Title~ तु ही मेरी शब है Lyrics
Movie/Album~ गैंगस्टर 2006
Music~ प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics~ सईद क़ादरी
Singer(s)~ के.के
तू ही मेरी शब है सुबह है, तू ही दिन है मेरा
तू ही मेरा रब है जहां है, तू ही मेरी दुनिया
तू वक़्त मेरे लिए, मैं हूँ तेरा लम्हां
कैसे रहेगा भला हो के तु मुझसे जुदा
आँखों से पढ़ के तुझे दिल पे मैंने लिखा
तु बन गया है मेरे जीने की एक वजह
तेरी हँसी, तेरी अदा
औरों से है बिलकुल जुदा
आँखें तेरी शबनमी, चेहरा तेरा आईना
तु है उदासी भरी कोई हसीं दास्ताँ
दिल में है क्या, कुछ तो बता
क्यों है भला खुद से खफा
तु ही मेरी शब् है…