Title – प्यार में जीना Lyrics
Movie/Album- दो उस्ताद -1982
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- वर्मा मलिक
Singer(s)- उषा उथुप
लव इज़ गॉड
लव इज़ लव
लव लव लव
प्यार में जीना, प्यार में मरना
प्यार से लेना है उसका नाम
राधे श्याम
आ, ये दुनिया छोड़ दो, छोड़ दो
आ, ये रिश्ते तोड़ दो, तोड़ दो
यही तो वक़्त है, दिलों को जोड़ दो
आओ प्यार करें हम, लेकर उसका नाम
राधे श्याम…
आ, कटेगी ज़िन्दगी
आ, तेरी आराम से
शुरू कर प्यार को, उसी के नाम से
उसका नाम जो लेगा, हो जाएँ सारे काम
राधे श्याम…
ये, दो दिन मौज है, मौज है
ये, दो दिन मेला है, मेला है
कोई साथी बना, अभी तू अकेला है
रंग भरी हो, तेरी सुबह-ओ-शाम
राधे श्याम…