी न अब तुम्हें हम
हम दिल दे चुके सनम…
तेरी यादों के साये में गुज़रेगी ये ज़िन्दगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो सब तुम्हारा है
हम दिल दे चुके सनम…
चाँद छुपा बादल में – Chand Chhupa Baadal Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik)
Movie Name /Album Name- हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music Producer/Music By- इस्माईल दरबार
Lyrics Writer/Lyrics by-महबूब
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक
चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा, हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल…
नज़दीकियाँ बढ़ जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
ये दूरियाँ मिट जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूँ
चाँद को जैसे देखता चकोर है
गुमसुम सा है…
आजा रे आजा चन्दा कि जब तक तू न आयेगा
सजना के चेहरे को देखने, ये मन तरसा जायेगा
ना ना चन्दा तू नहीं आना, तू जो आया तो
सनम शरमा के कहीं चला जाये ना
आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सबर का हमदम
वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
रहने भी दो जाने भी दो, अब छोड़ो न, यूँ मोड़ो न
ये समा, हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा बादल…
पहली पहली बार बलिये – Pehli Pehli Baar Baliye (Sonu Nigam, Shraddha Pandit, Sangharsh)
Movie Name /Album Name- संघर्ष (1999)
Music Producer/Music By- जतिन-ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: सोनू निगम, श्रद्धा पंडित
तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं…
बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके ऐतबार बलिये, दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार…
तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये, दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार…
ज़रा सा झूम लूं मैं – Zara Sa Jhoom Loon Main (Asha Bhosle, Abhijeet Bhattacharya)
Movie Name /Album Name- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music Producer/Music By- जतिन-ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-आनंद बक्षी
Singers/Performed By: आशा भोंसले, अभिजीत
ज़रा सा झूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूं मैं
अरे ना रे ना बाबा ना
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
मौसम है बेईमान, मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगों ज़मीन पे गिरने लगा आसमां
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूंगी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं…
ठंडी ठंडी पवन, जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूं, तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी जान बदल गयी अभी अभी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं…
जाती है तू कहाँ, जानेमन जानेजां
लड़की है तू खूबसूरत, लड़का मैं नौजवान
तुझे गले लगा लूं आ
पलकों में बिठा लूं आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं…
दिल पागल दीवाना है – Dil Paagal Deewana Hai (Kumar Sanu, Barsaat)
Movie Name /Album Name- बरसात (1995)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानू
दिल पागल दीवाना है ये प्यार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा
ये प्यार में धड़का है, ये प्यार से धड़केगा
ये कब डरा है…
दिल तख्त-ओ-ताज की परवाह नहीं करता
रस्म-ओ-रिवाज की परवाह नहीं करता
दौलत से खरीदोगे तो इंकार करेगा
ये कब डरा है…
फ़लक रोके, ज़मीं रोके, मगर हम रुक न पाएंगे
दीवारें तोड़ के सारी हम तुमसे मिलने आएंगे
मोहब्बत झुक नहीं सकती ज़माने के झुकाने से
मोहब्बत मिट नहीं सकती ज़माने के मिटाने से
कहता नहीं है दिल करेके दिखाएगा
तूफ़ां में चाहत की शमा जलाएगा
ये जुर्म-ए-वफ़ा दिल तो सौ बार करेगा
ये कब डरा है…
कितना हसीन चेहरा – Kitna Haseen Chehra (Kumar Sanu, Dilwale)
Movie Name /Album Name- दिलवाले (1994)
Music Producer/Music By- नदीम श्रवण
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानू
कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें है, आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार
तेरी नजर झुके तो शाम ढले, जो उठे नजर तो सुबह चले
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाये, तुझे देख के नूर भी शरमाए
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें, तेरी महकी महकी सांसे
तेरी कोयल जैसी बोली, तेरी मीठी मीठी बातें
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही तेरा करता रहूँ दीदार
कुदरत ने बनाया होगा…
दुनिया में हसीं और भी हैं, होगा न कोई तेरे जैसा हसीं
रंगीं जवान मदहोश बदन, तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुश्बू बरसे, परियों सी सुन्दर काया
जो कुछ सोचा था मैंने, वो सब कुछ तुझमें पाया
तेरी एक अदा पे मै सदके जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा…
तुझे याद न मेरी आई – Tujhe Yaad Na Meri Aayi (Kuch Kuch Hota Hai)
Movie Name /Album Name- कुछ कुछ होता है (1998)
Music Producer/Music By- जतिन ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, मनप्रीत अख्तर
रब्बा मेरे इश्क़ किसी को
ऐसे ना तडपाये… होय
दिल की बात रहे इस दिल में
होठों तक ना आए
तुझे याद ना मेरी आई
किसी से अब क्या कहना
दिल रोया की अँख भर आई
किसी से अब क्या कहना
तुझे हर खुशी दे दी
लबों की हँसी दे दी
जुल्फों की घटा लहराई
पैगाम वफ़ा के लाई
तूने अच्छी प्रीत निभाई
किसी से अब क्या कहना…
वो चाँद मेरे घर-आँगन
अब तो आएगा
तेरे सूने इस आँचल को
वो भर जाएगा
तेरी कर दी गोद भराई
किसी से अब क्या कहना…
ख़ता हो गयी मुझसे
कहा कुछ नहीं तुमसे
इकरार जो तुम कर पाते
तो दूर कभी ना जाते
कोई समझे ना प्रीत पराई
किसी से अब क्या कहना…
कोई मिल गया – Koi Mil Gaya (Kuch Kuch Hota Hai)
Movie Name /Album Name- कुछ कुछ होता है (1998)
Music Producer/Music By- जतिन-ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति
मुझको क्या हुआ है
क्यों मैं खो गया हूँ
पागल था मैं पहले, या अब हो गया हूँ
बहकी है निगाहें, और बिखरे हैं बाल
तुमने बनाया है क्या अपना ये हाल
कोई मिल गया
मेरा दिल गया
क्या बताऊं यारों
मैं तो हिल गया
कोई मिल गया…
जाने क्या हो गया है मुझे
दीवाना लोग कहने लगे
ये दीवानगी है क्या
हमें भी तो हो पता
तुमको क्या हो गया
अरे कल तक मुझको सब होश था
दिल में खुशियों का जोश था
फिर ये बेचैनी है क्यों
फिर ये बेताबी है क्यों
क्या कोई खो गया
कोई मिल गया…
बादल बनके कौन आ गया
कौन है जो दिल पे यूँ छा गया
चाहूं की बताऊं मैं
फिर भी कह ना पाऊँ मैं
नाम उसका है क्या
ओ नाम ना लो पर कुछ तो कहो
हल्का सा कोई इशारा तो दो
मेरी आँखों में है वो
मेरी साँसों में है वो
और कहूँ तुमसे क्या
कोई मिल गया…
तुम पास आये (कुछ कुछ होता है) – Tum Paas Aaye (Kuch Kuch Hota Hai) (Udit Narayan, Alka Yagnik)
