Title-सत्यम शिवम् सुन्दरम
Movie/Album- सत्यम शिवम् सुन्दरम Lyrics-1978
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- प.नरेंद्र शर्मा
Singer(s)- लता मंगेशकर
इश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
जागो, उठ कर देखो
जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम् सुन्दरम
राम अवध में, काशी में शिव
कान्हा वृन्दावन में
दया करो प्रभु, देखूँ इनको
हर घर के आंगन में
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम् सुन्दरम…
एक सूर्य है, एक गगन है
एक ही धरती माता
दया करो प्रभु, एक बने सब
सब का एक से नाता
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम् सुन्दरम…