Title~ मोरे पिया Lyrics
Movie/Album~ देवदास 2002
Music~ इस्माइल दरबार
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ श्रेया घोषाल, जसपिंदर नरूला
हाय मोरे मोरे पिया
आसमान की बाहों में चाँद अकेला ठहरा था
रात की जवानी पे, चांदनी का पहरा था
हे रुनझुन -रुनझुन हवा का झोंका, उजली -उजली रात
तारों की डोली में आई, झिलमिलाते जुगनू की बारात
सबके होठों पे ठहरी थी आ के कोई बात
ढोल मंजीरें बजने लगे, पड़ी डफली पर थाप
और ठुमक -ठुमक कर नाच रही थी मेरी राधा प्यारी
जाने कहाँ से रास रचाने आया छैला गिरधारी
मोरे पिया, डरता है देखो मोरा जिया
हो मोरे पिया…
ना बैय्याँ धरो, आती है मुझे शर्म
हाथ छोड़ दो, तुमको है मेरी कसम
ना ज़िद ना करो, जाने दो मुझे बलम
देखो दूँगी मैं गारी ओ बावरे
चलो हटो सताओ ना मोरे पिया
हो मोरे पिया…
करे कृष्ण रास राधा के संग
जमुना के तीर बाजे मृदंग
करे कृष्ण रास…
अधरों पे गीत मन में उमंग
करे कृष्ण रास…
साँसों में प्यास तन में तरंग
करे कृष्ण रास…
इसे देख -देख दुनिया है दंग
करे कृष्ण रास…