Movie Name /Album Name- कुछ कुछ होता है (1998)
Music Producer/Music By- जतिन-ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने न जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
ना जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम, छाने लगा
कोई ना जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
क्या रंग लाई मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बैचेनियों में मन
ना जाने क्यों आने लगा
तन्हाई में दिल यादें संजोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
Sad
जान-ए-वफ़ा हो के बेक़रार
बरसों किया मैंने इंतज़ार
पर कभी तूने नहीं ये तब कहा
जो अब कहाँ
दिल बेबसी में चुपके से रोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है…
लड़की बड़ी अंजानी है – Ladki Badi Anjaani Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik)
Movie Name /Album Name- कुछ कुछ होता है (1998)
Music Producer/Music By- जतिन ललित
Lyrics Writer/Lyrics by-समीर
Singers/Performed By: कुमार सानु, अलका याग्निक
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फसाना है
हाँ हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
पास रहके भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं वहाँ हूँ देख तो ज़रा
लड़का बड़ा अंजाना है…
भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर ना आए ये दिल मेरा
बहके बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
लड़की बड़ी अंजानी है…
दिल से रे – Dil Se Re (A.R.Rehman, Dil Se)
Movie Name /Album Name- दिल से (1998)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-गुलज़ार
Singers/Performed By: ए.आर.रहमान
इक सूरज निकला था
कुछ तारा पिघला था
इक आँधी आयी थी
जब दिल से आह निकली थी
दिल से रे
दिल तो आखिर दिल है ना
मीठी सी मुश्किल है ना
पिया पिया, पिया पिया ना पिया
जिया जिया, जिया जिया ना जिया
दिल से रे…
दो पत्ते पतझड़ के पेड़ों से उतरे थे
पेड़ों की शाखों से उतरे थे
फिर कितने मौसम गुज़रे, वो पत्ते दो बेचारे
फिर उगने की चाहत में, वो सहराओं से गुज़रे
वो पत्ते दिल-दिल-दिल थे, वो दिल थे, दिल-दिल थे
दिल है तो फिर दर्द होगा, दर्द है तो दिल भी होगा
मौसम गुज़रते रहते हैं
दिल है तो फिर दर्द होगा, दर्द है तो दिल भी होगा
दिल से, दिल से, दिल से, दिल से रे
दिल तो आखिर…
बन्धन है रिश्तों में, काँटों की तारें हैं
पत्थर के दरवाज़े, दीवारें
बेलें फिर भी उगती हैं और गुँचे भी खिलते हैं
और चलते हैं अफ़साने, किरदार भी मिलते हैं
वो रिश्ते दिल-दिल-दिल थे, वो दिल थे, दिल-दिल थे
ग़म दिल के बस चुलबुले हैं, पानी के ये बुलबुले हैं
बुझते ही बनते रहते हैं
दिल से, दिल से, दिल से, दिल से रे
सतरंगी रे – Satrangi Re (Sonu Nigam, Dil Se)
Movie Name /Album Name- दिल से (1998)
Music Producer/Music By- ए.आर.रहमान
Lyrics Writer/Lyrics by-गुलज़ार
Singers/Performed By: सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ती
तू ही तू, तू ही तू सतरंगी रे
तू ही तू, तू ही तू मनरंगी रे
दिल का साया हमसाया
सतरंगी रे, मनरंगी रे
कोई नूर है तू, क्यों दूर है तू
जब पास है तू, एहसास है तू
कोई ख्वाब है या परछाई है
सतरंगी रे, सतरंगी रे
इस बार बता, मुंहज़ोर हवा, ठहरेगी कहाँ
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब
जो लगाये न लगे और बुझाये न बुझे
आँखों ने कुछ ऐसे छुआ, हल्का हल्का उन्स हुआ
हल्का हल्का उन्स हुआ, दिल को महसूस हुआ
तू ही तू, तू ही तू, जीने की सारी खुशबू
