Title~ झूमे ये ज़मीं
Movie/Album~ बस इतना सा ख्वाब है 2001
Music~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics~ गोल्डी बहल
Singer(s)~ रूप कुमार राठोड़
झूमे ये ज़मीं झूमे आसमां
दोनों है मेरी बाहों के दरमियाँ
कैसा मज़ा है ये, कैसा है ये नशा
क़दमों में है जैसे मेरे ये जहां
जो भी चाहा है, वो ही पाया है
आज मस्ती में जाम उठाया है
झूमे ये ज़मीं…
हो तेरी ज़मीं तेरा आसमां
बस इतना सा तेरा ख़्वाब था
है वही ज़मीं, आसमां वही
आँख खुली तेरा कुछ भी नहीं
आया जहाँ से चल दे वहीं
अब ये नहीं तेरी ये महफ़िल नहीं
हो तेरी ज़मीं…