Title- प्यार भरे दो शर्मीले नैन
Movie/Album- चाहत Lyrics-1974
Music By- रॉबिन घोष
Lyrics- खवाजा परवेज़
Singer(s)- मेहदी हसन
प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए
दिल ये कहे, गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुने, और मैं गाता जाऊँ
तू जो रहे, साथ मेरे
दुनिया को ठुकराऊँ
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले…
रूप तेरा कलियों को शर्माये
कैसे कोई अपने दिल को बचाये
पास है तू, फिर भी जानम
कौन तुझे समझाये
सावन बीता जाये
प्यार भरे दो शर्मीले…
डर है मुझे, तुझसे बिछड़ ना जाऊँ
खो के तुझे, मिलने की राह ना पाऊँ
ऐसा न हो, जब भी तेरा
नाम लबों पर लाऊँ
मैं आंसूं बन जाऊँ
जिनसे मिला मेरे दिल को…