Title- सुन नीता मैं तेरे प्यार
Movie/Album- दिल दीवाना Lyrics-1974
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
सुन नीता, सुन नीता
मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूँ
महफ़िल को
अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…
तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
गुज़री हुई वो रातें तेरी
भूली हुई वो बातें तेरी
तुझको याद दिलाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…
तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ
शर्माने घबराने लगी
तू उठ कर क्यूँ जाने लगी
महफ़िल से मैं जाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार…