Title~ इधर चला मैं Lyrics
Movie/Album~ कोई मिल गया Lyrics 2003
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ इब्राहीम अश्क़
Singer(s)~ अल्का याग्निक, उदित नारायण
इधर चला मैं उधर चला
इधर चला मैं उधर चला
जाने कहाँ मैं किधर चला
अरे फिसल गया, ये तूने क्या किया
इधर चली मैं उधर चली
जाने कहाँ मैं किधर चली
अरे फिसल गयी, ले तेरे संग हो चली
नज़र ये किसकी हमें लगी
के चलते-चलते फिसल गये
हँसी-हँसी में ये क्या हुआ
हम बदल गये
क्यों बदल गये, हम बदल गये
इधर चला मैं उधर….
तुम इतने भोले हो किस लिए
तुम इतनी अच्छी हो इस लिए
क्यों अच्छी हूँ ये बताओ तुम
क्यूँ बताऊँ मैं
कुछ बताओ ना, क्यूँ बताऊँ मैं
इधर चली मैं उधर…