Tum Pukar Lo Lyrics-Hemant Kumar, Khamoshi
Title : तुम पुकार लो Lyrics
Movie/Album/Film: ख़ामोशी Lyrics-1969
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics : गुलज़ार
Singer(s): हेमंत कुमार
तुम पुकार लो, तुम्हारा इन्तज़ार है
ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है
होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है, तुमसे प्यार है
तुम्हारा इन्तज़ार है…
दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है…