Title~ प्यार तू दिल तू
Movie/Album~ बिच्छू 2000
Music~ आनंद राज आनंद
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक, विनोद राठोड़
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू
तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तेरे बिना दिलबर, आये मज़ा ना जीने में
शाम हो या सवेरे, तू है होठों पे मेरे
तेरे बिन अब रहा ना जाये
नींद तू, ख़्वाब तू, चैन तू
जीना मरना साथ…
जागी-जागी रहती हूँ, सोयी-सोयी रहती हूँ
तेरे ख्यालों में, खोयी-खोयी रहती हूँ
हाल दिल का सुनाऊँ, पास आ तो बताऊँ
कुछ कहूँ कुछ कहा ना जाये
रूप तू, रंग तू, संग तू
जीना मरना साथ…
ना किसी की चाहत थी, ना तो कोई सपना था
चारों तरफ तन्हाई थी, कोई भी ना अपना था
मेरा सपना सजाया, मुझे अपना बनाया
करूँ कैसे तेरा शुक्रिया
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना मरना साथ…