Title- थोड़ा रुक जाएगी
Movie/Album- पतंगा Lyrics-1971
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- मोहम्मद रफ़ी
थोड़ा रुक जाएगी तो तेरा क्या जाएगा
नैन भर के देख लेंगे चैन आ जाएगा
ओ कामिनी, ओ कामिनी
थोड़ा रुक जाएगी…
ढीला-ढीला कुर्ता है, पजामा तंग-तंग है
अपनी अदा है तेरी, अपना ही रंग है
थोड़ा रुक जाएगी…
दीजिये तो एक मौका अपने पास आने का
नाम नहीं लेंगे आप और कहीं जाने का
थोड़ा रुक जाएगी…
गेसुओं में रात खोयी, दिल भी मेरा खो गया
कोई तेरा हो न हो, दिल मेरा तेरा हो गया
थोड़ा रुक जाएगी…