Title~ जीवन में जानेजाना Lyrics
Movie/Album~ बिच्छू Lyrics 2000
Music~ आनंद राज आनंद
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ जसपिंदर नरूला, हैरी आनंद
जीवन में जानेजाना एक बार है होता प्यार
जीवन में जानेजाना एक बार है होता प्यार
Once you fall in love in life
जीवन में जानेजाना…
दूर-दूर तुमसे रहना कितना मुश्किल हो गया
हो गया हो गया जो हो गया सो हो गया
मेरी जाँ बेचैन करते फासले मजबूरियाँ
आ मिटा दें, आ मिटा दें, मिल के सारी दूरियाँ
पर ज़्यादा और ज़्यादा कर ना बेक़रार
कह रही हैं चाहतें बाहों में भर ले यार
जीवन में जानेजाना…
क्या हसीं है ये आलम ये नज़ारा ख़ूब है
धड़कनें फिर जवां सामने महबूब है
ऐसे मौसम में भला अब क्यों रहे हम होश में
हम खता कर ना बैठें मेरे दिलबर जोश में
अब मुझको तू रोक ना, करने दे दीदार
चोट लगती है बदन पे, नज़रों से ना मार
जीवन में जानेजाना…