Title- तेरे मेरे मिलन की ये
Movie/Album- अभिमान Lyrics-1973
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की…
नन्हाँ सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बैय्याँ सजेगी सजना
जैसे खेले चंदा बादल में
खेलेगा वो तेरे आँचल में
चंदनिया गुनगुनायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की…
तुझे थामे कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवा भर दूँगी तेरा मन
नई अदा से सतायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना, देखो ना
तेरे मेरे मिलन की…