Title – प्यार का तोहफा Lyrics
Movie/Album- तोहफा Lyrics-1984
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- आशा भोंसले, किशोर कुमार
तोहफा तोहफा तोहफा तोहफा
लाया लाया लाया लाया
मेरे मेरे मेरे मेरे
दिल पे छाया छाया छाया
प्यार का तोहफा तेरा, बना है जीवन मेरा
दिल के सहारे मैंने पा लिए, जीने को और क्या चाहिए
प्यार का तोहफा तेरा…
जाँ के बिना जैसे हो तन, तेरे बिना मैं ऐसे साजन
कस्तूरी सा तेरा बदन, महकी-महकी फिरती पवन
दौड़े मेरे मन का हिरन, छूने को यौवन तेरा
ता ता ता
प्यार का तोहफा तेरा…
तोहफा तो बस इक नाम है, दिल का मेरे पैगाम है
साड़ी नही तेरा प्यार है, सुहागन का ये सिंगार है
रेशम के रूप में तन से मेरे, लिपटा हुआ मन तेरा
ता ता ता
प्यार का तोहफा तेरा…