तू ही तू, तू ही तू, आरज़ू, आरज़ू
तेरी जिस्म की आँच को छूते ही
मेरे साँस सुलगने लगते हैं
मुझे इश्क़ दिलासे देता है
मेरे दर्द बिलखने लगते हैं
तू ही तू, तू ही तू, जीने की सारी खुश्बू
तू ही तू, तू ही तू, आरज़ू आरज़ू
छूती है मुझे सरगोशी से
आँखों में घुली खामोशी से
मैं फ़र्श पे सजदे करता हूँ
कुछ होश में, कुछ बेहोशी से
दिल का साया हमसाया…
तेरी राहों में उलझा-उलझा हूँ
तेरी बाहों में उलझा-उलझा
सुलझाने दे होश मुझे, तेरी चाहों में उलझा हूँ
मेरा जीना जुनूँ, मेरा मरना जुनूँ
अब इसके सिवा नहीं कोई सुकूँ
तू ही तू…
इश्क़ पर ज़ोर…
मुझे मौत की गोद में सोने दे
तेरी रूह में जिस्म डबोने दे
सतरंगी रे, मनरंगी रे
चप्पा चप्पा चरखा चले – Chappa Chappa Charkha Chale (Maachis, Suresh Wadkar, Hariharan)
Movie Name /Album Name- माचिस (1996)
Music Producer/Music By- विशाल भरद्वाज
Lyrics Writer/Lyrics by-सम्पूर्ण सिंह गुलज़ार
Singers/Performed By: सुरेश वाडेकर, हरिहरन
चप्पा चप्पा चरखा चले
औनी बौनी आरियाँ तेरी
बौनी बौनी बेरियों तले
यारा वे यारा वे यारा वे
आ आ औनिया परदेसिया
चप्पा चप्पा…
गोरी चटकोरी जो कटोरी से खिलाती थी
जुम्मे के जुम्मे जो सुरमे लगाती थी
कच्ची मूंडेर के तले
चप्पा चप्पा चरखा चले…
अरे झूठी मूठी मोइने
हाय हाय मोइने
झूठी मूठी मोइने रसोई में पुकारा था
लोहे के चिमटे से लिपटे को मारा था
ओये बीबा तेरा चूल्हा जले
चप्पा चप्पा चरखा चले…
चुन्नी लेके सोती थी कमाल लगती थी
बीबा बीबा वे हाय
चुन्नी लेके सोती थी कमाल लगती थी
पानी में जलता चराग लगती थी
बीबा तेरी याद न टले
चप्पा चप्पा चरखा चले
गोरियों के पैरों तले
पीली पीली मेहँदी जले
चप्पा चप्पा चरखा चले…
छोड़ आये हम – Chhod Aaye Hum (KK, Suresh Wadkar, Hariharan, Maachis)
Movie Name /Album Name- माचिस (1996)
Music Producer/Music By- विशाल भरद्वाज
Lyrics Writer/Lyrics by-सम्पूर्ण सिंह गुलज़ार
Singers/Performed By: सुरेश वाडेकर, के.के., हरिहरन
छोड़ आये हम वो गलियाँ
जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे
हँसे तो दो गालों में भंवर पड़ा करते थे
तेरी कमर के बल पे नदी मुड़ा करती थी
हंसी तेरी सुन सुनके फसल पका करती थी
छोड़ आये हम…
जहाँ तेरी एड़ी से धूप उड़ा करती थी
सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है
लटों से उलझी लिपटी इक रात हुआ करती थी
कभी-कभी तकिये पे वो भी मिला करती थी
छोड़ आये हम…
दिल दर्द का टुकड़ा है पत्थर की डली सी है
इक अँधा कुआँ है या इक बंद गली सी है
इक छोटा सा लम्हां है जो ख़त्म नहीं होता
मैं लाख जलाता हूँ ये भस्म नहीं होता
छोड़ आये हम…
ये तो सच है की भगवान है – Ye To Sach Hai Ki Bhagwan Hai (Hum Saath Saath Hain)
Movie Name /Album Name- हम साथ साथ हैं (1999)
Music Producer/Music By- राम-लक्ष्मण
Lyrics Writer/Lyrics by-रविन्द्र रावल
Singers/Performed By: हरिहरन, घनश्याम वसवानी, प्रतिमा राव, संतोष तिवारी
ये तो सच है की भगवान है
है मगर फिर भी अन्जान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है
जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
धरती पे रूप…
जन्म देती है जो, माँ जिसे जग कहे
अपनी संतान में, प्राण जिसके रहे
लोरियां होंठों पर, सपने बुनती नज़र
नींद जो वार दे, हँस के हर दुःख सहे
ममता के रूप में है प्रभू
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप…
आपके ख्वाब हम, आज होकर जवां
उस परम शक्ति से, करते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप…