Tere Sur Aur Mere Geet Lyrics-Lata Mangeshkar
Title : तेरे सुर और मेरे गीत
Movie/Album- गूँज उठी शहनाई -1959
Music By- वसंत देसाई
Lyrics By- भरत व्यास
Singer(s)- लता मंगेशकर
तेरे सुर और मेरे गीत
दोनों मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
धड़कन में तू है समाया हुआ
खयालों में तू ही तू छाया हुआ
दुनिया के मेले में लाखों मिले
मगर तू ही तू दिल को भाया हुआ
मैं तेरी जोगन तू मेरा मीत
दोनों मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत…
मुझको अगर भूल जाओगे तुम
मुझसे अगर दूर जाओगे तुम
मेरी मुहब्बत में तासीर है
तो खींच के मेरे पास आओगे तुम
देखो हमारी होगी जीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत…