Title – ये रुत है हसीं Lyrics
Movie/Album- हरजाई -1981
Music By- राहुल देव बरमन
Lyrics- विट्ठलभाई पटेल
Singer(s)- किशोर कुमार
ये रुत है हसीं, दर्द भी है जवाँ
हरजाई नहीं हम, ना तुम बेवफ़ा
ये रुत है हसीं…
मिलना था हम मिल ही गये
फूल प्यार के खिल ही गये
हो, दिल से यही दूँ मैं दुआ
मिल के ना हो कोई जुदा
ये रुत है हसीं…
सपने थे सपने ही रहे
अपने जब अपने ना रहे
हो रूठे हो तुम कौन सुने
कोई प्यार का शिकवा गिला
ये रुत है हसीं…
तन-मन प्रीत के दीप जले
आये सहर ना रात ढले
हो, सोचो ज़रा होगी भला
फूल से खुशबू कैसे जुदा
ये रुत है हसीं…