Title~ माशा अल्लाह Lyrics
Movie/Album~ साँवरिया Lyrics 2007
Music~ मोंटी शर्मा
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ कुणाल गांजावाला, श्रेया घोषाल
अल्लाह, अल्लाह
गुमसुम चाँदनी हो
नाज़नी हो या कोई हूर हो
दिलनशीं हो, दिलकशीं हो
या जन्नत का नूर हो
माशा अल्लाह माशा अल्लाह
माशा अल्लाह
गुमसुम चाँदनी हो…
तुम सबा हो, या घटा हो
कहकशाँ हो, साहिबा हो
सुबह की पहली, किरण के जैसी
बेबाक अल्हड़, पवन के जैसी
खुशबुएँ तुम लुटाती हो
मस्ती में चूर-चूर
माशा अल्लाह…
हो..
तुम हया हो, तुम रिदा हो
तुम वफ़ा हो, तुम नशा हो
खामोश नज़रें, सदाओं जैसी
तुम्हारे बातें, दुआओं जैसी
हर नफ़स में तुम समाई हो
फिर भी हो इतनी दूर
माशा अल्लाह…