Title- हमने तुमको देखा
Movie/Album- खेल खेल में Lyrics-1975
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- शैलेन्द्र सिंह
हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम, सातों जनम
मिलते रहे हों जैसे
आँखों का रह-रह के मिलना, मिल के झुक जाना
कर देती हैं यही अदायें दिल को दीवाना
हुआ यूँ सामना, पड़ा दिल थामना
हमने तुमको देखा…
बसते-बसते बस जायेगी इस दिल की बस्ती
तब ही जीवन में आयेगी प्यार भरी मस्ती
हमारी दास्ताँ, कहेगा ये जहां
हमने तुमको देखा…