Title – साथी रे तू कहाँ है Lyrics
Movie/Album- वीराना -1988
Music By- बप्पी लाहिरी
Lyrics- अनजान
Singer(s)- सुमन कल्याणपुर
साथी मेरे साथी
उस दुनिया से, इस दुनिया तक
तुझको ढूँढती आयी
साथी रे तू कहाँ है, कहाँ है
सच करने को सपना तेरा
लायी हूँ मैं ज़ुल्फों का अँधेरा
साथी रे तू कहाँ है…
सदियों से हूँ प्यार की मैं प्यासी
प्यास बुझा दे तू आज ज़रा सी
साथी रे तू कहाँ है…
शम्मा जले परवाना कहाँ है
दिल है यहाँ दीवाना कहाँ है
साथी रे तू कहाँ है…